Hindi Essays for Class 9 Students: Top 10 Hindi Nibandhs

essay in hindi for class 9

List of popular essays for Class 9 Students in Hindi Language!

वन महोत्सव पर निबन्ध | Essay on Forest Festival in Hindi

अच्छा पड़ोसी पर निबन्ध | Essay on Good Neighbour in Hindi

हरित क्रांति पर निबन्ध | Essay on Green Revolution in Hindi

महँगाई पर निबन्ध | Essay on Inflation in Hindi

पदयात्रा पर निबन्ध | Essay on Walking Journey in Hindi

दहेज प्रथा पर निबन्ध | Essay on Dowry System in Hindi

आतंकवाद: एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या पर निबन्ध | Essay on Terrorism : An International Problem in Hindi

ADVERTISEMENTS:

जनसंख्या: समस्या और समाधान पर निबन्ध | Essay on Population : Problem and Solution in Hindi

स्वाध्याय का आनँद पर निबन्ध | Essay on Pleasure of Self Reading in Hindi

पालतू पशु पर निबन्ध | Essay on Domestic Animals in Hindi

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 1

हम लोग अपने जीवन में कई प्रकार से उत्सव मनाते हैं । पारिवारिक सामाजिक धार्मिक एवं राष्ट्रीय उत्सवों में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं । परंतु वन महोत्सव इस सबसे बढ़कर ऐसा उत्सव है जो हमारे जीवन को सच्चा सुख प्रदान करता है ।

यह महोत्सव हमें प्रकृति से जोड़ता है । यह हमें याद दिलाता है कि हे मानव, वनों के बिना तेरा कल्याण नहीं है । वन समस्त प्राणी जगत् के उत्तम साथी हैं । वृक्षों का समूह जो कि वन कहलाता है हमारे जीवन के आधार हैं । वृक्षों के बदौलत ही हमारी धरती हरी-भरी है । वन, उपवन, बाग-बगीचे पृथ्वी पर जीवन और सौंदर्य के साकार रूप हैं ।

इनकी रक्षा के लिए प्रयत्न करना आवश्यक है । नए-नए वृक्षों को लगाकर वनों को घना करना वन क्षेत्र बढ़ाना वन महोत्सव का एक अंग है । जब हम वनस्पतियों के अस्तित्व के बारे में सोचते हैं तो असल में हम अपने अस्तित्व के लिए ही सोचते हैं ।

वृक्ष हमें फल-फूल छाया लकड़ी आदि देते हैं । ये हमें प्राणवायु और जीवनदायी शक्ति देकर हमें उपकृत करते हैं । हमारे देश में वनों के पेड़ों की बेहिसाब कटाई हुई है । वन अपनी प्राकृतिक शोभा खोते जा रहे हैं । यहाँ के कटे पेड़ चीख-चीखकर अपनी दर्दभरी दास्तान बता रहे हैं ।

वन्य पशु-पक्षी भी आहत हैं क्योंकि उनका प्राकृतिक आवास विकास की भेंट चढ़ चुका है । वनों को काटकर कृषि भूमि की तलाश की जाती है । झूम खेती इसी का एक वीभत्स रूप है । इतना ही नहीं जहाँ कभी घने वन थे वहाँ आज अट्टालिकाएँ हैं, कल-कारखाने हैं ।

यदि ऐसा ही होता रहा तो एक दिन स्थिति बहुत गंभीर हो जाएगी । धरती पर गरमी बढ़ेगी ऊँचे पहाड़ों के बरफ पिघलेंगे बाढ़ और सूखे की जटिल स्थितियों से हमें निरंतर जूझना पड़ेगा । वनों के अभाव में हमें अधिक प्रदूषित वायु में साँस लेना पड़ेगा ।

वर्षा का कारण भी ये वन-वृक्ष ही हैं । ये रेगिस्तानों का विस्तार रोकते हैं । वन महोत्सव एक युक्ति है प्राकृतिक सतुलन को बनाए रखने की । इसीलिए पर्यावरण प्रेमियों ने वृक्षारोपण को एक उत्सव का एक महोत्सव का नाम दिया ।

सामूहिक रूप से पेड़-पौधे लगाना वन महोत्सव का हिस्सा है । इस महोत्सव में आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है । इस कार्य में उन लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है जो वन क्षेत्र के आस-पास रहते हैं । ये लोग ही वनों की रक्षा मे सबसे अधिक सहयोग दे सकते हैं ।

हमारे देश में वन महोत्सव मनाया जाने लगा क्योंकि हमें पेड़-पौधों के महत्त्व का पता चल गया वन महोत्सव के माध्यम से वृक्षारोपण का नेक संदेश आम नागरिकों नक आसानी से पहुँचाया जा सकता है । वृक्ष लगाने की प्रक्रिया वन महान्मत्र क रूप में आरंभ की जा सकती है ।

हमारी आज की आवश्यकताएँ ही कुछ ऐसी है कि वन-वृक्षों की कटाई के बिना काम नहीं चल सकता । साथ-साथ हमारा यह कर्त्तव्य बनता है कि एक कटे पेड़ के स्थान पर दो पेड़ लगाए जाएँ, उनकी उचित देखभाल भी की जाए । अधिकांश रोपित पौधे जल के अभाव में सूख जाते हैं अथवा उन्हें पशु चर जाते हैं ।

ऐसे में पेड़ लगाने का लाभ भी समाप्त हो जाता है । इस पूरे घटनाक्रम को समझते हुए हमें वृक्षों के संरक्षण एव संवर्धन का दायित्व निभाना होगा । यदि हम अपना भविष्य सँवारना चाहते हैं और यदि भविष्य में भी आनंद-उत्सव मनाने की कामना करते हैं तो आज से ही वृक्षारोपण की प्रक्रिया आरंभ करनी होगी ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 2

अच्छा पड़ोसी होने का अर्थ है वह पड़ोस के लोगों के साथ मधुर व्यवहार करे । जिनके पड़ोसी अच्छे होते हैं उनका जीवन अपेक्षाकृत सरल एवं आनंदित हो जाता है ।

अच्छे पड़ोसी अपने अन्य पड़ोसियों से मिल-जुलकर रहते हैं हर स्थिति में उनकी मदद के लिए उपस्थित रहते हैं । जिनके पड़ोसी अच्छे हैं वे सचमुच बड़े भाग्यवान् होते हैं । मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । वह समाज में घुल-मिल कर एवं एक-दूसरे से सामंजस्य बिठाकर रहता है ।

वह आस-पड़ोस के लोगों पर भरोसा करके ही अपने विभिन्न कार्यो को संपादित कर सकता है । पड़ोस के बच्चे आपस में खेलते हैं वे पड़ोसियों क घर आते-जाते हैं वे आपसी व्यवहार में अच्छी या बुरी बातें सीखते हैं । यदि पड़ोस के कुछ बच्चे संस्कारों से युक्त न हों तो वे अन्य बच्चों का भी बुरे संस्कारों से युक्त कर सकते हैं ।

यह ध्यान देने योग्य तथ्य हें कि चाहे पड़ोसी कैसा भी क्यों न हो उसके साथ कुछ न कुछ संबंध बनाए रखना अनिवार्य हो जाता है । इसलिए आवश्यक है कि हमारे पड़ोसी अच्छे हों । इससे हमें कई प्रकार की सहूलियतें प्राप्त हो जाती हैं ।

एक अच्छा पड़ोसी कई प्रकार के मानवीय गुणों से युक्त होता है । वह अपने सभी पड़ोसियों से मित्रतापूर्ण सबध बनाए रखता है । वह पड़ोस के लोगों की विभिन्न प्रकार से सहायता करता है । यदि कोई पड़ोसी मुसीबत में होता है तो वह यथासंभव उसकी मदद करता है । उसे पड़ोसियों की उन्नति से जलन नहीं होती अपितु वह इनकी तरक्की से खुश होता है । वह पड़ोस में होने वाली विभिन्न सामूहिक गतिविधियों में तत्परतापूर्वक भाग लेता है ।

वह पड़ोस में फैली गंदगी और अव्यवस्था को दूर करने का प्रयास करता है । एक अच्छा पड़ोसी आत्मिक गुणों द्वारा अपने पड़ोस के लोगों की चारित्रिक उन्नति के प्रति सचेष्ट रहता है । वह अपने झगड़ालू पड़ोसियों से भी मित्रवत् व्यवहार करता है तथा उसके अंदर किसी भी प्रकार के बदले की भावना नहीं होती ।

अपने अच्छे पड़ोसी का सभी आदर करते हैं । वे कभी भी उन्हें नुकसान पहुँचाने की चेष्टा नहीं करते हैं । कहा भी गया है कि अच्छे व्यक्तियों की मदद करने के लिए सभी तैयार रहते हैं क्योंकि इस संसार में जैसे को तैसा प्राप्त होता है ।

एक अच्छा पड़ोसी अपने कार्यों से जिन-जिन व्यक्तियों को प्रभावित करता है वे सभी आपातकालीन स्थितियों में उसके काम आते हैं । परतु अच्छा पड़ोसी होने का यह अर्थ नहीं है कि लोग उसके भलेपन का गलत लाभ उठाएँ । यदि हमारे पड़ोस में कुछ गलत हो रहा हो तो हमें उसका विरोध करना चाहिए ।

यदि कोई पड़ोसी अपने पड़ोस के लोगों को अपने कार्यों से परेशान कर रहा है तो हमें ऐसे पड़ोसी के साथ सावधानीपूर्वक व्यवहार करना चाहिए । अच्छे पड़ोसी अपने पड़ोस में चल रही नकारात्मक गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखते हैं ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 3

हरित क्रांति हमारे देश की एक महान घटना है । यह सभी प्रकार के फसलों के अधिकाधिक उत्पादन की कारीगरी हैं । यह हमारे देश के किसानों के अटूट श्रम का प्रतिफल है ।

यह वह रक्तहीन क्रांति है जिसने हमारे देश की काया पलट दी है । यह कृषि के क्षेत्र में विज्ञान की सशक्त पहुँच का प्रमाण है । कभी अकाल तो कभी बाढ़, कभी चक्रवात तो कभी मानसून की कुदृष्टि । इस दुश्चक्र में हमारे किसान तबाह हो जाते थे । अगर प्रकृति ने साथ दे भी दिया तो हानिकारक कीटों ने धावा बोल दिया ।

ऊपर से सड़कें इतनी खराब कि खाद्यान्नों को बाजार तक पहुँचाना कठिन ! क्या करे किसान, कैसे वह अन्नदाता कहलाने का फर्ज पूरा करे ! कैसे वह साहूकारों का कर्ज उतारे, कैसे वह अपना पेट भरे ! कुछ दशकों पूर्व तक हमारे किसानों की यही दशा थी । हमारे किसान श्रम तो बहुत करते थे परंतु इसका प्रतिफल उन्हें नहीं मिलता था ।

समय ने करवट ली । कृषि के क्षेत्र में नए प्रयोग और अनुसंधान हुए । मिट्टी की जाँच कर उसके मुताबिक फसलें लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ । ऐसे सकर बीजों को अपनाया गया जो विषम परिस्थितियों में भी अधिक उत्पादन दे सकते थे ।

ऊसर भूमि में ऐसे बीज बोए गए जो किसानों के हित में थे । कृषि कार्य जो पहले केवल हल-बैलों से होता था अब ट्रैक्टरों से भी होने लगा । फसल बोने, रोपाई करने, फसल तैयार करने तथा उनसे अखाद्य अलग करने के लिए तरह-तरह की मशीनों का प्रयोग होने लगा ।

पंपसैटों और ट्‌यूब वेलों से फसलों की सिंचाई होने लगी । सिंचाई कार्य को विस्तार देने के लिए बड़े-बड़े बाँधों का निर्माण किया गया । बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाओं ने तो किसानों की दशा और दिशा ही बदल दी । अब वे केवल वर्षा जल पर तथा तालाबों में संग्रहीत जल पर ही निर्भर नहीं थे ।

हरित क्रांति को संभव बनाने में आधुनिक यातायात व्यवस्था और ग्रामीण सड़कों का भी बड़ा योगदान है । पक्की सड़कों ने गाँवों को निकटवर्ती शहरों से जोड़ दिया । किसानों को रासायनिक उर्वरक, उपचारित अच्छे बीज, कृषि उपकरण आदि खरीदने में सहूलियत हो गई ।

वे अपनी उपजों को खराब होने से पूर्व ही बाजार तक पहुँचाने लगे । उचित मूल्य पर खद्यान्नों, कपास, गन्ना आदि की सरकारी खरीद शुरू होने से भी उनका उत्साह बढ़ा । बैंकों के दरवाजे भी किसानों के लिए खोल दिए गए । किसान साहूकारों के ऋणजाल से किसी हद तक मुक्त होकर लाभकारी कृषि की ओर उम्मुख हुए ।

सरकार की मदद से पातालतोड़ कुओं का निर्माण किया गया । परंतु इन सब कार्यो में कृषि वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा योगदान था जिन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से किसानों को खेती-बारी के बारे में सही-सही जानकारी उपलब्ध कराई ।

कृषि वैज्ञानिकों ने अपने शोध कार्यो से किसानों के लिए हरित क्रांति के द्वार खोल दिए । यह हरित क्रांति का ही प्रभाव है कि आज हमारे देश में खाद्यान्नों की पर्याप्त उपलब्धता है । हालाँकि हरित क्रांति सत्तर के दशक से ही आरंभ हो गई थी परंतु अस्सी के दशक में पहुँचकर ही हम आत्म-निर्भर हो सके ।

हरित क्रांति का प्रभाव धान गेहूँ, ज्वार, मक्का जैसे मुख्य अनाजों तक ही सीमित नहीं रहा अपितु दलहनों और तिलहनों के उत्पादन में भी खासी वृद्धि हुई । पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने हरित क्रांति को उसके अंजाम तक पहुँचाने में सर्वाधिक योगदान दिया ।

अब हमारे देश में दूसरी हरित क्रांति का दौर चल रहा है । इक्कीसवीं सदी के मध्य तक हमें कृषि उत्पादन लगभग दुगना करना होगा क्योंकि हमारी जनसंख्या का आकार निरंतर बढ़ रहा है । हमारे किसानों में पूरा उत्साह है, वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 4

कीमतों में तीव्र गति से वृद्धि को महँगाई के नाम से जाना जाता है । महँगाई की स्थिति में प्रचलित मुद्रा का मूल्य घट जाता है । लोगों को किसी वस्तु को खरीदने के बदले में अधिक मूल्य चुकाना पड़ता है ।

यह स्थिति कुछ लोगों के लिए सुखद परंतु अधिकांश लोगों के लिए दुखद होती है । महँगाई दुनिया के लोगों की आम समस्या है । हमारे देश में तो महँगाई तेज गति से बड़ी है । उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में निरंतर इजाफा होता रहा है ।

मुद्रास्फीति की दर जितनी अधिक होती है, महँगाई उसी अनुपात में बढ़ती जाती है । वस्तुओं के महँगा होने से कम कमाई वाले नागरिकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । महँगाई की सबसे अधिक मार गरीबों और मजदूरों पर पड़ती है । कीमतों में वृद्धि के कई कारण होते हैं ।

जब बाजार में किसी उपभोक्ता वस्तु का अभाव होता है तो वह वस्तु महँगी हो जाती है । यह माँग का प्रसिद्ध नियम है कि जब वस्तुएँ महँगी होती हैं तो माँग कम हो जाती है । परंतु माँग का यह नियम अत्यावश्यक वस्तुओं पर लागू नहीं होता है ।

अनाज, फल, सब्जियाँ, रसोई, गैस, पैट्रोल, डीजल, बिजली आदि अनेक वस्तुएँ ऐसी हैं जिन्हें लोगों को बड़ी हुई कीमतों पर भी खरीदना पड़ता है । यही कारण है कि महँगाई उन व्यक्तियों के लिए अधिक कष्टकारक होती है, जिनकी आमदनी कम होती है । जब महँगाई के अनुसार आमदनी में वृद्धि नहीं होती है, तब स्थिति और भी जटिल हो जाती है ।

मूल्य-वृद्धि का एक अन्य प्रमुख कारण कालाबाजारी भी है । कुछ लोग वस्तुओं का सग्रह कर बाजार में कृत्रिम अभाव की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं । हालाकिं बाजारीकरण और सभी प्रकार के एकाधिकार को समाप्त करने के प्रयत्नों के चलते अब काले मन वालों की उतनी नहीं चलती पर कभी-कभी तो उनकी बन ही आती है ।

महँगाई बढ़ाने में पैट्रोलियम पदार्थो की निरंतर बढ़ती कीमतों का भी बड़ा योगदान है । अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और इसका सीधा असर इससे जुड़े उद्योग, धंधों, यातायात एवं परिवहन व्यवस्था पर पड़ता है ।

सरकारें विकास के नाम पर भी महँगाई को प्रश्रय देती हैं । हर बजट में नए-नए कर लगाकर सरकार अपने बढ़ते व्यय को पूरा करना चाहती है । जिस वस्तुओं की करों में वृद्धि की जाती है वे महँगी हो जाती हैं । हालाँकि दूरसंचार सेवाएँ एवं कंप्यूटर सस्ते हो रहे हैं परंतु अनाज पैट्रोलियम पदार्थ फल सब्जियाँ एवं आम उपभोक्ता वस्तुएँ निरंतर महँगी होती जा रही हैं ।

खासकर त्योहारों के अवसर पर तो कीमतों में अचानक उछाल आ जाता है । ऐसे में निर्धन वर्ग महँगाई के बोझ तले पिसकर रह जाता है । इस अर्थप्रधान युग में हर कोई कम समय में अधिक से अधिक धन बटोर लेना चाहता है । भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी मुनाफाखोरी इतनी बढ़ गई है कि मध्य वर्ग और निम्न वर्ग के लिए अपनी मूलभूत जिम्मेदारियाँ निभाना भी एक कठिन कार्य हो गया है ।

जिन वस्तुओं की लागत दस रुपए होती है उसे बाजार में चालीस-पचास रुपए में बेचा जाता है । दूसरी ओर किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता है । कृषि कार्य में लागत दिनों-दिन बढ़ रही है; खाद बीज कृषि उपकरण आदि महँगे हो रहे हैं ।

