गोवा पर निबंध Essay on goa in hindi

Essay on goa in hindi.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत देश का सबसे सुंदर राज्य गोवा के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस जबरदस्त आर्टिकल को पढ़कर गोवा की सुंदरता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Essay on goa in hindi

प्रस्तावना- गोवा राज्य भारत का सबसे छोटा राज्य है । जो बहुत ही सुंदर और अद्भुत है । जिसकी सुंदरता देखने योग्य है । लाखों की संख्या में पर्यटक गोवा घूमने के लिए जाते हैं और अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं ।

जनसंख्या के हिसाब से गोवा राज्य चौथा सबसे छोटा राज्य है । गोवा राज्य में स्थित समुद्री तट सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है । जहां पर दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं। गोवा राज्य चारों तरफ से समुद्री इलाकों से घिरा हुआ है ।

गोवा नाम कैसे पड़ा- गोवा राज्य का नाम गोवा पुर्तगालियों के द्वारा रखा गया था । गोवा राज्य पर पुर्तगालियों के द्वारा तकरीबन 450 सालों तक राज किया गया था ।

गोवा को पुर्तगालियों के द्वारा लूटा गया था । जब भारत देश आजाद हुआ तब पुर्तगालियों के द्वारा गोवा को 1961 में भारतीय प्रशासन को सौंप दिया गया था ।

यदि हम गोवा शहर की जनसंख्या की बात करें तो गोवा की जनसंख्या 14,58,645 है । गोवा का सबसे बड़ा जो शहर है वह शहर हैं वास्को द गामा ।

गोवा शहर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है की प्राचीन समय में तकरीबन 1000 वर्ष पहले गोवा को कोंकण काशी कहा जाता था । भारतीय ग्रंथों में भी गोवा का जिक्र किया गया है ।

भारतीय हिंदू ग्रंथों में गोवा के बारे में यह बताया गया है कि भगवान परशुराम के द्वारा यहां पर बाणो की वर्षा की गई थी ।

जिसके कारण गोवा पीछे सरक गया था । इसी कारण से गोवा को बाणस्थली भी कहा जाता है ।

गोवा के समुद्री तट – गोवा के समुद्री तट इतने सुंदर हैं कि उनको देखने को ही मन करता है । गोवा में मराठी और कोकड़ भाषा बोली जाती है । गोवा के जो समुद्री तट हैं वह विश्व प्रसिद्ध तट माने जाते हैं और गोवा में स्थित समुद्री तटों के नाम इस प्रकार से हैं

मीरामार समुद्री तट , हरमल समुद्री तट , कालांगूट समुद्री तट , मांडवी समुद्री तट आदि । गोवा राज्य का सबसे सुंदर और प्रसिद्ध समुद्री तट कोलवा बीच है । जो दक्षिण भाग में स्थित है । यहां की सुंदरता बहुत सुंदर है । इसलिए देश-विदेश से पर्यटक आकर इस स्थान पर घूम कर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं ।

गोवा राज्य का जो समुद्री भोजन है वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है । जो समुद्री भोजन को खा चुका है वह दोबारा गोवा में जाने की इच्छा रखता है और वहां पर जाकर समुद्री भोजन को खाकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करता है ।

गोवा राज्य मे कई समुद्री तट है । वहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और वहां पर वाटर सर्फिंग , वॉटर स्कीइंग , वाटर स्कूटर आदि का लुफ्त उठा कर अपने जीवन में खुशी प्राप्त करते हैं । गोवा की राजधानी पणजी है जो दर्शनीय हैं । जहां पर कई पर्यटक घूम कर आनंद प्राप्त करते हैं ।

गोवा की राजधानी पणजी मांडवी नदी के तट पर स्थित है । जिससे इसकी सुंदरता और भी सुंदर दिखाई देती है । मांडवी नदी के बारे में मैं आपको बता दूं कि मांडवी नदी के ऊपर जो पुल बना हुआ है यदि आप उसको देखोगे तो वाकई में आप अपने जीवन में आनंद प्राप्त अवश्य करोगे क्योंकि मांडवी नदी के ऊपर जो पुल बना है वह बहुत ही सुंदर और अद्भुत दिखाई देता है ।

पणजी में समुद्र और नदी का संगम भी होता है । जिस संगम को देखने से आनंद प्राप्त होता है । अब मैं आपको गोवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहा हूं ।

पर्यटक स्थल- गोवा इतना सुंदर राज्य है कि इस राज्य में जितना घुमा जाए उतना ही कम है । गोवा का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल  पणजी द गामा हैं । इसके बाद गोवा का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोंडा है ।

गोवा में सबसे सुंदर घूमने योग्य पर्यटन स्थल ओल्ड गोवा है । जहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जाती है । गोवा में दूधसागर झरने भी हैं । जहां पर भी काफी लोगों की भीड़ देखी जाती है । गोवा का सबसे प्रसिद्ध किला अगुड़ा किला है । जिसको देखने के बाद वापस आने का मन नहीं करता है ।

इतना सुंदर और अद्भुत गोवा को भारत देश का राज्य स्थापित किया गया और गोवा राज्य की स्थापना 30 मई 1987 को की गई थी । जिसके बाद गोवा राज्य की सरकार के द्वारा कई सुंदरता के कार्य भी वहां पर किए गए थे ।

गोवा राज्य में कई त्योहार मनाए जाते हैं । जहां के प्रसिद्ध त्यौहार शिमगा , गणपति उत्सव , दिवाली , दशहरा आदि हैं । जिन त्योहारों को बड़े धूमधाम से गोवा राज्य में मनाया जाता है । गोवा राज्य में कई प्रसिद्ध क्लब भी है । जहां पर कई पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं ।

उन प्रसिद्ध क्लबो के नाम इस प्रकार से हैं । टीटोस कैफे और मैम्बोस केफे आदि ।  गोवा राज्य की सुंदरता की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । यदि हम वाकई में गोवा की सुंदरता को देखना चाहते हैं तो हमें गोवा राज्य को देखने के लिए अवश्य जाना चाहिए ।

  • गोवा मुक्ति दिवस पर भाषण Speech on goa liberation day in hindi
  • गोवा मुक्ति दिवस पर निबंध Essay on Goa liberation day in hindi

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल गोवा पर निबंध Essay on goa in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Related Posts

my favourite place goa essay in hindi

You explained Goa so nice. I love your essay so much thanx for writing this essay thank you

' src=

It is good easy

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

गोवा पर निबंध

Essay On Goa in Hindi : गोवा नाम से तो हर कोई परिचित है ही और शायद कई लोगों का गोवा घूमने जाने का सपना भी रहता है । हम यहां पर गोवा पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में गोवा के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेअर किया गया है। यह निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।

Essay-On-Goa-in-Hindi

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

गोवा पर निबंध | Essay On Goa in Hindi

गोवा पर निबंध (250 शब्द).

यह राज्य यह हमारे भारत देश का सबसे छोटा राज्य है। इसकी जनसंख्या लगभग एक चौथाई ही है। मतलब इस राज्य में जनसंख्या भी अधिक नहीं है। गोवा अपने आप में ही बहुत सुंदर है। इसको खूबसूरती के नाम से जाना जाता है। पूरे विश्व भर में यहां पर बहुत सुंदर समुद्र के किनारे हैं और मशहूर स्थापत्य भी है। जिसके लिए गोवा को जाना जाता है।

इसकी स्थापना लगभग 1987 के आसपास हुई थी। गोवा की राजधानी का नाम पणजी है। इस राज्य में ज्यादा जिले नहीं है, इस राज्य में केवल दो ही जिले हैं। गोवा की राजकीय भाषा कोकणी है। गोवा के राजकीय पक्षी का नाम बुलबुल है। गोवा के राजकीय पशु का नाम गौर है। इस राज्य राजकीय पेड़ का नाम मती है। गोवा में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल फुटबॉल है, यह यहां का लोकप्रिय खेल है।

इस राज्य के पणजी, माणगाव, वास्को, मापुसा, पोंडा, वास्कोडिगामा, इत्यादि सबसे बड़े शहरों के नाम से जाने जाते हैं। गोवा का उल्लेख महाभारत में भी किया गया है। इस राज्य को गोपराष्ट्र अर्थात गाय चराने वाले देश के रूप में भी जाना जाता है। गोवा की प्रमुख नदियां मदोवी और जुअरी है।

कोकण तट पर स्थित गोवा राज्य बहुत ही सुंदर है। इसका क्षेत्रफल लगभग 3702 वर्ग किलोमीटर है। गोवा राज्य में विधानसभा 40, राज्यसभा 1, और लोकसभा 2, सीट सम्मिलित है। गोवा की न्याय व्यवस्था बहुत सी जटिल है, जोकि मुंबई हाईकोर्ट के अंतर्गत आती है। गोवा में सबसे प्रमुख हवाई अड्डा डाबोलिम है।

गोवा पर निबंध (800 शब्द)

भारत का छोटा सा राज्य गोवा पूरे विश्व भर में अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। गोवा के चारों तरफ समुद्री तट है। यह लोगों की सबसे पसंदीदा जगह है। यहां पर पर्यटक का आना जाना लगा रहता है। यह भारत का सबसे छोटा राज्य है। यहां की जनसंख्या भी इतनी अधिक नहीं है। गोवा में सबसे प्रसिद्ध शहर वास्को द गामा है। वास्कोडिगामा में सबसे ज्यादा ईसाई लोग रहते हैं, जिसकी वजह से यहां पर क्रिसमिस को बहुत ही अच्छी तरह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

गोवा की स्थापना कैसे हुई?

गोवा का नाम भी पुर्तगालियों द्वारा रखा गया था। लगभग 450 सालों तक पुर्तगालियों ने गोवा पर राज किया था और उच्च वालों ने गोवा को लूटा था। जब हमारा भारत देश आजाद हुआ था, तब उसके बाद पुर्तगालियों ने 1961 में गोवा को छोड़ा था और गोवा को भारतीय प्रशासन को सौंप दिया था। 1000 साल पहले गोवा की बात करें तो, इसका नाम ‘कोकण काशी’ के नाम से प्रख्यात था।

वहीं अगर गोवा के ग्रंथों की बात की जाए तो, यहां पर सबसे अत्यधिक हिंदू ग्रंथ को महत्व दिया गया है। ऐसा माना जाता है, कि भगवान परशुराम ने गोवा पर बाणों की वर्षा की थी। जिसके कारण गोवा थोड़ा पीछे सरक गया था, इसीलिए गोवा को ‘बाण स्थली’ भी कहा जाता था।

गोवा की स्थापना कब हुई थी?

माना जाता है, गोवा की स्थापना 30 मई 1987 को हुई थी। इसकी राजधानी पणजी है। यहां पर सबसे ज्यादा कोंकणी भाषा बोली जाती है। महाभारत में भी गोवा का उल्लेख हो चुका है। इस राज्य को गोप राष्ट्रीय यानी गाय चराने वाली देश के रूप में माना जाता है।

गोवा के प्रचलित समुद्री तट

गोवा में अनेक समुद्री तट है, जिन की सुंदरता देखने को ही बनती है। गोवा में सबसे ज्यादा मराठी और कोकण भाषा बोली जाती है। यहां पर कुछ निम्नलिखित नाम बताए जा रहे हैं, जो कि वह के सबसे प्रसिद्ध समुंद्री तट में से एक हैं।

  • मीरामार समुद्री तट
  • हरमल समुद्री तट
  • कलंगुट समुद्री तट
  • मांडवी समुद्री तट

और भी अन्य कई समुद्री तट है, जो कि सबसे सुंदर एवं प्रसिद्ध हैं। जहां पर पर्यटन की आवाजाही लगी रहती है। यहां पर सबसे प्रसिद्ध कोलवा बीच है। कोलवा बीच दक्षिण भाग में स्थित है। बहुत ही सुंदर जगह है, इसीलिए वहां पर देश-विदेश के लोगों का आना जाना लगा रहता है।

गोवा समुद्री भोजन के लिए भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है, जो गोवा में एक बार समुद्री भोजन कर लेता है। वह बार-बार गोवा जाने की इच्छा रखता है।

गोवा की जो राजधानी है, वह मांडवी नदी के तट पर स्तिथ है। जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है। आपको बता दें कि मांडवी नदी के ऊपर एक बहुत ही आकर्षक पुल बना हुआ है। कहा जाता है कि वह पुल बहुत ही सुंदर और आकर्षक है।

पणजी में समुद्र और नदी का बहुत ही सुंदर संगम होता है। इस संगम को देखने के लिए लोग उतावले रहते हैं, क्योंकि यह बहुत ही सुंदर होता है।गोवा में समुद्र की लहरों के साथ-साथ आप वाटर सर्फिंग, वाटर स्कूटर, वाटर स्कियनग आदि का भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

गोवा के अभ्यारण

यहाँ बहुत ही सुंदर अभ्यारण स्थित है। यहां पर संग्रहालय भी स्थित है। जैसे कि वन्य प्राणी अभ्यारण, बोडला अभ्यारण, कोटीजाओ वन्य जीव अभ्यारण और भी कई अनेक अभ्यारण है। जो कि बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां पर सबसे अधिक प्रसिद्ध है। डॉक्टर सलीम अली पक्षी अभ्यारण जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते रहते हैं।

गोवा की प्राचीन संस्कृति

यहाँ की संस्कृति को पुर्तगालियों द्वारा बदला गया था। ऐसा कहा जाता है कि इसके साथ-साथ यहां पर से पुर्तगाली गोवा की प्राकृतिक और धन संपदा को भी लूट कर अपने साथ ले गए थे। इसके बावजूद भी गोवा की संस्कृति बहुत ही सुंदर और आकर्षक है।

यहाँ में सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है। जैसे कि गणपति उत्सव, दशहरा, दिवाली, सिमगा, इत्यादि त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाते हैं।

गोवा के प्रसिद्ध चर्च

गोवा में वास्कोडिगामा शहर में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म का बोलबाला है इसीलिए गोवा में बहुत अधिक प्रसिद्ध चर्चे हैं। जैसे कि सेंट फ्रांसिस चर्च, होली स्पिरिट चर्च, बिलारी सेमिनरी चर्च, साली गांव चर्च, और रकुल चर्च, इत्यादि बहुत ही प्रसिद्ध चर्चे हैं। जहां पर लोग देश-विदेश से घूमने आते हैं।

गोवा शहर भारत देश का सबसे प्रसिद्ध राज्य है, जो कि अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां पर 12 महीने पर्यटक को की आवाजाही लगी रहती है। लोग देश-विदेश से यहां पर घूमने आते हैं और यहां के स्थलों का आनंद उठाते हैं। गोवा में भी कई दर्शनीय स्थल प्रसिद्ध है। यहां के चर्च भी अत्यधिक प्रसिद्ध है। इसी कारण यहां पर लोगों की आवाजाही निरंतर लगी रहती है।

आज के आर्टिकल में हमने   गोवा पर निबंध ( Essay On Goa in Hindi)  के बारे में बात की है। मुझे पूरी उम्मीद है की हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल में कोई शंका है। तो वह हमें कमेंट में पूछ सकता है।

  • पंजाब राज्य पर निबंध
  • हरियाणा राज्य पर निबंध
  • गुजरात राज्य पर निबंध

Ripal

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

You will be redirected to your dashboard shortly. We will also call you back in 24 hrs .

  • 34 गोवा के पर्यटन स्थल जहाँ आप अपने साथी के साथ जा सकते हैं!

17 Jan 2024

गोवा भारत का सबसे छोटा शहर है और बीचों के लिए अत्यंत मशहूर है। अगर आप पानी की लहरों की सरसराहट को महसूस करना चाहते है तो आइए, पधारिए गोवा के पर्यटन स्थल पे। लोग अक्सर अपनी छुट्टियाँ यहाँ बिताते है। यहाँ का माहौल बहुत ही अपना-सा महसूस कराता है। शायद इसलिए क्योंकि यहाँ आपको हर उम्र के लोग दिखेंगे।

गोवा के बारे में जानकारी

30 मई 1987
पणजी
वास्कोडिगामा
3702 किलोमीटर
2,089,000

गोवा जाने का उचित समय

Goa With Kids

अगर आप गोवा जाकर एक बेहतरीन याद को सँजोना चाहते हैं तो अक्टूबर से जनवरी का समय सबसे उचित माना जाता है। इस दौरान देश-विदेशों के पर्यटकों की भारी भीड़ यहाँ उमड़ती है। यहाँ का नए साल का उत्सव विश्वभर में मशहूर है। इस समय विभिन्न जगहों से लोग क्रिसमस व नए साल के लिए छुट्टियाँ लेकर आते है। इस वक्त आपको यहाँ कुछ चर्चित हस्तियाँ भी उत्सव मनाते नज़र आ जाऐंगे। मौसम भी बहुत सुहाना कि बीचों की लहरें आपको मोहित कर देंगी।

34 गोवा के पर्यटन स्थल

आनंद की नैया में सवार लोग आपको हर किनारे पर खिलखिलाते दिखेंगे। आइए, अब गोवा की कुछ खूबसूरत जगहों की सैर की जाए:

  • पालोलेम बीच – शांतिप्रिय वातावरण का स्थान
  • बागा बीच – पैरासीलिंग व बनाना राईड का आनंद
  • दुधसागर वॉटरफॉल – दूध जैसे पानी का स्थान
  • बॉम जिसस बसिलिका – धार्मिकता का प्रतीक
  • अगुआडा किला – उम्दा तस्वीरों का मूल स्थान
  • सैटर्डे नाईट मार्केट – खरीदारों का केंद्र
  • मंगेशी मंदिर – शिव मंदिर की पावनता
  • नेवेल एविएशन म्यूजियम – भारत का एकमात्र नेवल म्येज़ियम
  • टीटो नाईटक्लब – पार्टी का परिंदा
  • मार्टिन कॉर्नर – सीफूड का केंद्र
  • अंजुना बीच – सबसे प्रचीन बीच
  • चोराओ द्वीप – प्रकृति की गोद

1. पालोलेम बीच – शांतिप्रिय वातावरण का स्थान

पालोलेम बीच

ये बीच दक्षिण गोवा के कानाकोना में स्थित है जहाँ कतारों से लगे ताड़ के पेड़ और लकड़ी की झोपडियाँ बीच की सुंदरता को बरकरार रखने में पूरा सहयोग करती है। ये बीच अपनी शांत और सुकून देनेवाली लहरों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ की एक और चीज़ शांत है और वो है डिस्को। यहाँ पे आप सबको निजी हेडफ़ोन दिए जाएंगे। आप इन्हे पहनिए और वहाँ मौजूद भीड़ के बीच खुद में ही जम के थिरकिए और अपनी नीरस भरी दुनिया को अलविदा कहकर रात्रि को शुभ बनाइए। निस्संदेह यह गोवा के सबसे अच्छे समुद्र तटों तटों में से एक है। यह र्यटकों का पसंदीदा स्थल है।

स्पेशलिटी – सुंदर परिवेश स्थान – दक्षिण गोवा

और जानें: 14 Most Haunted Places In Goa

Goa Holiday Packages On TravelTriangle

Visit Goa – the beach capital of India. Explore golden sandy beaches, casinos, and night markets. Book your Goa holiday on TravelTriangle for the best expereince of water sports, sea food, and luxury resorts. Inclusions: Hotels, cab, water activities, & sightseeing.

my favourite place goa essay in hindi

Wonderful Goa Family Package 3D/2N @ Rs 6,500

Plan your trip today!

my favourite place goa essay in hindi

Riveting Goa Honeymoon Package 4D/3N @ Rs 7,450

Get quotes from multiple travel experts.

my favourite place goa essay in hindi

Goa with Love: Sun, Sand & Shopping 5D/4N @ Rs 9,000

Compare & customize quotes before booking.

my favourite place goa essay in hindi

Best of Goa: Exciting Family Vacation 6D/5N @ Rs 12,500

Have Questions? Talk to our travel experts today.

my favourite place goa essay in hindi

Jumbo Goa Family Holiday Package 7D/6N @ Rs 14,950

Best prices guaranteed. EMI option available.

my favourite place goa essay in hindi

See more at TRAVELTRIANGLE.COM

2. बागा बीच – पैरासीलिंग व बनाना राईड का आनंद

बागा बीच

गोवा बागा बीच उत्तरी गोवा का सबसे मशहूर बीच है जो पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है । बीच के पास काफी सारी झोपड़ियाँ और फिशिंग बोट्स हैं। मुख्य रूप से ये बीच पैरासीलिंग और बनाना राईड जैसे पानी के खेलों के लिए जाना जाता है। आपको यहाँ डॉलफिन देखने का अवसर भी प्राप्त होगा। लहरें जब बार -बार आपके पैरों को छूकर गुज़रेगी तो आपको लगेगा जैसे वो लहरें अपनी कोई कीमती चीज़ आपके लिए छोड़ गई है। यह गोवा के टॉप पर्यटन स्थल है।

स्पेशलिटी – शांत वातावरण स्थान – उत्तर गोवा

और जानें : 20 Luxury Hotels In Goa That Are Worth A Hole In Your Pocket

3. दुधसागर वॉटरफॉल  – दूध जैसे पानी का स्थान

दुधसागर वॉटरफॉल

ये वॉटरफॉल गोवा की मनडोवी नदी पर स्थित, भारत की चौथा सबसे ऊँचा वॉटरफॉल है जिसकी ऊँचाई 320 मीटर है। ये भगवान महावीर सैंक्चुरी और मोलम नेशनल पार्क में हैं। तो आप यहाँ आकर हरियाली से ढ़के जंगल के साथ-ही-साथ तेज़ वेग से गिरता हुआ पानी भी देख पाएंगे। जैसा कि आपको इसके नाम से ही समझ आ रहा होगा कि इसका पानी एकदम दूध जैसा सफ़ेद है। यहाँ आकर आप मनमोहक नज़ारे देख पाएंगे। आप यहाँ हाईकिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। इस गोवा पर्यटन स्थल को अपने गोवा पर्यटन में अवश्य शामिल करें। यहाँ आने का सबसे अच्छा समय है जून से सितंबर।

स्पेशलिटी – मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य स्थान – सोनौलिम, गोवा 403410

और जानें: 19 Must-See Waterfalls In Goa

4. बॉम जिसस बसिलिका – धार्मिकता का प्रतीक

बॉम जिसस बसिलिका

अगर आप शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आप गोवा के इस मशहूर चर्च में आ सकते है। यह चर्च ओल्ड गोवा में स्थित है। यहाँ सैंट फ़्रांसेस जे़वियर के अवशेषों को सुरक्षित रखा गया है। यह चर्च अपनी वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। ये बात सच है कि ये गोवा का सबसे प्राचीन चर्च है, पर अभी भी इसने पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर रखा है।

स्पेशलिटी – आश्चर्यजनक वास्तुकला स्थान – ओल्ड गोवा रोड, बेंगुइनिम, गोवा 403402

5. अगुआडा किला – उम्दा तस्वीरों का मूल स्थान

अगुआडा किला

पुर्तगालियों द्वारा इस किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में हुआ था। यह गोवा के पर्यटन स्थल में से बेहद आकर्षक स्थान है, जहाँ लोग लगभग हर मौसम में आना पसंद करते है। अगर आप में फ़ोटोग्राफ़ी का कीड़ा है जो आपको समय -दर-समय काटता रहता है तो आप यहाँ आकर अपनी इस चाह को पूरा कर सकते हैं। यह जगह अपनी खूबसूरती की वजह से काफी मशहूर है।

स्पेशलिटी – मनोरम पुर्तगाली वास्तुकला स्थान – फोर्ट अगुआडा रोड, अगुआडा फोर्ट एरिया, कैंडोलिम, गोवा 403515

और जानें : 3 Days In Goa

Planning your holiday in Goa but confused about what to do? These Goa travel stories help you find your best trip ever!

Real travel stories. Real stays. Handy tips to help you make the right choice.

my favourite place goa essay in hindi

Romance, Beaches, & Churches! Rahul Talks Of A Sizzling Honeymoon In Goa

No wonder Goa is the Beach Capital of India!

my favourite place goa essay in hindi

Iresh Lists The Most Romantic Experiences From His Goa Honeymoon Trip

Dolphin spotting, snorkeling, & boat rides top the list.

my favourite place goa essay in hindi

Amit Shares His Experience Of An Unusual Romantic Tour Of Goa

Pristine beaches & backwaters! Take me there, now!

my favourite place goa essay in hindi

Prasham's Account Of A Goa Tour Proves That Goa Is More Than A Party Destination

Adventure, sightseeing, laid-back beach tours, and it doesn't stop there!

my favourite place goa essay in hindi

When In Goa, Do What The Johars Did On Their Family Holiday

Beach hopping, cruising, hiking through spice plantations, & more...

my favourite place goa essay in hindi

Mahesh Kumar Shares A Travel Tale Of 17 Men In Goa

Deltin Royale Casino cruise, beaches, churches, & more...

