ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे (Online Education Essay in Hindi)

online education essay hindi

Online Education Essay – देश में COVID के हिट होने के बाद ऑनलाइन शिक्षा वैश्विक शिक्षा उद्योग में बड़े बदलावों में से एक है। इस प्रकार के शिक्षण के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। सीखने के इस रूप को नई और बेहतर तकनीकों के साथ आसान बना दिया गया है। उच्च शिक्षा संस्थान भी ऑनलाइन शिक्षा के पक्ष में हैं। ऑनलाइन शिक्षा के बारे में संक्षिप्त और विस्तृत लेखों में, यह लेख छात्रों को इसके लाभों और परिणामों के बारे में सूचित करेगा।

शिक्षा केवल कक्षाओं में भाग लेने और चीजों को सीखने के लिए किताबें पढ़ने से कहीं अधिक है। यह सभी प्रतिबंधों से अधिक है। सीखना एक किताब के पन्नों से परे फैली हुई है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां सीखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। हाँ! हम अपने बच्चों को और खुद को अपने घरों में बैठकर ही शिक्षित कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा विकल्प है। सभी जरूरतमंद बच्चे जो स्थानीय स्कूलों में दाखिला लेने में असमर्थ हैं, अब ऑनलाइन शिक्षा की बदौलत शिक्षा तक उनकी पहुंच है।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 10 लाइन (Online education Essay 10 lines in Hindi) (100 words)

  • 1) ऑनलाइन शिक्षा कुशलतापूर्वक अध्ययन करने की एक नई तकनीक है।
  • 2) ऑनलाइन शिक्षा का तात्पर्य इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा से है।
  • 3) विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से कभी भी, कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • 4) जो लोग स्कूल नहीं जा सकते उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा विकल्प है।
  • 5) ऑनलाइन शिक्षा लचीली है क्योंकि यह सभी के शेड्यूल में फिट बैठती है।
  • 6) ऑनलाइन सीखने के लिए बुनियादी आवश्यकता इंटरनेट एक्सेसिबिलिटी वाला एक उपकरण है।
  • 7) कुछ ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म मुफ्त हैं जबकि कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।
  • 8) दुनिया भर में उडेमी, अनएकेडमी, बायजू आदि जैसे विभिन्न ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं।
  • 9) ऑनलाइन शिक्षा शारीरिक रूप से स्कूलों या संस्थानों में जाने के समय, धन और प्रयास को बचाती है।
  • 10) हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान लंबे समय तक लैपटॉप या अन्य उपकरणों को देखना हमारे स्वास्थ्य खासकर आंखों के लिए हानिकारक है।

इनके बारे मे भी जाने

  • My Aim In Life Essay
  • Morning Walk Essay
  • Essay On India

छात्रों और बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा पर लघु निबंध (Short Essays on Online Education for Students and Children in Hindi)

शिक्षा लोगों के जीवन का अभिन्न अंग है; यह या तो उन्हें बनाएगा या उनके करियर के आधार पर उन्हें तोड़ देगा। 1950 के दशक की तुलना में शिक्षा आज व्यापक रूप से विविध है क्योंकि शिक्षण विधियों में प्रगति और अन्य प्रमुख आविष्कार जो अधिक स्पष्ट शिक्षण तकनीकों को लागू करते हैं।

ई-लर्निंग में छात्र घर या किसी अन्य स्थान से अध्ययन करते हैं, जो उनके लिए सबसे सुविधाजनक होता है। वे ऑनलाइन शिक्षण सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा में अध्ययन सामग्री टेक्स्ट, ऑडियो, नोट्स, वीडियो और इमेज हो सकती है। हालाँकि, अध्ययन की पद्धति के अपने लाभ और विभिन्न कमियाँ भी हैं।

ऑनलाइन शिक्षा उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो एक या दूसरे कारण से पारंपरिक शिक्षा पद्धति का दौरा नहीं कर सकते हैं या प्राप्त नहीं कर सकते हैं। लगभग 6.1 मिलियन कॉलेज छात्र वर्तमान में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, और यह संख्या लगभग 30 प्रतिशत सालाना बढ़ रही है।