व्यापारी वर्ग तो अपनी वस्तु का दाम बढ़ाकर अपनी कभी पूरी कर लेता है परंतु असंगठित क्षेत्र के श्रमिक रिकशाचालक किसान और गरीब महँगाई के चक्र से सदा भयभीत रहते हैं । महँगाई पर लगाम लगाने के लिए कई स्तरों पर प्रयास आवश्यक हैं । सरकार को ऐसी आर्थिक नीति अपनानी चाहिए जिससे मुद्रास्फीति अधिक न हो ।

कृत्रिम अभाव उत्पन्न करके लाभ कमाने वालों पर नियंत्रण आवश्यक है । सबसे बढ़कर गरीबी को समाप्त करने की आवश्यकता है ताकि लोग महँगाई के दुष्प्रभावों को झेल सकें । आर्थिक असमानता घटाकर तथा बाजार प्रणाली को मजबूत बनाकर हम महँगाई पर लगाम लगा सकते हैं ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 5

आधुनिक युग में यात्रा करने के कई साधन हैं । बस कार मोटरसाइकिल, साइकिल, स्कूटर, आटो रिकशा, रेलगाड़ी, हवाई जहाज, जलयान आदि यात्रा करने के आधुनिक साधन हैं । ये सभी तेज गति से चलने वाली सवारियाँ हैं जो हमारी यात्रा को सुगम बनाती हैं ।

जिस समय यात्रा की आधुनिक सुविधाएँ नहीं थीं; लोग घोड़ा, ऊँट, हाथी, खच्चर, गदहा आदि जानवरों की पीठ पर बैठकर यात्रा करते थे । कुछ लोग टमटम, ताँगा, बैलगाड़ी आदि से यात्रा करते थे । बहुत से लोग पैदल ही यात्रा करते थे ।

पैदल चलकर जो यात्रा की जाती है, उसे पदयात्रा कहते हैं । पदयात्रा आज भी की जाती है । हालाकि पदयात्रा में समय अधिक लगता है परंतु यह कई रूपों में लाभदायक भी है । स्वतंत्रता आदोलन के समय गाँधी जी ने कई पदयात्राएं कीं जिनमें से दांडी यात्रा सर्वाधिक प्रसिद्ध है ।

नेहरू जी गाँवों की हालत देखने तथा ग्रामीणों में सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना फैलाने पदयात्राएं किया करते थे । बिनोवा भावे का भूदान आंदोलन पदयात्रा के माध्यम से ही होता था । वे एक गाँव से दूसरे गाँव पैदल चलते थे । इस प्रकार की पदयात्रा सामाजिक जागृति फैलाने का कार्य करती है ।

नेतागण पदयात्रा के माध्यम से जनता से सीधा संपर्क साधते हैं । उनके साथ अनुयायी भी बड़ी संख्या में चला करते हैं । पदयात्रा का अपना अलग आनंद है । इससे निकट की परिस्थितियों का गहनता से अवलोकन करने का अवसर मिलता है ।

खेतों, पगडंडियों, नदी-नालों, बाग-बगीचों, सरोवरों वनों आदि से होकर पैदल गुजरना प्रकृति का साक्षात्कार करते हुए चलने जैसा है । इससे शरीर का भी पूरा व्यायाम होता है । तेज चाल से मीलों चलना अपने आप में ही संपूर्ण व्यायाम है । फेफड़ों में अधिक वायु आती है पसीने के रूप में शरीर के विकार बाहर निकल आते हैं ।

आज भी गाँवों के लोग खूब पैदल चलते है । गाँव से खेतों तक हाट-बाजार तक वे अधिकतर पैदल ही जाना पसंद करते हैं । गड़ेरिए भेड़ों को लेकर दूर मैदानों तक निकल पड़ते हैं । ग्वाले गाय, भैंसों को चराने, नहलाने निकल पड़ते हैं । खेतिहर मजदूर फसलों के बंडलों को सिर पर उठाए पैदल खलिहानों तक आते हैं । किसान सुबह-शाम खेतों का चक्कर लगा आते हैं ।

पर जैसे-जैसे आरामतलबी बड़ी है पदयात्रा भी कम होती चली जा रही है । घर से निकले तो कार या मोटरसाइकिल पर बैठ गए । कार्यालय से निकले तो वाहन पर फिर से सवार हो गए । तभी तो जरा सा पैदल चलने में ही वे हाँफने लगते हैं ।

वस्तुत: पदयात्रा अब लाचारी बन गई है र साधन विहीन लोगों को ही अब पदयात्रा में दिलचस्पी रह गई है । महानगरों में तो पदयात्रा करना वैसे भी एक समस्या है क्योंकि एक तो लोगों के पास समय का अभाव है दूसरे सड़कें इतनी व्यस्त हैं कि यहाँ पदयात्रियों के लिए अधिक गुँजाइश नहीं । तेज-रफ्तार जिंदगी में पदयात्रा का महत्त्व कहाँ !

पदयात्रा का धार्मिक दृष्टि से भी काफी महत्त्व है । श्रद्धालु आज भी अमरनाथ यात्रा, वैष्णो देवी की यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा आदि विभिन्न यात्राएँ प्राय: पैदल चलकर ही पूर्ण करते हैं । विभिन्न शुभ अवसरों पर गंगा स्नान श्रावण मास में गंगा आदि पवित्र नदियों से जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करना जैसे उद्देश्यों के लिए भक्तगण पदयात्रा करते हैं ।

इन पदयात्राओं की थकान नहीं अखरती क्योंकि उद्देश्य शुभ होता है । आधुनिक युग में पदयात्रा को फिर से प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है । यह आरामतलब जिंदगी से उपजी परेशानियों एवं बीमारियों से दूर रखता है । ईश्वर ने हमें दो पैर इसीलिए दिए हैं कि हम उनका अच्छा उपयोग कर सकें ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 6

कोई प्रथा या रिवाज उसी समय तक उपयोगी है जबकि उससे कोई सामाजिक उद्देश्य पूरा होता हो । जब किसी प्रथा से जनसमूह आहत होता हो, नागरिकों को दु:ख उठाना पड़ता हो तो वह त्याज्य है ।

दहेज प्रथा भी अगज समाज पर एक बोझ बन गई है इसलिए इस बोझ को उतारकर फेंक देना ही श्रेयस्कर है । दहेज प्रथा अपने आरंभिक काल में कतिपय शुभ उद्देश्यों को ध्यान में रखकर प्रचलित की गई थी । परिवार वाले विवाह के पश्चात् अपनी कन्या को कुछ जीवनोपयोगी वस्तुएँ देकर विदा करते थे ।

इसका उद्देश्य कन्या के वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाना था । परंतु कन्या को कुछ वस्तुएँ भेंट कर विदा करना कोई बाध्यता नहीं थी कन्या पक्ष वाले स्वैच्छिक रूप से जो चाहते देते थे । उस समय इसे ही दहेज का नाम दिया गया । बाद में दहेज प्रथा का स्वरूप बदल गया ।

दहेज के माध्यम से वर खरीदे जाने लगे । प्रत्येक वर बिकाऊ हो गया । कन्या पक्ष वालों के लिए दहेज देना एक बाध्यता हो गई । लड़कों का जितना ऊँचा कुल जितनी ऊँची शिक्षा, जितना अच्छा व्यवसाय या पेशा, जितनी ऊँची नौकरी या पद, उसी अनुपात में दहेज की रकम निर्धारित की जाने लगी ।

कन्या चाहे कितने ही ऊँचे कुल की हो, कितनी ही शिक्षित, गुणवान्, चरित्रवान् क्यों न हों, मोटी रकम दहेज के रूप में दिए बिना उसका विवाह संभव नहीं । दहेज प्रथा निरंतर विकराल रूप धारण कर कन्या के माता-पिता के लिए एक गंभीर समस्या बनती जा रही है ।

दहेज के रूप में उन्हें न केवल लाखों रुपए देने पड़ते हैं, अपितु कार, मोटरसाइकिल, कलर टी.वी., फ्रिज, फर्नीचर, गहने आदि कीमती वस्तुएँ भी देनी पड़ती हैं । ऊपर से शादी में होने वाला सारा खर्च भी कन्या पक्ष वालों को ही वहन करना पड़ता है । ऐसे में उनकी कमर टूट जाती है । इतने से भी वर-पक्ष संतुष्ट नहीं होता विवाह के बाद वधू को ससुराल वालों के ताने सुनने पड़ते हैं ।

वधू को मारा-पीटा जाता है कभी-कभी दहेज के लोभी उसे जला भी डालते हैं । यदि किसी प्रकार वधू अपनी जान बचाने में सफल हो जाती है तो उसे भागकर अपने माता-पिता के घर शरण लेनी पड़ती है । उसकी स्थिति धोबी के उस कुले जैसी हो जाती है, जो न घर का न घाट का होता है ।

यद्यपि दहेज प्रथा के विरुद्ध कानून हैं परंतु व्यवहार में इसे लागू कर पाना अत्यंत कठिन है । कानून तभी अपना काम कर पाता है जब कोई उसके पास शिकायत लेकर जाता है । जबकि दहेज संबंधी अधिकांश लेनदेन गुपचुप और आपसी सहमति से होते हैं ।

कन्या पक्ष वाले भी अपनी पुत्री के भविष्य की चिंता में तुरंत कोई कठोर कदम नहीं उठाना चाहते हैं । जब पानी सिर से ऊपर आ जाता है तभी वे कानून से गुहार लगाते हैं । इसलिए यदि इस गलत प्रथा से सचमुच पीछा छुड़ाना है तो समाज को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा ।

कुछ दहेज विरोधी दोहरी नीति अपनाते हैं । जब उन्हें अपनी कन्या का विवाह करना होता है तो वे दहेज विरोधी बन जाते हैं । परतु जब उन्हें अपने पुत्र का विवाह कराना होता है तो वे दहेज के पक्षधर बन जाते हैं । हमें अपनी इस दुरंगी सोच को बदलना होगा ।

दहेज का लेन-देन एक सामाजिक समस्या है । अत: दहेज के विरुद्ध कानूनी सुरक्षा से बेहतर है सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए । इस प्रथा की समाप्ति से हमारे समाज का एक बड़ा कलंक मिट सकेगा ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 7

विश्व की वर्ममान समस्याओं में से आतंकवाद एक प्रमुख समस्या है । यह एक ऐसी मानव निर्मित समस्या है जिसका स्वरूप नितांत वीभत्स है । पूरी दुनिया के लाखों व्यक्ति इसकी भेंट चढ़ चुके हैं ।

बच्चे युवा वृद्ध आदि में कोई अंतर न समझने वाले आतंकवादी किसी को भी अपना निशाना बना लेते हैं । आतंकवाद का पुराना स्वरूप कुछ अलग था । पहले राजा और नवाब विजित क्षेत्र में लूटपाट मचाते थे गाँवों-कस्वों में आग लगा देते थे । स्त्रियों के साथ सामूहिक रूप से दुर्व्यवहार भी किया जाता था ।

चूंकि उस समय जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला कानून था इसलिए आतंकवादियों का कोई कुछ न बिगाड़ पाता था । लोगों की धन-संपत्ति लूटना विधर्मियों के पूजा स्थलों को नुकसान पहुँचाना तथा बर्बरतापूर्ण कार्रवाइयों के माध्यम से अपना दबदबा स्थापित करना मध्ययुगीन आतंकवाद के प्रमुख उद्देश्य थे ।

परंतु इस तरह की घटनाएँ विश्वव्यापी नहीं थीं सुशासित क्षेत्रों एवं राष्ट्रों में आतंक मचाने का साहस कोई भी नहीं कर पाता था । आज दुनिया में आतंकवाद की जड़ें काफी गहरी हैं । विकसित व समृद्ध मुल्कों से लेकर तीसरी दुनिया के देशों में भी इसका प्रभाव समान रूप से है । भारत तो कई दशकों से आतंकवाद का दश झेल रहा है ।

भारत का जम्मू एवं कश्मीर प्रांत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को झेलते-झेलते अपना प्राकृतिक सौंदर्य अपनी मजहबी एकता वाली संस्कृति काफी हद तक खो चुका है । हालांकि अब फिर से वहाँ की स्थिति सामान्य होती जा रही है परंतु इस प्रति को अपना पुराना गौरव प्राप्त करने में अभी लंबा समय लगेगा ।

भारत का पंजाब प्रात भी कभी मजहबी जुनून का शिकार था परतु वहाँ के नागरिकों ने साहस दिखाते हुए आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया । हमारे देश के उत्तर-पूर्वी राज्य अभी भी आतंकवादियों के निशाने पर हैं ।

मुंबई बम विस्फोट, भारतीय संसद पर हमला दिल्ली, बनारस तथा अन्य स्थानों में समय-समय पर होने वाली आतंकवादी घटनाएँ इस बात की पुष्टि ऊरती हैं कि हमारा देश आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है । आतंकवाद का प्रभाव क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं है ।

अमेरिका ब्रिटेन अफगानिस्तान, इराक, सऊदी अरब, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, इजरायल आदि देश भी आतंकवाद की लपेट में हैं । आतंकवाद अब उन राष्ट्रों को भी तबाह करने पर तुला हुआ है जो राष्ट्र पहले आतंकवादियों को शह और प्रशिक्षण देते आए थे । पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश आदि राष्ट्रों के आतंकवादी अब अपने राष्ट्र को ही भस्मासुर की तरह जला रहे हैं ।

दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में आतंक मचाने के कारण भले ही अलग-अलग रहे हों इनका परिणाम सदैव एक-सा होता है । आतंकवाद के शिकार प्राय: निर्दोष व्यक्ति ही होते हैं । आधुनिक युग में आतंकवादियों के पास बड़े घातक हथियार हैं ।

वे शक्तिशाली विस्फोटक सामग्रियों से लैस हैं । उनके पास राकेट ए.के. 47 गन, आर.डी.एक्स, रिमोट कंट्रोल एवं बारूदी सुरंगें हैं । उनके पास आत्मघाती दस्ते भी हैं जो अपनी जान गँवाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । कार, स्कूटर, बस आदि में बम रखकर जनसमूह को मौत की नींद सुला देना उनका प्रिय खेल है ।

धर्म भाषा और क्षेत्र के नाम पर अगड़े-पिछड़े के नाम पर तो कभी बड़ी शक्तियों के विरोध के नाम पर फै।लाया जाने वाला आतंक आज की दुनिया की एक विकट समस्या है । हमें आतंकवाद की इस अंतर्राष्ट्रीय समस्या से मिल-जुल कर निपटना होगा ।

विभिन्न राष्ट्रों को आपस में मिलकर एक ठोस रणनीति बनानी होगी । दुनिया के लोगों में चेतना फैलाने की भी आवश्यकता है । आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए दुनिया से गरीबी असमानता बेकारी अशिक्षा जैसी समस्याओं को पूरी तरह खत्म करना होगा । कुछ राष्ट्र अपने यहाँ के आतंकवाद को गंभीर तथा अन्य राष्ट्रों के आतंकवाद को परिस्थितिजन्य मानते हैं । हमें ऐसे दोहरे मापदंडों से बचना होगा ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 8

बढ़ती हुई जनसंख्या भारत की एक बड़ी समस्या है जिस तीव्र गति से हमारी आबादी बढ़ रही है, उससे प्राकृतिक संसाधनों पर भार बढ़ रहा है । विशाल आबादी के लिए पेय जल, खाद्यान्न, आवास, वस्त्र जैसी सुविधाएँ जुटाना एक कठिन कार्य है ।

भूमि के टुकड़े छोटे-छोटे होते जा रहे हैं लोगों के पास प्राकृतिक संपत्ति नाममात्र ही रह गई है । एक अरब से कहीं अधिक जनसंख्या वाला देश भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है । दूसरी ओर आकार की दृष्टि से पूरी दुनिया में हमारा स्थान सातवाँ है ।

प्रश्न है कि यदि इसी गति से हमारे लोगों की संख्या बढ़ती रही तो विकास के सभी मानवीय प्रयास विफल हो जाएँगे । आज तो हम वैज्ञानिक कृषि के बलबूते बड़ी हुई आबादी का पेट भर पाने में सक्षम हैं लेकिन कल क्या होगा ! आखिर कृषि उपज की एक सीमा है क्योंकि भूमि सीमित है ।

पृथ्वी पर उपयोगी जल की मात्रा बहुत कम है । कोयला, पैट्रोलियम, लौह अयस्क, ताँबा आदि खनिजों के भंडार भी सीमित हैं । बढ़ती हुई आबादी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वन काटे जा रहे हैं । वन विनाश पर्यावरण संकट का प्रमुख कारण है ।

जितने लोग होंगे खपत उतनी ही बढ़ेगी । उतने ही कल-कारखानों की जरूरत होगी क्योंकि सबके लिए कुछ न कुछ रोजगार की व्यवस्था करनी ही है । कल-कारखानों से ही हमारी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है । दूसरी ओर ये कारखाने जल-प्रदूषण और वायु प्रदूषण फैलाते हैं । जिस स्थान पर जनसख्या का दबाव अधिक होता है वहाँ गंदगी और प्रदूषण भी अधिक होता है ।

वहाँ ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जाती है । हमारे देश की प्रमुख समस्याएँ जनसंख्या वृद्धि से संबंधित हैं । अशिक्षा बेकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव विकास की धीमी गति, निर्धनता भीड़-भाड़, कानून और व्यवस्था की समस्या मूलभूत, सुविधाओं का अभाव, कुपोषण जैसी कितनी ही समस्याओं का सीधा संबंध जनसंख्या की तीव्र वृद्धि से है ।

आज यदि भारत की जनसंख्या पचास करोड़ के आस-पास होती तो हम विकसित देशों की पंक्ति में खड़े होते । जनसंख्या वृद्धि एक समस्या है तो उसका समाधान भी है । सबसे पहले तो हमें शिक्षा के प्रसार पर ध्यान केंद्रित करना होगा ।