6. सैटर्डे नाईट मार्केट – खरीदारों का केंद्र

सैटर्डे नाईट मार्केट

उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित यह मार्केट भारतीयों और यूरोपियन लोगों में बेहद लोकप्रिय है। अगर आप गोवा की यात्रा करने आ रहे हैं तो यहाँ आना न भूलें। आप यहाँ मनचाहे तरीके से खरीदारी कर सकते है। आपको यहाँ तड़कते-भड़कते कपड़ों से लेकर जूते, बैग, लैदर की चीज़े, हस्तशिल्प, सजावटी लैंप आदि बिकते हुए मिलेंगे। निस्संदेह यह गोवा में खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। पार्टी के लिए रेस्टोरेंट्स, बार आदि भी कतार में खडे़ हैं।

स्पेशलिटी – गोवा में खरीदारी करने के लिए सबसे अच्छी जगह स्थान – अरपोरा, उत्तरी गोवा

7. मंगेशी मंदिर – शिव मंदिर की पावनता

मंगेशी मंदिर

अगर आप ये समझते है कि गोवा सिर्फ चर्चों के लिए मशहूर है तो आप ये जान लें कि आप गलत है। यहाँ गोवा का प्राचीन शिव मंदिर भी अपनी आध्यात्मिकता बिखेरता है। तो अगर आप धार्मिक स्वभाव के नहीं है तब भी आप यहाँ बिना किसी हिचकिचाहट के आ सकते हैं। यहाँ का ध्यान आकर्षित करने वाली चीज़ है यहाँ का सात मंज़िली दीयों का टावर। निस्संदेह, यह गोवा पर्यटन स्थल आपके गोवा पर्यटन में अवश्य शामिल होना चाहिए। तो आइए और भक्ति में लीन हो जाइए।

स्पेशलिटी – परम पूजनीय मंदिर स्थान – दीनानाथ मंगेशकर रोड, मंगेशी गांव, मर्दोल, गोवा 403401

और जानें : Nightlife In Mumbai

8. नेवेल एविएशन म्यूजियम – भारत का एकमात्र नेवल म्येज़ियम

नेवेल एविएशन म्यूजियम

Image Source

भारत का एकमात्र नेवेल एविएशन म्यूजियम गोवा में है। यह म्यूजियम पूरे एशिया में प्रचलित है। यदि आप गोवा दर्शन के लिए आते है और सुरक्षाबलों से बेहद लगाव रखते है तो यहाँ आना आपका कर्तव्य बनता है। आपको यहाँ सात अलग तरह के एयरक्राफ़्ट, रॉकेट, बम, पैराशूट, पायलट की पोशाक आदि देखने को मिलेंगी। ये सब देखकर आप गद-गद हो उठेंगे।

स्पेशलिटी – एशिया के सबसे प्रमुख संग्रहालयों में से एक स्थान – बोगमालो रोड, वास्को डी गामा, गोवा 403806

9. टीटो नाईटक्लब – पार्टी का परिंदा

my favourite place goa essay in hindi

गोवा यहाँ की नाईटक्लब के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है और ये क्लब उनमें सबसे श्रेष्ठ है। यहाँ के दो भाग हैं, पहला है डांस फ्लोर जहाँ आप जी भर के नाच सकते हैं और दूसरा है कि आप एक जगह आराम फरमा के बैठ जाइए और क्लब में हर तरफ हो रही हलचल का आनंद लें। चकमकाती लाईट, लाउड म्यूज़िक और अपनी मस्ती में झूमते लोग।

स्पेशलिटी – जीवंत और रोमांचक परिवेश स्थान – टिटोस एलएन, बागा बीच के पास, सौंटा वड्डो, कलंगुट, गोवा 403516

और जानें: 29 Offbeat Things To Do In Goa

10. मार्टिन कॉर्नर – सीफूड का केंद्र

मार्टिन कॉर्नर

गोवा के दर्शनीय स्थल में इसका नाम भी शामिल है, पूछिए क्यों? वो इसलिए क्योंकि यहाँ की अद्भुत सुंदरता आपको दीवाना बना देगी और यहाँ का लज़ीज़ सी फूड खाकर आप अपनी उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे और फिर जब भी दोबारा गोवा आऐंगे तो खाने के लिए यहीं खिंचे चले आऐंगे। और क्या पता आपकी किस्मत अच्छी हो तो आप यहाँ किसी बहुचर्चित हस्ती से भी मिल पाऐं।

स्पेशलिटी – स्वादिष्ट समुद्री भोजन स्थान – ६९, बिनवाड्डो, बेतालबतिम, गोवा ४०३७१३

11. अंजुना बीच – सबसे प्रचीन बीच

अंजुना बीच

गोवा बीच में एक और बीच जिसने गोवा में सबसे पहले प्रसिद्धि प्राप्त की जिसका कारण था – हिप्पी संस्कृति। यह बीच अरब सागर में ढलते सूरज को देखने की सबसे सटीक जगह है। आप शांति से बैठकर हर चीज़ महसूस करते हुए इसके गवाह बन सकते है। इस गोवा पर्यटन स्थल को अपने गोवा पर्यटन में अवश्य शामिल करें। यकीन मानिए ऐसी अनुभूति आपको पहले नहीं हुई होगी।

स्पेशलिटी – ताज़ा पानी और रेतीले किनारे स्थान – उत्तर गोवा

और जानें: 7 Magnificent National Parks In Goa

12. चोराओ द्वीप – प्रकृति की गोद

चोराओ द्वीप

मंडोवी नदी पर स्थित यह द्वीप पंजी के करीब ही है। संस्कृत में इसका अर्थ है शानदार कीमती पत्थर। यह द्वीप अद्भुत पेड़-पौधों और पशु-पक्षियों के लिए लोकप्रिय है। यहाँ बर्ड़ सेंक्चुरी है जिसमें विभिन्न प्रकार के अनदेखे पक्षी आपको देखने मिलेंगे। मैंग्रोव वन में आपको चिड़ियों का संगीत सुनने मिलेगा जिसे सुनके आप भी चहचहाने लगेंगे। यह सबसे मशहूर गोवा में पर्यटन स्थल है।

स्पेशलिटी – प्रकृति की भव्यता को दर्शाता है स्थान – उत्तर गोवा

13. चपोरा किला: सेल्फी प्रेमियों के लिए

इतिहास के लिए लोकप्रिय चपोरा किला गोवा के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है

अपने इतिहास के लिए लोकप्रिय चपोरा किला गोवा के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है। हाल के वर्षों में, बॉलीवुड फिल्म दिल चाहता है की शूटिंग यहां होने के बाद यह प्रमुखता से उभरी। एक प्रमुख स्थान पर स्थित, यहां से सभी दिशाओं का व्यापक दृश्य देखा जा सकता है। यह गोवा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जहाँ आप ऊपर से समुद्र के अद्भुत दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

स्थान: चपोरा किला रोड, चपोरा, गोवा 403509 क्या है खास? दिल चाहता है की शूटिंग यहीं हुई है! यह किला अरब सागर के पानी से मिलती हुई चपोरा नदी के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। निर्मित: बीजापुर के आदिल शाह अंतर् निर्मित: 1617 आसपास के आकर्षण: वागाटोर बीच और अंजुना बीच कैसे पहुंचें: किला अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं

और जानें: Goa Carnival

14. तेरेखोल किला: शांत माहौल

गोवा में घूमने की जगहें में से एक तेरेखोला किला

तेरेखोल किला, तेरेखोल नदी पर स्थित, गोवा के उत्तरी सिरे पर, अरब सागर की ओर देखने वाली एक पहाड़ी पर स्थित है। इसके प्रांगण में सेंट एंथोनी का सदियों पुराना चर्च है जो इसे गोवा के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक बनाता है। किले के अवशेषों को अब एक होटल में बदल दिया गया है। किले से तिराकोल नदी और रेतीले केरी समुद्र तट का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

स्थान: पेरनेम तालुका, तिराकोल, 403524 निर्मित: सावंतवाड़ी के राजा वायसराय पेड्रो मिगुएल डी अल्मेडा निर्मित: 17वीं शताब्दी मकान: सेंट एंथोनी का चैपल आसपास के आकर्षण: अरामबोल, पालोलेम बीच कैसे पहुंचें: गोवा के उत्तर में किसी भी स्थान से टैक्सी या ऑटो किराए पर लेकर तेरेखोल किले तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं

15. रीस मोगोस किला: इतिहास प्रेमियों के लिए

रीस मोगोस किला गोवा में घूमने की जगहें में से एक है

Image Credit: Ashwin Kumar for Wikipedia

इस किले का निर्माण वर्ष 1551 में पुर्तगाली वायसराय अल्फोंसो डी नोरोन्हा ने करवाया था। किले का पुनर्निर्माण वर्ष 1707 में किया गया था। जब पुर्तगाली मराठों के साथ युद्ध कर रहे थे तो यह किला एक रक्षात्मक दीवार बनकर एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में कार्य करता था। वर्ष 1739 में। यह किला पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और मांडोवी के तट पर स्थित है।

स्थान: वेरेम, बर्देज़, गोवा 403114 समय: सप्ताह के सभी दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्मित: अल्फोंसो डी नोरोन्हा अंतर् निर्मित: 1551 आसपास के आकर्षण: केरी बीच, रेडी गणपति मंदिर कैसे पहुंचें: गोवा के उत्तर में किसी भी स्थान से टैक्सी या ऑटो किराए पर लेकर तेरेखोल किले तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं

और जानें: 15 Best Casinos In Goa

16. काबो दे राम किला: पौराणिक स्थल

काबो दे रामा गोवा के पर्यटन स्थलों में से एक है

Image Credit: Trinidade for Wikipedia

गोवा में अवश्य घूमने योग्य स्थानों की हमारी सूची में एक और है काबो डी रामा किला। केप ऑफ रामा के नाम से मशहूर यह किला अपने ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के लिए जाना जाता है। इस किले का पुनर्निर्माण वर्ष 1763 में पुर्तगालियों द्वारा सोंडा के मराठा राजा से छीनने के बाद किया गया था। यह पर्यटक स्थल पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 60 किलोमीटर दूर स्थित है और दक्षिण गोवा में स्थित है।

स्थान: तालुका काबो दा रामा, कैनाकोना, गोवा 403702 समय: सप्ताह के सभी दिन सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्मित: पुर्तगाली अंतर् निर्मित: 1763 आसपास के आकर्षण: काकोलेम बीच, अगोंडा बीच कैसे पहुंचें: आप सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से दक्षिण गोवा के किसी भी प्रमुख केंद्र से किले तक आसानी से पहुंच सकते हैं। प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं

17. कोरजुएम किला: उत्कृष्ट मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है

कोरजुएम गोवा के लोकप्रिय स्थलों में से एक है

कोरजुएम किला गोवा के छोटे किलों में से एक है। यह आसपास की सुंदरता का शानदार मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। गोवा के लोकप्रिय स्थलों में से एक होने के नाते, यह वास्तुकला के प्रति उत्साही और इतिहास प्रेमियों के लिए एक अवश्य घूमने योग्य स्थान है। अपने दो अंतर्देशीय किलों के साथ, यह उन स्थानों में से एक है जो 21वीं सदी तक बचे हुए हैं।

स्थान: कोरजुएम, उत्तरी गोवा समय: सुबह 6:00 बजे से शाम 7 बजे तक अंतर् निर्मित: 1705 निर्मित: पुर्तगाली आसपास के आकर्षण: अगुआड़ा किला, कैलंगुट बीच कैसे पहुंचें: किला सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं

और जानें: Top 21 Shopping Destinations In India

18. से कैथेड्रल: सबसे बड़ा एशियाई चर्च

गोवा में घूमने की जगहें में से एक से कैथेड्रल है

Image Credit: Danny Burke for Wikipedia

यह चर्च सबसे बड़े एशियाई चर्चों में से एक माना जाता है। पुराने गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक, यह कैथेड्रल बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस के सामने स्थापित है। सी कैथेड्रल को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक के रूप में भी दर्ज किया गया है और वह भी सभी सही कारणों से। इस कैथेड्रल की स्थापना सेंट कैथरीन को श्रद्धांजलि के रूप में की गई है और इसे गोवा में आर्चडियोज़ की सीट माना जाता है।

स्थान: वेल्हा, गोवा 403402 समय: सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक निर्मित: जूलियाओ सिमाओ निर्मित: 1609-1612 कैसे पहुंचें: चर्च पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 9 किमी की दूरी पर है और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं

19. चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी घंटी

चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी गोवा में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है

Image Credit: Dey.sandip for Wikimedia Commons

गोवा में भारत के कुछ सबसे भव्य और विस्तृत रूप से डिज़ाइन किए गए चर्च हैं। पंजिम में सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी का चर्च गोवा के सबसे पुराने चर्चों में से एक है। इस पूजा स्थल का मुख्य आकर्षण मदर मैरी की मूर्ति है जो ठीक सामने स्थापित की गई है। टावर इस प्रतिमा की एक आकर्षक पृष्ठभूमि बनाता है। चर्च में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी घंटी भी संरक्षित है, जो इसे गोवा में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक बनाती है।

स्थान: राष्ट्रीय राजमार्ग 4 से दूर, गोवा वेल्हा, गोवा 403110 समय: सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक निर्मित: पुर्तगाली अंतर् निर्मित: 1661 कैसे पहुंचे: चर्च तक सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं

और जानें: 14 Amazing Things To Do In Goa In Monsoon

20. चर्च ऑफ सेंट कैजेटन: खूबसूरत जगह

चर्च ऑफ सेंट कैजेटन गोवा में घूमने की जगहें में से एक है

Image Credit: Jupitus Smart for Wikimedia Commons

अपने भोजन के लिए गोवा में घूमने लायक प्रतिष्ठित स्थान आपने कई बार गोवा का दौरा किया होगा, लेकिन यहां गोवा में घूमने के लिए कुछ प्रतिष्ठित स्थान हैं जहां आप बिल्कुल अलग तरीके से खाने का अनुभव कर सकते हैं। जबकि इनमें से कुछ सबसे सुरम्य सूर्यास्त पेश करते हैं, अन्य आपको उनकी जीवंतता और माहौल से प्यार करने पर मजबूर कर देंगे।

अपने भोजन के लिए गोवा में घूमने लायक प्रतिष्ठित स्थान

आपने कई बार गोवा का दौरा किया होगा, लेकिन यहां गोवा में घूमने के लिए कुछ प्रतिष्ठित स्थान हैं जहां आप बिल्कुल अलग तरीके से खाने का अनुभव कर सकते हैं। जबकि इनमें से कुछ सबसे सुरम्य सूर्यास्त पेश करते हैं, अन्य आपको उनकी जीवंतता और माहौल से प्यार करने पर मजबूर कर देंगे।

21. थलासा रेस्तरां: एपिक्यूरियन डिलाईट

थलासा रेस्तरां गोवा के नियमित पर्यटकों के बीच सबसे प्रसिद्ध रेस्तरां में से एक है

गोवा के नियमित पर्यटकों के बीच सबसे प्रसिद्ध रेस्तरां में से एक, थलासा गोवा में सूर्यास्त का बेहतरीन दृश्य प्रस्तुत करता है। यदि आप इस स्थान पर आदर्श अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो बाहर एक टेबल की तलाश करें। विशाल समुद्र का स्पष्ट दृश्य इसे निश्चित रूप से हर पैसे के लायक बनाता है।

स्थान: प्लॉट नंबर 301, 1, वाडी, सिओलिम, गोवा 403517 समय: सप्ताह के सभी दिन सुबह 10:00 बजे से रात 11:30 बजे तक कैसे पहुंचें: यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है दो के लिए कीमत: INR 2000

और जानें: 10 Commandments: Don’t Do These Things While In Goa

22. मछुआरे का घाट: समुद्री भोजन प्रेमियों के लिए

गोवा में घूमने की जगहें में से एक मछुआरे का घाट है

यह स्थान वर्षों से भीड़ को आकर्षित करता रहा है। जबकि साल्सेट जहाज़ जैसी सजावट प्रदान करता है और स्वादिष्ट तंदूरी पोम्फ्रेट, मसाला तले हुए झींगे और मछली करी चावल परोसता है। इस खूबसूरत जगह पर लाइव प्रदर्शन मनोरंजन को और भी बढ़ा देता है। रविवार को, आप दोपहर के भोजन के दौरान भी लाइव प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं। बैकवाटर का नजारा उन पलों को जीवन भर के लिए यादगार बना देता है। तो, अगली बार जब आप गोवा में हों, तो इसे गोवा में घूमने के स्थानों की अपनी सूची में जोड़ना न भूलें।

स्थान: लीला के पीछे, मोबोर, कैवेलोसिम, गोवा समय: सप्ताह के सभी दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक कैसे पहुंचें: यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है दो के लिए कीमत: INR 1500

23. एंटेरास, वैगेटर: धूप में पकाया हुआ भोजन

एंटेरास वैगेटर गोवा के बेहतरीन प्रसिद्ध स्थानों में से एक है

Image Credit: Antares Restaurant & Beach Club for Facebook

यदि आप गोवा के कुछ बेहतरीन प्रसिद्ध स्थानों की तलाश में हैं तो एंटारेस एक उपयुक्त स्थान है। धूप में भोजन करें और इस तरह के अनुभव के लिए सूर्यास्त तक प्रतीक्षा करें। आप उनके प्रामाणिक व्यंजनों में से कुछ भी चुन सकते हैं और आपको इस तथ्य पर पछतावा नहीं होगा कि उनके कर्मचारी उनके द्वारा परोसे जाने वाले प्रत्येक व्यंजन में अत्यधिक रचनात्मकता और समर्पण का परिचय देते हैं।

स्थान: छोटा वागाटोर बीच, ओज़रान, वागाटोर, गोवा समय: सप्ताह के सभी दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक कैसे पहुंचें: यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है दो के लिए कीमत: INR 2000

और जानें: 54 Best Beaches In India

गोवा में प्रसिद्ध पार्टी केंद्र

आख़िर पार्टी क्लबों के बिना गोवा कैसा? गोवा में घूमने लायक ये जगहें सिर्फ जगहें नहीं हैं बल्कि आपके यात्रा कार्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा हैं। वे सुनिश्चित करते हैं कि आप गोवा की अपनी यात्रा का अधिकतम लाभ उठाएँ और अपने पार्टी एनिमल को संतुष्ट करें!

24. मैम्बो: सबसे अच्छा पार्टी स्थल

गोवा में घूमने की जगहें में से एक मैम्बो है

Image Credit: charlyfer for Pixabay

यह उत्तरी गोवा में सबसे अधिक घूमने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है जिसने गोवा में क्लबिंग दृश्य को बदल दिया है और यह गोवा में घूमने के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है। यह क्लब रात 9 बजे से खुलता है और दोस्तों से मिलने और ड्रिंक के लिए एक ठंडा क्षेत्र है। अद्भुत घरेलू डीजे के साथ-साथ प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय डीजे हर तरह का संगीत बजाते हैं। कैफ़े मम्बो में रेट्रो संगीत के साथ-साथ ट्रान्स नाइट के लिए विशेष थीम वाली रातें भी होती हैं और यह गोवा में कई त्योहारों की मेजबानी भी करता है।

स्थान: टिटोस लेन, बागा बीच, गोवा, 403516 समय: शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक कैसे पहुंचें: यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है दो के लिए कीमत: INR 3,000

25. ब्रिटो: टैंटलाइजिंग बाइट्स

ब्रिटो पंजाब में अपने स्वादिष्ट खाने के लिए फेमस है

Image Credit: Brittos Restaurant for Facebook

डी बागा डेक एक बढ़िया भोजन वाला इतालवी रेस्तरां है जो गोवा में सबसे स्वादिष्ट और स्वादिष्ट भोजन परोसता है। स्वादिष्ट कॉकटेल, शानदार संगीत, मनभावन माहौल और जादुई व्यंजन डी बागा डेक के मुख्य आकर्षण हैं। बड़ी फ्रांसीसी खिड़कियों के कारण यह माहौल अद्वितीय है, जिसके माध्यम से आप अरब सागर के निर्बाध और शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। डी बागा डेक पूरे साल खुला रहता है। यह समुद्री भोजन और बहु-व्यंजनों में माहिर है और गोवा दर्शनीय स्थलों की यात्रा से थकने के बाद आप जी भर कर गोवा के व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

स्थान: हाउस नंबर 7, 171, कैलंगुट – बागा रोड, सौंटा वड्डो, बागा, गोवा समय: सुबह 8:30 – दोपहर 12 बजे कैसे पहुंचें: यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है दो के लिए कीमत: INR 3,200

और जानें: Destinations For A Pre-Wedding Shoot In Goa

गोवा में वन्यजीव अभयारण्य

यदि वन्य जीवन आपको आकर्षित करता है, तो ये अद्भुत अभयारण्य आपकी यात्रा को और अधिक संतुष्टिदायक और यादगार बनाने के लिए गोवा में घूमने लायक कुछ आवश्यक स्थान हैं!

26. कोटिगाओ वन्यजीव अभयारण्य: गोवा का दूसरा सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य

गोवा में घूमने की जगहें में से एक कोटिगाओल है

Image Credit: Vikram2784 for Wikipedia

गोवा के दूसरे सबसे बड़े वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में प्रसिद्ध, कोटिगाओ वन्यजीव अभयारण्य जंगली जानवरों को घूमते हुए देखने की जगह नहीं हो सकता है, लेकिन आपको कुछ अलग देखने को मिलता है। बंदरों और मालाबार क्रेस्टेड ईगल के साथ स्लॉथ भालू, लाफ़िंग हाइना और भारतीय बाइसन समुदाय का हिस्सा हैं। अपने आप को जंगल में घूमते हुए और इस अभयारण्य में छाई शांति का आनंद लेते हुए पाएं। दिलचस्प वन्य जीवन को देखने के लिए यह गोवा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

स्थान: कैनाकोना तालुका, खोतिगाओ, गोवा 403702 समय: सप्ताह के सभी दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक कैसे पहुंचें: आप पणजी से कैब या टैक्सी किराये पर ले सकते हैं गोवा से दूरी: पणजी से 60 किलोमीटर दक्षिण में

27. सलीम अली पक्षी अभयारण्य: मैंग्रोव वन

सलीम अली पक्षी गोवा की सबसे अच्छी जगह है

चोराओ द्वीप के पश्चिमी छोर पर सलीम अली पक्षी अभयारण्य है, जहां मडस्किपर और ब्लैक ड्रोंगो जैसी प्रजातियों की उपस्थिति के कारण मैंग्रोव वन देखने लायक हैं। एक भारतीय पक्षी विज्ञानी के नाम पर रखा गया यह अभयारण्य जंगल में जाने का एक अच्छा स्थान है। यह गोवा की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

स्थान: चोराओ द्वीप, इल्हास, रिबंदर, गोवा समय: सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कैसे पहुंचें: आप पणजी से कैब या टैक्सी किराये पर ले सकते हैं गोवा से दूरी: 58 किमी

और जानें: 20 Perfect Honeymoon Resorts In Goa

28. मांडोवी-ज़ुआरी वन्यजीव अभयारण्य: दुर्लभतम प्रजाति

मांडोवी जुआरी गोवा का सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है

Image Credit: sarangib for Pixabay

मांडोवी-ज़ुआरी वन्यजीव अभयारण्य गोवा का सबसे अधिक देखा जाने वाला अभयारण्य है और यह अकारण नहीं है। गोवा के अन्य वन्यजीव अभयारण्यों की तरह, मांडोवी-ज़ुआरी में कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं। आप कैंडेलिया कैंडेल की दुर्लभ प्रजातियों से लेकर पक्षियों, सांपों, सियारों और मगरमच्छों की एक विस्तृत श्रृंखला को देख सकते हैं।

स्थान: चोराओ द्वीप, इल्हास, रिबंदर, गोवा समय: सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कैसे पहुंचें: आप पणजी से कैब या टैक्सी किराये पर ले सकते हैं गोवा से दूरी: NA

29. भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य: गोवा में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य

गोवा में घूमने की जगहें में से एक भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण है

Image Credit: Dinesh Valke for Wikipedia

यह वन्यजीव अभयारण्य मोल्लेम गांव का एक हिस्सा है, जो संगुएम तालुका में स्थित है। पहले इसे मोल्लेम गेम सैंक्चुअरी के नाम से जाना जाता था और वर्ष 1969 में इसे भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य नाम दिया गया। यह अभयारण्य गोवा के चार वन्यजीव अभयारण्यों में सबसे बड़ा माना जाता है। यह अभयारण्य अपने भीतर मंत्रमुग्ध कर देने वाले मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान को भी शामिल करता है।

स्थान: गोवा 403410 समय: सुबह 6:00 बजे – शाम 6:30 बजे कैसे पहुंचें: आप पणजी से कैब या टैक्सी किराये पर ले सकते हैं गोवा से दूरी: पणजी से 10 किमी

और जानें: 16 Awesome Places To Visit In Goa In May

30. बोंडला वन्यजीव अभयारण्य: गोवा में सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य

बोंडला वन्यजीव अभयारण्य गोवा में घूमने की जगहें में से एक है

बोंडला वन्यजीव अभयारण्य गोवा का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है और गोवा के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों को देखने के अलावा, आप हिरण सफारी पार्क, वनस्पति उद्यान और बहुत कुछ देख सकते हैं। फोटोग्राफी के शौकीनों, बच्चों और पर्यावरणविदों के बीच एक प्रसिद्ध स्थान, इस वन्यजीव अभयारण्य में साल भर जाया जा सकता है।

स्थान: उसगाओ-गंजम वीपी, गोवा 403105 समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (सोमवार बंद) कैसे पहुंचें: आप पणजी से कैब या टैक्सी किराये पर ले सकते हैं गोवा से दूरी: 34.3 किमी

गोवा में खरीदारी स्थल

अपनी दुकानदारी को तृप्त करने के लिए, आपको गोवा के जीवंत बाजारों का दौरा करना चाहिए जो अपने विभिन्न प्रकार के कपड़ों और सहायक उपकरणों के लिए जाने जाते हैं। नीचे उल्लिखित बाज़ारों का अन्वेषण करें!