ऑनलाइन शिक्षा लोगों के साथ-साथ कंपनियों के लिए असंख्य लाभ प्रदान करती है क्योंकि यह दूसरों के बीच लचीलेपन की अनुमति देती है। ऑनलाइन शिक्षा से अधिक लाभ उठाने का एक शानदार तरीका ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षण के पारंपरिक तरीकों को समेकित करना है।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 200 शब्द (Online education Essay 200 words in Hindi)

इन दिनों, प्रौद्योगिकी ने शिक्षा सहित हर उद्योग को प्रभावित किया है। इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने का सबसे नया तरीका ऑनलाइन शिक्षा है। सीखने के लिए अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट का उपयोग करना एक मजेदार और उत्पादक तरीका है। शिक्षक और छात्र दोनों इससे बहुत लाभान्वित हो सकते हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। ऑनलाइन शिक्षा के साथ कहीं से भी सीखना लचीला है।

गैर-समयबद्धता एक और लाभप्रद गुण है। आपको एक सामान्य स्कूल की तरह सुबह से दोपहर के भोजन तक बैठने की ज़रूरत नहीं है। अपनी पसंद के अनुसार आप दिन हो या रात ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। समय और स्थान के लचीलेपन के अलावा, ऑनलाइन सीखने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। आप ऑनलाइन शिक्षा का उपयोग करके उन विषयों और कौशलों को चुन सकते हैं जिन्हें आप सीखना चाहते हैं। ऐसे कई संस्थान हैं जो अपनी डिग्री और पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्रदान करते हैं। नतीजतन, स्कूलों या विश्वविद्यालयों में शारीरिक रूप से आए बिना खुद को शिक्षित करना एक अधिक व्यावहारिक विकल्प है। इसके अतिरिक्त, यह आपको परिवहन और अन्य खर्चों पर पैसे बचाने में मदद करता है।

हालांकि, खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोग ऑनलाइन सीखने के लिए संघर्ष करते हैं। ऑनलाइन शिक्षा का मूल इंटरनेट है। यदि आप उपकरणों के सामने अधिक समय बिताते हैं तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। स्वयं को अनुशासित करने की क्षमता रखने वालों को ही इस पर विचार करना चाहिए।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 250 शब्द (Online education Essay 250 words in Hindi)

ऑनलाइन होने वाली कोई भी शिक्षा प्रभावी निर्देशात्मक वितरण प्रणाली का एक हिस्सा है जिसे ऑनलाइन शिक्षा के रूप में जाना जाता है। ऑनलाइन शिक्षा उन छात्रों की मदद करती है जिन्हें अपने शेड्यूल पर और अपनी गति से काम करने की आवश्यकता होती है और शिक्षकों को उन छात्रों से जुड़ने में सक्षम बनाती है जो पारंपरिक कक्षा पाठ्यक्रम में नामांकन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।

हर विषय में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा की डिग्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। अब ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाले अधिक कॉलेज और संगठन हैं। ऑनलाइन डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को ईमानदार होना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका शोध एक प्रतिष्ठित और मूल्यवान विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाता है।

शिक्षार्थी तब अधिक प्रभावी ढंग से सीखता है जब प्रत्येक व्यक्ति संवाद और दूसरों के कार्य पाठ्यक्रमों पर टिप्पणियों के माध्यम से अपनी बात या राय व्यक्त करता है। यह विशिष्ट लाभ एक आभासी सीखने के माहौल में प्रदर्शित होता है जो शिक्षार्थी पर केंद्रित होता है और जिसमें अकेले ऑनलाइन सीखने का प्रारूप योगदान दे सकता है।

हमें ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए पूरे शहर या लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है। जब हम ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपने करियर को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं तो हम यथावत बने रह सकते हैं और अपनी वर्तमान नौकरियों को बनाए रख सकते हैं। जो लोग तकनीकी रूप से सुसज्जित या मोबाइल जीवन शैली बनाए रखते हैं – डिजिटल खानाबदोश – ऑनलाइन स्कूली शिक्षा से भी लाभान्वित होते हैं। हम व्याख्यान देख सकते हैं और अपना काम पूरा कर सकते हैं चाहे हम कहीं भी हों।