लोगों को साक्षर बनाना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि सभी लोगों को शिक्षित बनाना होगा । शिक्षित नागरिक ही देश की बढ़ती हुई आबादी के बारे में चिंता कर सकते हैं । ऐसे लोग ही अपने परिवार को छोटा रखने का सकल्प पूरा कर सकते हैं । दूसरी ओर सामाजिक सुरक्षा की दिशा में भी काम करने की जरूरत है ।

स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर बाल मृत्यु दर रोककर तथा स्त्रियों की शिक्षा पर खास ध्यान देकर इस समस्या का मुकाबला किया जा सकता है । हमें लोगों को गर्भ निरोधक उपायों को अपनाने के बारे में जागरूक करना होगा । छोटे परिवार वालों को प्रोत्साहित कर उनकी संतानों के भविष्य को किसी हद तक सुरक्षित बनाकर हम जनसंख्या वृद्धि का समाधान ढूँढ सकते हैं ।

पंचायतों में ग्राम सभाओं में सरकारी नौकरियों में विधानसभाओं तथा ससद में एक संतान वालों के प्रवेश को सुविधाजनक बनाकर हम जनसंख्या पर लगाम लगा सकते हैं । कई अन्य उपाय भी कारगर हो सकते हैं । लड़कियों का विवाह 18 वर्ष की उम्र से पहले नहीं कराया जाना चाहिए । लड़की का विवाह भी 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र में होना चाहिए ।

छोटे परिवार की खूबियों को भी लोगों तक पहुँचाने की आवश्यकता है । ‘लड़का-लड़की एक समान’ के सिद्धांत को भी प्रचारित किया जाना चाहिए । हमें एक सुस्पष्ट जनसंख्या नीति बनाकर उस पर ईमानदारी से अमल करना चाहिए ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 9

हमारे अनेक कार्य ऐसे हैं जिनसे हमें असीम सुख की प्राप्ति होती है । जिन लोगों को पुस्तकों से प्रेम है उन्हें आनंदित होने के लिए अन्य किसी वस्तु की आवश्यकता नहीं होती । स्वाध्याय के आनंद का अपना अलग महत्त्व है ।

स्वाध्याय का अर्थ है स्वयं पढ़ना-लिखना । बच्चे स्वाध्याय के माध्यम से अपने ज्ञान में भारी वृद्धि कर सकते हैं । विद्यालय में जो पढ़ाया जाता है उसे यदि स्वाध्याय के माध्यम से दोहराया जाए तो विषय-वस्तु पर स्थाई पकड़ बन जाती है ।

जब हम स्वाध्याय के द्वारा किसी विषय को ग्रहण करते हैं तो उस समय हमारा मस्तिष्क उस विषय के विभिन्न पहलुओं को सरलता से आत्मसात् कर लेता है । स्वाध्याय के लिए उपयोगी पुस्तकों के चयन का खास महत्त्व है ।

कई पुस्तकों में अनावश्यक बातें लिखी होती हैं जिसका अध्ययन हमारे लिए फिजूल है । अश्लील पुस्तकें भड़काऊ पुस्तकें घृणा फैलाने वाली पाठ्‌य सामग्री तथा सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने वाली पुस्तकों के पाठन से हमें कोई लाभ नहीं होता ।

हमें स्वाध्याय के लिए केवल ऐसी पुस्तकों का चुनाव करना चाहिए जो हमारे जीवन के लिए प्रेरणादायक हों । महापुरुषों की जीवनियाँ महान साहित्यकारों की रचनाएँ ज्ञान-विज्ञान से संबद्ध रचनाएँ हमें सचमुच किसी आनंदलोक में पहुँचा सकती हैं ।

शिक्षाप्रद कहानियों उपन्यासों कविताओं लेखों नाटकों आदि का पाठन हमारे मन को आंदोलित कर सकता है । अच्छा साहित्य पढ़कर हम अपने जीवन को अधिक उपयोगी बना सकते हैं । स्वाध्याय के लिए समय के चुनाव का कोई प्रतिबंध नहीं है परंतु इस कार्य हेतु स्थान के चयन का खास महत्त्व है ।

स्वाध्याय के लिए कोलाहल से दूर एक शांत वातावरण चाहिए । भीड़-भाड़ और अशांत वातावरण में स्वाध्याय का पूरा आनद नहीं उठाया जा सकता । घर के एक कोने में, शांत छत पर, किसी नदी के तट पर स्वाध्याय करने से हमारे चित्त पर इसका अच्छा असर पड़ता है । स्वाध्याय करने वाला व्यक्ति अपने आप को कभी अकेला और असहाय महसूस नहीं करता है ।

इससे हमारे चित्त की अज्ञानता दूर होती है तथा मन में प्रेम का प्रकाश फैलता है । यह हमारे विवेक को जागृत करता है । हमारा अनुभव दिनों-दिन बढ़ता जाता है । ज्ञान और अनुभव ऐसी वस्तुएँ हैं जिन्हें हमसे कोई नहीं छीन सकता । यह भटके हुए मनुष्यों का पथ-प्रदर्शन करता है ।

स्वाध्याय हमें सभ्य एवं संस्कारयुक्त बनाता है । स्वाध्याय के आनद का वर्णन किसी लेख आदि के माध्यम से नहीं किया जा सकता यह स्वयं अनुभव करने की वस्तु है । स्वाध्याय केवल पढ़ना ही नहीं है परतु पड़े हुए को समझना एवं उसके अनुसार कार्य करना भी है ।

जो अध्ययन हमारा मार्गदर्शन नहीं कर सकता हमें असत् से सत् की ओर नहीं ले जा सकता वह किसी काम का नहीं है । स्वाध्याय के लिए जिस उमंग और उत्साह की आवश्यकता होती है । वह प्राय: कम ही देखने को मिलता है । इसलिए स्वाध्याय का आनंद कुछ विरले ही उठा पाते हैं ।

Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 10

जिन पशुओं को हम लोग पालते हैं उन्हें पालतू पशु कहा जाता है । पशुओं को पालने के कई प्रकार के लाभ हैं । गाय, भैंस, बैल, बकरी, ऊँट, घोड़ा, कुत्ता आदि प्रमुख पालतू पशु हैं । इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग में लाया जाता है ।

समझा जाता है कि कुत्ता मनुष्य का सबसे पहला साथी बना होगा । वह आदि मानव को खतरनाक जंगली पशुओं से सावधान करता होगा । बदले में वह अपने मालिक के फेंके गए मास एवं हड्डियों के टुकड़ों को प्राप्त करता होगा ।

आजकल कुत्ता पालना एक सम्मान का प्रतीक बन गया है । वह अपने स्वामी के घर की रखवाली करता है । पुलिस वाले अच्छी नस्ल के कुत्तों को प्रशिक्षित कर अपराधियों का पता लगाते हैं । कुछ पशुओं को हम लोग दूध और मांस के लिए पालते हैं ।

गाय भैंस और बकरी हमें मीठा दूध देती है । बकरा, सूअर, मुरगा आदि मांस के लिए पाले जाते हैं । मुरगी अंडे देती है । बैल, भैंसा जैसे पशु हल में जोते जाते हैं । ये गाड़ी खींचने के काम में भी आते हैं । गदहे की पीठ पर धोबी कपड़े ढोता है । गदहे और खच्चर की पीठ पर अन्य वस्तुएँ भी लादी जाती हैं ।

घोड़ा आधुनिक युग में भी काफी लोकप्रिय है । यह ताँगा खींचता है । घुड़सवार सैनिक आज भी देखे जाते हैं । घोड़े पर सवारी भी की जाती है । ऊँट रेगिस्तान की एकमात्र भरोसेमंद सवारी है । भेड़ पालन का भी अपना महत्व है । इससे ऊन प्राप्त होता है, जिससे ऊनी कपड़े बनाए जाते हैं ।

कुछ पालतु पशुओं का मल-मूत्र भी हमार लिए उपयोगी होता है । गाय बैल भैंस आदि का गोबर सर्वोत्तम खाद माना जाता है । बायोगैस संयंत्रों में गोबर का ही उपयोग किया जाता है । कुछ लोग गोबर के उपले बनाकर इसे जलावन के रूप में प्रयोग करत हैं । ग्रामीण क्षेत्रों के घर-आँगन गोबर से लीपे-पोते जाते है । कुछ लोग गौ-मूत्र को औषधि के रूप में प्रयोग करते हैं ।

अनेक पालतू पशुओं की खाल से चमड़े की विभिन्न वस्तुएँ तैयार की जाती हैं । चमड़ा उद्योग पूर्णतया पालतू पशुओं पर निर्भर है । इस प्रकार पालतू पशु हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं । इनकी भली-भांति देखभाल की जानी चाहिए । इन्हें अच्छा भोजन तथा स्वास्थ्यप्रद आवास उपलब्ध कराकर इनकी सेवाओं का अधिक लाभ उठाया जा सकता है ।

Related Articles:

  • Hindi Essays for Class 7: Top 10 Hindi Nibandhs
  • Hindi Essays for Class 8: Top 10 Hindi Nibandhs
  • Hindi Nibandhs for School Students : Top 25 Hindi Nibandhs
  • Hindi Essays for Class 10: Top 20 Class Ten Hindi Essays

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

hindimeaning.com

Hindi Nibandh For Class 9, 10, 11 And 12

1. ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

2.  क्रिकेट पर निबंध (Essay On Cricket In Hindi)

3.  मेरी प्रथम रेल यात्रा पर निबंध (Essay on My First Train Trip In Hindi)

4.  शीत ऋतु पर निबंध (Essay On Winter Season In Hindi)

5.  दीपावली पर निबंध (Essay On Diwali In Hindi)

6.  होली पर निबंध (essay on holi in hindi)

7.  दशहरा पर निबंध  (Essay On Dussehra In Hindi)

8.  रक्षाबंधन पर निबंध (Essay On Raksha Bandhan In Hindi)

9.  समय के महत्व पर निबंध (Value Of Time Essay In Hindi)

10.  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay In Hindi)

11.   दहेज प्रथा पर निबंध (Dahej Pratha In Hindi)

12.  महंगाई पर निबंध (Mehangai Par Nibandh)

13.  प्रदूषण पर निबंध (Essay On Pollution In Hindi)

14.  बालश्रम पर निबंध (Essay On Child Labour In Hindi)

15.  नशा मुक्ति पर निबंध (Essay on Nasha Mukti In Hindi)

16.  स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Essay On Independence Day In Hindi)

17.  प्रातःकाल का भ्रमण पर निबंध (Paragraph On Morning Walk In Hindi)

18.  बेरोजगारी की समस्या पर निबंध (Unemployment Essay In Hindi)

19.  गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi)

20.  ताजमहल पर निबंध (Essay On Taj Mahal In Hindi)

Related posts:

  • परीक्षाओं में बढती नकल की प्रवृत्ति पर निबंध-Hindi Nibandh
  • प्रातःकाल का भ्रमण पर निबंध-Paragraph On Morning Walk In Hindi
  • ई-कॉमर्स व्यवसाय पर निबंध
  • भारत के गाँव पर निबंध-Essay On Indian Village In Hindi
  • डॉ मनमोहन सिंह पर निबंध-Dr. Manmohan Singh in Hindi
  • मानव और विज्ञान पर निबंध-Science and Human Entertainment Essay In Hindi
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध-Hindi Essay on Paradhi Supnehu Sukh Nahi
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध
  • दूरदर्शन के लाभ, हानि और महत्व पर निबंध-Television Essay in Hindi
  • ईद पर निबंध-Essay On Eid In Hindi
  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध-Rani Laxmi Bai In Hindi
  • लोकमान्य गंगाधर तिलक पर निबंध-Bal Gangadhar Tilak In Hindi
  • वायु प्रदूषण पर निबंध-Essay On Air Pollution In Hindi (100, 200, 300, 400, 500, 700, 1000 Words)
  • प्रदूषण पर निबंध-Essay On Pollution In Hindi
  • हिंदी दिवस के महत्व पर निबंध-Hindi Diwas Essay In Hindi
  • दशहरा पर निबंध-Essay On Dussehra In Hindi
  • रबिन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध-Essay On Rabindranath Tagore In Hindi
  • बाल दिवस पर निबंध-Essay On Children’s Day In Hindi
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध-Women Empowerment Essay In Hindi
  • मेक इन इंडिया पर निबंध-Make In India Essay In Hindi

CBSE Class 9 Hindi Sample Papers

CBSE Class 9 Hindi Sample Papers 2024 For Term 1 & Term 2

blogdss 1

CBSE Class 9 Hindi Sample Papers 2024 For Term 1 & Term 2: To build a solid structure for your next stage i.e., Class 10 you must start attempting all kinds of questions from CBSE Class 9 Hindi Sample Papers. Following NCERT Solutions for Class 9 , Hindi Sample Papers will take you closer to your dream destination.

  • Check: CBSE 9th Sample Papers 2023 For Term 1 & Term 2 For All Subjects

To understand the pattern of questions asked in the board exam, download CBSE Sample papers for Class 9 Hindi and the Marking Scheme PDF. We have provided CBSE Hindi Sample Papers for Class 9 in this article.

Table of Contents

CBSE Class 9 Hindi Sample Papers 2024 For Term 1 & Term 2 PDF

Referring to the Hindi Course A Sample Paper & Hindi Course B Sample Paper helps you to learn about interesting topics but you know about the weightage of marks and the significance of different questions after you solve papers that follow the latest pattern.

CBSE Sample Papers For Class 9 Hindi Course A

Sample papers in Hindi A for Class 9 can be obtained in PDF format for the sessions 2021, 2020, 2019, 2018, 2017, and 2018. Sample question papers for the CBSE Hindi A terminal exam, periodic tests, and final exams for Class 9 are available for free.

Download CBSE Class 9 Hindi Course B Sample Papers Free PDF

Sample papers in Hindi B for Class 9 can be obtained in PDF format for the sessions 2021, 2020, 2019, 2018, 2017, and 2018. Free CBSE Hindi B sample question papers are available for the terminal exam, periodic tests, and final exams in Class 9.

Here you can download 9th Hindi Sample papers for your convenience-

Download CBSE Class 9 Hindi Sample Question Papers With Solutions PDF

Benefits Of Solving CBSE C lass 9 Hindi Sample Papers 2024 For Term 1 & Term 2

We have already presented the significance of solving C lass 9 Hindi Sample Paper 2023 For Term 1 & Term 2 and now we will highlight the benefits of solving papers. Read the points –

  • You will be in a position to manage time when you solve papers regularly. In an examination hall time is something that you need to track besides answering questions from sample papers.
  • You get plenty of time to identify and rectify your mistakes before appearing for the final exam.
  • Your level of confidence will gradually increase when you know about the latest trend of questions.
  • All the important topics will get your attention when you sit with the sample test papers.
  • You will get a complete picture of the weightage and marking schemes when you examine sample test papers.
  • You get a lot of chances to access your performances by answering all kinds of questions from sample papers.
  • You will already know about the type of questions that you will have to face in the examination hall.

Join Our Telegram Channel For More School Exam Updates 1

Other Important Links for CBSE 9th Hindi 2024 For Term 1 & Term 2

You should refer to the below links to learn about the CBSE 9th Hindi Exam. Click on the link to access other important information related to the CBSE 9th Hindi.

  • CBSE 9th Hindi Syllabus
  • CBSE 9th Hindi Previous Year Papers
  • CBSE 9th Hindi NCERT Solutions
  • CBSE 9th Hindi Worksheets
  • CBSE 9th Hindi Notes

CBSE Class 9 Hindi Exam Pattern 2024 For Term 1 & Term 2

Apart from practicing sample test papers, you must also keep an eye on the latest CBSE exam pattern for Class 9 Hindi. Every year there are some modifications or changes in the pattern and hence observing the tiny details in the exam pattern is important. It is important to know the distribution of marks

You will have an idea of the various parts here and if you observe with an attentive mind you will know how much effort you have to make in each section.

Here is the exam pattern –

CBSE Class 9 Hindi (Course A) Exam Pattern

CBSE Class 9 Hindi (Course A) question paper will be conducted for 80 marks covering the complete syllabus of the subject. The remaining 20 marks will be kept for internal assessment (IA) which will be added while calculating the overall grade.

Components of internal assessment and marks allotted to each are shown below:

Periodical Test (Average of three periodic tests) 10 Marks
Notebook Submission 05 Marks
Subject Enrichment Activity 05 Marks

There will be a total of 14 questions of different weightage divided into four parts;  क ,  ख ,  ग and  घ as given below:

क – अपठित अंश 1-2 15
ख – व्यवहारिक व्याकरण 3-6 15
ग – पाठ्य पुस्तक एवं पूरक पाठ्य पुस्तक 7-11 30
घ – लेखन 12-14 20

CBSE Class 9 Hindi (Course B) Exam Pattern

CBSE Class 9 Hindi (Course B) question paper will be conducted for 80 marks covering 100% syllabus. The remaining 20 marks will be kept for internal assessment (IA) which will be added while calculating the overall grade.

Periodical Test (Average of three periodic tests) 10 Marks
Notebook Submission 05 Marks
Subject Enrichment Activities 05 Marks
क – अपठित अंश 1-2 15
ख – व्यवहारिक व्याकरण 3-5 15
ग – पाठ्य पुस्तक एवं पूरक पाठ्य पुस्तक 6-10 25
घ – लेखन 11-15 25

We have covered the detailed guide on  CBSE Class 9 Hindi Sample Papers PDF. Feel Free to ask any Questions Related to CBSE Class 9 Hindi in the comment section below

FAQs Related To CBSE Sample Papers For Class 9 Hindi 2024 For Term 1 & Term 2

Here you can check the important FAQs on CBSE Sample Papers For Class 9 Hindi 2024 For Term 1 & Term 2.

Can I download the CBSE Class 9 Hindi Sample Papers PDF for free?

Yes, you can download the CBSE Class 9 Hindi Sample Papers PDF for free.

From where can I get the CBSE Class 9 Hindi (Course A) and (Course B) Exam Pattern?

You can refer to the above article CBSE Class 9 Hindi (Course A) and (Course B) Exam Pattern.

How many chapters are there in Class 9 Hindi?