31. मापुसा मार्केट: प्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन

गोवा में घूमने की जगहें में से एक मापुसा मार्केट है

मापुसा गोवा के कई प्रसिद्ध शॉपिंग स्थलों में से एक है। मापुसा म्यूनिसिपल मार्केट के ठीक बाहर, आपको राज्य भर के किसानों और छोटे उद्यमियों द्वारा लाए गए स्थानीय सामानों से लुभाने वाले स्टालों की एक श्रृंखला मिलेगी। आप गोवा में खरीदारी करते समय बाजार में कई कलाकृतियों, कपड़े, सहायक उपकरण, स्मृति चिन्ह और बहुत कुछ खरीद सकते हैं।

स्थान: मापुसा मार्केट एरिया, पणजी, गोवा समय: सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक क्या खरीदें: कपड़े, सहायक उपकरण, स्मृति चिन्ह

और जानें: 13 Jaw-Dropping Places To Visit In Goa

32. अंजुना पिस्सू बाजार: बैकपैकर्स के बीच पसंदीदा हैंगआउट

अंजुना पिस्सू बाजार गोवा में घूमने की जगहें है

प्रसिद्ध कर्लीज़ के अलावा, अंजुना पिस्सू बाजार गोवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। पिस्सू बाजार केवल बुधवार को खुला रहता है और फलों से लेकर कपड़े और सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक कई चीजें उपलब्ध कराता है। यह हिप्पियों और बैकपैकर्स के बीच एक पसंदीदा अड्डा है। हालाँकि आप इस बाज़ार में वास्तव में अद्वितीय वस्तुएँ पा सकते हैं, लेकिन मोल-भाव करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें, क्योंकि आप कुछ बेहतरीन सौदों का लाभ उठा सकते हैं!

स्थान: 10, सेंट माइकल वड्डो साउथ, अंजुना, गोवा 403509 समय: अक्टूबर से मार्च: 08:00 पूर्वाह्न – 12:00 पूर्वाह्न और 12:00 पूर्वाह्न – 01:00 पूर्वाह्न क्या खरीदें: स्मृति चिन्ह

गोवा में समुद्र तट

गोवा में समुद्र तट इसका मुख्य आकर्षण हैं और देश भर से लोग अपने जीवन का समय बिताने और समुद्र तटों पर आराम करने के लिए यहां आते हैं! गोवा के कुछ प्रमुख समुद्र तटों में आपके लिए क्या है यह जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें!

33. अगुआड़ा समुद्रतट: रमणीय दृश्य

गोवा में घूमने की जगहें में से एक अगुआड़ा समुद्रतट है

जबकि किला अगुआड़ा, अगुआड़ा समुद्र तट के मनमोहक दृश्यों के साथ आपकी आंखों को सुकून देने के लिए जाना जाता है, यह प्राचीन परिदृश्य और प्राचीन गढ़ों की पृष्ठभूमि के साथ यात्रियों को आकर्षित करता है। यह समुद्र तट हनीमून मनाने वालों के बीच प्रसिद्ध है।

स्थान: फोर्ट अगुआड़ा रोड, अगुआड़ा किला क्षेत्र, कैंडोलिम, गोवा 403515 क्या है खास: पास के लाइटहाउस की यात्रा की योजना अवश्य बनाएं। यह ऊंचाई से समुद्र तट के कुछ भव्य दृश्य प्रस्तुत करता है।

और जानें: An Absolute Post-Covid Travel Guide To Goa

34. अरामबोल बीच: बोहेमियन वातावरण

अरामबोल बीच गोवा में घूमने की जगहें में से एक है

अरामबोल लंबे समय से कई हिप्पी और युवा बैकपैकर्स के लिए गोवा में एक पर्यटक आकर्षण रहा है। अरामबोल समुद्रतट का आरामदायक वातावरण शांति और सुकून के साथ गोवा के अन्य समुद्र तटों से कई पर्यटकों को आकर्षित करता है।

स्थान: उत्तरी गोवा क्या है खास: यहां आप गोवा में पैराग्लाइडिंग और काइटसर्फिंग जैसे जल खेलों का आनंद ले सकते हैं।

गोवा कैसे पहुँचे?

गोवा का जुड़ाव अनेकों शहरों व देशों से है। आप आसानी से किसी भी साधन द्वारा यहाँ पहुँच सकते हैं। तो जल्द ही गोवा आने का प्लान बना लीजिए:

हवाईजहाज़ द्वारा अगर आप हवाई यात्रा करके यहाँ तक पहुँचना चाहते हैं तो, डबोलिम एयरपोर्ट इसके सबसे नज़दीकी है। यह गोवा की राजधानी, पण्जी से 29 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईटें आती है। ये एयरपोर्ट यू.के व जर्मनी को गोवा से जोड़ता है।

ट्रेन द्वारा मरगाँव में स्थित, मड़गाँव व वास्को-डी-गामा, गोवा के मुख्य रेलवे स्टेशन है जिसका अन्य शहरों से अच्छा जुड़ाव बना हुआ है। भारत के अधिकतर राज्यों से यहाँ आया जा सकता है।

बस द्वारा गोवा का बस द्वारा भी अन्य शहरों से अच्छा जुड़ाव है। यहाँ का मुख्य बस स्टैंड कदंबा है जो, पण्जी में स्थित है। यहाँ से आपको बिना किसी परेशानी के बस सर्विस मिल जाऐंगी।

और जानें : North Goa VS South Goa

आप गोवा पर्यटन स्थलों का भ्रमण कब करने वाले हैं? मानचित्र पर देखने में भले ही गोवा बहचत छोटा दिखता पर, गोवा पर्यटन ने हमेशा ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। किसी को वीकेंड पर पार्टी करके आनंद उठाने के लिए, किसी को डेस्टीनेशन वैडिंग के लिए। तो बस किसी भी तरह गोवा का पर्यटन का फायदा उठाते हुए अपनी ख़ुशियाँ बटोर लीजिए। हम खुशकिस्मत है कि हमें गोवा के पर्यटन स्थल के रूप में इतना अमूल्य तोहफ़ा मिला है। गोवा जाने का खर्चा काफी ज़्यादा नहीं है। अपनी गोवा यात्रा के लिए ट्रैवल ट्राऐंगल से बुकिंग कीजिए।

गोवा के पर्यटन स्थल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

गोवा के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?

गोवा के लिए दिनों की कोई भी निर्धारित संख्या पर्याप्त नहीं है, क्योंकि यह एक ऐसा गंतव्य है जहाँ से कोई भी वापस नहीं आना चाहेगा। लेकिन अगर कोई यहां की यात्रा की योजना बना रहा है तो उसे कम से कम 6-7 दिनों की यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

गोवा में घूमने के लिए शीर्ष पर्यटन स्थल कौन से हैं?

गोवा में घूमने के लिए शीर्ष पर्यटन स्थल हैं: 1. बागा बीच 2. अगुआड़ा किला 3. बेसिलिका ऑफ़ बॉर्न जीसस 4. कैंडोलिम बीच

गोवा में शीर्ष दर्शनीय स्थल कौन से हैं?

कलंगुट बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, गोवा में वाटर स्पोर्ट्स, फोर्ट अगुआडा और बागा बीच गोवा के कुछ दर्शनीय स्थलों की खोज है।

गोवा में बच्चों के साथ घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थान कौन से हैं?

गोवा में बच्चों के साथ घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थान हैं: 1. अगोंडा बीच 2. चंदन आयुर्वेद 3. कृष्णा आयुर्वेद मसाज सेंटर 4. स्वामी आयुर्वेद और स्पा

जोड़ों के लिए गोवा में घूमने के लिए रोमांटिक जगहें कौन सी हैं?

जोड़ों और नवविवाहितों के लिए गोवा में सबसे रोमांटिक स्थान निम्नलिखित हैं: 1. बटरफ्लाई बीच 2. वेलसाओ बीच 3. बैतूल बीच 4. कैंडोलिम बीच 5. काकोलेम बीच 6. बोगमालो बीच 7. सिंक्वेरिम बीच

मुझे गोवा में क्या पहनना चाहिए?

गोवा में आप कपड़े, शॉर्ट्स, स्कर्ट या अपनी रुचि के किसी भी कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र हैं। यहाँ कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको पैकिंग पर विचार करना चाहिए: 1. कॉटन शॉर्ट्स 2. तैराकी पोशाक 3. छोटे टॉप 4. स्कर्ट 5. ढीली फिटिंग पतलून 6. सारोंग्स आपके आराम के लिए, यह सलाह दी जाती है कि आप जिस महीने गोवा में होंगे, उसके मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें और उसके अनुसार अपने कपड़े पैक करें।

जोड़ों के लिए गोवा का कौन सा हिस्सा सबसे अच्छा है?

दूर दक्षिण और सबसे दूर उत्तर जोड़ों के लिए सबसे अच्छे हैं क्योंकि इसमें कुछ अच्छे समुद्र तट हैं और घूमने वाली सड़कें पार्टी जानवरों के लिए आदर्श हैं।

गोवा में जोड़े क्या कर सकते हैं?

गोवा में जोड़े बहुत कुछ आजमा सकते हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 1. समुद्र तट पर रोमांटिक डिनर का आनंद लें 2. हाई के खंडहरों का अन्वेषण करें 3. एक क्रूज की सवारी के लिए जाओ 4. समुद्र तट के पास रहें 5. एक साथ सनबास्क

Looking To Book A Holiday Package?

Book memorable holidays on TravelTriangle with 650+ verified travel agents for 65+ domestic and international destinations.

my favourite place goa essay in hindi

Spellbinding Cochin Family Tour 2D/1N Package @ Rs 2,750

my favourite place goa essay in hindi

Himachal Family Tour Package 4D/3N @ Rs 8,750

my favourite place goa essay in hindi

Exciting Andaman Family Trip 5D/4N @ Rs 10,250

my favourite place goa essay in hindi

Gangtok & Darjeeling Tour Package 5D/4N @ Rs 13,000

Best prices guaranteed.

my favourite place goa essay in hindi

Riveting Rajasthan Vacation 3D/2N Package @ Rs 6,499

EMI option available.

my favourite place goa essay in hindi

Enchanting Uttarakhand Tour 4D/3N Package @ Rs 7,199

Explore best destinations with our experts.

my favourite place goa essay in hindi

Delightful South Weekend Tour 3D/2N Package @ Rs 4,999

Thrilling weekend full of fun.

my favourite place goa essay in hindi

Marvelous Gujarat Tour 3D/2N Package @ Rs 4,999

Talk to our experts today.

जयपुर के दर्शनीय स्थल उदयपुर दर्शनीय स्थल केरल के दर्शनीय स्थल

Recent Posts

my favourite place goa essay in hindi

Explore The Best Places To Visit Near Setia Darma House Of Mask And Puppets In 2024

my favourite place goa essay in hindi

Explore Rajiv Gandhi Park Vijayawada A Green Oasis In The Heart Of The City For Total Rejuvenation In 2024

my favourite place goa essay in hindi

A Must-See Spiritual Abode Of Lord Krishna At Iskcon Vijayawada In Andhra Pradesh In 2024

Haailand Vijayawada

Unlock Ultimate Fun At Haailand Vijayawada In 2024

indira gandhi zoological park

Exploring The Indira Gandhi Zoological Park Which Is A Wildlife Oasis To Explore In 2024

Bharatiya Lok Kala Mandal Udaipur

Visit The Bharatiya Lok Kala Mandal Udaipur To Witness The Rich Cultural Heritage Of Rajasthan

Trending Blogs

my favourite place goa essay in hindi

20 Mysterious Places In India To Visit In 2024 More Bizarre Than The Bermuda Triangle

my favourite place goa essay in hindi

10 Scariest Roads In India That Are A Driver’s Nightmare

my favourite place goa essay in hindi

101 Places To Visit In India Before You Turn 30 in 2024

Skiing In Krasnaya Polyana

35 Exotic Places To Visit In December In India 2024 To Enjoy A Surreal Vacation

a couple in front of taj mahal

60 Best Honeymoon Destinations In India In 2024

Best honeymoon destinations in the world

95 Best Honeymoon Destinations In The World In 2023 For A Romantic Escape!

Best Places To Visit In India By Month

Best places to visit outside india by month.

  • TravelTriangle
  • Goa »
  • Tour Packages
  • Honeymoon Packages
  • Family Packages
  • Budget Tour Packages
  • Luxury Tour Packages
  • Adventure Tour Packages
  • Group Tour Packages
  • Kerala Tour Packages
  • Goa Tour Packages
  • Andaman Tour Packages
  • Sikkim Tour Packages
  • Himachal Tour Packages
  • Uttarakhand Tour Packages
  • Rajasthan Tour Packages
  • Tour Packages From Delhi
  • Tour Packages From Mumbai
  • Tour Packages From Bangalore
  • Tour Packages From Chennai
  • Tour Packages From Kolkata
  • Tour Packages From Hyderabad
  • Tour Packages From Ahmedabad
  • Kerala Tourism
  • Goa Tourism
  • Sikkim Tourism
  • Andaman Tourism
  • Himachal Tourism
  • Uttarakhand Tourism
  • Rajasthan Tourism
  • Hotels in Kerala
  • Hotels in Goa
  • Hotels in Sikkim
  • Hotels in Andaman
  • Hotels in Himachal
  • Hotels in Uttarakhand
  • Hotels in Rajasthan

essayonhindi

100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh

  • राज्य
  • महान व्यक्तित्व
  • इतिहास
  • आंदोलन

गोवा पर निबंध | Essay on goa hindi

गोवा पर निबंध Essay on goa in hindi भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा अपनी ऐतिहासिक धरोहर और स्मारकों के लिए विश्व प्रसिद्ध है आज के आर्टिकल में हम गोवा राज्य पर निबंध के माध्यम से संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

गोवा पर निबंध | Essay on goa in hindi

गोवा की संस्कृति

  • गोवा अपनी संस्कृति की अनूठी छटा के लिए काफी प्रसिद्ध है.
  • गोवा एक समय फ़्रांसीसी तथा पुर्तगालियो का अधीन रह चूका है.
  • गोवा की लगभग 80 प्रतिशत आबादी इसाई धर्म से है. जो सबसे अधिक है.
  • गोवा की संस्कृति पहनावा और भाषा पश्चिम भारत के सामान है.
  • यहाँ की संस्कृति को बेहतर बनाने के लिए संस्कृति के विकास में योगदान दिया जा रहा है.
  • गोवा की पौशाक लंगोटी है.
  • यहाँ का प्रसिद्ध लोकनृत्य फुगडी है.

महाराष्ट्र राज्य पर निबंध केरल राज्य पर निबंध बिहार राज्य पर निबंध

achhigyan.com

गोवा के पर्यटन व दर्शनीय स्थल | Goa Tourism Place in Hindi

Goa Tourism / गोवा या गोआ, क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से चौथा सबसे छोटा राज्य है। पूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत समुंदर के किनारों और मशहूर स्थापत्य के लिये जाना जाता है। गोवा पहले पुर्तगाल का एक उपनिवेश था। पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 सालों तक शासन किया और दिसंबर 1961 में यह भारतीय प्रशासन को सौंपा गया। यह एक हराभरा प्राकृतिक स्वर्ग है जो कि सहयाद्री श्रृंखला की तलहटी में अरब सागर के किनारे बसा है। इसकी राजधानी पणजी है, जबकि गोवा का सबसे बड़ा शहर वास्कोडीगामा है।

गोवा के पर्यटन व दर्शनीय स्थल की जानकारी | Goa Tourism in Hindi

गोवा के पर्यटन व दर्शनीय – Information About Goa Tourism Place in Hindi

गोवा भारत का सबसे जाना माना पर्यटन स्थल है। अपनी नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता, आकर्षक समुद्र तटों, मशहूर वास्तु मंदिरों, भव्य पार्टियों और त्यौहारों और अपनी समृद्ध एंग्लो-भारतीय विरासत के कारण यह सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। सबसे महत्वपूर्ण और रुचिकर जगहों में गोवा के समुद्र तट हैं जिसे देखने हर साल हजारों सैलानी पूरी दुनिया से यहां आते हैं। सैलानी इस प्रकृति के स्वर्ग में सुहावनी धूप और साफ और चमचमाते समुद्री पानी का आनंद लेने आते हैं।

गोवा जाने का सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है। इस मौसम में यहां बहुतायत में पर्यटक आते हैं। जून से सितंबर तक यहां बहुत अधिक वर्षा होने के कारण इस मौसम में यहां पर्यटक कम ही आते हैं। ईसाइयों की बहुलता के कारण क्रिसमस के समय गोवा में बहुत सारे सांस्कृतिक आयोजन होते हैं, जिनका आनंद लेने के लिए पर्यटक इस समय विशेष तौर पर गोवा आते हैं।

यहां आप मुंह में पानी लाने वाले स्वादिष्ट कोंकणी और गोवन व्यंजनों का मज़ा ले सकते हैं, जैसे चिकन रिकाडो, और साथ ही समुद्र तट पर रात में होने वाली शानदार पार्टियों का मज़ा ले सकते हैं। यहां सैलानियों को लुभाने के लिए कई तरह के तट हैं, जैसे पथरीले और रेतीले और चांदी सी रेत वाले विशाल तट जो कि बहुत लुभावना नजारा देते हैं।

गोवा में एक ही एयरपोर्ट है, ‘गोवा इंटरनेशनल एअरपोर्ट’. यह वास्कोडीगामा के पास स्थित है। यहाँ से नेशनल एवं इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट का आवागमन होता है। ट्रैन से भी गोवा पहुँचाना आसान हैं। गोवा में 2 रेलवे लाइन है – साउथ वेस्टर्न रेलवे एवं कोंकण रेलवे। गोवा के पहुँचने के लिए रोड के द्वारा भी पहुंचना अच्छा विकल्प है। यहाँ के लिए बहुत ही प्राइवेट एवं सरकारी बसें चलती है।

गोवा के पर्यटन स्थल सूचि – Goa Tourist Places in Hindi

1). कंडोलिम समुद्र तट.

गोवा राज्य में पणजी से 14 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित कंडोलिम तट अरब सागर की लंबी तटरेखा का एक हिस्सा है। यह तटरेखा अगोडा किले से शुरु होकर चापोरा बीच पर खत्म होती है। यह जगह गोवा के एक स्वतंत्रता सेनानी और सम्मोहन के जनक अब्बा फारिया का जन्मस्थान होने के कारण भी मशहूर है।

2). अगुआदा फोर्ट

पणजी से 18 किमी दूर अगुआदा फोर्ट गोवा का सबसे मजबूत किला माना जाता है। पुर्तगालियों ने इसे मंडोवी नदी से  गोवा आने वाले जहाजों पर निगरानी रखने के लिए बनवाया था। अब इसका उपयोग सेंट्रल जेल के रूप में किया जाता है। 1540 में निर्मित कैबो राजनिवास अगुआदा फोर्ट के सामने है। यहां वास्तुकला के बेहतरीन नमूने  देखे जा सकते हैं। गोवा में कई ऐसे किले हैं जिन्हें बाद के शासक संजो कर नहीं रख सके। इन्हीं में से एक है कैबो ऑफ रामा फोर्ट। यह किला अब लगभग वीरान रहता है। यहां पुर्तगालियों के किलों से अलग पुरातन भारतीय स्थापत्य कला का नजारा देखने को मिलता है। इनके अलावा चपोरा फोर्ट, मर्मोगांव फोर्ट, टेराकोल फोर्ट, गेट ऑफ द पैलेस ऑफ आदिल शाह, वायसराय आर्च प्रमुख हैं।

3). मीरामार समुद्र तट

मीरामार समुद्र तट अरब सागर और मंडोवी नदी के संगम से 1 किलोमीटर आगे स्थित है। यह गोवा की राजधानी पणजी से 3 किलोमीटर दूर डोना पाउला के रास्ते पर है। गोवा के मीरामार समुद्र तट को ‘गैस्पर डाया’ भी कहा जाता है।

गोवा में मीरामार समुद्र तट खाड़ी से शुरु होकर एम्राल्ड कोस्ट पार्कवे पर खत्म होता है। इस सुनहरे समुद्र तट के किनारों पर खजूर के पेड़ लगे हैं। इस तट की नर्म रेत इसे शाम में टहलने के लिए सबसे सही जगह बनाती है। पुर्तगाली भाषा में मीरामार का मतलब होता है ‘समुद्र को देखना’। सैलानी गोवा के मीरामार समुद्र तट से विशाल अरब सागर का नजारा ले सकते हैं।

4). मजोरदा समुद्र तट

मजोरदा समुद्र तट बोगमोला के दक्षिणी भाग में स्थित है। यह गोवा के सबसे सुंदर तटों में से एक है और डाबोलिम हवाई अड्डे से 18 किलोमीटर की दूरी पर है। गोवा का मजोरदा समुद्र तट सड़क के बेहतरीन नेटवर्क के कारण मडगाव से भी जुड़ा है जिसमें बस, आॅटो रिक्शा और टैक्सी भी शामिल हैं।

गोवा के मजोरदा समुद्र तट का भारतीय पौराणिक कथाओं से भी करीबी नाता है। माना जाता है कि भगवान राम का बचपन में अपहरण हो गया था और उन्हें मजोरदा समुद्र तट ही लाया गया था। यह भी कहा जाता है कि भगवान राम अपनी पत्नी सीता को खोजते हुए आए थे। कहा जाता है कि इस तट के दक्षिणी भाग में स्थित काबो-डे-रामा में भगवान राम आए थे।

5). मोबोर समुद्र तट

रोमांच पसंद करने वाले सैलानियों के लिए मोबोर समुद्र तट एक आदर्श स्थान है। यह गोवा के सबसे लोकप्रिय तटों में से एक है जहां सैलानी कई रोमांचक खेलों, जैसे वाॅटर स्कीइंग, वाॅटर सर्फिंग, जेट स्की, बनाना और बम्प राइड और पैरासिलिंग का मज़ा लेते हैं। इस तट पर पूरे साल में कभी भी घूमने जाया जा सकता है, हालांकि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च तक का है।

गोवा में मोबोर समुद्र तट शहर का सबसे लोकप्रिय स्थल है। हर साल हजारों सैलानी इस तट पर पानी के खेल के मज़े लेने आते हैं। वास्तव में केवलोसियम-मोबोर पानी के खेलों के लिए मशहूर है।

6). कोल्वा समुद्र तट

कोल्वा समुद्र तट मडगाव से 6 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है और यह सबसे पुराना, बड़ा और और दक्षिण गोवा का सबसे शानदार समुद्र तट है। इस तट पर 25 किलोमीटर बारीक और सफेद रेत फैली है और इसके किनारों पर नारियल और खजूर के पेड़ हैं जो कि उत्तर में बोगमालो से लेकर दक्षिण में काबो-डि-रामा तक फैले हैं।