NCERT Hindi book for Class 9 is designed according to the syllabus of NCERT Class 9 Hindi. The textbook comprises a total of 17 chapters and every chapter is critical from the exam point of view.

Where can I get CBSE Class 9 Hindi Sample Papers for Course A free PDF?

You can get CBSE Class 9 Hindi Sample Papers for Course A free PDF from the above article.

9 thoughts on “CBSE Class 9 Hindi Sample Papers 2024 For Term 1 & Term 2”

It is really helpful.

Thank You So Much for Sharing Your Feedback, Keep Checking Class 9 Sample Papers Related Blogs Here: https://www.kopykitab.com/blog/cbse-class-9-sample-papers-question-banks-worksheets/

I like sample paper set A & set B

Thank You So Much For Your Feedback, Keep Checking Class 9 Sample Papers Related Blogs Here- https://www.kopykitab.com/blog/cbse-class-9-sample-papers-question-banks-worksheets/

Thank You So Much For Your Feedback, Keep Checking CBSE Class 9 Hindi Sample Paper Related Blogs Here: https://www.kopykitab.com/blog/cbse-class-9-hindi-sample-papers/

Really helpful. Thanks!

Thank You So Much For Your Feedback, Keep Checking CBSE Class 9 Sample Paper Related Blogs Here: https://www.kopykitab.com/blog/cbse-class-9-sample-papers-question-banks-worksheets/

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Talk to our experts

1800-120-456-456

NCERT Solutions For Class 9 Hindi

  • NCERT Solutions

ffImage

NCERT Solutions for Class 9 Hindi - Free PDF Download

NCERT Solutions for Class 9th Hindi acts as a saviour for students for securing good marks in Hindi final exams. NCERT Hindi Class 9 Solutions aim to make students understand all the concepts and fundamentals of Class 9th Hindi. Hindi NCERT Solutions Class 9 includes solutions to the questions that are most likely to come in the exam, thus guaranteeing students that they will get the highest possible marks in the exams. NCERT Solution for Class 9 Hindi is prepared according to the CBSE syllabus , and the questions are based on the exam pattern.

Detailed Overview of Class 9 Hindi NCERT Solutions

Class:

Subject:

Class 9 Hindi

Number of Chapters:

Content Type:

Text, Videos, Images and PDF Format

Academic Year:

2024-25

Medium:

English and Hindi

Available Materials:

Chapter Wise

Other Materials

NCERT Hindi Books Solutions Available for:

Arrow-right

NCERT Solutions for Class 9th Hindi – An Overview

Ncert class 9 hindi book solution - free pdf download.

Students can download the Class 9th Hindi NCERT Solution PDF , which will help them in making their preparation more efficient and productive. CBSE Class 9th Hindi is made simpler for students to understand with the CBSE Class 9 Hindi solutions. Class 9th Hindi book solutions contain all questions that are in the textbook, and the solutions here are according to the CBSE pattern. The complexity of the 9th standard Hindi is reduced with the NCERT Class 9 Hindi book solution . NCERT Solutions for Class 9th Hindi are prepared by expert teachers who are experienced in their field and have years of experience. So students can be confident that there are no mistakes in the solutions and that they are 100% authentic.

NCERT Solution for Class 9 th Hindi

NCERT Hindi Books

There are in total 4 books that are used to teach the complete syllabus of Hindi for class 9 students. These 4 books are as follows.

Class 9 Hindi Kritika

Class 9 Hindi Kshitij

Class 9 Hindi Sanchayan

Class 9 Hindi Sparsh

CBSE Class 9 Hindi syllabus has been divided into four books which are Kritika, Sanchayan, Kshitij and Sparsh. Class 9 Hindi book solutions take into account all the exercises that are in these books and come up with some great solutions for each question in the exercise. Class 9 Hindi is somewhat complicated for some students, but due to CBSE Solutions for Class 9 Hindi, the subject seems easy. Students can download NCERT Solutions for Class 9th Hindi and can start with their preparation for the exams right away.

Class 9th Hindi NCERT Solution helps students to have comprehensive learning of Hindi as a subject and also as a curriculum. Students also gain knowledge about the Indian culture and different traditions from the descriptive answers given in the Hindi NCERT Solutions Class 9 . The solutions provided are prepared by some selected teachers who are experts in this subject and have years of experience in teaching. This ensures that the quality of the solutions given in NCERT Solution for Class 9 Hindi is the best among all. These quality and efficient solutions can help students secure the highest possible marks in the final exams.

Now, let us take a look at each book in detail.

This book consists of five prose. Kritika is a supplementary book and is prescribed to those students who have opted for Hindi Course B. This book includes stories by some of the greatest authors of Hindi literature. This book aims at strengthening the Hindi language and comprehension skills of students through beautiful storylines.

Chapters covered in Class 9 NCERT Hindi Kritika

This textbook is a supplemental text with five prose sections. The chapters in this book have intriguing narratives written by some of Hindi literature's greatest writers. These narratives have been compiled to give pupils a better understanding of the Hindi language and literature by giving a variety of important language insights.  Simultaneously, the NCERT Class 9 Kritika book tries to promote reading habits among kids.

Kritika consists of a total of 5 chapters and these chapters aim to bring a fresh perspective on Indian lifestyle, moral lessons, etc. among other contemplation tales. NCERT Solutions for Class 9 Hindi covers each chapter and provides a solution to each question in a simpler way. Students can refer to Vedantu’s NCERT Solutions for Class 9 Hindi to understand the storylines in a better way. They get to learn some keywords and they can enhance their Hindi vocabulary. This book has been prepared by experts who have gone through previous years; questions and understand the CBSE curriculum . They have presented the answers in a way that students can score high in this subject. In Hindi literature, one must keep in mind the length of answers with respect to marks assigned. Vedantu’s CBSE class 9 Hindi solutions prepare the students to answer the questions according to the marks allotted. 

Kshitij helps students in improving their grammatical understanding of the subject Hindi which can help them to understand the other chapters. Exercises in different chapters of this book aim to strengthen the foundation of students in the Hindi subject. 

Chapters covered in Class 9 NCERT Hindi Kshitij

The following chapters are included in the CBSE syllabus for the class 9 students.

The  Kshitij Book is required reading for students enrolled in Hindi Course A. This book is primarily made up of prose and poetry. This textbook contains 17 chapters in total. The compositions in this collection not only provide pupils with a literacy experience but also connect them to a variety of real circumstances. It assists them in becoming acquainted with numerous literary disciplines. This book gives students a taste of the diversity of Hindi poetry. The writing genres are chosen in such a way that students can appreciate a variety of prose genres.

One must have good grammar in order to form answers in that language. Hindi book Kshitij aims at improving the grammatical skills of the students and includes synonyms, antonyms, etc. Students must learn them and revise regularly to score high in exams. It also enhances their vocabulary and they can write better answers in the literature section. Vedantu’s CBSE Class 9 Hindi solutions contain answers to all the questions in this book. The answers are presented in the best possible way to help students score high in their exams. 

This is a supplementary book in Class 9 Hindi. This book consists of travel memoirs, biographies, memoirs, stories, historical events, etc. These are narrated by the greatest authors in Hindi. This book introduces the students to the various literary genres and their stylistic features. Students get to learn about the nuances of this beautiful language and they learn to write better answers.

Chapters covered in Class 9 NCERT Hindi Sanchayan

Following are the chapters from the Hindi textbook of Sanchayan .

The chapters in this book help students to improve their skills in Hindi so that they can answer the question in the final exam efficiently. Students with good knowledge of these chapters can secure good marks in the exam. NCERT Class 9 Hindi book solution acts as a good guide to this book. Vedantu’s NCERT Class 9 Hindi Solution contains answers to every question in this book. These answers are presented in a way that students learn to write answers for new questions too. They learn about new words and phrases. It also enhances the literary skills of the students. The answers are presented in a very simple manner and students can easily understand them.

Chapters covered in Class 9 NCERT Hindi Sparsh

The following are the chapters of the Sparsh textbooks that are included in the syllabus of class 9 students. 

Prose and Poems are the two divisions of this book. The prose portion contains six chapters that are organised in such a way that students can become acquainted with various sorts of prose genres while also learning the complexities of Hindi grammar. The Sparsh has seven poems. Some of the best modern Indian poets, such as Ramdhari Singh Dinkar and Harivansh Rai Bachchan, have written wonderful poetry. Through reading this book students can hone their skills in Hindi literature and develop a deeper understanding of literary complexities.

This is the fourth book in the Hindi subject and consists of prose and poems that help students to understand this language better. There are six chapters in prose and seven poems in the poetry section of this book. These prose and poems are by the greatest authors and poets of the Hindi language. They not only enhance the language skills of the students but also teach them various aspects of life. NCERT Class 9 Hindi Solution improves their basic knowledge of Hindi and is more efficient in the subject. This helps students in their preparation for the exams and helps them to secure the highest possible marks. It will help the students in strengthening their concepts in the Hindi language.

Importance of Chapter Wise NCERT Solutions Class 9 Hindi

There are segments of the CBSE Class 9 Hindi syllabus that students need to cover within a year. The vast syllabus needs efficient study material that covers the different aspects of this subject.

Students should realise that each chapter included in this syllabus holds immense significance in their development of Hindi language and comprehension skills. The three books on this subject have chapters related to prose, poems, essays, and stories written by famous authors of different eras.

Hence, the study material students follow should cover the contexts of the chapters and enable them to focus on compiling answers to the fundamental questions. This is where the exercise solutions compiled by the experts of Vedantu are very useful for the students. They can add these solutions to the 9th standard Hindi Notes and complete one chapter at a time efficiently.

The prime motive of the experts to compile these solutions is to provide a strong platform where students can understand the simpler versions of the answers. They will easily find out what the authors want to express in their masterpieces. In this way, students will be able to develop concepts related to these chapters and can answer the questions in the exams accordingly.

Benefits of Class 9 Hindi Book Solution for All Chapters

Apart from the revision notes and chapter synopsis, you will need the assistance of the exercise solutions. Pick one chapter according to your school curriculum, study it and proceed to solve the exercise questions. Refer to the solutions to compare your answers to assess your preparation level.

Focus on which parts of a chapter you need to study more by assessing your answers. Let the solutions guide you to formulate the right answers after you are done preparing the chapter. This is how you can develop your answering skills on the right track.

All the answers in the solutions follow the latest guidelines prescribed by the CBSE board. You will get accustomed to keeping the answers to the point by using these solutions to practice.

Resolve doubts based on the exercise questions by referring to the answers given in the solutions. Find out how the experts have skilfully answered the exercise questions and learn from the formats. Escalate your answering skills to a higher level and score more in the exams.

Download Chapter Wise List of NCERT Solutions Class 9 Hindi Free PDF

Understand the NCERT Solutions Class 9 Hindi Overview and download the files of solutions of respective chapters according to your study curriculum. Follow the answers given in these solutions and develop your Hindi comprehension and language skills. Proceed to complete your syllabus accordingly by studying the solutions and practising. Become more efficient in this subject and score more in the exams.

Important Related Links for NCERT Class 9

CBSE Class 9 Revision Notes

NCERT Books for Class 9

Important Questions for CBSE Class 9

NCERT Exemplar Solutions for Class 9

CBSE Class 9 Syllabus

arrow-right

FAQs on NCERT Solutions For Class 9 Hindi

1. What are the Benefits of NCERT Solutions Hindi Class 9?

It takes into account every question given in all the four books.

The solutions are explained in the easiest possible way for students to understand

The solution given is based upon the CBSE pattern .

It is prepared by some selected teachers who are experts in this subject and have years of experience.

It shows that the quality of all the solutions is top-notch, and 100 percent accuracy is maintained.

This solution helps the student to improve their skills and strengthen their foundation on this particular subject.

2. Why Should I Download NCERT Hindi Solution Book?

Hindi is a complicated chapter for some students. They find it difficult to secure good marks. To avoid this, students should download NCERT Solutions for free, which can act as a great help in their exam preparation. These solutions will improve the skills of students and strengthen their foundation in the Hindi subject, which will help students to secure the highest possible marks in the exams. The quality of the solutions is also good because they are prepared by some of the expert teachers who have years of experience.

3. How many chapters are there in Class 9 Hindi books?

The syllabus for Class 9 Hindi set by NCERT consists of four books. The prescribed books are Kritika, Kshitij, Sanchayan, and Sparsh. All four books are well thought of and compiled by the NCERT board, keeping in mind the level of students who would be reading it from knowledge of Class 8. Kritika consists of five chapters, Kshitij has 17, Sanchayan has six, and Sparsh has 15 chapters.

4. How to prepare for Class 9 Hindi?

Hindi is one of those crucial subjects where preparation has to be done carefully. It requires time and everyday effort to score well in a language, especially if it is not your native language. Start by reading the chapters thoroughly. Make a note of all the important paragraphs with their meanings. Learn all the references and hidden meanings for each one of them so that there is no problem in the examination. Vedantu’s solutions for Hindi Class 9 is available for all the books free of cost and all the chapters, which will make the preparation much easier.

5. How is Vedantu's Class 9 solutions of Sparsh useful?

Vedantu provides solutions for all the chapters of Hindi Class 9 of Sparsh and also other books. There are 15 chapters that are well picked but not too straightforward and direct. Being a different language, there are many explanations that have other references which the students have to know. Vedantu’s solutions explain all these elements so that the students don’t have to search for them or waste time thinking about them. 

6. How to download solutions for Class 9 Hindi Sanchayan?

To download the solutions for Class 9 Hindi Sanchayan, follow the steps mentioned below:

Click on NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sanchayan on the Vedantu website(vedantu.com).

The Vedantu website(vedantu.com) will open for Class 9 Hindi Sanchayan . You can select the chapter for which you want solutions.

The solutions for the selected chapter will appear on the screen. To download it, click on Download PDF. You can save this and view it offline as well. There are solutions given for all the other Hindi books as well. The solutions are also available on the Vedantu Mobile app.

7. What are the difficult chapters in Hindi Class 9 Kritika?

There are no difficult or easy chapters as such from this book. It depends on each person’s prior knowledge of the language and interest in learning it. The book contains five chapters totally, and all chapters have to be read with equal importance. The solutions for Class 9 Hindi will make the process of learning easier for the students as there are detailed answers for each question. Students can easily understand the theme and essence of the chapters by going through the solutions.

NCERT SOLUTIONS FOR CLASS 9

Cbse study materials for class 9, home tuitions in india.

Hindi Essay | हिंदी में निबंध for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

Hindi essay for classes 3 to 12 students, benefits of essay writing:, essay writing in hindi:, conclusion:, faqs:      .

indian village hindi essay

निबंध लेखन कक्षा 8, 9, 10. Hindi Essay Writing on current topics for class 8, class 9, class 10

Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 and class 8 on current topics and on topics of national and international importance. Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other Government Exams.

निबंध लेखन कक्षा 8, 9, 10. Hindi Essay Writing on current topics for class 8, class 9, class 10 1

Essay Writing List

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

हर घर तिरंगा पर निबंध 600 शब्दों में -Har Ghar Tiranga 🇮🇳 प्रस्तावना: इस वर्ष हमारे देश ने  आजादी का ७५ वा साल पूरा किया है। हर वर्ष की तरह…

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

# आलस्य पर निबंध | आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध | alasya manushya ka shatru essay in hindi, anuched, paragraph. आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु: आलश्य एक ऐसा भाव…

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए मेरा भारत देश पर निबंध की बहुत महत्वपूर्ण चर्चा होती है। हम सभी को यह जानना आवश्यक है कि हमारा देश कितना अद्भुत और…

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

प्रस्तावना प्रत्येक इंसान का अपना एक लक्ष्य होता है। हर किसी की अपनी कुछ सपने होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए वह अपने कर्म करते हैं। हमारे जीवन में…

जी-20 पर निबंध | G20 Essay in Hindi

छोटी कक्षाओं से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक, G20 निबंध एक महत्वपूर्ण परीक्षा का विषय है। कई बार निबंध लिखने के लिए कक्षाओं में वर्तमान मामलों के विषय दिए जाते हैं,…

बेरोजगारी पर निबंध- Unemployment Essay in Hindi

बेरोजगारी पर बड़े व छोटे निबंध (200, 300, 400, 600, 700, 800 से 1000 शब्दों में )- Short and long Essay on Unemployment in Hindi . भारत में कई समस्याए…

मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध

Summary मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध: तुलसीदास, एक महान भारतीय कवि थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भगवान श्रीराम की महिमा और मानवता के मूल्यों को प्रस्तुत किया।…

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, भाषण, अनुच्छेद, 10 लाइन, Essay on independence Day

स्वतंत्रता दिवस(Independence Day 2023) हर साल 15 अगस्त को भारत में खास रूप से मनाया जाता है। यह दिन भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार है जो हमें अपने…

दहेज प्रथा पर निबंध

दहेज प्रथा पर निबंध : dahej pratha par hindi mein nibandh प्रस्तावना: किंतु आज भौतिकवाद के इस युग में दहेज विवाह की एक शर्त के रूप में कन्या के माता-पिता…

लोहड़ी पर निबंध

प्रस्तावना: लोहड़ी मूल रूप से अग्नि और सूर्य की पूजा से जुड़ा पर्व है। भारत में हर दूसरे त्योहार की तरह, लोहड़ी में भी लोग अपने रिश्तेदारों से मिलते हैं…

शिक्षा में चुनौतियों पर निबंध

प्रस्तावना किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बिना किसी भी सामाजिक व्यवस्था को मजबूती नहीं मिल सकती है। इसलिए शिक्षा हर किसी के लिए…

इसरो पर निबंध- ISRO par nibandh

प्रस्तावना: इसरो भारत सरकार के सभी अंतरिक्ष अभियानों का संचालन करने वाली एक संस्था है। इस संस्था के अंतर्गत समस्त अंतरिक्ष अभियानों हेतु प्रशिक्षण इत्यादि किया जाता है। वर्तमान समय…

परीक्षा पर चर्चा 2023 निबंध

प्रस्तावना: परीक्षा पे चर्चा एक ऐसी पहल है जो हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की…