औपनिवेशिक दिनों में यह मडगाव के उच्च समाज के लिए आरामगाह का इलाका था। यह लोग सिर्फ हवा बदलने के लिए कोल्वा का दौरा करते थे। आज के समय में यह इलाका, जिसमें खूबसूरत घर और विला हैं उस उच्च वर्ग की विलासितापूर्ण जीवनशैली की याद दिलाता है।

7). अंजुना समुद्र तट

पणजी से 18 किलोमीटर दूर बर्देज़ तालुका में स्थित अंजुना तट अरब सागर के किनारे गोवा के पश्चिमी तट पर 30 किलोमीटर में फैली लंबी तटरेखा का एक हिस्सा है।

अंजुना गांव पांच वर्ग मील में इलाके में फैला है और अरब सागर और पहाड़ी के बीच समुद्र तट की ओर बसा है। यह तट अपनी प्राकृतिक सुंदरता, लहराते खजूर के पेड़ और नर्म सफेद रेत के लिए मशहूर है।

8). वर्का समुद्र तट

वर्का समुद्र तट गोवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह गोवा के सबसे आकर्षक और खूबसूरत तटों में से एक है और बिनोलिम से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। इस तट पर बड़ी संख्या में लकड़ी की नाव होती हैं जो शहर के मछुआरों की होती हैं।

गोवा में वर्का समुद्र तट अपनी नर्म सफेद रेत और सफाई के लिए मशहूर है। यह गोवा के सबसे साफ तटों में से एक है और सैलानी यहां एकांत में कुछ खास समय बिताते हैं।

9). सिंक्वेरियम समुद्र तट

गोवा का सिंक्वेरियम समुद्र तट पणजी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है और बहुत खूबसूरत होने के साथ साथ गोवा के अन्य तटों के मुकाबले बहुत शांत है। यह लंबा और विस्तारित रेतीला क्षेत्र तट के साथ साथ दूर तक जाता है और लंबी चहलकदमी के लिए बिलकुल आदर्श है। चमकती रेत और ठंडे पानी के पैरों को छूने का अहसास शानदार है। यह तट रेत के शांत और खूबसूरत क्षेत्र का हिस्सा है और तैराकी के लिए आदर्श स्थान है। सैलानी इस तट पर इसकी शांति और सुंदरता के लिए आना पसंद करते हैं। गोवा का यह सुंदर सिंक्वेरियम समुद्र तट सबसे पुराने संरक्षित किये हुए तटों में से एक है। मशहूर अगोडा किला इसी तट के पास स्थित है। अगोडा किले का निर्माण पुर्तगालियों ने 17वीं सदी की शुरुआत में करवाया था। यह पुर्तगाली किला पुर्तगालियों ने खुद को किसी भी विदेशी हमले से बचाने और मंडोवी नदी से किसी भी तरह के घुसपैठियों का प्रवेश रोकने के लिए बनाया था।

10). वागातोर बीच

वागातोर बीच मापुसा रोड के पास उत्तर गोवा में राज्य की राजधानी पणजी से 22 किलोमीटर दूर स्थित है और यह गोवा के अन्य तटों के मुकाबले कम भीड़ वाला और अलग थलग स्थान है। इसमें शुद्ध सफेद रेत, काली लावा चट््टानें और नारियल और खजूर के लहलहाते पेड़ हैं। साथ ही इसकी पृष्ठभूमि में 500 साल पुराना पुर्तगाली किला है जो कि सैलानियों को प्राचीन पुर्तगाली युग की ओर ले जाता है। वागातोर का यह सफेद रेतीला तट बिग वागातोर बीच ‘लिटिल वागातोर’ के नाम से भी जाना जाता है और यह चपोरा किले की लाल प्राचीर को खूबसूरत नजारा देता है। इस बीच के दक्षिणी छोर पर अस्थायी कैफे की एक पंक्ति है जो छाया देने का काम करती है। यहां पर ज्यादातर इजरायीली लोगों की भीड़ होती है। अंजुना की तरह ही वागातोर भी शांत और तुलनात्मक रुप से अविकिसत है जो कि बजट यात्रियों को अपील करता है। यहां आवास सीमित हैं।

11). ओल्ड गोवा

ओल्ड गोवा पणजी में स्थित है. यह पुर्तगालीयों के समय उनकी राजधानी हुआ करता था। एशिया में सबसे अधिक चर्च और गिरिजाघर इसी जगह स्थित है। यहाँ की कुछ पुरानी बिल्डिंग को पुरातत्व विभाग ने संग्रहालय बना दिया है, इन संग्रहालय में गोवा के इतिहास को करीब से देखा जा सकता है। ओल्ड गोवा की सबसे प्राचीन और फेमस बिल्डिंग है ‘दी कान्वेंट’ और ‘चर्च ऑफ़ सेंट फ्रांसिस’ इसका निर्माण 1521 में हुआ था. यहाँ सेंट फ्रांसिस जेवियर के शरीर के अवशेष अभी भी संरक्षित करके रखे गए है। उनके पार्थिव शरीर को हर 10 साल में लोगों को दिखने के लिए सामने लाया जाता है. 2015 में ऐसा हुआ था।

12). मोरजिम बीच

मोरजिम बीच को लोकप्रिय तौर पर टर्टल बीच के नाम से भी जाना जाता हैै और यह उत्तर गोवा के परनेम में स्थित है। इस बीच में हरे भरे पर्यावरण के साथ एक सौम्य पथ भी है।

मोरजिम बीच इसलिए भी खास है क्योंकि यह लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुए का निवास और प्रजनन स्थान है। इस बीच पर दिखने वाले छोटे छोटे कछुए और केंकड़े आप का अनुभव यादगार बना देते हैं। इस बीच पर उथले पानी के कारण काईट सर्फिंग भी एक अन्य लोकप्रिय गतिविधि है।

13). बेटलबटीम बीच

सूर्यास्त देखना अपने आप में भाग्यशाली लोगों को ही नसीब होता है और अगर वो सूर्यास्त बेटलबटीम बीच का हो तो सुंदरता कल्पना से परे है। मजोरडा बीच के दक्षिण में स्थित बेटलबटीम बीच गोवा के सबसे सुंदर बीचों में से है। अपने शानदार सूर्यास्त के कारण इसे ‘सनसेट बीच आॅफ गोवा’ भी कहा जाता है। यह दूसरे तटों के मुकाबले ना सिर्फ ज्यादा शांत है बल्कि ज्यादा साफ सुथरा भी है। इस तट की शांति और इसका एकांत इसे ज्यादा आकर्षक और आमंत्रित बनाता है।

14). बागा बीच

गोवा प्राकृतिक आकर्षण से भरा एक स्वर्ग है और यह अपने मनमोहक समुद्र तटों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। चमचमाती रेत, आसमान छूते नारियल के पेड़, विशाल समुद्री लहरें और शानदार सी फूड, गोवा में कितना कुछ है देने के लिए। यहां कई आकर्षक बीच हैं और गोवा का नाम लेते ही दिमाग में सुपर रोमांचक बागा बीच का नाम आता है। जिस भी व्यक्ति को गोवा की खूबसूरती देखने का मौका मिला है वो मानता है कि बागा बीच सबसे रोमांचक बीच है।

15). बोंडला वन्य जीवन अभयारण्य गोवा

बोंडला वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में हरियाली और सुंदर पहाडियों के निचले हिस्‍से हैं जो गोवा का सबसे छोटा वन्‍य जीवन आरक्षित स्‍थान है। बोंडला वन्‍य जीवन अभयारण्‍य लगभग 8 वर्ग किलो मीटर के हिस्‍से में फैला है। यह अभयारण्‍य सांभर, हिरण, गौर (भारतीय भैंसा), काले मुँह वाले लंगूर, भेड़िए और जंगली सुअर के अलावा अनेक जंतुओं का घर है।

16). अर्वलेम केव्स

अपने खूबसूरत तटों और झरनों के अलावा गोवा को मिली विरासत वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। गोवा एक प्राचीन राज्य है और इसकी वास्तुकला भी पुरानी है। गोवा में मौजूद ऐतिहासिक स्मारकों में सबसे खूबसूरत नमूना अर्वलेम केव्स या पांडव गुफाएं है। उत्तर गोवा के बिचोलिम शहर में स्थित यह गुफाएं प्राचीन चट््टानों को काटकर बनाई गईं थी जो कि हमें पौराणिक कहानियों को समझने का मौका देती हैं। इस गुफा की उत्पत्ति छठी सदी की है।

17). अर्वलेम झरना

चट्टानी पहाड़ी से आंधी की उछाल की तरह गिरता खूबसूरत झरना, यही अर्वलेम झरने की तस्वीर है। इसे हर्वलेम झरने के नाम से भी जाना जाता है और यह उत्तर गोवा में बिचोलिम से 9 किलामीटर दूर अर्वलेम में स्थित है। 70 मीटर की उंचाई से गिरता पानी सचमुच लुभावना नजारा है।

18). पलोलेम बीच

पलोलेम बीच दक्षिण गोवा के कानाकोना जिले में चैडी के 2 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। कुछ सालों पहले तक सैलानियों का इस बीच में आनाजाना नहीं था, लेकिन पिछले कुछ समय में यहां विकास हुआ और व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ने के साथ ही सैलानियों की भीड़ होने लगी। कानाकोना के दक्षिणी तालुका में पश्चिमी घाट की पृष्ठभूमि में यहां से खूबसूरत सूर्यास्त और सूर्योदय देखा जा सकता है। पलोलेम बीच यहां आने वाले के मन में शांति भर देती है जो कि इस बीच की खासियत है।

19). गोवा के चर्च

गोवा के चर्च काफी लोकप्रिय हैं। गोवा में रहे लंबे पुर्तगाली राज के इतिहास के कारण यहां कई चर्च हैं। पूजा का स्थान होने के अलावा यह चर्च पिछले दिनों की खूबसूरत वास्तुकला का नमूना भी हैं। गोवा के कुछ लोकप्रिय चर्च हैं – सेंट कैथेड्रल चर्च, सेंट फ्रांसिस आॅफ असीसी, बेसिलिका आॅफ बाॅम जीसस, सेंट आॅगस्टीन चर्च और अन्य। गोवा आने वाले ज्यादातर सैलानी इन चर्च को देखते हैं।

20). अर्वलेम झरना

अर्वलेम झरना उत्तर गोवा मेें सिंक्वेलिम शहर से 2 किलोमीटर दूर स्थित है। 24 फीट उंचा यह झरना एक खूबसूरत पिकनिक स्पाॅट है। इस झरने को रुद्रेश्वर मंदिर की सीढि़यों से भी देखा जा सकता है। सरकार ने इस झरने के पास एक पार्क भी बनवा रखा है जिससे लोग इसकी खूबसूरती का आनंद ले सकें।

21). अगौड़ा किला

अगौड़ा किला गोवा के इतिहास का सबसे विशाल प्रतिनिधि है। इस किले का निर्माण 1612 में पुर्तगालियों ने मराठाओं और डच के हमले से बचने के लिए किया था। इस किले में ताजे पानी का एक झरना है जो इस जगह से गुजरने वाले लोगों की पानी की जरुरत को पूरा करता था। यह विशाल किला पुर्तगालियों के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का केंद्र था।

22). चपोली डेम

मडगांव से 40 किलोमीटर दूर स्थित चपोली डेम पहाड़ों से घिरी घाटी में स्थित होने के कारण प्राकृतिक आकर्षण से भरपूर है। यदि आपको मछली पकड़ना पसंद है तो यह ईको-टूरिस्ट स्पाॅट आपके लिए सही है।

23). महालक्ष्मी मंदिर

गोवा के बंडोरा गांव में महालक्ष्मी मंदिर स्थित है और यह देवी महालक्ष्मी को समर्पित है। इस मंदिर का खूबसूरत चैक इसका बड़ा आकर्षण है। इस मंदिर का निर्माण 1413 ईस्वी में हुआ था और देश भर से लोग इसे देखने आते हैं। नवरात्र का त्यौहार यहां खास उत्साह से मनाया जाता है।

24). मंगेशी मंदिर

पणजी से तक़रीबन 21 किमी दूर, गोवा के पोंडा तालुका में प्रिओल के मंगेशी गांव में मंगेशी मंदिर स्थित है। इस मंदिर के मुख़्य आराध्य श्री मंगेश हैं जिन्हें ‘मंगिरीश’ भी कहा जाता है। उन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है और यहाँ एक शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। श्री मंगेश हिन्दू गौड़ सारस्वत ब्राह्मणों के कुलदेवता हैं। 450 वर्ष पुराने इस मंदिर का निर्माण अक्तूबर 1888 में प्रारम्भ हुआ और 1890 में समाप्त हुआ। इस मंदिर की वास्तुकला में मंदिर निर्माण की आधुनिक और परंपरागत हिन्दू शैली का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है। इस मंदिर में अनेक गुम्बद, जंगले और भित्ति स्तम्भ हैं और सभा गृह 19 वीं शताब्दी के ख़ूबसूरत झूमरों से सुसज्जित है।

और अधिक लेख –

  • गोवा की जानकारी, रोचक तथ्य, इतिहास
  • उत्तराखंड के पर्यटन स्थल की जानकारी
  • उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थल की जानकारी

Related Posts

असम के पर्यटन स्थल की जानकारी | Assam Tourist Places in Hindi

असम के पर्यटन स्थल की जानकारी | Assam Tourist Places in Hindi

अंडमान निकोबार द्वीप समूह प्रसिद्ध पर्यटन - Andaman And Nicobar Islands Tourism in Hindi

अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर्यटन स्थल Andaman And Nicobar Islands Tourism

2 thoughts on “गोवा के पर्यटन व दर्शनीय स्थल | goa tourism place in hindi”.

my favourite place goa essay in hindi

24.नम्बर पोइंट में मंगेशी मंदिर का मंदिर का निर्माण 1988 से शुरू हुआ और 1890 में समाप्त हुआ जो कि गलत है, …………….आप इस प्रकार की गलत भ्रान्तियां नहीं फेला सकते, यह एक दण्डनीय अपराध है । इसका सुधार करें ।

my favourite place goa essay in hindi

धन्यवाद, गलती को बताने के लिए, सर जी लिखने में हर किसी से गलती होती हैं, पर ये अफराध नहीं हैं.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on goa in hindi – गोवा पर निबंध.

Learn an essay on Goa in Hindi. गोवा पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गोवा पर निबंध। Essay on Goa in Hindi for students. Learn an essay on Goa in Hindi to score well in your exams.

hindiinhindi Essay on Goa in Hindi

Essay on Goa in Hindi 400 Words

पूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत समुद्री किनारों और शानदार स्थापत्य के लिए जाना जाता है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से दूसरा सबसे छोटा राज्य है। इतिहास में सबसे पहले महाभारत में गोवा का वर्णन मिलता है। उस समय इसे गोपराष्ट्र या गाय चराने वालों का देश कहा जाता था।

इस स्थान का नाम गोवा पुर्तगालियों ने रखा था। उन्होंने यहाँ लगभग 400 साल तक राज किया। 1489 में वास्कोडिगामा द्वारा भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज के बाद कई पुर्तगाली यात्री भारत आए। यदि 17वीं शताब्दी के शुरुआती सालों को छोड़ दिया जाए, जब शिवाजी ने गोवा तथा उसके आसपास के कुछ क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया था, तब समूचे क्षेत्र पर लंबे समय तक पुर्तगालियों का शासन जारी रहा। इतने समय तक पुर्तगाल का शासन रहने के कारण आज भी पुराने गोवा के घरों की बनावट में पुर्तगालियों की छाप नज़र आती है। भारत के स्वतंत्र होने के बाद भी गोवा पुर्तगालियों के कब्जे में रहा, लेकिन 19 दिसंबर, 1961 को गोवा भारतीय प्रशासन को सौंप दिया गया। बाद में 30 मई, 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया।

प्रशासनिक स्तर पर गोवा मुख्य रूप से दो भागों में बँटा हुआ है, उत्तरी और दक्षिणी गोवा। उत्तरी गोवा में मायेम झील, वागाटोर बीच, अंजुना बीच, कलंगूट बीच और फोर्ट अगोडा आदि हैं, जबकि दक्षिणी गोवा में राजधानी पणजी, डोना पाउला बीच, पुराने गोवा के बाम जीसस और सी कैथेड्रल चर्च आदि हैं।

वैसे तो गोवा कभी भी जाया जा सकता है, पर अक्तूबर से मई तक का समय गोवा जाने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है। खास तौर से दिसंबर में तो गोवा जाने का अलग ही मज़ा है। क्रिसमस और नया साल यहाँ बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। नया साल मनाने दुनिया भर से लोग यहाँ आते हैं। इस समय यहाँ की रौनक देखते ही बनती है। यहाँ की मुख्य भाषा कोंकणी और मराठी है, लेकिन पूरे गोवा में हिंदी बोली व समझ जाती है। गोवा के लिए दिल्ली, मुंबई, कोचीन और तिरुअनंतपुरम से सीधी विमान सेवा उपलब्ध है। इसके साथ ही यह रेलमार्ग से भी जुड़ा है। कोंकण रेलमार्ग गोवा होते हुए गुजरता है। यह भारत का महत्त्वपूर्ण रेलमार्ग है। सड़क के जरिए भी गोवा आसानी से पहुँचा जा सकता है। ठहरने के लिए गोवा में निजी और सरकारी क्षेत्र के कई होटल हैं।

Related Topics

Essay on Shimla in Hindi

Essay on Himachal Pradesh in Hindi

Essay on Chandigarh in Hindi

Essay on Jaipur in Hindi

Essay on Punjab in Hindi

Thank you for reading essay on Goa in Hindi. Don’t forget to leave your feedback on Hindi essay.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

my favourite place goa essay in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

HindiDuniyaLink

HindiDuniyaLink

Essay On Goa In Hindi Language: गोवा पर्यटन स्थल पर निबंध

Essay On Goa In Hindi:  गोवा पुर्तगालियों के समय उनकी राजधानी हुआ करती थी। पुराना गोवा पणजी में स्थित है। गोवा का निर्माण परशुराम ने किया था।

Essay On Goa In Hindi

Long Essay On Goa In Hindi : गोवा पर्यटन स्थल पर निबंध

पुराना गोवा पणजी से पहले पुर्तगाली राजधानी था। ओल्ड गोवा को यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया है।

Goa History In Hindi 

भगवान परशुराम ने अपने बाणों से समुद्र को कई बार पीछे धकेल दिया था। आज भी, गोवा में कई स्थानों का नाम वानावली, वानस्थली है, आदि उत्तर गोवा में हरमल के पास एक भूरे रंग का पहाड़ है। इसे परशुराम के यज्ञ करने का स्थान माना जाता है। ऐतिहासिक रूप से, गोवा को पहली बार महाभारत में लिखा गया था। उस समय, गोवा का नाम ‘गोपरष्ट्र’ यानी ‘गाय चराने वाला देश’ था। ऐसा माना जाता है कि गोवा ‘गोपराष्ट्र’ का भ्रष्टाचार है।

ओल्ड गोवा की सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध इमारत ‘द कॉन्वेंट’ और ‘चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस’ का निर्माण 1521 में हुआ था। यहां सेंट फ्रांसिस जेवियर के शरीर के अवशेष अभी भी संरक्षित हैं। उनके शरीर को हर 10 साल में जनता के सामने लाया जाता है। यह 2015 में हुआ था।

गोवा के चर्च [Essay On Goa In Hindi]

यहां कई शानदार चर्च और चर्च हैं। इनमें से अधिकांश 16 वीं और 17 वीं शताब्दी में बनाए गए थे। इन इमारतों के बाहरी और आंतरिक खूबसूरती से सजाया गया है। इनमें से सबसे लोकप्रिय बेसिलिका ऑफ बोम जीसस है।

इसमें सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेष शामिल हैं जो 16 वीं शताब्दी में यीशु के प्रेरित के रूप में यहां आए थे। संगमरमर की तीन परतों से बना गुंबद, चर्च का एक दर्शनीय हिस्सा है। इसके अलावा, सोने का पानी चढ़ा वेदी और बारोक वास्तुकला भी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती है।

  • बोम जीसस चर्च

पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 9 किमी और वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन से 27 किमी की दूरी पर, प्रसिद्ध बोम जीसस बेसिलिका यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल (गोवा का चर्च और संविधान) का हिस्सा है। इसे सेंट फ्रांसिस जेवियर का मकबरा भी कहा जाता है। यह गोवा के टूर पैकेज में शामिल होने वाले शीर्ष आकर्षणों में से एक है और गोवा राज्य के प्रमुख विरासत स्थलों में से एक है। गोवा पर्यटन के प्रचार में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च को अक्सर हाइलाइट किया जाता है।

my favourite place goa essay in hindi

यह सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित है। चर्च का निर्माण 1594 में शुरू हुआ और मई 1605 में पूरा हुआ। चर्च को ‘बोम जीसस’ कहा जाता है, जिसका अर्थ है ‘गुड जीसस’ या ‘शिशु जीसस’। यह चर्च भारत में पहली माइनर बेसिलिका है और इसे बारोक वास्तुकला के सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक माना जाता है।

डोरिक, कोरिंथियन और समग्र शैलियों के उत्कृष्ट संयोजन में काले ग्रेनाइट से बने बोम जीसस का वर्णन गोवा नाम के लिए उल्लेखनीय है।

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • यहां तक ​​पहुंचने के लिए बस कैब ऑटो का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • घूमने में कुल 1 से 2 घंटे का समय लगता है।
  • टाइम टेबल (सोमवार से शनिवार) सुबह 9.00 बजे से शाम 6.3 बजे (रविवार) 10.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक
  • Essay on Importance of Water in Hindi
  • सेंट ऑगस्टीन चर्च (Essay On Goa In Hindi)

सेंट ऑगस्टीन के चर्च और मठ का निर्माण 15 अगस्त 1572 में किया गया था।

इस चर्च का 46 मीटर लंबा टॉवर दूर से देखा जा सकता है। सेंट ऑगस्टाइन हमेशा से ही अपने समृद्ध इतिहास के कारण आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। हालाँकि यह अब बहुत पुरानी अवस्था में पहुँच चुका है, फिर भी इतिहास लोगों को इसे पसंद करता है।

  • यह कदंब बस स्टेशन से 8 किमी दूर है।
  • यहां घूमने में 30 से 45 मिनट का समय लगता है।
  • टाइम टेबल (सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक)

Essay on Internet in Hindi

  • सेंट कैथेड्रल चर्च

यह चर्च भारत के सबसे बड़े चर्चों में से एक है जिसे 1619 में बनाया गया था। यह चर्च 250 फीट लंबा, 181 फीट चौड़ा और 115 फीट ऊंचा है। यह चर्च क्रिसमस के समय हजारों तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

my favourite place goa essay in hindi

इस चर्च के अंदर शानदार वेदियों को देखा जाता है। इसके अलावा, चर्च में घंटी की मधुर आवाज, जिसे स्गोल्डन बेल्स्क भी कहा जाता है, लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

  • यह पणजी से लगभग 9 किमी दूर है।
  • यहां पहुंचने के लिए, आपको उस बाइक का उपयोग करना चाहिए जो आपको किराए पर मिलती है, जो गोवा में आसानी से उपलब्ध हैं।
  • यहां घूमने में 30 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता है।
  • समय सारिणी (सुबह 7.30 बजे से शाम 6.00 बजे)

Essay On Goa In Hindi

गोवा के मंदिर

लोकप्रिय मंदिर हैं:

  • मंगेशी मंदिर

इतिहास के अनुसार, यह मंदिर 18 वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस मंदिर से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो इस मंदिर के इतिहास को बताती हैं।

इस मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव हैं जिन्हें यहाँ मंगेश के रूप में पूजा जाता है। इस मंदिर में सोमवार को आरती की जाती है, जिसे शिव का दिन माना जाता है और इस दिन एक पालकी बनाई जाती है।

  • यह मंदिर पणजी में कदंबा बस स्टैंड से 21 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • यहां की यात्रा में 2 से 3 घंटे लगते हैं।
  • इस मंदिर तक पहुँचने के लिए बस, टैक्सी और ऑटो की सुविधा उपलब्ध है।
  • समय सारिणी सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक।
  • श्री महालक्ष्मी मंदिर (Essay On Goa In Hindi)

यह देवी महालक्ष्मी का मंदिर है। यह मंदिर 1866 में बनाया गया था।

यह मंदिर भगवान विष्णु की लकड़ी की मूर्तियों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान एक भव्य आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही राम नवमी महा शिवरात्रि आदि अवसरों पर भी धूमधाम के साथ आयोजन किया जाता है।

  • यह मंदिर कदंब बस स्टैंड से 27 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • इस मंदिर के दर्शन के लिए कम से कम 1 घंटा लगता है।
  • यहां तक ​​पहुंचने के लिए कैब और ऑटो की सुविधा उपलब्ध है।
  • समय सारिणी 6.00 बजे से 8.00 बजे तक।
  • शांता दुर्गा मंदिर (Essay On Goa In Hindi)

यह मंदिर 1738 में छत्रपति शाहूजी महाराज द्वारा बनवाया गया था। पुरानी मान्यता के अनुसार, एक बार भगवान शिव और भगवान विष्णु के बीच युद्ध हुआ, जिसके लिए देवी पार्वती ने शांता दुर्गा का रूप धारण किया। इस मंदिर में माँ पार्वती के इस रूप की पूजा की जाती है।

यह मंदिर पिरामिड और गुंबदों से बनाया गया है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

  • यह मंदिर कदंब बस स्टैंड से 28 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • यहां घूमने में 1 से 30 से 2 घंटे लगते हैं।
  • समय सारिणी 5.30 बजे से 12.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे से 8.30 बजे तक।

गोवा के किला [Essay On Goa In Hindi]

गोआ में कई किले हैं:

  • अगुआड़ा किला

यह उत्तरी गोवा का एक प्रमुख आकर्षण है। गोवा के समुद्र तटों और नदियों के किनारे कई पुराने किलों के अवशेष मिलेंगे। लेकिन इनमें से सबसे लोकप्रिय फोर्ट टूरिस्ट है, जो केंडोलिम बीच के पास स्थित है। इसे पुर्तगालियों ने 17 वीं शताब्दी में मराठा और डच सेनाओं के आक्रमण से बचने के लिए बनवाया था।

my favourite place goa essay in hindi

समुद्र के खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए किले के शीर्ष पर चढ़ना चाहिए, खासकर सूर्यास्त के समय। इस पहाड़ी के ऊपर एक 19 वीं शताब्दी का लाइट हाउस भी है, जहाँ से समुद्र तट का बेहतर नजारा दिखता है।

Essay on global warming in Hindi

  • रिस मैगोस किला (Essay On Goa In Hindi)

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, यह किला गोवा पर्यटन स्थलों और गोवा राज्य के प्रमुख विरासत स्थलों में से एक है। इस किले का निर्माण 1551 में पुर्तगाली वायसराय डी नोरोन्हा ने करवाया था। यह किला गोवा के अन्य किलो से बहुत छोटा है। इस किले का उपयोग वायसराय के निवास के रूप में किया जाता था।

  • यह कदंब बस स्टेशन से 7 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • यहां बस, कैब, ऑटो आदि वाहनों की मदद से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
  • टाइम टेबल (सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक)। सोमवार का दिन
  • चापोरा किला

इस विशाल किले का निर्माण आदिल शाह ने करवाया था जो बीजापुर के राजा थे। यह लाल लेटराइट पत्थरों से बना है। इस किले को आदिल शाह के शासन के बाद नष्ट कर दिया गया था और 1617 में पुर्तगालियों द्वारा फिर से बनाया गया था।

  • यह पणजी में कदंबा बस स्टैंड से 19 किमी दूर है। यह वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन से 46 किमी की दूरी पर है।
  • यहां तक ​​पहुंचने के लिए बस, ऑटो और कैब की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस यात्रा में कदंब बस स्टैंड से 1 से 2 घंटे लगते हैं।
  • पर्यटकों को अंधेरे से पहले इससे लौटने की सलाह दी जाती है।

गोवा के Waterfall

  • दूधसागर जल प्रपात (Dudhsagar Waterfall)

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, यह भारत का सबसे ऊँचा और सबसे शक्तिशाली झरना है जो दूधसागर जलप्रपात है। यह गोवा-कर्नाटक सीमा पर स्थित है। यहां पानी बहुत अधिक है और मानसून के दौरान दूधसागर जलप्रपात सबसे प्रभावशाली है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान गोवा कभी सुंदर नहीं दिखता है, लेकिन गोवा के समुद्र तटों और पर्यटन स्थलों से दूर, राज्य के जंगल का इंटीरियर मानसून के दौरान जीवंत हो जाता है। यहाँ का सबसे लोकप्रिय आकर्षण दूधसागर झरना है, लेकिन यह पणजी से 60 किमी दूर स्थित है। इसमें बहते पानी के सफेद झागदार दिखने के कारण झरने का नाम रखा गया है।

मॉनसून के दौरान झरना अपने चरम पर पहुँच जाता है, 1,017 फीट की ऊँचाई से ज़मीन पर गिरने वाला पानी कर्ण की आवाज़ करता है। भगवान महावीर सेंचुरी में स्थित यह झरना उन पर्यटकों को भी आकर्षित करता है, जो रोमांच के शौकीन हैं, जो झरने के साथ पहाड़ियों पर चढ़ते हैं।

  • यह पणजी से 71 किमी दूर है।
  • यहां तक ​​पहुंचने के लिए बस और कैब की सुविधा उपलब्ध है।
  • यहां घूमने में आधा दिन या पूरा एक दिन लगता है।
  • इस झरने के पास दुकानों की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए जब भी आप जाएँ, अपने साथ खाना-पीना ले जाएँ।
  • समय सारिणी सुबह 9 बजे से शाम 3.00 बजे तक।
  • जीप की सवारी का खर्च 400 आरयू। प्रति व्यक्ति।
  • अरवलम जल प्रपात (Essay On Goa In Hindi)

एक चट्टानी पहाड़ी से गिरने वाले खूबसूरत झरने जैसे कि गरज के साथ बूंदाबांदी, यह अरवलम जलप्रपात की तस्वीर है। इसे हर्वलेम फॉल्स के रूप में भी जाना जाता है और यह उत्तरी गोवा में बिचोलिम से 9 किमी दूर अरवलम में स्थित है। 70 मीटर की ऊंचाई से गिरता पानी वास्तव में एक लुभावनी दृष्टि है।

गोवा के समुद्र तट

आप गोवा समुद्र तटों पर जाकर आनंद ले सकते हैं:

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, यह पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 14 किमी, मापुसा से 10 किमी और वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन से 41 किमी दूर स्थित है, जो उत्तरी गोवा का सबसे बड़ा समुद्र तट है और गोवा में घूमने के लिए सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। एक है। इस समुद्र तट का नाम अक्सर गोवा पर्यटन के प्रचार में लिया जाता है।

गोवा में कलंगुट समुद्र तट को ‘समुद्र तटों की रानी’ और गोवा में सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक के रूप में जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि 60 के दशक के दौरान हिप्पी ने इस समुद्र तट की खोज की थी। कलंगुट बीच के अलावा, कैंडोलिम बीच, बागा बीच और अंजुना बीच गोवा के आकर्षण का हिस्सा हैं। कलंगूट बीच एक 4 मील लंबा समुद्र तट है जो बागा और कैंडोलिम बीच के बीच स्थित है। यह गोवा के शीर्ष समुद्र तटों में से एक है। यह समुद्र तट नरम रेत से थोड़ा चौड़ा है, लेकिन यहां समुद्र की लहरें काफी मजबूत हैं।

  • यह कदंब बस स्टेशन से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • यहां बसों द्वारा ऑटो और कैब से पहुंचा जा सकता है।
  • यहां घूमने के लिए किसी भी मौसम में जाया जा सकता है, लेकिन नवंबर से मार्च के महीने यहां घूमने के लिए सबसे अच्छे हैं।
  • बागा बीच गोवा

बागा बीच पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 15 किमी दूर, उत्तरी गोवा में स्थित है। यह समुद्र तट दक्षिण में कलंगुते बीच और उत्तर में अंजुना बीच से घिरा हुआ है। बागा बीच की शुरुआत वहीं से होती है जहाँ से कलंगूट बीच समाप्त होता है। बागा बीच का नाम बागा क्रीक के नाम पर रखा गया है जो समुद्र तट के उत्तरी भाग में अरब सागर में विलीन हो जाता है। यह गोवा के समुद्र तटों में सबसे लोकप्रिय समुद्र तट है।

बागा बीच अपने स्वादिष्ट समुद्री भोजन, नाइटलाइफ़, टिटो और मेबोस नाइट क्लब और मैके की सैटरडे नाइट के लिए प्रसिद्ध है।

बागा बीच में आप सुबह से रात तक आनंद ले सकते हैं क्योंकि यहाँ सूरज ढलने के साथ ही पार्टी का माहौल शुरू हो जाता है।

  • यह कदंब बस स्टैंड से 15 किमी दूर है।
  • यहां जाने के लिए बस, ऑटो और कैब की सुविधा उपलब्ध है।
  • यहां यात्रा करने के लिए कम से कम 2 घंटे का समय चाहिए।
  • यहां घूमने के लिए अक्टूबर से फरवरी सबसे अच्छी जगह है।

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, यह समुद्र तट, पणजी से 22 किमी की दूरी पर स्थित है, जो उत्तरी गोवा में राज्य की राजधानी मापुसा रोड के पास है और यह गोवा के अन्य समुद्र तटों की तुलना में कम भीड़-भाड़ वाली और अलग जगह है। इसमें शुद्ध सफेद रेत, काले लावा चट्टानों और नारियल और ताड़ के पेड़ हैं। इसकी पृष्ठभूमि में 500 साल पुराना पुर्तगाली किला भी है जो पर्यटकों को प्राचीन पुर्तगाली युग में वापस ले जाता है।

वागाटोर के इस सफेद रेतीले समुद्र तट को ‘बिग वैगेटर बीच’ के रूप में भी जाना जाता है और यह चापोरा किले की लाल प्राचीर को एक सुंदर दृश्य देता है। इस समुद्र तट के दक्षिणी छोर पर अस्थायी कैफे की एक पंक्ति है जो छाया के रूप में काम करती है। यह ज्यादातर इजरायलियों द्वारा भीड़ है। अंजुना की तरह, वागाटोर भी शांत और तुलनात्मक रूप से विकसित है जो यात्रियों को बजट देने की अपील करता है। यहां आवास सीमित है।

  • यह समुद्र तट कदंबा बस स्टैंड से 19 किमी दूर स्थित है।

उत्तरी गोवा में एक पहाड़ी के शिखर पर पहाड़ी नाइटक्लब अंजुना बीच और ओज़्रान बीच के बीच स्थित है। गोवा में, यह ट्रान्स संगीत और रेव पार्टियों के लिए सबसे अच्छी जगह है, यह सबसे अच्छी जगह में से एक है। पर्यटकों के लिए नृत्य और पेय का आनंद लेने के लिए अच्छे स्थान हैं।

गोवा में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है, गोवा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों को अच्छी तरह से घूमने के लिए कम से कम दो दिन चाहिए। पुर्तगाली वास्तुकला के लिए गोवा के पुराने बाजार से, सूरज की रोशनी समुद्र तट, गोवा के अतीत भावना चुंबन, वहाँ गोवा में कई यह है कि आप एक यात्रा में घूमते करने में सक्षम नहीं होगा।

यह समुद्र तट पर खरीदारी के उद्देश्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। यहां आप कम कीमत में कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीद सकते हैं।

  • यह समुद्र तट कदंब बस स्टेशन से 19 किमी दूर स्थित है।
  • यहां जाने के लिए आप बस, कैब ऑटो आदि ले सकते हैं।
  • यहां घूमने में 1 से 1.30 घंटे लगते हैं।

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, यह दोनों तरफ चट्टानी पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यह अर्ध-अर्धचंद्राकार समुद्र तट दक्षिण गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है। पहली नज़र में, इसकी शानदार सुंदरता को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

कंडोलिम बीच

गोवा राज्य में पणजी से 14 किमी उत्तर में कंडोलिम समुद्र तट, अरब सागर की लंबी तटरेखा का एक हिस्सा है। यह तट पर्यटक किले से शुरू होता है और चापोरा बीच पर समाप्त होता है। यह स्थान गोवा के एक स्वतंत्रता सेनानी और सम्मोहन के जनक अब्बा फारिया की जन्मभूमि होने के लिए भी प्रसिद्ध है।

  • मीरामार बीच

मीरामार समुद्र तट अरब सागर और मंडोवी नदी के संगम से 1 किलोमीटर आगे स्थित है। यह गोवा की राजधानी पणजी से 3 किमी दूर डोना पाउला के रास्ते में है। गोवा के मिरामार समुद्र तट को ‘गैसपार दीया’ के नाम से भी जाना जाता है।

गोवा में मिरामार तट खाड़ी से शुरू होकर एमराल्ड कोस्ट पार्कवे पर समाप्त होता है। इस सुनहरे समुद्र तट के किनारों पर खजूर के पेड़ हैं। इस समुद्र तट की नरम रेत इसे शाम को टहलने के लिए सही जगह बनाती है। पुर्तगाली में, मिरामर का अर्थ है ‘समुद्र को देखना’। पर्यटक गोवा के मीरामार समुद्र तट से विशाल अरब सागर को देख सकते हैं।

  • माजोर्डा बीच

माजोर्डा समुद्रतट बोगमोला के दक्षिणी भाग में स्थित है। यह गोवा में सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है और डाबोलिम हवाई अड्डे से 18 किलोमीटर दूर है। गोवा का माजोर्डा तट मडगाँव से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि यह सड़कों का उत्कृष्ट नेटवर्क है जिसमें बसें, ऑटो रिक्शा और टैक्सियाँ शामिल हैं।

गोवा का माजोर्डा तट भारतीय पौराणिक कथाओं से भी निकटता से जुड़ा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम का बचपन में अपहरण कर लिया गया था और उन्हें माजोर्डा समुद्र तट पर लाया गया था। यह भी कहा जाता है कि भगवान राम अपनी पत्नी सीता की तलाश में आए थे। कहा जाता है कि भगवान राम इस तट के दक्षिणी भाग में स्थित काबो-दे-राम में आए थे।

मोबोर बीच साहसिक प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। यह गोवा के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है जहां पर्यटक कई रोमांचक खेलों का आनंद लेते हैं, जैसे कि वाटर स्कीइंग, वाटर सर्फिंग, जेट स्की, केला और बम्प राइड और पैरासेलिंग। इस बीच पर साल में कभी भी जाया जा सकता है, हालांकि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च तक है।

गोवा में मोबोर बीच शहर का सबसे लोकप्रिय गंतव्य है। हर साल हजारों पर्यटक पानी के खेल का आनंद लेने के लिए इस समुद्र तट पर आते हैं। वास्तव में, Kewosium-Mobor पानी के खेल के लिए प्रसिद्ध है।

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, यह समुद्र तट मडगाँव से 6 किमी पश्चिम में स्थित है और दक्षिण गोवा का सबसे पुराना, सबसे बड़ा और सबसे शानदार समुद्र तट है। यह तट 25 किलोमीटर तक महीन और सफेद रेत फैलाता है और इसके किनारे नारियल और ताड़ के पेड़ों से घिरा है, जो उत्तर में बोगामलो से लेकर दक्षिण में काबो-दी-राम तक है।

औपनिवेशिक दिनों में यह मडगाँव के उच्च समाज के लिए एक विश्राम स्थल था। ये लोग केवल हवा बदलने के लिए कोलवा जाते थे। आज, यह क्षेत्र, जिसमें सुंदर घर और विला हैं, उस उच्च वर्ग की शानदार जीवन शैली की याद दिलाते हैं।

वर्का समुद्र तट गोवा में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह गोवा के सबसे आकर्षक और सुंदर समुद्र तटों में से एक है और बिनोलिम से 2 किलोमीटर दूर है। इस तट पर बड़ी संख्या में लकड़ी की नावें हैं जो शहर के मछुआरों की हैं।

गोवा में वर्का समुद्र तट अपनी नरम सफेद रेत और सफाई के लिए प्रसिद्ध है। यह गोवा के सबसे साफ समुद्र तटों में से एक है और पर्यटक यहाँ एकांत में कुछ विशेष समय बिताते हैं।

  • सीक्वेरी बीच (Essay On Goa In Hindi)

गोवा का सिंकेरियम तट पणजी से 13 किमी दूर स्थित है और गोवा के अन्य समुद्र तटों की तुलना में बहुत सुंदर और बहुत ही शांत है। यह लंबा और विस्तारित रेतीला क्षेत्र तट के साथ दूर तक फैला हुआ है और लंबी दूरी के लिए आदर्श है। चमकते रेत और ठंडे पानी के पैरों को छूने की भावना शानदार है। 

इसकी शांति और सुंदरता के लिए पर्यटक इस समुद्र तट पर आना पसंद करते हैं। गोवा का यह खूबसूरत समुद्र तट सबसे पुराने संरक्षित समुद्र तटों में से एक है। इस बीच के पास प्रसिद्ध टूरिस्ट फोर्ट स्थित है। पुर्तगाल के किले का निर्माण पुर्तगालियों द्वारा 17 वीं शताब्दी की शुरुआत में किया गया था। यह पुर्तगाली किला पुर्तगालियों द्वारा किसी भी विदेशी हमले से खुद को बचाने और मंडोवी नदी से किसी भी घुसपैठियों के प्रवेश को रोकने के लिए बनाया गया था।

मोरजिम बीच को टर्टल बीच के नाम से भी जाना जाता है और यह उत्तरी गोवा के पेरनेम में स्थित है। बीच में हरे भरे वातावरण के साथ एक कोमल मार्ग भी है।

मोरजिम समुद्र तट भी विशेष है क्योंकि यह लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुए का निवास स्थान और प्रजनन स्थल है। इस समुद्र तट पर छोटे छोटे कछुए और केकड़े आपके अनुभव को यादगार बनाते हैं। इस बीच, उथले पानी के कारण पतंग सर्फिंग भी एक अन्य लोकप्रिय गतिविधि है।

  • बेटेलबैटमे बीच

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा छवियाँ। सूर्यास्त देखना केवल उन भाग्यशाली लोगों में भाग्यशाली है, और अगर सूर्यास्त बेतालबतिम के बीच में है, तो सुंदरता कल्पना से परे है। मजोर्दा बीच के दक्षिण में स्थित, बेतालबीम बीच गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है। इसे शानदार सूर्यास्त के कारण ‘गोवा का सनसेट बीच’ के रूप में भी जाना जाता है। यह न केवल अन्य तटों की तुलना में अधिक शांत है, बल्कि साफ और सुव्यवस्थित भी है। इस समुद्र तट की शांति और एकांत इसे और अधिक आकर्षक और आमंत्रित करता है।

गोवा में अन्य आकर्षण

  • मांडवी नदी (Goaa)

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, पणजी में कदंबा बस स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर दूर मांडवी नदी का रिवर क्रूज पणजी का मुख्य आकर्षण है। यह नदी क्रूज शाम के सूर्यास्त का एक शानदार अनुभव होना बहुत महत्वपूर्ण है।

  • यहां यात्रा करने के लिए 1.30 से 2 घंटे लगते हैं।
  • पूरे दिन (9.30 बजे से शाम 4 बजे) बैक वाटर क्रूज़ टूर का आयोजन गोवा पर्यटक विभाग द्वारा किया जाता है।
  • पंजिम में कैसीनो (Essay On Goa In Hindi)

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोवा चित्र लेख, गोवा में कैसीनो गेमिंग उद्योग बहुत बड़ा है। गोवा में, आपको जमीन पर या समुद्र में द्वीप पर निर्मित दोनों कैसिनो मिलेंगे। कई कैसिनो मंडी नदी पर पंजिम में स्थित हैं। गोवा में प्रसिद्ध कैसीनो में डेल्टन रॉयल, कैसीनो पैराडाइज, डेल्टन जैक्स, कैसीनो कार्निवल, कैसीनो पर्ल, कैसीनो प्राइड और कैसीनो स्वर्ग शामिल हैं।

क्रूज में: रात के खाने और नृत्य का आनंद लें या शाम को समुद्र तट पर कैंडल लाइट डिनर करें। इसके अलावा कैसीनो में जाएं और कैसीनो लाइफ देखें।

  • अरवलम गुफाएं

अपने खूबसूरत समुद्र तटों और झरनों के अलावा, गोवा अपनी विरासत वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। गोवा में ऐतिहासिक स्मारकों के बीच सबसे सुंदर नमूना अरवलम गुफाएं या पांडव गुफाएं हैं। उत्तरी गोवा के बिचोलिम शहर में स्थित, इन गुफाओं को प्राचीन चट्टानों को काटकर बनाया गया था जो हमें पौराणिक कहानियों को समझने का मौका देती हैं। इस गुफा की उत्पत्ति छठी शताब्दी से है।

  • नौसेना उड्डयन संग्रहालय (Gova)

नेवल एविएशन म्यूजियम वास्को डी गामा में डाबोलिम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पीछे स्थित है। यह भारत का एकमात्र नौसेना विमानन संग्रहालय है और एशिया में अद्वितीय है।

मडगाँव से 40 किमी दूर चैपोली डेम पर्वत से घिरी घाटी में स्थित यह प्राकृतिक आकर्षणों से भरा है। अगर आपको मछली पकड़ना पसंद है तो यह ईको-टूरिस्ट स्पॉट आपके लिए सही है।

  • बोंडला वन्यजीव अभयारण्य

गोवा ट्रिप में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें | गोवा में करने के लिए चीजें | गोआ इमेजेज आर्टिकल, बोंडला वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में हरे-भरे हरियाली और निचली पड़ी खूबसूरत पहाड़ियों से युक्त है, जो कि गोवा का सबसे छोटा वन्यजीव अभ्यारण्य है। बोंडला वन्यजीव अभयारण्य लगभग 8 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है।

अभयारण्य में सांभर, हिरण, गौर (भारतीय भैंस), काले चेहरे वाले लंगूर, भेड़िये और जंगली सूअर सहित कई जानवर हैं।

निबंध संग्रह :

  • Essay on Rudraksha in Hindi: रुद्राक्ष पर निबंध
  • Essay on Water Pollution in Hindi (जल प्रदूषण निबंध)
  • Essay on Importance of Yoga in Hindi: योग का महत्व पर निबंध
  • Essay on Forest Conservation in Hindi Language (वन संरक्षण पर निबंध)
  • Save Water in Hindi Essay: जल की बचत कैसे करें पर निबंध
  • Water Conservation Essay in Hindi Language: बेहतरीन ‘जल संरक्षण पर निबंध’
  • Importance of Wildlife Conservation Essay in Hindi : वन्यजीव संरक्षण निबंध
  • Women Empowerment in Hindi Essay (महिला सशक्तिकरण पर निबंध)
  • Essay on Importance of Water in Hindi Language – जल ही जीवन है

कहानी संग्रह :

  • Sacha Pyar Kahani in Hindi | सच्चा प्यार
  • Mummy Ka Birthday Kahani In Hindi |मम्मी का बर्थडे कहानी
  • Maa Ke Pyar Ki Kahani In Hindi | माँ का प्यार – दिल को छूने वाली कहानी
  • Maa Ki Mamta Kahani In Hindi | माँ की ममता कहानी
  • जादूगर और जादुई कौआ | Jadugar aur Jadui Kauva Hindi Kahani
  • Raja Ki Beti Kahani In Hindi | Raja Ki Kahani In Hindi
  • Chaar Bhai Ki Kahani in Hindi | चार भाईयों की कहानी

FAQ (Essay On Goa In Hindi)

उत्तर:  गोवा जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक है। यह मौसम पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। जून से सितंबर तक यहाँ भारी वर्षा के कारण, इस मौसम के दौरान पर्यटक यहाँ कम ही आते हैं। गोवा को विशेष रूप से नए साल की पार्टी के लिए एक विशेष और आकर्षक स्थल माना जाता है। तो आप भी न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने के लिए गोवा जा सकते हैं।

उत्तर: गोवा एक राज्य है जिसका पर्यटन आपकी जेब के अनुसार बदलता रहता है। यहां आप 5-10 हजार से लेकर 5 लाख तक जैसा चाहें, बजट बना सकते हैं। यहां सस्ते होटल से लेकर महंगे रिसॉर्ट तक सब कुछ उपलब्ध है। वैसे, अगर आप गोवा पीक सीजन में घूमने जा रहे हैं, तो पहले से बुकिंग करवा लें, क्योंकि अंतिम समय पर बुकिंग आपको महंगी पड़ सकती है, साथ ही आपको हर चीज नहीं मिल सकती है। और क्रिसमस, नया साल, यहाँ सबसे अधिक भीड़ है।