हमारी संस्कृति हमारा गौरव पर निबंध

प्रस्तावना: किसी भी देश की संस्कृति उस देश की पहचान होती है। संस्कृति उस देश की सभी चीजों में व्याप्त होती है। इसका अनुमान लोगों के पहनावे, खान पान और…

मेरी किताब मेरी प्रेरणा पर निबंध

प्रस्तावना मनुष्य जाति के लिए किताबें वरदान स्वरुप है। किताबें एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए व्यक्ति पड़ता है और नई नई बातों को सीखता है। किताबे हमारी याददाश्त को…

सुभाष चंद्र बोस निबंध हिंदी में

प्रस्तावना: सुभाष चन्द्र बोस को भारत के नेताजी के नाम से पुकारा जाता है। नेताजी ने भारत के नवनिर्माण में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत को ब्रिटिश…

पी.वी सिंधु के जीवन पर निबंध (प्रिय खिलाड़ी)

प्रस्तावना पी.वी. सिंधु पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है।पी.वी. सिंधु एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। जिनका जन्मदिन 5 जुलाई, 1995 को होता है। सिंधु, जिन्हें भारत की सबसे कुशल एथलीटों…

संस्कार के निर्माण में समाज की भूमिका पर निबंध

प्रस्तावना जिस तरह से पर्वतों में हिमालय का, जलाशयों में सागर का, ज्योति पिंडों में सूर्य का जो स्थान है वही स्थान हमारे जीवन में संस्कारों का भी है। जिसके…

भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध

प्रस्तावना: स्वतंत्रता सेनानी, भारत की ऐसी महान लोग थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश की आजादी के लिए कई दर्द और…

फिट इंडिया मूवमेंट पर निबंध

प्रस्तावना स्वास्थ्य मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है। यदि व्यक्ति स्वस्थ नहीं है तो वह न तो परिवार, न समाज और न ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे…

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पर निबंध

प्रस्तावना भारतीय राष्ट्रीय ध्वज भारत के लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है। यह प्रत्येक भारतीय व्यक्ति के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण महत्व रखता है। भारत का राष्ट्रीय ध्वज भारत के संप्रभुता,…

गुरु तेग बहादुर पर निबंध

प्रस्तावना हमारे देश की भारतीय संस्कृति महान है। इस देश के इतिहास-पुरुषों ने ‘ग्रहण’ के बजाय ‘त्याग’ का मार्ग अपनाया। नानक हों या गुरु गोबिंद सिंह, भगत सिंह हों या…

क्रिसमस पर निबंध

क्रिसमस भारत का एक जाना माना पर्व है। जो मुख्य रूप से ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है। यह हर साल दिसंबर के महीने में 25 तारीख को…

विक्रम बत्रा के जीवन पर निबंध

प्रारंभिक परिचय कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर, 1974 को पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम गिरधारी लाल बत्रा था और माता का नाम कमल…

संविधान दिवस पर निबंध

प्रस्तावना भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को अस्तित्व में आया और लगभग 66 वर्षों के बाद इसे अपनाने के दिन को मनाने का निर्णय लिया गया। भारत के प्रधानमंत्री…

पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निबंध (50 लाइनों में)

हमारे देश को ब्रिटिश साम्राज्य से आजाद कराने में कई महत्वपूर्ण क्रांतिकारी नेताओं की भूमिका रही है। इन्हीं नेताओं में से एक है पंडित जवाहरलाल नेहरू। पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत…

कल्पना चावला पर निबंध

प्रस्तावना अंतरिक्ष में यात्रा करने वाली भारत की पहली महिला का नाम कल्पना चावला था। जो कि एक वैमानिकी इंजीनियर थीं। कल्पना चावला एरोनॉटिक्स के क्षेत्र में भारतीयों के लिए…

मादक पदार्थों की लत पर निबंध

प्रस्तावना मादक पदार्थों की लत पूरी दुनिया में चिंता का एक प्रमुख कारण बन गया है। यह एक विनाशकारी स्थिति है जो किसी भी देश की प्रगति को रोकती है…

लचित बोरफुकन पर निबंध

प्रस्तावना लचित बोरफुकन भारत के एक महान नेता थे। जिन्होंने मुगलों के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी थी। मुगलों को असम राज्य से बाहर निकालने और असम राज्य के लोगों की…

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर निबंध (16 नवंबर)

प्रस्तावना हमारे देश में हर वर्ष देशभर के पत्रकारों और भारतीय प्रेस परिषद को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इस राष्ट्रीय प्रेस दिवस को भारतीय…

बिरसा मुंडा पर निबंध (15 नवंबर जंयती विशेष)

प्रस्तावना भारतवर्ष में अनेकों महान व्यक्तित्वों ने जन्म लिया है। इन्हीं महान व्यक्तित्वों में से एक का नाम है बिरसा मुंडा। बिरसा मुंडा इस देश में अपने कर्मों के द्वारा…

बाल दिवस पर निबंध

प्रस्तावना भारतवर्ष के बालक की इस देश के उज्ज्वल भविष्य कहलाते हैं। यही कारण है कि बच्चों का विकास और उनके साथ उचित व्यवहार करना अति आवश्यक माना जाता है।…

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर निबंध

प्रस्तावना शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए किसी भी राष्ट्र की उन्नति संभव है। शिक्षा के बिना एक समृद्ध तथा सुशासित समाज की कल्पना करना कठिन हो जाता है।…

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर निबंध

प्रस्तावना किसी भी राष्ट्र के उन्नत विकास हेतु उस राष्ट्र के नागरिकों का सतर्क और जागरूक होना अति आवश्यक होता है। वर्तमान समय में भारत देश भ्रष्टाचार से व्याप्त है।…

गुरु नानक जयंती पर निबंध

प्रस्तावना भारतवर्ष में कई प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं। जिनमें सिखों की प्रमुख गुरु नानक जयंती पूरे विश्व में पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। यह त्योहार अक्टूबर से…

मेरे प्रिय वैज्ञानिक पर निबंध

प्रस्तावना डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जिनका पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम है, लोकप्रिय रूप से ‘भारत के मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाते हैं। भारत…

सर्दी के मौसम पर निबंध

प्रस्तावना सर्दी का मौसम अन्य प्रतीक्षित मौसमों में सबसे सुहावना होता है। इस मौसम को अधिकतर लोग पसन्द किया करते हैं। मुझे भी यह मौसम अत्यंत प्रिय है। इस मौसम…

सोशल मीडिया पर निबंध

प्रस्तावना आजकल के डिजिटल युग में सोशल मीडिया के विषय में हर कोई जानता है। आज के समय में दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी का विकास बढ़ता जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी…

मानव सेवा ही धर्म है पर निबंध

प्रस्तावना मानवता मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इस धरती पर ईश्वर मनुष्य को जन्म देता है। मानव के जन्म के बाद उसे अपना अपना धर्म ज्ञात होता है। लेकिन…

वीरता पुरस्कार विजेता अब तक निबंध हिंदी में

प्रस्तावना हमारे देश में भारतीय सशस्त्र बलों, अधिकारियों और नागरिकों को उनकी निरंतर बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करने के लिए वीरता पुरस्कार दिया जाता है। सशस्त्र बलों के नागरिक…

विजन ऑफ इंडिया 2047 निबंध हिंदी में

प्रस्तावना 15 अगस्त 1947 को आधिकारिक तौर पर हमारे भारत देश को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी। जिसके बाद से हर वर्ष हम अपने भारत देश को एक विकसित…

भष्ट्राचार मुक्त देश पर निबंध (Essay on corruption Free Country)

भष्ट्राचार मुक्त देश पर निबंध (Bhrashtachar par Nibandh) “भ्रष्टाचार एक व्यापक बीमारी है, यह सतर्क और जागरूक होने का समय है।” प्रस्तावना: आज के समय में देश में भ्रष्टाचार की…

समाचार पत्र- सूचनाओं का विश्वसनीय स्त्रोत पर निबंध

प्रस्तावना समाचार पत्र सूचना का एक ऐसा साधन है, जो व्यक्ति को पूरी दुनिया से जोड़ता है। वर्तमान समय में भी समाचार पत्र की आवश्यकता ज्यों की त्यों बनी हुई…

दीपावली पर निबंध (500 शब्दों में)

प्रस्तावना हिंदू धर्म पवित्र त्योहारों का धर्म है। जिसमें विभिन्न परमपराएं व पर्वों की लड़ी होती है। इस धर्म में दीपावली जैसा विशेष पर्व भी मनाया जाता है। जिसकी कथा…

मेरे प्रिय खिलाड़ी पर निबंध

प्रस्तावना: क्रिकेट एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल है। निस्संदेह, विश्व शांति के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति भी है। दुनिया के कोने-कोने से टीमें उन देशों का दौरा करती…

आज हम अपने आर्टिकल के जरिए इस दुनिया के सतत कल्पना, कल्पना चावला के बारे में बात करने वाले हैं। उनके विषय में आज एक निबंध के जरिए समस्त जानकारी…

“स्वयं अब जागकर हमको देश को जगाना है” निबंध…

प्रस्तावना भारत में विभिन्न धर्म, जाति व संप्रदाय के लोग निवास करते हैं। जिनकी अपनी एक विशेष विचारधारा है व संकल्प धारणाएं हैं। लेकिन विचार चाहे जो भी हो, वह…

इंटरनेट के दुरुपयोग पर निबंध (300 और 500 शब्द)

इंटरनेट के दुरुपयोग पर निबंध (300 शब्द) प्रस्तावना वर्ल्ड वाइड वेब, जिसे इंटरनेट कहा जाता है, 1960 के दशक में आया था और इसका मुख्य रूप से शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों…

नदी की आत्मकथा पर निबंध (300 और 500 शब्द)

प्रस्तावना प्रकृति के इस सौंदर्य में कई पेड़ पौधे, पहाड़ों के साथ नदियों का नाम भी मुख्य भूमिका में आता है।मेरा स्थान बेहद महत्वपूर्ण है। मेरे जीवन में बस लोगों…

पर्यावरण संरक्षण पर निबंध (300, 500 और 600 शब्दों में)

दोस्तों, हम अपने पर्यावरण के विषय में तो जानते ही हैं, कि पर्यावरण ही दुनिया के समस्त भगौलिक स्थितियों का नियंत्रणकर्ता है। लेकिन आधुनिक भारत में नवीनीकरण व औद्यौगिककरण ने…

दूरदर्शन पर निबंध (300 व 500 शब्दों में)

दूरदर्शन पर निबंध (300 शब्दों में) प्रस्तावना दूरदर्शन आधुनिक युग का चमत्कारी आविष्कार है। मनोरंजन का प्रमुख साधन होने के कारण यह घर घर में प्रवेश कर चुका है। आजकल…

गांव के मेले पर निबंध (300, 500, 600 शब्दों में)

मेला तो आखिर हर किसी को पसंद होता है। लेकिन गांव के मेले की बात ही कुछ निराली होती है। आजकल के समय में मेला देखना काफी कम हो गया…

दुर्गा पूजा निबंध (500 और 300 शब्द)

भारत के कई उल्लेखनीय त्योहारों में से एक है दुर्गा पूजा। यह पूजा हिंदुओं के धार्मिक त्योहारों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन लगभग 10…

पोंगल उत्सव पर 300 और 500 शब्दो में निबंध

दोस्तों, भारतवर्ष में कई प्रकार के पर्व व उत्सव मनाएं जाते हैं। इन उत्सवों का अपना एक विशेष महत्व और उद्देश्य होता है। इन्हीं उत्सवों में एक है पोंगल उत्सव।…

योग पर 300 और 500 शब्दों में निबंध

दोस्तों, प्राचीनकाल से ही स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए योग की क्रिया को अपनाया गया है। योग एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक तौर पर ही…

मेरा तिरंगा, मेरा अभिमान पर निबंध

मेरा तिरंगा मेरा अभिमान पर निबंध-Mera Tiranga Mera Abhimaan हमें अपने देश की आज़ादी का प्रतीक अपने तिरंगे पर अभिमान है। आज़ादी का दिवस हर वर्ष 15 अगस्त 2022 को…

हिमाचल प्रदेश पर निबंध…

भारत में विभिन्न प्रकार के राज्य हैं, जिनकी अपनी अपनी विशेष पहचान तथा खासियत है। इन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश भारत के सुंदर पहाड़ी राज्यों में…

शिक्षक दिवस पर निबंध

दोस्तों, आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको शिक्षक दिवस पर निबंध प्रस्तुत करने वाले हैं। यह निबंध आपके विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं इत्यादि में भी काम अवश्य…

स्मार्ट वर्क v/s हार्ड वर्क में अंतर पर निबंध

दोस्तों, आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि आज का जमाना स्मार्ट वर्क का है, हार्ड वर्क का नहीं। दरअसल मानव सभ्यता के विकास के साथ साथ मानव ने अपने…

लीडरशिप पर निबंध

लीडरशिप पर निबंध | Hindi Essay on Leadership प्रस्तावना: किसी भी गुट या समूह को आगे बढ़ाने के लिए एक नेता की आवश्यकता होती है। उसमे लीडरशिप के गुण का…

मोर पर निबंध

दोस्तों, आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको मोर पक्षी पर निबंध बताने वाले हैं। इस निबंध के जरिए आपको मोर पक्षी के विषय में बहुत कुछ जानने को मिलेगा।…

मदर टेरेसा पर निबंध

हम अपनी पुस्तकों में विभिन्न समाज सेवकों के विषय में पढ़ते हैं। इसी के साथ मदर टेरेसा का नाम भी हमने बचपन से सुना है। मदर टेरेसा द्वारा किए गए…

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर निबंध

देश में हर साल नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है। यह नेशनल स्पोर्ट्स डे 19 अगस्त को मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी देशभर में नेशनल…

14 और 15 अगस्त (भारत-पाकिस्तान की आजादी) पर निबंध

कई वर्षों की गुलामी तथा उत्पीड़नाओं के सहने के बाद अग्रेजों की गुलामी से भारत आजाद हो पाया। आजादी की इस जंग में ना जाने कितने ही लोगों ना अपनी…

मेरा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध

मेरा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध प्रस्तावना: मुझे मेरे देश भारत पर गर्व है। हमारे देश की परंपरा और संस्कृति से दुनिया प्रेरित है। हमारे देश में  कई  भाषाएं बोली…

भारत छोड़ों आंदोलन पर निबंध

इस साल भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी थी। बता…

हिरोशिमा दिवस पर निबंध

परमाणु बम का निर्माण 1941 में तब शुरू हुआ जब नोबेल विजेता वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलीन रूजवेल्ट को इस प्रोजेक्ट को फंडिंग करने के लिए राजी किया…

समाचार पत्र पर निबंध

समाचार पत्र पर निबंध प्रस्तावना संचार के साधनो में सबसे महत्वपूर्ण साधन है समाचार पत्र। लोगो के दिन की शुरुआत समाचार पत्रों के हेडलाइंस से होती है। देश और दुनिया…

रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध

रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध प्रस्तावना रेलवे स्टेशन हमेशा भीड़ और शोर शराबे से भरपूर होता है।  एक दिन मैं  अपनी माँ के साथ हावड़ा स्टेशन गयी थी। हमें…

यदि मैं भारत का प्रधानमंत्री होता पर निबंध

हमारे देश में प्रधानमंत्री का पद अति महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में किसी भी व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना बड़े ही गौरव की बात हैं। प्रधानमंत्री का पद जितना महत्वपूर्ण हैं, उससे…

भ्रूण हत्या पर निबंध

हमारे समाज से भ्रूण हत्या के मामले आज भी आए दिन आते ही रहते हैं। भ्रूण हत्या सामाजिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकारों से बहुत ही बेकार है। एक लड़की होने…

जल शक्ति अभियान पर निबंध

यह तो हम सभी जानते है कि पृथ्वी पर 70% पानी है। इतना पानी होने के बाबजूद भी भारत के कई ऐसे क्षेत्र है, जहां पर आज तक पानी नहीं…

ओणम पर निबंध

ओणम केरल राज्य के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। यहां के लोग अपने धर्म, उम्र या फिट समुदाय के बावजूद ओणम को बहुत जोश और उत्साह के साथ…

साइबर क्राइम पर निबंध

दुनिया में तेजी से साइबर क्राइम की मात्रा बढ़ती जा रही है। हम लोग इंटरनेट के द्वारा कई काम करते है। जैसे- दफतर के कार्य, ऑनलाइन पढ़ाई, शॉपिंग, नौकरी सर्च…

डॉलर $ v/s रुपए ₹ पर निबंध

जब से हमारा देश आजाद हुआ है। तब से लेकर अब तक डॉलर की कीमत रुपए के मुकाबले बढ़ती जा रही है। बता दें, रुपए की कीमत कई चीजों पर…

तिरंगे पर निबंध

पृथ्वी पर जितने भी देश में उन सब देश का अपना-अपना राष्ट्रीय ध्वज है। राष्ट्रीय ध्वज वह होता है, जो उस देश का प्रतीक और शान को दर्शाता है। ऐसे…

मुंशी प्रेमचंद्र पर निबंध

मुंशी प्रेमचंद्र के बारे में तो हम सभी ने कभी-न-कभी तो पढ़ा ही होगा। उन्होंने अपने जीवन काल में कई कहानियां, उपन्यास आदि लिखें। हिंदी साहित्य के विकास में मुंशी…

कॉमन वेल्थ गेम्स पर निबंध

कॉमन वेल्थ की शुरुआत 1930 में से हुई थी। उसके बाद से हर 4 साल में एक बार कॉमन वेल्थ गेम्स होते है। आज हम इस लेख में कॉमन वेल्थ…

समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध

समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध | Essay on Benefit of Learning from Newspapers in Hindi प्रस्तावना अक्सर लोग सुबह के एक कप चाय के साथ अखबार पढ़ना पसंद करते है।…

बारिश का दिन पर निबंध / Rainy Day Essay in Hindi

बारिश का दिन पर निबंध / Rainy Day Essay in Hindi प्रस्तावना बारिश का मौसम सब लोगो का मन मोह लेती है। गर्मी की वजह से अक्सर मनुष्य और अन्य…

छुट्टी पर निबंध / Essay on Vacation in Hindi

बाजार पर निबंध / Essay on Market in Hindi

बाजार पर निबंध / Hindi Essay on Market प्रस्तावना बाजार एक ऐसा सार्वजनिक स्थान है जिस के बिना हम दैनिक जीवन के आवश्यक चीज़ें नहीं खरीद सकते है। कुछ बाजार…

संविदात्मक सरकारी नौकरी अच्छी या बुरी पर निबंध?

नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट हर किसी को नौकरी पसंद है। मगर आधे से ज्यादा लोग सरकारी नौकरियों के सपने देखते हैं, चाहे वह सामाजिक भलाई में अपना योगदान देने…

क्या लोगों को क्रिप्टो में निवेश करना चाहिए? पर निबंध

क्रिप्टो एक डिजिटल तरह की करेंसी है, जिसे आम भाषा में क्रिप्टो करेंसी के नाम से जाना जाता है। इनके डेटाबेस में सभी सूचनाओं को एनकोड करके सुरक्षित किया जाता…

कोयले की कमी या बिजली की आपूर्ति पर निबंध

भारत का पावर सेक्टर एक बड़े संकट से गुजर रहा है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोयले से चलने वाले पावर प्लांट, जो कि भारत की 70% बिजली पैदा करने…

भारत में शिक्षा के निजीकरण पर निबंध

देश के स्वतंत्र होने के बाद बीते 5 दशकों में देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। स्वतंत्रता पूर्व देश में मात्र 3 विश्वविद्यालय थे। वहीं,…

वैश्विक स्तर पर 5G के प्रभाव पर निबंध

भारत के कोने-कोने तक आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इंटरनेट के बारे में नहीं जानता हो और इसका…

भारत में स्टार्टअप्स फेल होने पर निबंध

स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। मगर क्या आपने…

प्लास्टिक प्रतिबंध उपयोगी या नहीं पर निबंध

प्रदूषण हमारे वातावरण में जहर की तरह घुलता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है औद्योगिक क्रांति। भारत ही नहीं पूरे विश्व में कारखानों और वाहनों की बढ़ती संख्या…

भारतीय राजनीति में विपक्ष की भूमिका पर निबंध

संसदीय लोकतंत्र की विशेषता सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल की पारस्पारिक जवाब देही की प्रणाली और एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण विचार-विमर्श प्रक्रिया में प्रकट होती है। आज हम इस लेख में…

गुरु पूर्णिमा पर निबंध

गुरु को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया जाता है। गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म के लोग ही नहीं बल्कि जैन, बौद्ध आदि धर्म भी इसे धूमधाम से मनाते हैं। बता…

भारत के बेस्ट सिटी रैंकिंग विषय पर निबंध

दोस्तों, भारत में विभिन्न शहर और राज्य हैं। लेकिन हर किसी की अपनी खास विशेषता और महत्व है। लेकिन भारत के इन शहरों को उनकी खासियत तथा विशेषताओं के आधार…

पुस्तकालय पर निबंध

पुस्तकालय हमारे विद्यार्थी जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनके माध्यम से हमें देश विदेश महान लेखकों की लिखी हुई किताबें पढ़ने का अवसर मिलता है। इसलिए अक्सर…

नशे की लत पर निबंध

किसी भी व्यक्ति के जीवन को खराब करने वाली नशे की लत विषय पर आज हम अपने आर्टिकल के जरिए निबंध लेकर आएं हैं। इस निबंध के माध्यम से आपको…

समान नागरिक संहिता पर निबंध

दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको बेहद महत्वपूर्ण समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में बताने वाले हैं इस विषय की जानकारी हम आपको uniform…

भारत में शरणार्थी पर निबंध

दोस्तों आज हम भारत में शरणार्थी विषय पर निबंध प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह विषय हमारे देश के लिए एक समस्या के साथ-साथ अहम मुद्दा बना हुआ है। अतः…

अग्निवीर योजना क्या है, इसकी लाभ और हानि पर निंबध लिखें…

दोस्तों, आज हम अपने लेख के माध्यम से वर्तमान समय का बेहद ज्वलंतशील मुद्दा तथा भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना अग्निवीर योजना विषय पर निबंध प्रस्तुत करने जा रहे…

हिमालय पर निबंध

भारत का मुकुट हिमालय पर्वत की व्याख्या महान है। आज हम अपने लेख के माध्यम से भारत के इस महान हिमालय पर्वत के विषय में निबंध प्रस्तुत करने वाले हैं।…

ऑनलाइन फ्रॉड पर निबंध

आज विश्व भर में इंटरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, मानव के अधिकतर कार्य ऑनलाइन रूप से जुड़ गए हैं, लेकिन इसी के साथ ही…

हम दो हमारे दो पर निबंध

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम दो हमारे दो विषय की नीति पर निबंध प्रस्तुत करने वाले हैं। जिसके माध्यम से आपको इस विषय से जुड़ी…

Essay in Hindi for Class 5 Essay in Hindi for Class 6 Essay in Hindi for Class 7 Essay in Hindi for Class 8 Essay in Hindi for Class 9 Essay in Hindi for Class 10

त्यौहारों पर निबंध
भारत देश पर निबंध
नारी/महिला पर निबंध
विज्ञान और तकनीक पर निबंध
साफ़-सफाई और पर्यावरण पर निबंध
शिक्षा/Education

Nibandh books

# ACHCHHE-ACHCHHE NIBANDH By PRITHVI NATH PANDEY

# Nibandh Ganga: Essay for UPSC/BPSC and other exams. By Manaharan

# Nibandh-Sangrah By Sharmila and Margaret Smitha Nakara

# Aadhunik Nibandh By Shyamchand Kpoor

  • CBSE Class 10th

CBSE Class 12th

  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes

NCERT Syllabus

  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25

NCERT Solutions

  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Advanced Cutoff
  • JEE Main Cutoff
  • MHT CET Result 2024
  • JEE Advanced Result
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • AP EAMCET Result 2024
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2024
  • CAT 2024 College Predictor
  • Top MBA Entrance Exams 2024
  • AP ICET Counselling 2024
  • GD Topics for MBA
  • CAT Exam Date 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Result 2024
  • NEET Asnwer Key 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET DU Cut off 2024
  • IGNOU Date Sheet 2024
  • CUET DU CSAS Portal 2024
  • CUET Response Sheet 2024
  • CUET Result 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET College Predictor 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Cut Off 2024
  • NIRF Ranking 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • CUET PG Counselling 2024
  • CUET Answer Key 2024

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) - प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 100 - 500 शब्दों में यहाँ देखें

English Icon

प्रदूषण पर निबंध : प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। आज विश्व की अधिकतर आबादी प्रदूषण की समस्या से ग्रसित है। ऐसे में प्रदूषण पर निबंध (eassay on pollution in hindi) लिखने के लिए अक्सर स्कूलों में कहा जाता है। छात्र इस प्रदूषण पर निबंध (eassay on pollution in hindi) के माध्यम से प्रदूषण जैसी विशाल समस्या के बारे में जानने के साथ-साथ इसकी विषय की संवेदनशीलता का भी पता लगा सकते हैं तथा कैसे ये भयंकर रूप में अब हमारे समक्ष प्रकट हुई है, इसके स्तर का भी अनुमान प्राप्त कर सकते हैं। हिंदी में पत्र लेखन सीखें ।

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) - प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 100 - 500 शब्दों में यहाँ देखें

प्रदूषण देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक ज्वलंत समस्या का रूप धारण कर चुकी है। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सभी के योगदान की आवश्यकता होगी। प्रदूषण पर निबंध (Essay on pollution in Hindi) से देश के भविष्य छात्रों में जागरूकता आएगी तथा प्रदूषण पर निबंध (Essay on pollution in Hindi) से उनको प्रदूषण की समस्या को दूर करने में अपना योगदान देने में आसानी होगी। इस लेख से प्रदूषण क्या है और प्रदूषण के कितने प्रकार का होता है - वायु, जल, ध्वनि, पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है, जिससे प्रदूषण पर निबंध हिंदी में (Essay on Pollution in Hindi) ऑनलाइन सर्च कर रहे विद्यार्थियों को प्रदूषण पर निबंध (essay on pollution) लिखने में सहायता मिलेगी।

विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध (essay on world environment day in hindi) लिखने में भी इस लेख की सहायता ली जा सकती है। इसके अलावा कई ऐसे छात्र भी होते हैं जिनकी हिंदी विषय/भाषा पर पकड़ कमजोर होती है, ऐसे में प्रदूषण पर निबंध (pradushan par nibandh) विशेष इस लेख से उन्हें निबंध लिखने के तरीके को समझने व लिखने में सहायता प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें :

होली पर निबंध पढ़ें । हिंदी में निबंध लिखने का तरीका जानें ।

प्रदूषण पर निबंध (pradushan par nibandh) - प्रदूषण क्या है? (What is Pollution)

प्रदूषण, जिसे पर्यावरण प्रदूषण भी कहा जाता है। पर्यावरण में किसी भी पदार्थ (ठोस, तरल, या गैस) या ऊर्जा का किसी भी रूप (जैसे गर्मी, ध्वनि, या रेडियोधर्मिता) में उसके पुनर्नवीनीकरण, किसी हानिरहित रूप में संग्रहण या विघटित करने के स्तर से ज्यादा तेजी से फैलना ही प्रदूषण (eassay on pollution in hindi) कहलाता है।

अन्य लेख पढ़ें-

  • हिंदी दिवस पर कविता
  • गणतंत्र दिवस पर भाषण
  • दिवाली पर निबंध

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) - प्रदूषण का वर्तमान परिदृश्य

प्रदूषण हमारे जीवन के उन प्रमुख विषयों में से एक है, जो इस समय हमारी पृथ्वी को व्यापक स्तर पर नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो लंबे समय से चर्चा व चिंता का विषय रहा है तथा 21वीं सदी में इसका हानिकारक प्रभाव बड़े पैमाने पर महसूस किया जा रहा है। हालांकि विभिन्न देशों की सरकारों ने इसके प्रभाव को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, लेकिन अभी भी इस समस्या के समाधान हेतु एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है।

इससे कई प्राकृतिक प्रक्रियाओं में गड़बड़ी आती है। इतना ही नहीं, आज कई वनस्पतियां और जीव-जंतु या तो विलुप्त हो चुके हैं या विलुप्त होने की कगार पर हैं। प्रदूषण की मात्रा में तेजी से वृद्धि के कारण पशु तेजी से न सिर्फ अपना घर खो रहे हैं, बल्कि जीवित रहने लायक प्रकृति को भी खो रहे हैं। प्रदूषण ने दुनिया भर के कई प्रमुख शहरों को प्रभावित किया है। इन प्रदूषित शहरों में से अधिकांश भारत में ही स्थित हैं। दुनिया के कुछ सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली, कानपुर, बामेंडा, मॉस्को, हेज़, चेरनोबिल, बीजिंग आदि शामिल हैं। हालांकि इन शहरों ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं, मगर फिर भी उन्हें अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। इन स्थानों की वायु गुणवत्ता खराब है और भूमि तथा जल प्रदूषण में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब समय आ गया है कि इन शहरों से प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए, यहाँ मौजूद प्रशासन एक ठोस रणनीति तैयार करके उसपर अमल करे।

  • हिंदी दिवस पर भाषण
  • बाल दिवस पर हिंदी में भाषण
  • इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) - वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्या है? (What is Air Quality Index (AQI)?)

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) (Air Quality Index (AQI)) एक सूचकांक है जिसका उपयोग सरकारी एजेंसियों द्वारा वायु प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए किया जाता है ताकि आम लोग वायु गुणवत्ता को लेकर जागरूक हो सकें। जैसे-जैसे एक्यूआई (AQI) बढ़ता है, इसका मतलब है कि एक बड़ी जनसंख्या गंभीर प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों का अनुभव करने वाली है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI लोगों को यह जानने में मदद करता है कि स्थानीय वायु गुणवत्ता उनके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) पांच प्रमुख वायु प्रदूषकों के लिए एक्यूआई (AQI) की गणना करती है, जिसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक स्थापित किए गए हैं।

  • जमीनी स्तर की ओजोन (ग्राउंड लेवल ओज़ोन)
  • कण प्रदूषण/पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5/pm 10)
  • कार्बन मोनोऑक्साइड
  • सल्फर डाइऑक्साइड
  • नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) - प्रदूषण के प्रकार

मूल रूप से प्रदूषण चार प्रकार का होता है, जो नीचे उल्लिखित है -

  • वायु प्रदूषण (Air Pollution)
  • जल प्रदूषण (Water Pollution)
  • ध्वनि प्रदूषण (Pollution Essay)
  • मृदा प्रदूषण (Soil Pollution)

यह भी पढ़ें -

  • डॉक्टर कसे बनें
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कैसे संवारें अपना भविष्य

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) - आइए एक करके प्रदूषण के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानें:

वायु प्रदूषण : वायु प्रदूषण मुख्य रूप से वाहनों से गैस के उत्सर्जन के कारण होता है। बेहद ही हानिकारक गैस कारखानों तथा उद्योगों में उप-उत्पाद के रूप में उत्पादित होती हैं, प्लास्टिक और पत्तियों जैसे जहरीले पदार्थों को खुले में जलाने से, वाहनों के एग्जॉस्ट से, रेफ्रीजरशन उद्योग में उपयोग किए जाने वाले सीएफ़सी से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है।

हाल के दशक में बेहतर आय की वजह से भारत में सड़कों पर वाहनों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। ये सल्फर डाइऑक्साइड तथा कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं। ये गैसें पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा को कम करने के लिए जिम्मेदार हैं। इनकी वजह से सांस लेने की कई समस्याएं, श्वसन रोग, कई प्रकार के कैंसर आदि जैसी बीमारियाँ तेजी से पनप रही हैं।

जल प्रदूषण : जल प्रदूषण आजकल मनुष्यों के सामने मौजूद सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। सीवेज अपशिष्ट, उद्योगों या कारखानों आदि के कचरे को सीधे नहरों, नदियों और समुद्रों जैसे जल निकायों में डाला जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप समुद्री जीव जंतुओं के आवास का नुकसान हो रहा है और जल निकायों में घुली ऑक्सीजन का स्तर भी घट रहा है। पीने योग्य पानी की कमी जल प्रदूषण का एक बड़ा दुष्प्रभाव है। लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं जिससे हैजा, डायरिया, पेचिश आदि रोग होने का खतरा रहता है।

मृदा प्रदूषण : भारतीय आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है। इस काम के लिए, किसान बहुत सारे शाकनाशी, उर्वरक, कवकनाशी और अन्य समान प्रकार के रासायनिक यौगिकों का उपयोग करते हैं। इनके इस्तेमाल से मिट्टी दूषित होती है और इससे मिट्टी आगे फसल उगाने लायक नहीं रह जाती। इसके अलावा, अगर अधिकारी जमीन पर पड़े औद्योगिक या घरेलू कचरे को डंप नहीं करते हैं, तो यह भी मिट्टी के प्रदूषण में बड़ा योगदान देता है। इसकी वजह से मच्छरों के प्रजनन में वृद्धि होती है, जो डेंगू जैसी कई जानलेवा बीमारियों का कारण बनता है। ये सभी कारक मिट्टी को विषाक्त बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।

ध्वनि प्रदूषण : वायु प्रदूषण में योगदान देने के अलावा, भारतीय सड़कों पर बड़ी संख्या में मौजूद वाहन, ध्वनि प्रदूषण में भी भरपूर योगदान देते हैं। यह उन लोगों के लिए खतरनाक है जो शहरी क्षेत्रों में या राजमार्गों के पास रहते हैं। यह लोगों में चिंता और तनाव जैसे संबंधित मुद्दों का कारण बनता है।

इसके अलावा, पटाखे, कारखानों के कामकाज, लाउडस्पीकर की आवाज (विशेष रूप से समारोहों के मौसम में) आदि भी ध्वनि प्रदूषण में अपनी भूमिका निभाते हैं। अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह हमारे मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकता है।

अक्सर, दिवाली के त्योहार के अगले दिन मीडिया में यह बताया जाता है कि कैसे पटाखों की वजह से भारत के प्रमुख शहरों में ध्वनि प्रदूषण में वृद्धि होती है।

हालाँकि ये चार प्रमुख प्रकार के प्रदूषण हैं, जीवनशैली में बदलाव के कारण कई अन्य प्रकार के प्रदूषण भी देखे गए हैं जैसे कि रेडियोधर्मी प्रदूषण, प्रकाश प्रदूषण अन्य। यदि किसी स्थान पर अधिक या अवांछित मात्रा में मानवनिर्मित प्रकाश पैदा किया जाता है, तो यह प्रकाश प्रदूषण में योगदान देता है। आजकल, कई शहरी क्षेत्र अधिक मात्रा में अवांछित प्रकाश का सामना कर रहे हैं।

हम परमाणु युग में जी रहे हैं। चूंकि बहुत से देश अपने स्वयं के परमाणु उपकरण विकसित कर रहे हैं, इससे पृथ्वी के वातावरण में रेडियोधर्मी पदार्थों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है। इसे रेडियोधर्मी प्रदूषण के रूप में जाना जाता है। रेडियोधर्मी पदार्थों का संचालन और खनन, परीक्षण, रेडियोधर्मी बिजली संयंत्रों में होने वाली छोटी दुर्घटनाएँ रेडियोधर्मी प्रदूषण में योगदान देने वाले अन्य प्रमुख कारण हैं।

उपयोगी लिंक्स -

  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
  • नीट के बिना मेडिकल कोर्स
  • भारत की टॉप यूनिवर्सिटी

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) - ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming)

ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) जलवायु परिवर्तन का प्रमुख कारक है। धरती के चारों ओर गर्मी को फंसाने वाले प्रदूषण की परत ही मुख्य कारण है, जो आजकल ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) को बढ़ा रही है। जैसे मनुष्य जब जीवाश्म ईंधन जलाते हैं, प्लास्टिक जलाते हैं, वाहन से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है, जंगल अधिक स्तर पर जलाए जाते हैं, तो इनसे खतरनाक गैस का उत्सर्जन होता है।