उत्तर: गोवा पर्यटन विभाग ने समुद्र के किनारे कई पर्यटक घरों और झोपड़ियों को बनाया है, साथ में बिस्तर की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा, हर बजट के लिए कई सस्ते और महंगे होटल और रिसॉर्ट उपलब्ध हैं।

उत्तर:  बेहतर होगा कि आप (उत्तरी) उत्तरी गोवा से अपनी यात्रा शुरू करें और दूसरे दिन पणजी के लिए अल्थिनो हिल पहुँचें।

उत्तर:   सड़क मार्ग से:  मुंबई से बस या टैक्सी द्वारा गोवा पहुंच सकते हैं। गोवा सड़क मार्ग से अन्य शहरों से भी जुड़ा हुआ है। रेलवे द्वारा –  कोंकण रेलवे (मुंबई से बैंगलोर) सबसे आकर्षक रेलमार्ग है। यह रेलवे लाइन गोवा से होकर गुजरती है और इस पर जाने वाले यात्री इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को आसानी से देख सकते हैं। एयरवेज-  मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोचीन और तिरुवनंतपुरम से गोवा के लिए सीधी उड़ानें हैं। दाबोलिम पणजी से 26 किमी (दक्षिणी) दक्षिण गोवा में स्थित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक हवाई अड्डा है। मुंबई विदेशी पर्यटकों के लिए प्रमुख हवाई अड्डा है। गोवा के लिए सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी हैं।

उत्तर:  गॉगल्स, हैट, सनस्क्रीन, वाटरप्रूफ हैंडबैग, स्पोर्ट्स कॉस्ट्यूम्स, बैग्स, कैमरा, चप्पल-बूट्स, लाइट ज्वेलरी, नो एक्सपेंसिव ज्वैलरी, बैग पैक, पीठा बैग, वॉटर बॉटल, एनर्जी ड्रिंक्स और जो भी आपको चाहिए, पानी की बोतल रखें।

Leave a Comment जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Holidayrider.Com

गोवा का कल्चर और संस्कृति – Culture Of Goa In Hindi

Culture Of Goa In Hindi, भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा किसी परिचय का मोहताज नही हैं। खूबसूरत बीचों से भरा हुआ गोवा राज्य हर साल 63 लाख से अधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हुआ है। इसे ‘रोम ऑफ द ईस्ट’ के नाम से भी जाना जाता हैं। यदि कोई भी गोवा राज्य का वर्णन करगा या आपको इसको बारे में बताएगा, तो वह यहां के खूबसूरत बीचों, कभी खत्म न होने वाली पार्टियों, रोमांचित कर देनी वाली नाईटलाइफ, वाटरस्पोर्ट, खान-पान, रहन-सहन, वेशभूषा आदि बातों को वर्णित करते हुए नजर आएगा। लगातार 450 वर्षो तक पुर्तगालियों के शासन के आधीन और उनकी संस्कृति को अपनी आँखों से देखना वाला यह भारत का एक मात्र राज्य हैं।

अभी भी गोवा में पुर्तगालियों की संस्कृति, परम्परों, सभ्यता और उपनिवेश की झलक देखने को मिलती हैं। तो आइये आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको गोवा के कल्चर से रूबरू कराते है तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

गोवा का इतिहास – History Of Goa In Hindi

द गोयन लाइफ एंड कल्चर – The Goan Life And Culture In Hindi

गोवा का खान पान – Food Of Goa In Hindi

गोवा के लोगो का व्यवसाय – Occupation Of Goa In Hindi

गोवा के हस्तशिल्प – Handicrafts Of Goa In Hindi

गोवा का डांस और म्यूजिक कल्चर – Dance And Music Culture Of Goa In Hindi

गोवा की वेशभूषा – Traditional Dress Of Goa In Hindi

गोवा का प्रसिद्ध खेल – Famous Sport Of Goa In Hindi

गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa In Hindi

  • फ्लाइट से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Flight In Hindi
  • ट्रेन से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Train In Hindi
  • बस से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Bus In Hindi

गोवा की लोकेशन का मैप – Goa Location

गोवा का कल्चर की फोटो गैलरी – Culture Of Goa Images

1. गोवा का इतिहास – History Of Goa In Hindi

गोवा का इतिहास - History Of Goa In Hindi

गोवा के इतिहास में नजर डालने पर हम पाते हैं कि पुर्तगालियों द्वारा उपनिवेशित होने के अलावा भी गोवा राज्य में एक आकर्षक ऐतिहासिक अतीत छुपा हुआ है, जिसका वर्णन तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व की तारीखों में मिलता है। गोवा मौर्य साम्राज्य का एक अभिन्न हिस्सा हुआ करता था क्योंकि यहां के प्रमुख प्राकृतिक बंदरगाह और व्यापक नदी इसका महत्व बढ़ा देती थी। गोवा को सन 1987 में एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिया गया था। साथ ही साथ गोवा राज्य की क्षेत्रीय भाषा कोंकणी को भारत की आधिकारी भाषाओं में शामिल किया गया था। गोवा राज्य में बहु-सांस्कृतिक प्रभावों के वावजूद भी एक विशिष्ट संस्कृति का दावा प्रस्तुत करता है।

2. द गोयन लाइफ एंड कल्चर – The Goan Life And Culture In Hindi

द गोयन लाइफ एंड कल्चर - The Goan Life And Culture In Hindi

गोवा भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक छोटा सा राज्य हैं जो अपने सुलभ बंदरगाहों के कारण व्यापारिक रूप से संपन और समृद्ध हुआ हैं। गोवा में रहने वालो लोगो को  गोअंस के नाम से जाना जाता है। गोवा में विभिन्न धर्म के लोग हिन्दू, मुस्लिम, इसाई और कैथोलिक का एक खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलता हैं। गोवा राज्य के निवासी अपनी पुरानी परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए सभी त्यौहार को बहुत ही धूम-धाम से मनाते हैं। गोवा राज्य में छोटे-छोटे गांव में रहे वाले लोग न तो पैसो के लालची हैं और न ही गरीब हैं, वह जो कुछ भी कमाते हैं उसी से अपना जीवन यापन करते हैं। यहां की समृद्ध विरासत और संस्कृति आधुनिक सुधारों से अछूती रही हैं जैसी हमें बड़े शहरों में देखने को मिलती हैं।

और पढ़े: गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी

3. गोवा का खान पान – Food Of Goa In Hindi

गोवा का खान पान - Food Of Goa In Hindi

गोवा का खान पान बहुत ही अधिक स्वादिष्ट और पोस्टिक होता हैं। पर्यटकों को लुभाने और उनके स्वागत के लिए यदि कोई सबसे अच्छी चीज हैं तो वह उस स्थान का भोजन हैं। यदि भोजन आपके दिल को छू गया तो समझो आपकी यात्रा भी सफल हो गयी। गोवा के भोजन सामग्री में ताजा समुद्री भोजन झींगे, केकड़े, किंगफिश आपको आसानी से मिल जाएंगे। जिसमे मछली करी और चावल यहां का सबसे अच्छा संयोजन माना जाता हैं। गोवा वासियों का एक पसंदीदा भोजन बीफ और पोर्क रोस्ट हैं। इनके अलावा भी गोवा के खान पान की अन्य सामग्री में शामिल निम्न हैं – चिकन एक्जॉटी, गोयल स्क्वीड फ्राई, गोअन फिश करी, बेबिंका, पोर्क विंडालू, फोना करी, रावा फ्राई फिश, चिकन काफ्रियल, सन्ना, प्रॉन बलचो, गोवन नेवरी आदि हैं।

और पढ़े : गोवा के 10 प्रसिद्ध जायके जिनका आपको स्वाद एक बार जरुर लेना चाहिए

4. गोवा के लोगो का व्यवसाय – Occupation Of Goa In Hindi

गोवा के लोगो का व्यवसाय - Occupation Of Goa In Hindi

भारत के गोवा राज्य में लोग खुश और इत्मीनान से जीवन यापन करते हैं और हर पल पूरी तरह से जीते हैं। यहां के निवासियों (गोयंस) मुख्य व्यवसाय मछली पकड़ना हैं। समुद्र से मछली पकड़ कर उन्हें बेचना या भोजन तैयार करके फिर बेचना यही व्यवसाय मुख्य हैं। इसके अलावा उपजाऊ भूमि पर खेती करके काजू, नारियल, कटहल और अन्य अनाज उगाते हैं। पर्यटकों से भरे गोवा राज्य में स्थानीय लोग शेक, गेस्ट हाउस और प्राइम सीजन में पर्यटकों को गाइड करने का काम भी करते हैं।

5. गोवा के हस्तशिल्प – Handicrafts Of Goa In Hindi

गोवा के हस्तशिल्प - Handicrafts Of Goa In Hindi

गोवा की हस्तशिल्प कला को देखते ही बनता हैं यहां की अर्थव्यवस्था उठती हुयी हैं। स्मारिका यहां के बाजारों में पाए जाने वाले लौकप्रिय आइटम हैं। गोवा के कुसल कारीगर आकर्षित आभूषण, फ्रेम और शोपीस बनाने के लिए समुद्र तट से प्राप्त किए गए गोले और नारियल की खाल का दुवारा उपयोग करते हैं। इसके अलावा गोवा में बेची जाने वाली वस्तुओं में बांस, पीतल, और चांदी के आभूषण शामिल हैं, जोकि बहुत ही खूबसूरती से बनाए जाते हैं और पर्यटक इनकी ओर आकर्षित होते हैं।

और पढ़े:  गोवा के टॉप 10 मार्केट और इनकी विशेषताएं

6. गोवा का डांस और म्यूजिक कल्चर – Dance And Music Culture Of Goa In Hindi

गोवा का डांस और म्यूजिक कल्चर - Dance And Music Culture Of Goa In Hindi

गोवा में नृत्य और संगीत की बात करे तो यहां के लोगो को बहुत अधिक पसंद हैं। गोआंस को कला प्रदर्शन के लिए एक विशेष शौक है जोकि भारत के अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अलग है। भारतीय और पश्चिमी गोवा का एक सुंदर मिश्रण गोयन कला के रूपों में देखने को मिलता हैं जिसमे फुगड़ी, ढ्लो और कुणबी शामिल हैं। गोवा राज्य में लोक नृत्य और संगीत का आयोजन दोनों धार्मिक त्योहारों और हंसमुख घटनाओं के लिए किया जाता हैं।

और पढ़े : गोवा के फेमस फेस्टिवल 

6.1 देखनी डांस – Dekhni Dance

देखनी डांस गोवा की समुदाय की महिला द्वारा घूमट पहनकर किया जाता हैं। यह नृत्य एक गीत के माध्यम से होता हैं जिसमे पश्चिमीमूल और भारतीय मूल होते हैं। देखनी डांस गोवा की प्रमुख परम्पराओं में से एक हैं।

6.2 गोफ तोला गाड़ी और शिग्मो फेस्टिवल – Goff Talgadi And Shigmo

गोफ तोला गाड़ी और शिग्मो ये नृत्य के कुछ रूप हैं, जोकि गोयन समुदाय के लिए बहुत ही खास हैं। आमतौर पर वसंत के महीनो के दौरान प्रदर्शित किए जाते हैं। जोकि एक भेंट और जुबली के रूप में होता है। गोफ में रंगों के विभिन्न चिह्नों के साथ बुनाई का कार्य किया जाता हैं और यह अक्सर गोवा के कैनाकोना तालुका में रहने वाले लोगों द्वारा किया जाता है। शिगमो को पारंपरिक रूप से नृत्यों द्वारा चिह्नित किया जाता है। जोकि एक ढोल, ताशा या झांझ की थाप के साथ रंगीन कपड़े पहनकर प्रदर्शित किया जाता है। गोवा की सड़कों पर झांकियों के शानदार जुलूस देखने को मिलते हैं जो गोवा की परंपरा और संस्कृति को दर्शाते हैं।

7. गोवा की वेशभूषा – Traditional Dress Of Goa In Hindi

गोवा की वेशभूषा - Traditional Dress Of Goa In Hindi

गोवा के पहनावे में महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा (Goa Traditional Dress Female) में 9 गज की साड़ी भी शामिल है जिसे पानो भजु के नाम से जाना जाता हैं, कुछ आभूषण जो पूरे पहनावे को संतुलित करते हैं। महिलाये अपने कुनबी पल्लू को बांधते हुए एक बंधी हुयी साड़ी पहने हुए नजर आती हैं और एक अलग ही पहनावा रखती हैं। पहनावे में एक पत्ती वाली लंगोटी, जिसे ‘वल्कल’ कहा जाता है

मछुआरों के पास कोई विशेष पोषक नही होती हैं लेकिन उन्हें परम्परगत ड्रेस के रूप हाफ पैंट के साथ चमकीले सूती शर्ट पहने हुए देखा जाता है। (Goa Traditional Dress Male) आदिवसियों की पोषक के रूप में एक लंगोटी होती हैं जिसे कशी के नाम से भी जाना जाता हैं और कंधे पर एक कम्बल रखा हुआ होता है।

8. गोवा का प्रसिद्ध खेल – Famous Sport Of Goa In Hindi

गोवा का प्रसिद्ध खेल - Famous Sport Of Goa In Hindi

भारत के गोवा राज्य का सबसे प्रसिद्ध खेल फुटबाल है, जो लोगो के बीच बहुत अधिक प्रचलित हैं। यहां आने वाले पर्यटक बीच पर अक्सर फुटवाल का आनंद लेते हुए नजर आते हैं।

और पढ़े: गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास

9. गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa In Hindi

गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa In Hindi

यदि आप गोवा की यात्रा पर जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि गोवा जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं। गोवा सभी तरह की संचार व्यवस्था से संपन्न हैं। साथ ही साथ सड़क मार्ग के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ हैं।

9.1 फ्लाइट से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Flight In Hindi

फ्लाइट से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Flight In Hindi

यदि आपने गोवा जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट गोवा में ही स्थित हैं, तो आप इस हवाई अड्डे पर उतर सकते हैं।

9.2 ट्रेन से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Train In Hindi

ट्रेन से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा जाने वालो के लिए गोवा में दो रेल्वे स्टेशन थिविम रेल्वे स्टेशन और वास्को डी गामा रेल्वे स्टेशन हैं। तो आप इनमे से किसी भी स्टेशन पर उतर सकते हैं।

9.3 बस से गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Bus In Hindi

बस से गोवा कैसे पहुंचे - How To Reach Goa By Bus In Hindi

यदि आपने गोवा जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है। तो हम आपको बात दें कि गोवा की राजधानी पणजी में एक बस स्टैंड हैं। तो आप इस बस स्टैंड पर बस से उतर कर गोवा के किसी भी कोने में जा सकते हैं और गोवा के बीच, मार्केट, चर्च और मंदिर जैसे पर्यटक स्थलों पर घूम सकते हैं।

और पढ़े:  गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने गोवा का कल्चर और संस्कृति के बारे में जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप  यहां क्लिक  करें। और आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

10. गोवा की लोकेशन का मैप – Goa Location

11. गोवा का कल्चर की फोटो गैलरी – Culture Of Goa Images

View this post on Instagram #carnivalgoa #goacarnival #goavibes? #2019 #gopro_moment #goa_gopro #goaindia #exploreindia #photographers_of_india #goprophoto #eveningvibes #dance #girlsquad #bluedancers A post shared by Mr.sanz (@stimartho) on Feb 27, 2019 at 7:33am PST
View this post on Instagram Colors of carnival. The final one. Goa carnival 2019. Shot on @sonyalphain a7m3 16-35 f2.8 #goa #goacarnival #carnaval2019 #carnival #colour #colourpop A post shared by Nester Tigana Fernandes (@_nester_fernandes) on Apr 8, 2019 at 12:49pm PDT
View this post on Instagram Goa Carnival part 2. #goacarnival #goacarnival2019 #goa #southgoa #familyholiday #roadtrip #yellowhairgirl #holiday2019 #mumbaigirl #marathimulgi #carnival #eyemask #throwback A post shared by VibhutiDesaiNarvekar (@vibhutidesai) on Mar 28, 2019 at 12:16am PDT
  • अगुआड़ा किला गोवा घूमने की जानकारी
  • बटरफ्लाई बीच क्यों खास हैं एकांत ढूँढने वालो के लिए
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स की पूरी जानकारी
  • अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी
  • बागा बीच घूमने की जानकारी

Telegram

Leave a Comment Cancel reply

my favourite place goa essay in hindi

गोवा के पर्यटन स्थल | Goa Tourism Places in Hindi

Goa tourism places in Hindi

गोवा का नाम आते ही दिल को छु जाने वाला समुद्र तट और आसमान को छुते हुए नारियल के पेड़ हमारे आँखों के सामने आ जाता हैं। गोवा भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। पर्यटकों की यह पसंदीदा जगह है और दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं।

Goa tourism places

गोवा के पर्यटन स्थल – Goa tourism places in Hindi

पश्चिमी भारत मे स्थित राज्य गोवा अपनी प्राकृतिक खूबसूरती तथा मनमोहक दृश्यों के लिए पूरे विश्व मे मशहूर है। गोवा एक ऐसा राज्य है जिसका मुख्य व्यापार ही पर्यटन है।

पर्यटक आमतौर पर गोवा के समुद्र तटों से प्रभावित होकर यहां खिंचे चले आते हैं। वैसे तो गोवा के प्रति युवाओं में अधिक आकर्षण देखने को मिलता है, परन्तु हर उम्र के लोगो के घूमने की दृष्टि से गोवा एक श्रेष्ठ पर्यटन स्थल है।

गोवा में जहां एक तरफ प्रकृतिक सुंदरताओं से भरपूर रोमांटिक जगहें हैं तो वही दूसरी तरफ कई तीर्थस्थल भी हैं। अगर आप छुट्टियों में कही घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो गोवा उसके लिए सर्वश्रेष्ठ जगह हो सकती है। फिर आप चाहे फैमिली के साथ जाना चाहते है, या आप हनीमून कपल हो, या फिर आप प्रोग्राम बना रहे हो दोस्तो के साथ ट्रिप पर जाने का, हर स्थिती में गोवा एक श्रेष्ठ स्थान हो सकता है।

ज्यादातर यूरोपीय पर्यटक सर्दियों में गोवा के ट्रिप की योजना बनाते हैए वही अगर बात की जाए भारतीय पर्यटक की तो ये ज्यादातर गर्मी में अथवा बरसात के मौसम; जुलाई से सिंतबर में गोवा जाना पसंद करते हैं, क्योकि इस मौसम में गोवा के नजारा काफी खूबसूरत हो जाता है।

साथ ही मानसून सीजन में गोवा में काफी डिस्काउंट ऑफर भी चलते रहते है जिससे उचित मूल्य में ट्रिप का मजा लिया जा सकता है। चारो तरफ फैली हरियाली यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।

पुर्तगाली शासन एवं लैटिन संस्कृति से अतिप्राचीन समय से प्रभावित गोवा विदेशी पर्यटकों के मध्य आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। गोवा के संविधान तथा गोवा में स्थित चर्चों को यूनिस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया है।

गोवा राज्य का इतिहास – Goa Hstory in Hindi

गोवा राज्य को 1987 में स्थापित किया गया था। गोवा की राजधानी पणजी है। और अगर बात की जाए गोवा राज्य के सबसे बड़े शहर की तो वह वास्कोडिगामा है।

गोवा कैसे पहुंचे – How to Reach Goa

गोवा पहुंचने के लिए आप बसए ट्रेन अथवा फ्लाइट का सहारा ले सकते है।

  • गोवा का इंटरनेशनल एयरपोर्ट श्गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्टश् वास्कोडिगामा में स्थित है, जहां नेशनल एवं इंटरनेशनल फ्लाइट्स का आवागमन होता है।
  • गोवा के वास्कोडिगामा एवं मडगांव शहर में दो बड़े जंक्शन स्थित हैं।
  • गोवा पहुचने का तीसरा रास्ता यह है कि आप मुम्बई, महाराष्ट्र पहुँचकर वहाँ से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर गोवा पहुँच सकते हैं। मुम्बई से गोवा के लिए कई वाल्वों बसें चलती है जिनके सहारे आराम से गोवा पहुंचा जा सकता है।

गोवा में ठहरने के लिए जगह – Hotels in Goa

गोवा में ठहरने के लिए भी काफी सुविधाएं उपलब्ध है। पर्यटन स्थल होने की वजह से यह पर होटलों की भरमार है, जहां आप अपनी क्षमता के अनुसार इसका चुनाव कर सकते है। इसके अलावा यदि आप कई लोगो के साथ ट्रिप पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह हॉलिडे होम की भी सुविधा उपलब्ध है। जो कई लोगो के रुकने के उद्देश्य से सही रहता है।

गोवा में भ्रमण के मुख्य स्थान – Places to Visit in Goa

आईये हम आपके उन स्थानों के बारे में विस्तार से बताते हैं जो गोवा के भ्रमणीय स्थलों में शामिल है.

  • मांडवी नदी – Mandovi River

पणजी के कदम्बा बस स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मांडवी नदी का रिवर क्रूज पणजी का मुख्य आकर्षण है। शाम के सूर्यास्त के बेहतरीन अनुभव लेने की दृष्टि से यह रिवर क्रूज बहुत महत्वपूर्ण है।

महत्वपूर्ण जानकारियां –

  • यहाँ बस, कैब, ऑटो इत्यादि वाहनों की मदद से आराम से पहुंचा जा सकता है।
  • यहाँ घूमने में 1.30 से 2 घंटे का समय लग जाता है।
  • गोवा टूरिस्ट विभाग के द्वारा यहां पर एक पूरे दिन की (9.30 AM से 4 PM) बैक वाटर क्रूज यात्रा व्यवस्थित की जाती है।

रिस मगोस किला – Reis Magos Fort

यह किला गोवा पर्यटन स्थलों एवं गोवा राज्य के प्रमुख विरासत स्थलों में से एक है। इस किले का निर्माण पुर्तगाली वायसरॉय डी नोरोन्हा द्वारा 1551 में कराया गया था। यह किला गोवा के अन्य किलो की तुलना में काफी छोटा है। इस किले का इस्तेमाल वायसरॉय के निवासस्थान के रूप में किया जाता था।

  • यह कदम्बा बस स्टेशन से 7 कम की दूरी पर स्थित है।
  • समय सारणी (10.30AM से 5.30 PM) सोमवार अवकाशद्ध

चर्च ऑफ सेंट ऑगस्टीन –  Church of St. Augustine

सेंट ऑगस्टिन के चर्च एवं मठ का निर्माण ऑगस्टिन 12 द्वारा 1572 में कराया गया था।

इस चर्च के 46 मीटर लम्बे टॉवर को दूर से ही देखा जा सकता है। सेंट ऑगस्टिन अपने समृद्ध इतिहास की वजह से हमेशा से ही दर्शको के आकर्षण का केंद्र रहा है। हालांकि अब यह अत्यंत जीर्ण अवस्था मे पहुच चुका है, फिर भी इतिहास पसन्द लोगो को आज भी अपनी तरफ आकर्षित करता है।

महत्वपूर्ण जानकारियां –  

  • यह कदम्बा बस स्टेशन से 8 किमी की दूरी पर बना हुआ है।
  • यहाँ पहुचने के लिए ऑटो एवं कैब का सहारा लिया जा सकता है।
  • यहाँ घूमने में 30 से 45 मिनट का समय लग जाता है।
  • समय सारणी (8.00 AM से 6.00 PM)

सेंट कैथेड्रल चर्च ऑफ सेंटा कैटरीना – Se Cathedral

यह चर्च भारत के सबसे बड़े चर्चों में से एक है जिसका निर्माण 1619 में हुआ था। यह चर्च 250 फीट लम्बाए 181 फीट चौड़ाए एवं 115 फीट ऊंचा है। क्रिसमस के समय मे यह चर्च हजारो तीर्थयात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

इस चर्च के अंदर शानदार वेदियां देखने को मिलती है। साथ ही चर्च में लगी घंटी जिसे श्गोल्डन बेलश् भी कहा जाता है की सुमधुर आवाज लोगो को मन्त्रमुग्ध कर देती है।

महत्वपूर्ण जानकारियां:

  • यह पणजी से लगभग 9 किमी की दूरी पर है।
  • यहाँ पहुँचने के लिए आपको रेंट पर मिलने वाली बाइक का प्रयोग करना चाहिएए जो कि गोवा में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं।
  • यहाँ घूमने में 30 मिनट से 1 घंटे का समय लग जाता है।
  • समय.सारणी (7.30 AM से 6.00 PM) प्रतिदिन

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च – Basilica of Bom Jesus

इस चर्च का निर्माण 1594 में शुरू हुआ था एवं 1605 में यह बनकर तैयार हुआ था। बेसीलिका ऑफ बोम जीसस चर्च ईसाई वास्तुकला के सर्वोच्च उदाहरणों में से एक है।

इस चर्च के इतिहास के अनुसार यहाँ सेंट फ्रोन्सिस जेवियर के शरीर को संग्रहित कर के रख गया है। यह चर्च चमत्कारी चिकित्सा शक्तियो के लिए प्रसिद्ध है।

  • यह पणजी से 9 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • यहाँ पहुचने के लिए बसए कैबए ऑटो का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह घूमने में कुल 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है।
  • समय सारणी (सोमवार से शनिवार) 9.00AM से 6.3PM (रविवार) 10.00AM से 6.30 PM

गोवा बीच –  Beaches in Goa

गोवा राज्य अपने समुद्री किनारों पर स्थित बीच की वजह से लोगो के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। यहाँ पर कई बीच हैं जहां घूमना सुकून भर एवं आनंददायक है।

इनमें से कुछ निम्नलिखित है –

  • कालंगुट बीच –  Calangute Beach

गोवा के कलंगुट बीच को समुद्री तटों की रानी भी कहा जाता है। यह पणजी शहर के अगुआडा तक फैला हुआ है।

गोवा आये पर्यटकों के लिए यह बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र है। समुद्र के किनारे की ताजी हवाएं लोगो को तरोताजा महसूस करने में कोई कसर नही छोड़ती। इसके अलावा इस बीच पर खाने पीने की सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस बीच पर फन एक्टिविटीज की सुविधा भी उपलब्ध है जिनमेए पैरासेलिंगए वाटर सर्फिंगए बनाना राइड एवं जेट स्काई मुख्य रूप से शामिल हैं।

  • यह कदम्बा बस स्टेशन से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • यहाँ पर बसए ऑटो एवं कैब के द्वारा पहुँचा जा सकता है।
  • यहाँ घूमने के लिए किसी भी मौसम में जाया जा सकता है परन्तु नवंबर से मार्च का महीना यहाँ घूमने के लिए बेस्ट है।
  • बागा बीच –  Baga Beach

यह गोवा के उत्तरी भाग के समुद्र तट पर स्थित है। बागा बीचए यहाँ मिलने वाले स्वादिष्ट समुद्री भोजन के लिए प्रसिद्ध है।

इस बीच के पास ही नाईट क्लब भी बने हुए है जहाँ हमेशा भीड़ बनी रहती है।

  • यह कदम्बा बस स्टैंड से 15 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • यहाँ पर जाने के लिए बसए ऑटो एवं कैब की सुविधा उपलब्ध है।
  • यहाँ घूमने के लिए कम से कम 2 घंटे का समय चाहिए।
  • अक्टूबर से फरवरी के महीना यहाँ घूमने के लिए बेस्ट है।
  • अंजुना बीच – Anjuna Beach

यह बीच चापोरा किले के नजदीक स्थित है। इस बीच पर लगने वाले नारियल के पेड़ तथा समुद्र के किनारे फैली हुई सफेद रेत की सतह से उत्पन्न अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए यह बीच प्रसिद्ध है। इस बीच पर होने वाली मून लाइट रेव पार्टियां भारत ही नही अपितु विदेशी पर्यटकों को भी अपनी तरफ खींचती हैं।

यह बीच पर खरीददारी के उद्देश्य से भी काफी महत्वपूर्ण है। यहां आप कपड़े तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की खरीदारी कम दामो में कर सकते हैं।

  • यह बीच कदम्बा बस स्टेशन से 19 किमी दूरी पर स्थित है।
  • यहां जाने के लिए बस, कैब ऑटो आदि का सहारा ले सकते हैं।
  • यहाँ घूमने के लिए 1 से 1.30 घण्टे का समय लग जाता है।
  • वगाटर बीच – Vagator Beach

यह गोवा के अबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है। यह बीच अंजुना बीच के उत्तर में स्थित हैं।

वाटर स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए यहाँ बीच सर्वोत्तम है। यहाँ पर उचित दामो में विभिन्न वाटर राइड्स का मजा लिया जा सकता है।

  • यह बीच कदम्बा बस स्टैंड से 19 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • यहाँ पहुचने की लिए ऑटो, बस तथा कैब का सहारा लिया जा सकता है।
  • चापोरा किला – Chapora Fort

इस विशाल किले का निर्माण आदिल शाह के द्वारा करवाया गया था जो कि बीजापुर के राजा थे। यह लाल लेटराइट पत्थरों से बनाया गया है। यह किला आदिल शाह के शासन के बाद नष्ट कर दिया गया थाए 1617 में पुर्तगालियों द्वारा इसका पुनः निर्माण किया गया।

  • यह पणजी के कदम्बा बस स्टैंड से 19 किमी के दूरी पर है। वही इसकी दूरी वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन से 46 किलोमीटर की है।
  • यहाँ पहुचने के लिए बसए ऑटो एवं कैब की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह की ट्रिप में कदम्बा बस स्टैंड से 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है।
  • पर्यटकों को यह सलाह दी जाती है कि अंधेरा होने से पहले यह से वापस लौट जाए।
  • मंगेशी मंदिर – Mangeshi Temple

इतिहास के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 18वीं सदी में हुआ था। इस मंदिर से जुड़ी कई रोचक कहानियां है जो इस मंदिर के इतिहास का बयान करती हैं।

इस मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव है जिन्हें यहाँ पर मंगेश के नाम से पूजा जाता है। सोमवार के दिन जिसे शिव का दिन मन जाता है, इस दिन इस मंदिर में आरती का भव्य आयोजन किया जाता है तथा साथ ही पालकी निकली जाती है।

  • यह मंदिर पणजी के कदम्बा बस स्टैंड से 21 किमी की दूरी पर बना हुआ है।
  • यहाँ की ट्रिप में 2 से 3 घंटे का समय लग जाता है।
  • इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बसए कैब एवं ऑटो की सुविधा उपलब्ध है।
  • समय – सारणी 6.00 AM से 10.00 PM प्रतिदिन।
  • श्री महालक्ष्मी मंदिर –  Mahalakshmi Temple Goa

यह मंदिर पोंडा से 4 किमी दूर बांदीवडे गांव में स्थित है। यह देवी महालक्ष्मी का मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 1866 में हुआ था।

यह मंदिर भगवान विष्णु के लकड़ी की बनी मूर्तियों के लिए पूरे भारत मे प्रसिद्ध है।

नवरात्रि के समय मे इस मंदिर में भव्य आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही राम नवमीए महा शिवरात्रिए इत्यादि अवसरों का भी आयोजन धूमधाम से किया जाता है।

  • यह मंदिर कदम्बा बस स्टैंड से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • इस मंदिर के भ्रमण में कम से कम 1 घंटे का समय लग जाता है।
  • यहाँ पहुचने के लिए कैब एवं ऑटो की सुविधा उपलब्ध है।
  • समय – सारणी 6.00 AM से 8.00 PM प्रतिदिन।
  • शान्ता दुर्गा मंदिर –  Shantadurga Temple Goa

इस मंदिर का निर्माण छत्रपति शाहूजी महाराज ने 1738 में करवाया था। पुरानी मान्यता के अनुसार एक बार भगवान शिव एवं भगवान विष्णु के मध्य युद्ध छिड़ गया थाए जिसके बचाव हेतु देवी पार्वती ने शांता दुर्गा का रूप धारण किया था। मां पार्वती के इसी रूप की पूजा इस मंदिर में कई जाती है।

यह मंदिर पिरामिड एवं गुम्बद से बनाया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

  • यह मंदिर कदम्बा बस स्टैंड से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • यहाँ घूमने में 1रू30 से 2 घंटे का समय लग जाता है।
  • यहाँ पहुँचने के लिए कैबए एवं ऑटो की सुविधा उपलब्ध है।
  • समय – सारणी 5.30 AM से 12.30 PM एवं 1.30 PM से 8.30 PM रोजाना।
  • दूधसागर वाटरफॉल – Dudhsagar Falls

यह वाटरफॉल गोवा के मंडोवी नदी पर स्थित है। यह भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है जिसकी ऊंचाई 1017 फ़ीट तथा चौड़ाई 100 फ़ीट है। यह कर्नाटक एवं गोवा राज्य की सीमा पर स्थित है।

इसकी प्राकृतिक सुंदरता लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। इस वॉटरफॉल का मुख्य आकर्षण यहाँ पर होने वाली ट्रैकिंग एक्टिविटी है। जो लगभग 10 किमी लम्बी दूरी की होती है।

  • यह पणजी से 71 किमी की दूरी पर है।
  • यहाँ पहुँचने के लिए बस एवं कैब की सुविधा उपलब्ध है।
  • यहाँ घूमने के लिए आधे दिन या पूरे एक दिन का समय लग जाता है।
  • इस वॉटरफॉल के समीप दुकानों की सुविधा नही हैए अतः जब भी आप यह जाए खाने – पीने का सामान साथ ले जाएं।
  • समय – सारणी 9.00 AM से 3.00 PM रोजाना।
  • जीप राइड का खर्च. 400 Ru. प्रति व्यक्ति।

यह थी गोवा की कुछ महत्वपूर्ण जगहें जो घूमने के लिए काफी अच्छी हैं। इसके अलावा भी गोवा में घूमने के लिए कई बहुत सी चीजें हैए जो आपकी छुट्टियों एवं पिकनिक को मजेदार बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

  • Himachal Pradesh tourism
  • Rajasthan tourism
  • Punjab tourism
  • Andhra Pradesh tourism

Hope you find this post about ”गोवा के पर्यटन स्थल – Goa tourism places” useful. if you like this information please share on Facebook.

Note:  We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article  about Goa tourism…   and if you have more information about Goa tourism then help for the improvements this article.

3 thoughts on “गोवा के पर्यटन स्थल | Goa Tourism Places in Hindi”

' src=

Goa top 10 tourist places

' src=

Going to goa in nov 😀

' src=

Feels like I should plan my trip soon

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Logo

Essay on My Favourite Place Goa

Students are often asked to write an essay on My Favourite Place Goa in their schools and colleges. And if you’re also looking for the same, we have created 100-word, 250-word, and 500-word essays on the topic.

Let’s take a look…

100 Words Essay on My Favourite Place Goa

Introduction.

Goa, a small yet vibrant state in India, is my favourite place. It is renowned for its beautiful beaches, historical monuments and lively markets.

Goa’s beaches are its heart. The serene environment of beaches like Calangute and Baga is a treat to the eyes.

Historical Monuments

The state is rich in history. The Basilica of Bom Jesus, a UNESCO World Heritage Site, is a must-visit.

Goa’s markets are full of life. The Mapusa Market is a favourite, with its variety of local goods.

In conclusion, Goa’s beauty and culture make it my favourite place.

250 Words Essay on My Favourite Place Goa

Goa, a tiny emerald land on the west coast of India, is my favourite place. It’s a blend of Indian and Portuguese cultures, sweetened with sun, sea, sand, seafood, spirituality, and serenity.

The Enchanting Beauty

Goa’s beauty is more than skin deep. It’s a visual treat with its azure waters, verdant fields, and white-washed churches. The picturesque landscapes and the architectural marvels of its colonial past take you on a journey of tranquillity and nostalgia. The Dudhsagar Waterfalls, the Salim Ali Bird Sanctuary, and the Basilica of Bom Jesus are a testament to Goa’s diverse natural and cultural heritage.

The Vibrant Life

Life in Goa is a vibrant carnival. The local markets like the Mapusa Market and Anjuna Flea Market, pulsate with life, offering a kaleidoscope of products from spices to handicrafts. The nightlife is equally exhilarating, with beach parties, night markets, and live music venues.

The Gastronomic Delights

Goan cuisine is an irresistible blend of flavours. The staple food of Goa, fish curry rice, is a delight to the palate. The vindaloo, xacuti, and bebinca are other must-try dishes that offer a unique fusion of Indian and Portuguese culinary styles.

Goa, with its laid-back lifestyle, rich cultural heritage, and stunning landscapes, is a paradise for travellers. Its eclectic mix of tranquillity and vibrancy, tradition and modernity, nature and culture, makes it my favourite place. The memories of Goa linger in my mind, like a beautiful melody that never fades.

500 Words Essay on My Favourite Place Goa

Goa’s mesmerizing beaches.

The essence of Goa lies in its stunning coastline stretching over 100 kilometers. The beaches, each with its unique charm, are a perfect retreat from the hustle-bustle of city life. Calangute and Baga beaches are the most vibrant, offering thrilling water sports, bustling flea markets, and a lively nightlife. In contrast, beaches like Agonda and Palolem provide tranquillity, allowing one to connect with nature in a serene setting. The golden sand, the rhythmic music of waves, and the mesmerizing sunsets make Goa’s beaches my favorite place to unwind.

Architectural Splendour

Goa’s architectural heritage is a confluence of Indian and Portuguese styles. The Basilica of Bom Jesus, a UNESCO World Heritage Site, and the Sé Cathedral are testimonies to the grandeur of the bygone era. The white-washed churches with their intricate carvings and the colorful Portuguese houses with overhanging balconies and red-tiled roofs create a delightful visual spectacle. These architectural marvels are not just buildings but narrate the rich historical and cultural saga of Goa.

Goan Cuisine: A Gastronomic Delight

Goa’s vibrant festivals.

Goa’s cultural vibrancy is best experienced during its festivals. The Goa Carnival, a Portuguese tradition, is a riot of colors, music, and dance. The Shigmo festival, a spring celebration, showcases the state’s rich folk traditions. The Sao Joao Festival, celebrated at the onset of monsoon, is marked by boat races, processions, and merrymaking. These festivals, with their infectious energy and joyous celebrations, add to the charm of Goa.

Goa, with its beautiful beaches, architectural marvels, delicious cuisine, and vibrant festivals, is more than just a tourist destination. It is a place that captivates the senses, relaxes the mind, and uplifts the spirit. The state’s unique blend of Indian and Portuguese cultures, its laid-back lifestyle, and its natural beauty make it my favorite place. Whether one seeks adventure, tranquillity, or a cultural experience, Goa offers it all. It is a place that has left an indelible mark on my heart and continues to beckon me with its charm and warmth.

Apart from these, you can look at all the essays by clicking here .

Happy studying!

Leave a Reply Cancel reply

my favourite place goa essay in hindi

Logo

Short Essay on My Favorite Place (Goa)

Leave a reply cancel reply.

You must be logged in to post a comment.

© Copyright-2024 Allrights Reserved

  • Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

Study Today

Largest Compilation of Structured Essays and Exams

Essay on Goa | My Favourite Place | Short Information

December 14, 2017 by Study Mentor Leave a Comment

Summer holidays are exciting because we get to travel to new places and visit new places of interest. Since summer is at the peak during the summer months, we prefer to visit a cool place every year. Some of the places we have visited in the summer months till now include Darjeeling, Nainital, Ooty, Waynad, Kodaikanal, Matheran etc. All these places can be grouped under hill stations which seem to be relatively cooler compared to hot, dry regions.

This time, since my children were bored of visiting hill stations all this while, we thought they needed a change. So we prepared a list of places that could be visited. One such distinct place though was not ideal for the summers, was Goa.

We had never thought of visiting the place till my daughter came up with the idea of having fun in the beaches. It was a much needed relaxation time required for the whole family.

Goa, the land of beaches where young and old, mix very well, forgetting their age barriers and have fun in the sea. We packed our bags well in advance and left for the beautiful destination – Goa.

Table of Contents

History of the Place

Goa is a place that has much more to offer than what we expect. Goa has a long and vibrant history to boast of. The land is famous for its Portuguese reins as the Portuguese ruled the state for many years. It is believed that the Portuguese ruled this state for almost 450 years.

Their cultural traces could be found even to this day in the land of beaches. But the land was also conquered by Hindu rulers from many dynasties such as the Mauryan dynasty, the Chalukyas and also the likes of Kadambas.

The sea way made it a convenient route and passage for importing horses to the glorious Vijayanagar Empire of Hampi. Shipmen could be seen along the coast lines, waiting for ships to arrive so that they could off-load these horses from the ships and take them to the land of Hampi in Karnataka.

It was only towards the end of 15 th century that Vasco Da Gama, a Portuguese discovered a route to India through Goa and his entry into India marked a big epic history of the Portuguese invaders, then the British into India.

It was a big legacy that they acquired after Vasco DA Gama made entry into the lands of Goa and made it the route to export spices to his country. The sea route became very popular among the Portuguese who came here and settled down. They did not stop at their commercial expansions.

They even went a step ahead and spread their religion from their lands. They began to preach and spread Christianity in Goa. They started speaking in Portuguese; as many as 400 churches can be found in Goa alone.

Portuguese cultures started spreading on the lands of Goa and people slowly drifted away from their native cultures and began accepting Portuguese culture as part of their lives. It was only in December 1961 that Jawaharlal Nehru , the then Prime Minister of India used his military powers to free Goa from the rule of the Portuguese and he was successful in this mission.

The land of Goa is today a multi-cultural place where people from different kinds of religions and practices stay in harmony over different cultural blends.

Goa – The Land Of Beaches

People from all over the country, following different cultures and speaking different religions reside at Goa. They could be vegetarians and non vegetarians as well. Konkani is the official language of the state. But due to the mix in cultures, the state proudly boasts of a multi lingual culture.

People speak Hindi, English, Marathi, Konkani, Urdu and Kannada in the state. There is also population, a small percentage which speaks Portuguese as well. The climate at Goa remains humid for most part of the year as it is very close to the sea.

It has very hot temperatures in May and may go beyond 37 degree Celsius on some particular days. Goa has a very beautiful landscape and it has so many beaches in store to be visited. Some of the popular ones are Calangute Beach, Anjuna Beach, Colava beach, Baga Beach etc.

Beaches offer lot of adventures for persons with an adventurous bent of mind. It is an ideal destination for honeymoon travelers as they can escape to the quite places together and spend lots of time in the sea, admiring nature.

The rising and relapsing waves of the sea offer a picturesque scene of nature at its best. The coconut trees lining the sea coasts at the beaches, the slowly passing streamers at far off distances and the mud arts by children offer every reason to visit the beautiful place.

The beaches remain cooler as the day passes and transcends into evening, drawing huge crowds into the sea. Children especially can be seen playing in the waters and building castles in the mud.

Parent supervision at beaches is a must. There are some beaches where restrictions apply regarding venturing into the sea and security guards can be found at all times, doting the beaches for security purposes.

Sightseeing

Apart from beaches, Goa has other places of interest. It has many beautiful places ranging from waterfalls, forts, churches, temples and bird sanctuaries and national parks.

Prominent places include DudhSagar falls, Fort Aguada, Archaeological museum, naval museum, wax museum, Chapora fort, Basillica of Bom Jesus, Roman Catholic place of worship, Shanta Durga temple, Mangesh temple, island of Divar, the Salim Ali Bird sanctuary, the famous Kali tiger reserve, an ancient 12 the century Hindu temple called Mahadev temple, Harvalem caves and waterfalls, the chorla Ghats.

The nights spent at Casino pride is one to be remembered, many people board cruises to enjoy the night life at Goa and its very memorable and a must visit ride.

Shopping Adventures

Street shopping is very famous in Goa. People also visit many important markets to get a glimpse of the shopping arena at Goa. Flea markets are arranges at many places during the weekends and Goa offers many things to shop for and is both a travelers and shoppers delight.

Most famous markets to visit for shopping include the Mapusa market, Anjuna market where flea markets are organized, Sunday night bazaars etc.

Popular shopping items on any travelers list include textiles, clothing, accessories, brass ware, clay items, decorative items, terracotta jewelleries, spices, carpets, embroidered dresses, pottery, traditional and modern handicrafts, artisan works, homemade pickles, jams, jellies etc.

There are many famous personalities who are from Goa. Popular personalities like Wendell Rodericks, Manohar Parrikar, Remo Fernandez, Damodar Kosambi etc belong to Goa.

Goa is a fun land which is filled with forts and beaches. Our five day trip to Goa concluded by doing some extensive shopping for the entire family. We bought clothing, accessories for the entire family. We also took lighting, pottery items and decorative accessories to deck our house.

The time we spent at Goa is one to cherish. It takes our tensions away and gives us a reason to enjoy and celebrate Goa. The unending fun at beaches, the parasailing experiences, the walk up to the forts, the beautiful and scintillating waterfalls, offer a reason to be a good traveler.

Goa is one of the favorite destinations of all genres of travelers. A must visit place for all kinds of travelers. Goa is also an international tourist destination and liked by local and international people alike. Goa adds beauty to the country’s landscape. It is a favorite tourism destination.

The government is taking extensive steps to promote tourism with safety practices so that no traveler suffers in any way. The tourism department is also responsible to maintain the safety and cleanliness at beaches.

There have been many incidents involving security issues of foreign travelers, hence the government and the police squads work in close networks to monitor tourist places and offer utmost security practices.

India is a land where one can find temples, landscapes, hill stations, heritage sites, monuments, beaches, waterfalls, etc. almost every place has something or the other to offer to travelers.

Reader Interactions

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Trending Essays in March 2021

  • Essay on Pollution
  • Essay on my School
  • Summer Season
  • My favourite teacher
  • World heritage day quotes
  • my family speech
  • importance of trees essay
  • autobiography of a pen
  • honesty is the best policy essay
  • essay on building a great india
  • my favourite book essay
  • essay on caa
  • my favourite player
  • autobiography of a river
  • farewell speech for class 10 by class 9
  • essay my favourite teacher 200 words
  • internet influence on kids essay
  • my favourite cartoon character

Brilliantly

Content & links.

Verified by Sur.ly

Essay for Students

  • Essay for Class 1 to 5 Students

Scholarships for Students

  • Class 1 Students Scholarship
  • Class 2 Students Scholarship
  • Class 3 Students Scholarship
  • Class 4 Students Scholarship
  • Class 5 students Scholarship
  • Class 6 Students Scholarship
  • Class 7 students Scholarship
  • Class 8 Students Scholarship
  • Class 9 Students Scholarship
  • Class 10 Students Scholarship
  • Class 11 Students Scholarship
  • Class 12 Students Scholarship

STAY CONNECTED

  • About Study Today
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

Scholarships

  • Apj Abdul Kalam Scholarship
  • Ashirwad Scholarship
  • Bihar Scholarship
  • Canara Bank Scholarship
  • Colgate Scholarship
  • Dr Ambedkar Scholarship
  • E District Scholarship
  • Epass Karnataka Scholarship
  • Fair And Lovely Scholarship
  • Floridas John Mckay Scholarship
  • Inspire Scholarship
  • Jio Scholarship
  • Karnataka Minority Scholarship
  • Lic Scholarship
  • Maulana Azad Scholarship
  • Medhavi Scholarship
  • Minority Scholarship
  • Moma Scholarship
  • Mp Scholarship
  • Muslim Minority Scholarship
  • Nsp Scholarship
  • Oasis Scholarship
  • Obc Scholarship
  • Odisha Scholarship
  • Pfms Scholarship
  • Post Matric Scholarship
  • Pre Matric Scholarship
  • Prerana Scholarship
  • Prime Minister Scholarship
  • Rajasthan Scholarship
  • Santoor Scholarship
  • Sitaram Jindal Scholarship
  • Ssp Scholarship
  • Swami Vivekananda Scholarship
  • Ts Epass Scholarship
  • Up Scholarship
  • Vidhyasaarathi Scholarship
  • Wbmdfc Scholarship
  • West Bengal Minority Scholarship
  • Click Here Now!!

Mobile Number

Have you Burn Crackers this Diwali ? Yes No

English Summary

My Favourite Place Goa Essay in English

Goa is a coastal state in India between Maharastra and Karnataka. It is the smallest state in the country. Panji is capital and people speak the ‘Konkani’ language here. It is a major tourist attraction in India a large number of tourist visits Goa every year.

Due to different cultures in Goa, different types of buildings can be seen. There are many famous old churches where people go to spend peaceful time and take beautiful pictures. Temples of various style are also here. Many festivals are celebrated in Goa. ‘Sunburn festival’ is a famous festival in Goa. In this festival, many musicians from around the world come and perform.

Table of Contents

Question on Goa

Why is goa a tourist attraction.

It was ruled by Portugues before India’s independence. Goa has become the melting pot of European and Indian culture. The hills of Western Ghats adds beauty with sea beaches. It has many old churches and temples. Goan seafood is famous.

What is famous Goa?

Goa is famous for its nightlife, beaches, carnivals, water sports etc.

What country is Goa in?

Goa is a state in India. Goa is the smallest state of India.

Who discovered Goa?