एक बार जब यह गैस पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर जाती है, तो अंततः यह पूरे विश्व में फैल जाती है। नतीजतन, गर्मी फिर से उत्सर्जित होने के बाद अगले 50 या 100 सालों तक पृथ्वी के चारों ओर फंस जाती है। सबसे गंभीर बात यह है कि कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैस का स्तर खतरनाक दर से बढ़ा है। इससे आने वाली पीढ़ी सैकड़ों वर्षों तक ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के प्रभावों को महसूस करेगी।

प्रदूषण पर निबंध (pradushan par nibandh) - प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए प्रमुख कदम

पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिकारियों ने कई कदम उठाए हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल : भारत सरकार ने भारत में पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर अंकुश लगाने के लिए NGT की स्थापना की थी। 2010 से जब कई उद्योग एनजीटी के आदेश का पालन करने में विफल रहे हैं, तो इसने ऐसे उद्योगों पर भारी जुर्माना लगाया। इसने कई प्रदूषित झीलों को साफ करने में भी मदद की है। इसने गुजरात में कई कोयला आधारित उद्योगों को बंद करने का भी आदेश दिया, जिससे वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा था।

ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत : पिछले कुछ वर्षों से, भारत सरकार लोगों को ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की ओर जाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। तमिलनाडु राज्य के निवासियों के लिए अपनी छतों पर सौर पैनल और वर्षा जल संचयन प्रणाली रखना अनिवार्य है। वैकल्पिक ऊर्जा के अन्य स्रोत जैव ईंधन, पवन ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा आदि हैं।

BS-VI ईंधन : भारत सरकार द्वारा घोषणा के बाद देश अब BS-VI (भारत चरण VI) ईंधन का उपयोग करने में सक्षम है। इस नियम अस्तित्व में आने के बाद, वाहनों से सल्फर के होने वाले उत्सर्जन में 50% से अधिक की कमी आने की संभावना है। यह डीजल कारों से नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन को 70% और पेट्रोल कारों में 25% तक कम करता है। इसी तरह, कारों में पार्टिकुलेट मैटर के उत्सर्जन में 80% की कमी आएगी।

वायु शोधक: वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए लोग अब वायु शोधक विशेष रूप से इनडोर में इस्तेमाल किए जाने वाले का उपयोग कर रहे हैं। एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर को साफ करते हैं, हानिकारक बैक्टीरिया को हटाते हैं और हवा की गुणवत्ता में काफी हद तक सुधार करते हैं।

प्रदूषण पर निबंध (pradushan par nibandh) - प्रदूषण पर अंकुश लगाने में यूएनओ की भूमिका

अपने बैनर के तहत, संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1972 में प्रदूषण के मुद्दे को संबोधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की शुरुआत की गई थी। इसने जलवायु परिवर्तन, पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन, पर्यावरण प्रशासन, संसाधन दक्षता आदि जैसे कई मुद्दों की तरफ आम लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इसने कई सफल संधियों को मंजूरी दी है, जैसे कि मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (1987) जो गैसों के उत्सर्जन को सीमित करने के लिए सुरक्षात्मक ओजोन परत को पतला कर रहे थे, जहरीले पारा आदि के उपयोग को सीमित करने के लिए मिनामाता कन्वेंशन (2012) यूएनईपी प्रायोजित 'सौर ऋण कार्यक्रम' जहां विभिन्न देशों के लाखों लोगों को सौर ऊर्जा पैनल प्रदान किए गए थे।

प्रदूषण पर निबंध (pradushan par nibandh) - प्रदूषण पर अंकुश लगाने के विभिन्न तरीके

हालांकि विभिन्न शहरों के अधिकारी प्रदूषण के मुद्दे पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में नागरिकों और आम लोगों का भी यह कर्तव्य है कि वे इस प्रक्रिया में अपना योगदान दें। सभी प्रकार के प्रदूषण को रोकने के कुछ महत्वपूर्ण उपाय निम्नलिखित हैं -

पटाखों का इस्तेमाल बंद करें : जब आप दशहरा, दिवाली या किसी अन्य अवसर पर त्योहार मनाते हैं, तो पटाखों का इस्तेमाल ना करें। यह ध्वनि, मिट्टी के साथ-साथ प्रकाश प्रदूषण का कारण बनता है। साथ ही इसका हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

वाहनों का प्रयोग सीमित करें : वाहन प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। यदि संभव हो, तो उन्हें व्यक्तिगत उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का प्रयास करें। आने-जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।

अपने आस-पास साफ-सफाई रखें : एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य होना चाहिए कि हम अपने घर के आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। हमें कचड़ा इधर-उधर फेंकने की बजाय कूड़ेदान में फेकना चाहिए।

रिसाइकल और पुन: उपयोग - कई गैर-बायोडिग्रेडेबल उत्पाद जैसे कि प्लास्टिक से बने दैनिक उपयोग की वस्तुएं हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं। हमें या तो इन्हें ठीक से डिकम्पोज करना होगा या इसे रिसाइक्लिंग के लिए भेजना होगा। आजकल सरकार प्लास्टिक को रिसायकल करने के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है, जहां नागरिक न केवल अपने प्लास्टिक के कचरे को दान कर सकते हैं, बल्कि अन्य वस्तुओं के बदले में इसका आदान-प्रदान भी कर सकते हैं।

पेड़ लगाएं : कई कारणों से पेड़ों की कटाई जैसे सड़कों का चौड़ीकरण, घर बनाना आदि के कारण विभिन्न प्रकार के प्रदूषण में वृद्धि हुई है। पौधे वातावरण में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड आदि जैसे हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं। चूंकि वे प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान ऑक्सीजन छोड़ते हैं, इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें।

प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिसका हमें जल्द से जल्द समाधान करने की जरूरत है, ताकि मनुष्य व अन्य जीव जन्तु, इस ग्रह पर सुरक्षित रूप से रह सकें। यह महत्वपूर्ण है कि हम इस मुद्दे के समाधान के लिए सुझाए गए उपायों का पालन करें। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने घर को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाएं। पृथ्वी को जीवित रखने के लिए हमें इसे प्रदूषित करना बंद करना होगा।

Frequently Asked Question (FAQs)

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) (Air Quality Index) दैनिक आधार पर वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट करने के लिए एक सूचकांक है।

प्रदूषण पर हिंदी में निबंध लिखने के लिए आप इस लेख को संदर्भित कर सकते हैं। इस लेख में प्रदूषण पर निबंध से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रदूषण मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते हैं, जिन्हे वायु प्रदूषण (Air Pollution), जल प्रदूषण (Water Pollution), ध्वनि प्रदूषण (Pollution Essay), मृदा प्रदूषण (Soil Pollution) के रूप में जाना जाता है। 

पटाखों के इस्तेमाल पर कमी, अधिक से अधिक पेड़ लगाकर, वाहनों के उपयोग पर कमी और अपने आस-पास स्वच्छता रखकर प्रदूषण में कमी की जा सकती है। 

सांविधिक संगठन, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को वर्ष 1974 में गठित किया गया था।

पर्यावरण में किसी भी पदार्थ (ठोस, तरल, या गैस) या ऊर्जा का किसी भी रूप (जैसे गर्मी, ध्वनि, या रेडियोधर्मिता) में उसके पुनर्नवीनीकरण, किसी हानिरहित रूप में संग्रहण या विघटित करने के स्तर से ज्यादा तेजी से फैलना ही प्रदूषण है। प्रदूषण उन प्रमुख मुद्दों में से एक है, जो हमारी पृथ्वी को व्यापक स्तर पर प्रभावित कर रहा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो लंबे समय से चर्चा में है, 21वीं सदी में इसका हानिकारक प्रभाव बड़े पैमाने पर महसूस किया गया है। हालांकि विभिन्न देशों की सरकारों ने इन प्रभावों को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है।

  • Latest Articles
  • Popular Articles

Upcoming School Exams

Jammu and kashmir state board of school education 10th examination.

Others : 21 June,2024 - 12 July,2024

Punjab Board of Secondary Education 10th Examination

Admit Card Date : 24 June,2024 - 17 July,2024

Haryana Board of Secondary Education 10th Examination

Admit Card Date : 24 June,2024 - 11 July,2024

Tamil Nadu Secondary School Leaving Certificate Examination

Admit Card Date : 24 June,2024 - 08 July,2024

Punjab Board of Secondary Education 12th Examination

Admit Card Date : 24 June,2024 - 20 July,2024

Applications for Admissions are open.

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation courses

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

TOEFL ® Registrations 2024

TOEFL ® Registrations 2024

Accepted by more than 11,000 universities in over 150 countries worldwide

PTE Exam 2024 Registrations

PTE Exam 2024 Registrations

Register now for PTE & Save 5% on English Proficiency Tests with ApplyShop Gift Cards

JEE Main high scoring chapters and topics

JEE Main high scoring chapters and topics

As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE

Explore on Careers360

  • Board Exams
  • Navodaya Vidyalaya
  • NCERT Solutions for Class 10
  • NCERT Solutions for Class 9
  • NCERT Solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 6

NCERT Exemplars

  • NCERT Exemplar
  • NCERT Exemplar Class 9 solutions
  • NCERT Exemplar Class 10 solutions
  • NCERT Exemplar Class 11 Solutions
  • NCERT Exemplar Class 12 Solutions
  • NCERT Books for class 6
  • NCERT Books for class 7
  • NCERT Books for class 8
  • NCERT Books for class 9
  • NCERT Books for Class 10
  • NCERT Books for Class 11
  • NCERT Books for Class 12
  • NCERT Notes for Class 9
  • NCERT Notes for Class 10
  • NCERT Notes for Class 11
  • NCERT Notes for Class 12
  • NCERT Syllabus for Class 6
  • NCERT Syllabus for Class 7
  • NCERT Syllabus for class 8
  • NCERT Syllabus for class 9
  • NCERT Syllabus for Class 10
  • NCERT Syllabus for Class 11
  • NCERT Syllabus for Class 12
  • CBSE Date Sheet
  • CBSE Syllabus
  • CBSE Admit Card
  • CBSE Result
  • CBSE Result Name and State Wise
  • CBSE Passing Marks

CBSE Class 10

  • CBSE Board Class 10th
  • CBSE Class 10 Date Sheet
  • CBSE Class 10 Syllabus
  • CBSE 10th Exam Pattern
  • CBSE Class 10 Answer Key
  • CBSE 10th Admit Card
  • CBSE 10th Result
  • CBSE 10th Toppers
  • CBSE Board Class 12th
  • CBSE Class 12 Date Sheet
  • CBSE Class 12 Admit Card
  • CBSE Class 12 Syllabus
  • CBSE Class 12 Exam Pattern
  • CBSE Class 12 Answer Key
  • CBSE 12th Result
  • CBSE Class 12 Toppers

CISCE Board 10th

  • ICSE 10th time table
  • ICSE 10th Syllabus
  • ICSE 10th exam pattern
  • ICSE 10th Question Papers
  • ICSE 10th Result
  • ICSE 10th Toppers
  • ISC 12th Board
  • ISC 12th Time Table
  • ISC Syllabus
  • ISC 12th Question Papers
  • ISC 12th Result
  • IMO Syllabus
  • IMO Sample Papers
  • IMO Answer Key
  • IEO Syllabus
  • IEO Answer Key
  • NSO Syllabus
  • NSO Sample Papers
  • NSO Answer Key
  • NMMS Application form
  • NMMS Scholarship
  • NMMS Eligibility
  • NMMS Exam Pattern
  • NMMS Admit Card
  • NMMS Question Paper
  • NMMS Answer Key
  • NMMS Syllabus
  • NMMS Result
  • NTSE Application Form
  • NTSE Eligibility Criteria
  • NTSE Exam Pattern
  • NTSE Admit Card
  • NTSE Syllabus
  • NTSE Question Papers
  • NTSE Answer Key
  • NTSE Cutoff
  • NTSE Result

Schools By Medium

  • Malayalam Medium Schools in India
  • Urdu Medium Schools in India
  • Telugu Medium Schools in India
  • Karnataka Board PUE Schools in India
  • Bengali Medium Schools in India
  • Marathi Medium Schools in India

By Ownership

  • Central Government Schools in India
  • Private Schools in India
  • Schools in Delhi
  • Schools in Lucknow
  • Schools in Kolkata
  • Schools in Pune
  • Schools in Bangalore
  • Schools in Chennai
  • Schools in Mumbai
  • Schools in Hyderabad
  • Schools in Gurgaon
  • Schools in Ahmedabad
  • Schools in Uttar Pradesh
  • Schools in Maharashtra
  • Schools in Karnataka
  • Schools in Haryana
  • Schools in Punjab
  • Schools in Andhra Pradesh
  • Schools in Madhya Pradesh
  • Schools in Rajasthan
  • Schools in Tamil Nadu
  • NVS Admit Card
  • Navodaya Result
  • Navodaya Exam Date
  • Navodaya Vidyalaya Admission Class 6
  • JNVST admit card for class 6
  • JNVST class 6 answer key
  • JNVST class 6 Result
  • JNVST Class 6 Exam Pattern
  • Navodaya Vidyalaya Admission
  • JNVST class 9 exam pattern
  • JNVST class 9 answer key
  • JNVST class 9 Result

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

[Updated] CBSE Class 9 Hindi Sample Papers 2024-25 Session in PDF

cbse-class-9-hindi-sample-papers

Hello Students In this article, we have discussed the CBSE Class 9 Hindi Sample Papers. Sample Paper is most beneficial, especially for the preparation for school exams. Classes 6 to 12 students need to have a great practice of all the concepts and one of the best ways to achieve the same is through Sample Papers. In this article, you can get the CBSE Class 9 Hindi Sample Paper in absolutely free PDF format.

Before we discussed the CBSE Class 9 Hindi Sample Paper. Let us check the Class 9 Hindi Summary. below we have mentioned the complete Class 9 Hindi Summary. students are advised to check out the complete summary.

9th
CBSE
Hindi
Sample Paper

CBSE Class 9 Hindi Sample Papers

Below we have mentioned the Hindi Sample Paper for Class 9. Students have checked the complete Class 9 Hindi Sample Paper in PDF for a great score in the final examination.

Example of Sample Papers

hindi-Sample-Paper-1

NOTE : The  links  given below for Download Class 11Hindi Sample Paper in pdf format.

1
2
3
4
5
6

Class 9 Hindi Syllabus 2024-25

Check out the latest CBSE NCERT Class 9 Hindi Syllabus. The syllabus is for the academic year 2024-25 session. First, of all check the CBSE Class 9 Hindi Syllabus in PDF format with exam pattern. students are advised to check out the complete syllabus.

Class 9 Hindi A Exam Pattern

Here in this Section, we have mentioned the Class 9 Hindi A Exam Pattern (परीक्षा भर विभाजन). Students can check the Class 9 Hindi-A Exam Pattern for the academic year 2024-25.

1अपठित अंश14
2व्याकरण के लिए निर्धारित विषय-वस्तु का बोध भाषिक बिंदु / सरचना आदि पर प्रश्न16
3पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग-1 व पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग 130
4लेखन20
5

Class 9 Hindi-B Syllabus

Check out the latest CBSE NCERT Class 9 Hindi Syllabus. The syllabus is for the academic year 2024-25 sessions. First, of all check the CBSE Class 9 Hindi B Syllabus in PDF format with exam pattern. students are advised to check out the complete syllabus.

Class 9 Hindi B Exam Pattern

Here in this Section, we have mentioned the Class 9 Hindi B Exam Pattern (परीक्षा भर विभाजन). Students can check the Class 9 Hindi-B Exam Pattern for the academic year 2024-25.

1अपठित गद्यांश14
2व्याकरण16
3पाठ्यपुस्तक स्पर्श भाग 1 व पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन भाग 130
4लेखन20
5

NOTE:- For more information on the Class 9 Hindi syllabus

CBSE Class 9 Hindi Study Materials

Check out the latest Class 9 Hindi Study Materials. The Hindi study materials are for the academic year 2024-25 session. Students, parents, and teachers are advised to check the complete Hindi Study Material for Class 9, including the latest syllabus, NCERT solutions, previous year question papers, sample papers, essential books, worksheets, holiday homework, etc.

 

You Should Also Checkout

  • [Updated] CBSE Class 9 Summer Season Holiday Homework 2024-25 Session in PDF
  • Class 9 Olympiad Exam 2024-25: Subject, Syllabus, Exam Fee, Exam Pattern & More!
  • [Updated] CBSE Class 9 Urdu NCERT Books 2024-25 Session in PDF
  • [Updated] CBSE Class 9 Worksheets 2024-25 Session in PDF

' src=

About Sourav Roy

Sourav is a student pursuing his graduation, passionate about education. He creates engaging content tailored for school students, aiming to make learning enjoyable and accessible. Through interactive lesson plans, videos, and articles, he inspires curiosity and fosters a love for learning. Sourav's goal is to empower students with the tools they need to succeed academically and instill a lifelong passion for knowledge.

Leave a Comment Cancel reply

Notify me via e-mail if anyone answers my comment.

essay in hindi for class 9

Hindi Sanchayan Literature Lessons

Class 9 hindi sanchayan book word meaning, chapter 1 gillu “गिल्लू” class 9 hindi lesson explanation, summary, question answers.

Gillu (गिल्लू) – CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Lesson 1 summary with detailed explanation of the Lesson along with the meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the Lesson ‘Gillu’ along with a summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.

Take Free MCQ Test Hindi | See Video Explanation

Chapter 2 Smriti “स्मृति” Class 9 Hindi Lesson Explanation, Summary, Question Answers

Smriti (स्मृति) –  CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Lesson 2 summary with detailed explanation of the Lesson along with the meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the Lesson ‘Smriti’ along with a summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.

Chapter 3 Kallu Kumhar Ki Unakoti Class 9 Hindi Lesson Explanation, Summary, Question Answers

Kallu Kumhar Ki Unakoti (कल्लू कुम्हार की उनाकोटी) –  CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Lesson 3 summary with detailed explanation of the Lesson along with the meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the Lesson ‘Kallu Kumhar Ki Unakoti’ along with a summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.