Vasco De Gama discovers the Goa in 1498.

What food is famous in Goa?

The famous Goan food is Goan Fish Curry, Sorpotel, Chicken Cafreal, Shark Ambot Tik etc.

Related Posts:

  • Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

A Plus Topper

Improve your Grades

Essay on Goa | Goa Essay for Students and Children in English

February 13, 2024 by Prasanna

Essay on Goa:  Goa is the smallest state in western India with coastlines of the Arabian Sea. On 30th May 1987, Goa was declared as a state of India. Goa’s capital is Panaji City; its world-class beaches, food, friendly people are the attraction of Goa.

Goa is mainly known for world-famous beaches. Goa is the hub of a variety of alcohols at low prices. Most of the people think that Goa is full of beaches, but Goa has covered one-third of forests. Indian tourism always arranges colourful carnivals in Goa for youth.

You can also find more  Essay Writing  articles on events, persons, sports, technology and many more.

Long and Short Essays on Goa for Students and Kids in English

We provide students with essay samples on a long essay of 500 words and a short essay of 150 words on Goa for reference.

Long Essay on Goa 500 Words in English

Long Essay on Goa is usually given to classes 7, 8, 9, and 10.

Goa is a state on the southwestern coast of India. The location was recognized as the Konkan and geographically separated from the Deccan highlands with Western Ghats’ aid. It is encircled by Maharashtra’s Indian state toward the north and Karnataka toward the east and south, with the Arabian Sea shaping its western coast. With terraced hills, red churches, small rooftops, Panaji City stands as the Capital of Goa.

Goa’s historical background goes back to ancient times. However, Goa’s present-day territory was just settled as of late as 1987. Despite being India’s littlest state by region, Goa’s history set is both long and assorted. It imparts many similitudes to Indian history, particularly as to frontier impacts and a multi-social tasteful. The Usgalimal rock engravings are evidence of the upper Paleolithic or Mesolithic periods. It shows the earliest traces of human settlement in India.

The Mauryan and Satavahana Empires ruled contemporary Goa at some stage in the Iron Age and the Kadamba kingdom, Vijayanagara Empire ruled Goa during the medieval period, The Portuguese invaded Goa in 1510, defeating the Bijapur Sultanate. Portuguese rule lasted for around 450 years, and vigorously impacted Goan culture, food, and architecture. In 1961, the Indian Army annexed Goa following a 36-hour flight. In 1987, Goa conceded statehood. The originality of the city name Goa is indistinct. In antiquated writing, Goa was known by numerous names, for example, Gomanchala, Gopakapattana, Gopakapattam, Gopakapuri, Govapuri, Govem, and Gomantak.

When we hear about Goa, the first picture we imagine is the scenery: having a drink with your loved ones by the beach. Goa is known for its first-class beaches. Travellers normally know Goa as North and South Goa; the previous being the spot to be in case you’re anticipating an “occurring” occasion, and the last mentioned, if you need an additionally loosening up rest from your hectic life. Around fifty beaches are located in Goa; Goa’s dotted beaches are treated to eyes to see. Goa tourism always recommends visiting Morjim, Baga, Candolim & Calangute beaches. The sunset of beaches always shows you the philosophy and peace of life. Whether you’re planning a family holiday or cherishing moments with your friends, Goa has all ingredients to make a holiday feast for you.

In Goa, Cashew is a recognizing symbol. Some people even came here to buy cashew. Other than that, Feni is an authentic drink of Goa. It is a type of liquor that is created from cashew nuts and only produced in Goa. The Feni consumed in South Goa is generally of higher alcohol content (43-45% above) than the Feni produced in North Goa. Preparations of Pork and prawns are famous in Goa. Goa is also famous for colourful carnivals and a variety of alcohol.

Goa has the biggest contribution to the Indian economic system and Indian Tourism. With shocking common magnificence and energetic societies, Goa’s internal excellence isn’t difficult to see. More than sun-doused seashores and Rave parties, Goa’s friendly people, extraordinary food, recorded structures, and cosmopolitan nature are ever-superb.

Short Essay on Goa 150 Words in English

Short Essay on Goa is usually given to classes 1, 2, 3, 4, 5, and 6.

Goa was declared as the smallest state of India in 1987. Panaji is the capital of Goa. It’s world-class beaches, foods; friendly people are the attraction of Goa.

In Iron Age, The Maryann and Satavahana Empires and in the medieval period, the Kadamba kingdom, Vijayanagara Empire ruled Goa. In 1510, defeating the Bijapur Sultanate, Portuguese rule went on for around 450 years, And In 1987, Goa was declared as an independent state in India.

Goa has a big contribution to Indian Tourism every year. Goa has a minimum of fifty beaches to visit. One must go to Candolim & Calangute beach to treat your eyes for a lifetime. In Goa, Feni is a recognized liquor, created from cashew nuts and only produced in Goa. Goa is the hub of a variety of alcohols at low prices. Here you can taste a variety of preparations of prawn and pork. Indian tourism arranges many carnivals on the lap of beaches and forests of Goa.

10 Lines on Goa in English

  • Goa is the smallest state in India.
  • It is stated that Vasco da Gama discovered Goa in 1543 and gave a world over recognization.
  • People of Goa speak in the Konkani language.
  • Goa is known for world-famous beaches.
  • Goa has all over fifty beaches.
  • Goa has the most contributions to India Tourism.
  • Goa has always been the first tourism spot to enjoy life.
  • Goa is known for beaches, but Goa has covered one-third of forests.
  • Goa is the only place where motorcycles are used for paid lifts.
  • Portugal ruled in Goa for 450 years.

FAQ’s on Goa Essay

Question 1. What is Feni?

Answer: Feni is a one of a kind liquor that is created from cashew nuts and only produced in Goa.

Question 2. Is Goa safe at night?

Answer: Goa is very safe, even for solo travellers.

Question 3. Which is the language used in Goa?

Answer: The people of Goa used to speak Konkani. For business and official works, they use English, Hindi also.

Question 4. What is the origin of the name of Goa?

Answer: The originality of the city name Goa is indistinct. Goa was known by numerous names, for example, Gomanchala, Gopakapattana, Gopakapattam, Gopakapuri.

  • Picture Dictionary
  • English Speech
  • English Slogans
  • English Letter Writing
  • English Essay Writing
  • English Textbook Answers
  • Types of Certificates
  • ICSE Solutions
  • Selina ICSE Solutions
  • ML Aggarwal Solutions
  • HSSLive Plus One
  • HSSLive Plus Two
  • Kerala SSLC
  • Distance Education

IMP.CENTER

Short Essay on My Favorite Place (Goa)

'  data-src=

It feels like Goa  calls  me. Whenever I say ‘Goa’, a spark of excitement ignites my whole spirit. Goa is such an  exuberant  place. The name itself turns my phlegmatic mood into a  boisterous  one. I can’t resist talking about Goa whenever people talk about good places in India to go for holidays.

Goa lies in nature’s lap and the  serenity  is impeccable. The place is very tranquil and soothing. That is why it’s  my favorite place Goa.  I just love how the old buildings and structures blend with nature. The streets are filled with tourists and it’s always a very unique stroll down the streets. The awesome aura of the place never lets me stay in my hotel and, I spend the whole day outside.

There are so many things to visit in Goa like  Dudhsagar fall on Mandovi river, the fort and light-house in Aguada, Basilica of Bom Jesus  and many more. The beaches are very lively and buzzing. It’s always a treat to visit the beaches like  Calangute, Anjuna, Panjim beaches  and enjoy with family or friends. The oceanic waves hit the beach in force and it becomes a site to admire. There are kids playing all around at the shore and in the water. It is a delight to watch those young ones frolicking all over the place. People play volleyball around the beach and it is really amazing to see the happy faces. The aura is very ecstatic and it soothes me from my day to day hustling bustling life. The  food  is great. I enamor the food Goa has to provide. Be it on a street or in a luxurious restaurant, food is awesome! Whenever I go to Goa, I can’t wait for lunch or dinner time and I keep seeing the time as I can’t wait for the delicious food. The mouth-watering delicacies allure me and I get pulled towards them.

The nightlife is very lively and  cheerful . Nobody sleeps at night in Goa. The streets get fraught with  lightings and everything starts gleaming and glinting at night. Casinos and bars make it more exciting and to spend a night in the Casino can be really enjoyable and exciting. Whenever I bid my goodbyes to Goa, it calls me the ack. And, I can’t stop but to visit once again the coming month!

My Favourite Scientist – Short Essay

My Favourite Sportsperson (M.S. Dhoni) – Short Essay

Abraham Lincoln: From Humble Beginnings to Legendary Leadership

Vikram Sarabhai: The Visionary Behind India’s Space Program

Essay on Mahavir Jayanti for all Class in 100 to 500 Words in English

Essay on Indian Heritage for Students and Children

Essay on Gender Equality

Eassy on Good Habits

Eassy on saving for future

Essay – My Dream

Pencil: An Essay on Pencil

Short Essay on Pencil

Comments are closed.

Welcome, Login to your account.

Recover your password.

A password will be e-mailed to you.

24/7 writing help on your phone

To install StudyMoose App tap and then “Add to Home Screen”

My Favourite Place Goa Essay Examples

My Favourite Place Goa - Free Essay Examples and Topic Ideas

Goa is one of the most popular tourist destinations in India. Known for its picturesque beaches, historic forts, and unique cuisine, Goa is the perfect place for anyone looking for an escape. The state’s rich colonial history and cultural heritage can be seen in the architecture and local handicrafts. From relaxing at the beach to trying out adventure sports, there is something for everyone in Goa. Goa’s vibe is laidback, and the people are friendly, which makes it an ideal destination to explore and enjoy in your own way. Overall, a trip to Goa promises an experience filled with fun, adventure, culture, and relaxation.

  • 📘 Free essay examples for your ideas about My Favourite Place Goa
  • 🏆 Best Essay Topics on My Favourite Place Goa
  • ⚡ Simple & My Favourite Place Goa Easy Topics
  • 🎓 Good Research Topics about My Favourite Place Goa

Essay examples

Essay topic.

Save to my list

Remove from my list

  • Goa Carnival: visit to once to enjoy this
  • Goa – my favourite place
  • The best things about Goa
  • Why I love Goa
  • Goa – a place of natural beauty
  • Performance pay for MGOA Physicians (A)
  • When I Step Into My Favourite Place
  • Goa – a place of history and culture
  • Goa – a place of relaxation
  • Goa – a place of adventure
  • Goa – a place for everyone
  • Goa – a place to escape the hustle and bustle
  • Goa – a place to reconnect with nature
  • Goa – a place to reconnect with yourself
  • Goa – a place to find inner peace
  • Goa – a place of healing
  • Goa – a place
  • A place for all seasons
  • The best of both worlds
  • A place for all moods
  • The perfect getaway
  • A place to relax and rejuvenate
  • An escape from the mundane
  • A place to find yourself
  • A place to make memories

FAQ about My Favourite Place Goa

search

👋 Hi! I’m your smart assistant Amy!

Don’t know where to start? Type your requirements and I’ll connect you to an academic expert within 3 minutes.

मेरा प्रिय नगर पर निबन्ध | Essay on My favorite City in Hindi

my favourite place goa essay in hindi

मेरा प्रिय नगर पर निबन्ध | Essay on My favorite City in Hindi!

निस्संदेह दिल्ली ही प्रिय नगर है । यह केवल ऐतिहासिक नागरी ही नहीं अपितु औद्योगिक नगरी भी है । भारत का हृदय है । सत्ता का केंद्र है तथा विभिन्नताओं से भरा हुआ अपने आप में एक देश है । दिल्ली भारत की राजधानी है ।

यहाँ मंत्रालयों, कार्यालयों तथा होटलों का बड़ी-बड़ी तथा ऊँची-ऊँची इमारतें तथा सड़कों पर लोगों तथा वाहनों की भीड़ देखने को मिलती है । प्राचीन काल से ही यह राजनीतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है । कहते हैं कि एक राजा ने अपने राज्य को स्थिर रखने के उद्‌देश्य से धरती में एक कीली गड़वाई । शीघ्र ही उसने कीली की जाँच करनी चाही ।

उसने कीली को उखाड़ा । कीली पर खून के निशान थे कहते हैं कि यह खून शेषनाग का था । कीली दुबारा गड़वाई गई । किन्तु यह ढीली रह गई तभी से इस नगर को पहले दिली और कुछ समय बाद दिल्ली कहा जाने लगा । यह ऐतिहासिक नगर है । प्राचीन काल में इसका नाम इन्द्रप्रस्थ था ।

यह मुस्लिम तथा मुगल शासकों की राजधानी रहा है । अंग्रेज शासकों ने भी दिल्ली को ही अपनी राजनीतिक गतिविधियों का मुख्यालय बनाया । अत: स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद दिल्ली को ही भारत की राजधानी के रूप में चुना गया । दिल्ली का अपना एक लम्बा इतिहास है । यहाँ की सुन्दर तथा भव्य इमारतें अपने युग की कहानी कहती हैं ।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ही चाँदनी चौक का मुख्य बाजार है । यहाँ बड़ी-बड़ी दुकानें हैं । लाखों का व्यापार होता है । हर समय यहाँ लोगों की भीड़ लगी रहती है । इस बाजार में प्रत्येक वस्तु मिल जाती है । चाँदनी चौक के एक ओर जहाँ फतेहपुरी, नई सड़क तथा नगर निगम की भव्य इमारतें हैं ।

वहाँ दूसरी ओर दीवान हॉल, आर्य समाज मन्दिर, गौरी शंकर मन्दिर, जैन मन्दिर, प्रसिद्ध जामा मस्जिद तथा ऐतिहासिक लाल किला की इमारतें हैं । प्रतिदिन हजारों की सख्या में लोग इन धार्मिक तथा ऐतिहासिक इमारतों को देखने दिल्ली आते हैं ।

ADVERTISEMENTS:

दिल्ली का लाल किला एक विशाल तथा आकर्षक इमारत है । इसे मुगल बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था । अब लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री स्वतत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते है । लाल किले के ठीक सामने भव्य जामा मस्जिद है । इसे भी शाहजहाँ ने ही बनवाया था ।

महरोली के निकट प्रसिद्ध कुतुब मीनार को देखने दूर-दूर से लोग आते है विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का यह मुख्य केन्द्र है । हुमायूँ का मकबरा भी दिल्ली की एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत है । कहते हैं कि इसी इमारत से प्रेरणा पाकर आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का निर्माण हुआ था । सफदरजंग का मकवरा भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है । इसी प्रकार निजामुद्दीन की दरगाह, रहीम का मकबरा, अशोक स्तम्भ तथा जन्तर-मन्तर कुछ और दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल हैं । कोई भी दिल्ली आने वाला प्रसिद्ध बिरला मंदिर देखे बिना नहीं जाता ।

अब तो दिल्ली में स्वतंत्र भारत के कुछ और भी दर्शनीय स्थल बन गए हैं । संसद भवन देखने योग्य है । सत्र के दौरान प्रत्येक भारतीय अपने नेताओं को राष्ट्र के सम्बन्ध में बड़े-बड़े निर्णय लेते देख सकता है । राष्ट्रपति भवन भी भव्य दर्शनीय इमारत है । इसे देखने लाखों की संख्या में लोग पहुँचते हैं । पुराना किला भी अच्छा खासा पर्यटक स्थल है । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट तथा इंडिया गेट को देखने प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुँचते हैं ।

पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली का रूप और भी सजाया और सवांरा गया है । सड़कें चौड़ी कर दी गई है । सड़कों के दोनों ओर वृक्ष लगाए गए हैं । जगह-जगह सुन्दर पार्क विकसित किये गये हैं । कई बड़े-बड़े और सुन्दर मन्दिर खड़े हो गए हैं । यहाँ हर समय भक्तों का मेला लगा रहता है ।

पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली की जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई है । परिणामस्वरूप लोगों के आवास और खान-पान से सम्बन्धित अनेकों समस्याएँ उठ खड़ी हुई हैं ।

Related Articles:

  • मेरा प्रिय अभिनेता पर निबन्ध | Essay on My Favorite Actor in Hindi
  • मेरा प्रिय अध्यापक पर निबन्ध |Essay on My Favorite Teacher in Hindi
  • मेरा प्रिय कवि पर निबन्ध | Essay on My Favorite Poet in Hindi
  • मेरा प्रिय पर्व: दीपावली पर निबंध | Essay on My Favorite Festival : Diwali in Hindi

IMAGES

  1. Essay on My Favourite Place Goa

    my favourite place goa essay in hindi

  2. गोवा पर निबंध Essay on goa in hindi

    my favourite place goa essay in hindi

  3. Essay On My Favourite Place In Hindi

    my favourite place goa essay in hindi

  4. Free My Favourite Place Goa Essay Examples and Topic Ideas

    my favourite place goa essay in hindi

  5. Essay On My Favourite Place In Hindi

    my favourite place goa essay in hindi

  6. Essay On My Favourite Place In Hindi

    my favourite place goa essay in hindi

VIDEO

  1. OUR FAVOURITE PLACE || ENGLISH || CLASS-1 || ENGLISH GULMOHAR || HINDI EXPLANATION

  2. Holiday all time favourite place Goa #trendingshorts #music #dance #enjoying beach@mokshrajawat8350

  3. गोवा जाने से पहले जान लो ये बातें || गोवा की नाइट लाइफ का राज|| Interesting facts about Goa in Hindi

  4. Goa Tourist Places Vlog

  5. 10 lines essay on My Favourite Place

  6. गोवा पर 10 लाइन हिंदी में ll essay on Goa in Hindi ll

COMMENTS

  1. गोवा पर निबंध Essay on goa in hindi

    गोवा मुक्ति दिवस पर भाषण Speech on goa liberation day in hindi. गोवा मुक्ति दिवस पर निबंध Essay on Goa liberation day in hindi. दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल ...

  2. गोवा पर निबंध

    Essay On Goa in Hindi: गोवा नाम से तो हर कोई परिचित है ही और शायद कई लोगों का गोवा घूमने जाने का सपना भी रहता है । हम यहां पर गोवा पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में ...

  3. 34 अति सुन्दर गोवा के पर्यटन स्थल जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं!

    और जानें: 14 Most Haunted Places In Goa. Goa Holiday Packages On TravelTriangle. Visit Goa - the beach capital of India. Explore golden sandy beaches, casinos, and night markets. Book your Goa holiday on TravelTriangle for the best expereince of water sports, sea food, and luxury resorts. Inclusions: Hotels, cab, water ...

  4. गोवा पर निबंध Essay on goa in hindi

    गोवा पर निबंध Essay on goa in hindi भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा अपनी ऐतिहासिक धरोहर और स्मारकों के लिए विश्व प्रसिद्ध है आज के आर्टिकल में ...

  5. Short Essay on My Favorite Place (Goa)

    Short Essay on My Favorite Place (Goa) ऐसा लगता है जैसे गोवा मुझे बुला रहा है। जब भी मैं 'गोवा' कहता हूं, उत्साह की एक चिंगारी मेरी पूरी आत्मा को प्रज्वलित कर देती है। गोवा एक ऐसी ...

  6. गोवा के पर्यटन व दर्शनीय स्थल

    गोवा के पर्यटन स्थल सूचि - Goa Tourist Places in Hindi. 1). कंडोलिम समुद्र तट. गोवा राज्य में पणजी से 14 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित कंडोलिम तट अरब सागर ...

  7. Essay on Goa in Hindi

    Learn an essay on Goa in Hindi language for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Know more about goa. गोवा पर निबंध

  8. गोवा के पर्यटन स्थल जहां आपको जरूर घूमना चाहिए

    गोवा में घूमने के लिए दुधसागर फॉल्स - Goa Ki Mashur Jagah Dudhsagar Falls In Hindi. गोवा के प्रमुख आकर्षण स्थल नौसेना विमानन म्यूज़ियम - Naval Aviation Mueseum Famous Place In Goa In Hindi ...

  9. Essay On Goa In Hindi Language: गोवा पर्यटन स्थल पर निबंध

    सेंट ऑगस्टीन चर्च (Essay On Goa In Hindi) सेंट ऑगस्टीन के चर्च और मठ का निर्माण 15 अगस्त 1572 में किया गया था।. इस चर्च का 46 मीटर लंबा टॉवर दूर से देखा जा ...

  10. गोवा का कल्चर और संस्कृति

    Culture Of Goa In Hindi, भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा किसी परिचय का मोहताज नही हैं। खूबसूरत बीचों से भरा हुआ गोवा राज्य हर साल 63 लाख से अधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित ...

  11. गोवा के पर्यटन स्थल

    गोवा में भ्रमण के मुख्य स्थान - Places to Visit in Goa. आईये हम आपके उन स्थानों के बारे में विस्तार से बताते हैं जो गोवा के भ्रमणीय स्थलों में शामिल ...

  12. Essay on My Favourite Place Goa

    In conclusion, Goa's beauty and culture make it my favourite place. 250 Words Essay on My Favourite Place Goa Introduction. Goa, a tiny emerald land on the west coast of India, is my favourite place. It's a blend of Indian and Portuguese cultures, sweetened with sun, sea, sand, seafood, spirituality, and serenity. The Enchanting Beauty

  13. Short Essay on My Favorite Place (Goa)

    Whenever I say 'Goa', a spark of excitement ignites my whole spirit. Goa is such an exuberant place. The name itself turns my phlegmatic mood into a boisterous on (...) [/dk_lang] [dk_lang lang="mr"]It feels like Goa calls me. Whenever I say 'Goa', a spark of excitement ignites my whole spirit. Goa is such an exuberant place.

  14. Essay on Goa

    Goa is one of the favorite destinations of all genres of travelers. A must visit place for all kinds of travelers. Goa is also an international tourist destination and liked by local and international people alike. Goa adds beauty to the country's landscape. It is a favorite tourism destination.

  15. My Favourite Place Goa Essay in English

    The famous Goan food is Goan Fish Curry, Sorpotel, Chicken Cafreal, Shark Ambot Tik etc. My Favourite Place Goa Essay in English - Goa is a coastal state in India between Maharastra and Karnataka. It is the smallest state in the country. Panji is capital and people speak the 'Konkani' language here. It is a major tourist attraction in India ...

  16. 10 lines on my favourite place

    10 lines on my favourite place | Short essay on my favourite place | paragraph on my favourite place goa | Few lines on goa | Essay on goaHello Everyone!I a...

  17. Essay on Goa

    February 13, 2024 by Prasanna. Essay on Goa: Goa is the smallest state in western India with coastlines of the Arabian Sea. On 30th May 1987, Goa was declared as a state of India. Goa's capital is Panaji City; its world-class beaches, food, friendly people are the attraction of Goa. Goa is mainly known for world-famous beaches.

  18. Short Essay on My Favorite Place (Goa)

    Goa lies in nature's lap and the serenity is impeccable. The place is very tranquil and soothing. That is why it's my favorite place Goa. I just love how the old buildings and structures blend with nature. The streets are filled with tourists and it's always a very unique stroll down the streets. The awesome aura of the place never lets ...

  19. My Favourite Place Goa

    1. Goa Carnival: visit to once to enjoy this. Words • 381. Pages • 2. Paper Type: 350 Word Essay Examples. The diverse cultural mix of the Portuguese and local strains makes Goa a most unique among to the city in India, which mingle the riot of the colors! Visit Goa in February and take part in the festival of fun known as Goa Carnival.

  20. मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध, My Favorite Place Essay in Hindi

    मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध हिंदी, My Favorite Place Essay in Hindi. हर किसी की पसंदीदा जगह होती है। पसंदीदा जगह वह है जहां कोई जाना, आनंद लेना और आराम करना ...

  21. मेरा प्रिय नगर पर निबन्ध

    मेरा प्रिय नगर पर निबन्ध | Essay on My favorite City in Hindi! निस्संदेह दिल्ली ही प्रिय नगर है । यह केवल ऐतिहासिक नागरी ही नहीं अपितु औद्योगिक नगरी भी है । भारत का हृदय है ...

  22. my favourite place goa essay 150 words

    my favourite place goa essay 150 words Essay on Goa for Students. Introduction Goa is a popular state in India. The state of Goa is located in the coastal region of the south-west direction of India. ... (Essay on Technology in Hindi) प्राकृतिक संसाधनों की कमी पर निबंध (Essay on ...

  23. My favourite place to visit Konkan essay in Hindi

    Explanation: Goa is my favourite vacation spot. Whenever we get time from our busy schedules and whenever kids have got vacations from school, we opt travelling to Goa than to any other place. As I love the beaches in Goa. The neat and clean beaches with less crowd makes the place amazing. If you are.