Chapter 4 Mera Chota Sa Niji Pustakalaya Class 9 Hindi Lesson Explanation, Summary, Question Answers

Mera Chota Sa Niji Pustakalaya (मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय) – CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Lesson 4 summary with detailed explanation of the Lesson along with the meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the Lesson ‘Mera Chota Sa Niji Pustakalaya’ along with a summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.

Chapter 5 Hamid Khan (हामिद खाँ) Class 9 Hindi Lesson Explanation, Summary, Question Answers

Hamid Khan (हामिद खाँ) –  CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Lesson 5 summary with detailed explanation of the Lesson along with the meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the Lesson ‘Hamid Khan’ along with a summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.

Chapter 6 Diye Jal Uthe (दिये जल उठे) Class 9 Hindi Lesson Explanation, Summary, Question Answers

Diye Jal Uthe (दिये जल उठे) – CBSE Class 9 Hindi Sanchayan Book Lesson 6 summary with detailed explanation of the Lesson along with the meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the Lesson ‘Diye Jal Uthe’ along with a summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.

School Lessons

CBSE Class 9 Hindi Lessons

CBSE Class 9 Hindi Chapter-wise Video Explanation

CBSE Class 9 Hindi MCQs

CBSE Class 9 Science Lessons

CBSE Class 9 Science Chapter-wise Video Explanation

CBSE Class 9 Science MCQs Videos

CBSE Class 9 English Lesson Explanation

CBSE Class 9 English Chapter-wise Video Explanation

Take Free Online MCQs Test for Class 9

CBSE Class 9 English MCQs

CBSE Class 9 English MCQs Videos

CBSE Class 9 English Important Questions Videos

Other Classes

CBSE Class 12 English Lesson Explanation

CBSE Class 12 English MCQs

Take Free Online MCQs Test for Class 12

CBSE Class 12 English Important Question

CBSE Class 11 English Lesson Explanation

CBSE Class 11 English MCQs

Take Free Online MCQs Test for Class 11

CBSE Class 11 English Important Questions

Class 8 English Lesson Explanation

Class 8 English MCQs

Take Free Online MCQs Test for Class 8

Class 8 Hindi Lesson Explanations

Class 8 Science Lesson Explanation

Class 8 English, History, Geography, and Civics MCQs

Class 8 Social Science Lesson Explanation

Class 7 English Lesson Explanation

Class 7 English Chapter wise Video Explanation

Class 7 History MCQs

Take Free Online MCQs Test for Class 7

CBSE Class 6 English Lesson Explanation

English Grammar Lessons

Essays in English

Essays in Hindi

Hindi Grammar Lessons

English Writing Skills

Important Full Forms

Hindi Writing Skills

HINDI GRAMMAR

Self Studies

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2023-24 PDF (Free Download)

Free pdf download.

SHARING IS CARING If our Website helped you a little, then kindly spread our voice using Social Networks. Spread our word to your readers, friends, teachers, students & all those close ones who deserve to know what you know now.

Hindi in class 9 is a basic level that helps a student in further classes. Therefore, students should prepare properly for their Hindi exam. To prepare, they should use the CBSE Class 9 Hindi Sample Paper which is based on the exam pattern released by the Central Board of Secondary Education.

Apart from that, the subject matter experts at Selfstudys have prepared the CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2023-24 by adhering to the latest exam pattern and CBSE Class 9 Syllabus. Therefore, it is vital for the students to finish their syllabus first and then go through the Hindi sample question papers. 

To assist students in their final exam preparation, on this page, we have provided the direct download link.

Why Someone Needs CBSE Class 9 Hindi Sample Paper?

Solving the CBSE Class 9 Hindi Sample papers is not necessary but it is beneficial for the students while preparing for the final examination. By referring to the Sample Paper of Hindi for Class 9, a student can easily practice the questions that are generally asked in the annual examination. 

Apart from that, Hindi sample papers should be solved by a student to have a better understanding of their weak points or strongest points. In other words Someone Needs CBSE Class 9 Hindi Sample Paper to check how much they are prepared for the annual examination. If they find any weak areas in the subject they can work on that to improve.

Is It Worth To Use CBSE Sample Question Paper for Class 9 Hindi?

Ofcourse, the use of CBSE Sample Question Paper for Class 9 Hindi assists the students to track their learning and exam preparation process. Also, the sample papers allow students to solve the same difficulty level of questions time and again to develop a better grip on the questions regardless of its difficulty. 

In other words, the Class 9 Hindi sample papers prepared by our subject matter experts help the students to score good marks by answering all kinds of questions.

CBSE Sample Question Paper for Class 9 Hindi not only helps in annual exam preparation but assists in SA1 or half yearly examination.

Sample Paper of Hindi for Class 9 with Solution

Since questions in Class 9 Hindi Sample Paper are of the final level examination; students may face some difficulty to answer the questions. Therefore, our subject matter experts have solved the whole sample paper of class 9 Hindi CBSE 2023-24 in an easy to understand manner. 

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2024 Set 1

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2024 Set 2

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2024 Set 3

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2024 Set 4

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2024 Set 5

CBSE Class 9 Hindi B Sample Paper 2024 Set 1

CBSE Class 9 Hindi B Sample Paper 2024 Set 2

CBSE Class 9 Hindi B Sample Paper 2024 Set 3

CBSE Class 9 Hindi B Sample Paper 2024 Set 4

CBSE Class 9 Hindi B Sample Paper 2024 Set 5

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 1

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 2

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 3

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 4

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 5

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 6

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 7

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 8

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 9

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2021 Set - 10

By using the sample paper of Hindi for Class 9 with Solution students can cross check their answers and find out the mistakes to improve. The Hindi sample papers of class 9 with solutions are very helpful for the final exam preparation and that is why it is advised to the students to refer to sample question papers during the exam preparation.

CBSE Class 9 Hindi Half Yearly Sample Paper

In CBSE Class 9 Hindi half yearly exam, the questions are asked from the half syllabus. Meaning, a student has to prepare for their half yearly exam by covering their Class 9 Hindi half syllabus and by practicing the CBSE Class 9 Hindi Half Yearly Sample Paper.

The half yearly sample papers of class 9 Hindi will help students to find out the most important topics they should cover in order to score higher marks. It will also assist them to learn about their mistakes or weak points in Hindi subject.

Set Wise CBSE Class 9 Hindi Sample Paper

More is less! So, to help the students practice an enormous number of questions our subject matter experts have developed the CBSE Class 9 Hindi Sample Paper in set wise. We don’t only give a single set of question papers but a bundle of sample papers to allow students to solve the questions as much as possible. 

Solving the complete set wise class 9 Hindi sample papers students can master the subject and their questions. Because each question is asked from the CBSE Class 9 Syllabus .

Use Class 9 Hindi Sample Paper To Know Everything About Annual Question Papers Before Appearing in the exam

All students spend their days and nights covering their syllabus so that they can perform better in their annual examination. Not only this, but they fear and feel anxious before appearing in the examination so it is advised by the expert teachers to solve class 9 Hindi sample papers to know everything about annual question papers before appearing in the exam.

After being thorough with the question papers students will gather these informations:

Benefits of CBSE Class 9 Hindi Sample Paper

Practicing the CBSE Class 9 Hindi Sample Paper on a regular basis provides students with a lot of benefits. Those benefits are -

Features of CBSE Sample Question Paper for Class 9 Hindi

Since the CBSE sample question paper for class 9 Hindi is prepared by our subject matter experts, the sample paper is filled with lots of useful features. Those features are -

How to Download CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2023-24 in PDF?

Follow these simple steps to download the CBSE class 9 Hindi sample paper 2023-24 in PDF:-

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2022-23, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper PDF

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2022-23, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper PDF

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2022-23, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper PDF

CBSE Class 9 Hindi Sample Paper, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2022-23, CBSE Class 9 Hindi Sample Paper PDF

Annual Exam Preparation Tips Using CBSE Hindi Sample Paper 2023-24 for Class 9 With Solution

To prepare for the annual exam preparation the usage of CBSE Hindi sample paper 2023-24 for class 9 with solutions are advised. Here are some tips a class 9 student can use to prepare for their annual exam:-

Does CBSE Give Sample Paper for Class 9?

No, the board authority doesn’t prepare the class 9 CBSE Hindi sample paper SA1, SA2 or for final examination. However, a standard exam pattern and syllabus are released by them based on that our subject matter experts prepare the CBSE class 9 Hindi sample paper 2023-24. Also, the previous year question papers have been analysed by the subject experts while preparing the sample question paper of Hindi.

Manipal MET 2024 Application (Released) (All Pages)

essay in hindi for class 9

essay in hindi for class 9

Provide prime members with unlimited access to all study materials in PDF format.

Allow prime members to attempt MCQ tests multiple times to enhance their learning and understanding.

Provide prime users with access to exclusive PDF study materials that are not available to regular users.

essay in hindi for class 9

NCERT Solutions for Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12

NCERT Solutions for Class 9th Hindi Chapter 1 निबंध -लेखन

December 27, 2016 by Sastry CBSE

NCERT Solutions for Class 9th Hindi Chapter 1 निबंध -लेखन 

ncert-solutions-class-9th-hindi-chapter-1-nibandh-lekhan-1

Free Resources

NCERT Solutions

Quick Resources

IMAGES

  1. NCERT Book Class 9 Hindi Kshitij Chapter 1 दो बैलों की कथा

    essay in hindi for class 9

  2. Essay On Raksha Bandhan In Hindi For Class 9

    essay in hindi for class 9

  3. Diwali Essay In Hindi Class 9

    essay in hindi for class 9

  4. Essay On Raksha Bandhan In Hindi For Class 9

    essay in hindi for class 9

  5. Diwali Essay In Hindi Class 9

    essay in hindi for class 9

  6. Essay On Diwali In Hindi For Class 9

    essay in hindi for class 9

VIDEO

  1. Class 9 Hindi Chapter 1 & 2

  2. SCORE 100/100 IN HINDI 🔥

  3. class 9th hindi ka varshik paper 2024 / class 9 hindi annual exam paper 2024/ 6 march ka paper hindi

  4. CBSE Class 9 Hindi Chapter 13 Part 1 "Naye iIake Mein" Explanation

  5. हिंदी के सबसे महत्वपूर्ण निबन्ध (7 अंक पक्का) ,/Class 10th Hindi Important Essay UP Board

  6. hindi class 9 ch 1 extra question answer

COMMENTS

  1. Hindi Essays for Class 9 Students: Top 10 Hindi Nibandhs

    Hindi Nibandh for Class 9 Students (Essay) # 10. पालतू पशु पर निबन्ध | Essay on Domestic Animals in Hindi. जिन पशुओं को हम लोग पालते हैं उन्हें पालतू पशु कहा जाता है । पशुओं को पालने के कई ...

  2. निबंध लेखन Hindi Essay Writing on current topics for class 9, 10

    Essay Writing in Hindi | Nibandh Lekhan | List of Hindi Essay Topics for Class 9, 10 | Hindi Vyakaran. Nibandh Lekhan - Essay Writing in Hindi for Class 9 and 10 on Current National and International Topics. Essay in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO, and other Government Exams.

  3. CBSE Class 9 Hindi A निबंध लेखन

    CBSE Class 9 Hindi A लेखन कौशल निबंध लेखन 1. स्वच्छ भारत अभियान संकेत बिंदु- भूमिका स्वच्छता अभियान की आवश्यकता स्वच्छ भारत अभियान अभियान की शुरुआत उपसंहार भूमिका ...

  4. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन - Essays in Hindi on 100 Topics. ... Maharashtra Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 Sets Practice Set 1.1; 10 + Resources of Professional Development Ideas For Teachers Needed in This 2024;

  5. निबंध लेखन, हिंदी में निबंध| Hindi Essay Writing topics

    निबंध लेखन हिंदी में - Essay Writing in Hindi. Get Full Details of Hindi Essay writing Topics for class 9, 10, Tips, and Examples of Essays.

  6. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi)

    हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi) - हिंदी निबंध की तैयारी उम्दा होने पर न केवल ज्ञान का दायरा विकसित होता है बल्कि छात्र परीक्षा में हिंदी निबंध में अच्छे अंक ला ...

  7. Hindi Nibandh For Class 9, 10, 11 And 12

    Hindi Nibandh For Class 9, 10, 11 And 12. 1. ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi) 2. क्रिकेट पर निबंध (Essay On Cricket In Hindi) 3. मेरी प्रथम रेल यात्रा पर निबंध (Essay on My First Train Trip In Hindi)

  8. Sample Papers for Class 9 CBSE Hindi

    In the fourth and last section, the students have to write passages such as essays, letters, etc. Class 9 Hindi Sample Paper follows the above pattern. (Image to be added soon) Benefits of Class 9 th Hindi Sample Paper. Hindi is a vital subject of the Class 9 CBSE curriculum. The students should cover the syllabus first.

  9. CBSE Sample Papers for Class 9 Hindi A (Course A) with ...

    Solved CBSE Sample Papers for Class 9 Hindi A (Course A) 2023-2024 with Solutions: Solving Pre Board CBSE Sample Papers for Class 9 Hindi A with Solutions Answers 2023-2024 Pdf Download to understand the pattern of questions asked in the board exam. According to the new CBSE Exam Pattern, MCQ Questions for Class 9 Hindi also carry marks in the board exam.

  10. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay in hindi)

    ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (100 Words Essay on Global Warming in hindi) पृथ्वी के औसत वैश्विक तापमान में वृद्धि को ग्लोबल वार्मिंग के रूप में जाना जाता है। ग्लोबल वार्मिंग अधिकतर ...

  11. CBSE Sample Paper for Class 9 Hindi with Solutions

    Class 9 Hindi Sample Paper (Mock Paper 2) - Free PDF Download. Below, there are some updated sample papers for Class 9 (CBSE) for those looking to write their board exams in May to April of 2025. These are sample papers for Class 9 Hindi (2024-25) which are available below, and they have been drafted with utmost care for the student using the ...

  12. CBSE Class 9 Hindi Sample Papers 2023 For Hindi A And Hindi B

    Free CBSE Hindi B sample question papers are available for the terminal exam, periodic tests, and final exams in Class 9. Download CBSE Class 9 Hindi Course B Sample Paper 2022-23 PDF. CBSE Sample Papers for Class 9 Hindi B SET 1 2023 For Term 1 & Term 2.

  13. NCERT Solutions For class 9 hindi

    NCERT Class 9 Hindi Book Solution - Free PDF Download. Students can download the Class 9th Hindi NCERT Solution PDF, which will help them in making their preparation more efficient and productive. CBSE Class 9th Hindi is made simpler for students to understand with the CBSE Class 9 Hindi solutions. Class 9th Hindi book solutions contain all questions that are in the textbook, and the solutions ...

  14. NCERT Hindi Book Class 9 Chapterwise PDF

    NCERT Hindi Book for Class 9 is designed according to the syllabus of the CBSE Board. The Hindi language is the third most spoken language in the world. The importance of Hindi is that it is one of the many languages in India that is considered to be the official language of the northern parts of India.

  15. Hindi Essay

    Hindi Essay for Classes 3 to 12 Students. Hindi is the mostly spoken language by people in the whole country. People from all regions of India know Hindi more or less which increases the ways of inter-relation in different culture. People can go to any part of the country depending on their needs of study or job without any second thought for ...

  16. निबंध लेखन कक्षा 8, 9, 10. Hindi Essay Writing on current topics for

    Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 and class 8 on current topics and on topics of national and international importance. Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other Government Exams. Essay Writing List . हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh.

  17. प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)

    प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)- छात्रों की सहायता और जानकारी के लिए हम प्रदूषण पर निबंध लेकर आए हैं। छात्र इस लेख की सहायता से प्रदूषण पर निबंध (pradushan par nibandh ...

  18. CBSE Sample Papers for Class 9 Hindi B (Course B) with ...

    Solved CBSE Sample Papers for Class 9 Hindi B (Course A) 2023-2024 with Solutions: Solving Pre Board CBSE Sample Papers for Class 9 Hindi B with Solutions Answers 2023-2024 Pdf Download to understand the pattern of questions asked in the board exam. According to the new CBSE Exam Pattern, MCQ Questions for Class 9 Hindi also carry marks in the board exam.

  19. [Updated] CBSE Class 9 Hindi Sample Papers 2024-25 Session in PDF

    The Hindi study materials are for the academic year 2024-25 session. Students, parents, and teachers are advised to check the complete Hindi Study Material for Class 9, including the latest syllabus, NCERT solutions, previous year question papers, sample papers, essential books, worksheets, holiday homework, etc. Hindi Study Material.

  20. NCERT Class 9 Hindi Explanation, Summary, Question Answers

    NCERT Class 9 Hindi - Here is a detailed Explanation with Video, Summary, Difficult words, Question Answers provided for NCERT Solution for Class 9 Hindi Sparsh and Sanchayan. The lessons in NCERT Book have been provided here with a complete explanation from beginning to end. It is ready to study material for class 9 students of the CBSE Board.

  21. NCERT Solutions for Class 9 Hindi

    NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sparsh Bhag 1 स्पर्श भाग 1. गद्य - खंड. Chapter 1 धूल. Chapter 2 दुःख का अधिकार. Chapter 3 एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा. Chapter 4 तुम कब जाओगे, अतिथि. Chapter 5 ...

  22. CBSE Class 9 Hindi Sample Paper 2023-24 PDF (Free Download)

    The Class 9 Hindi Sample Papers 2023-24 of CBSE is released by the board so that students can go through the question paper to understand how the annual exam question papers will look like. Furthermore, the Hindi Sample Papers of CBSE Class 9 assist students in practising several questions and understand the marks distribution.

  23. NCERT Solutions for Class 9th Hindi Chapter 1 निबंध -लेखन

    Solved CBSE Sample Papers for Class 9 with Solutions 2023-2024; CBSE Sample Papers Class 8; CBSE Sample Papers Class 7; CBSE Sample Papers Class 6; Textbook Solutions. Lakhmir Singh; Lakhmir Singh Class 10 Physics; ... NCERT Solutions for Class 9th Hindi Chapter 1 निबंध -लेखन ...