चाहे हम अंशकालिक या पूर्णकालिक ऑनलाइन शिक्षार्थी हों, समय सारिणी ऑनलाइन सीखने के साथ अधिक प्रबंधनीय है। ऑनलाइन शिक्षा की कम लागत ने इसकी व्यापक अपील में योगदान दिया है। सच्चाई यह है कि संस्थानों या स्कूलों में प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की तुलना में ऑनलाइन पाठ्यक्रम कम खर्चीले हैं। एक विश्वविद्यालय में भाग लेने के दौरान, हमें परिवहन, आवास और भोजन जैसी चीजों के लिए भुगतान करने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा शायद नहीं।

ऑनलाइन शिक्षा के प्रमुख लाभों में से एक इसका अंतर्निहित लचीलापन है, लेकिन इसमें एक पेंच है: व्यक्ति को असाधारण रूप से आत्म-प्रेरित होना चाहिए। शीर्ष ऑनलाइन छात्र अपनी अध्ययन परियोजनाओं के साथ अद्यतित रहने के लिए कई रणनीतियाँ बनाते हैं। अध्ययन के लिए प्रत्येक सप्ताह अलग से समय निर्धारित करना और कुछ ध्यान भटकाने वाले कार्यक्षेत्र को डिजाइन करना दोनों ही बहुत फायदेमंद हो सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 300 शब्द (Online education Essay 300 words in Hindi)

ऑनलाइन शिक्षा एक शब्द है जिसका उपयोग ऑनलाइन होने वाली शिक्षा का वर्णन करने के लिए किया जाता है। ऑनलाइन पाठ्यक्रम दुनिया भर के लाखों छात्रों को अपने घरों में आराम करते हुए सीखने की अनुमति देते हैं। ऑनलाइन शिक्षा के कई अलग-अलग रूप हैं, जिनमें इंटरनेट का उपयोग करते समय शिक्षक के साथ लैपटॉप पर आमने-सामने निर्देश, शैक्षिक वेबिनार और वीडियो, और यहां तक ​​कि दूरस्थ शिक्षा भी शामिल है। अपने लचीलेपन के कारण, ऑनलाइन शिक्षा व्यक्तियों और व्यवसायों दोनों को व्यापक लाभ प्रदान करती है। इससे पता चलता है कि समान ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर सभी भौगोलिक क्षेत्रों के लोग समान डिग्री की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

जबकि छात्र अपने व्यस्त जीवन में सीखने के समय को समायोजित कर सकते हैं, प्रशिक्षक सीखने के कार्यक्रम की कालातीतता और एकाग्रता को अधिकतम करते हैं। एक पूर्वानुमेय कार्यक्रम, छात्र सुधार के अवसर, और शैक्षिक पहुंच और पसंद में वृद्धि करके, ऑनलाइन शिक्षा छात्रों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करती है।

हम ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सलाहकारों और शिक्षकों से सीख सकते हैं, जो हमारे ज्ञान और दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है। छात्रों की चिंता कम हो जाती है क्योंकि वे पारंपरिक कक्षाओं की तुलना में ऑनलाइन सीखने के दौरान अधिक संवाद कर सकते हैं। जब तक किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट से जुड़े गैजेट तक पहुंच है, वे लगभग कहीं से भी सीख सकते हैं।

चूंकि कोई समय सीमा नहीं है, ऑनलाइन शिक्षा आम तौर पर हमें अपनी गति से सीखने की अनुमति देती है। पारंपरिक कक्षा सेटिंग्स की तुलना में ऑनलाइन पाठ्यक्रम आमतौर पर अधिक आरामदायक और मनोरंजक होते हैं। रोजाना एक ही जगह के चक्कर लगाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

ऑनलाइन शिक्षा आमतौर पर सस्ती होती है। इसके अतिरिक्त, पारंपरिक शैक्षिक विधियों की तुलना में, ऑनलाइन शिक्षा कम खर्चीली है। पारंपरिक विश्वविद्यालय कार्यक्रमों के द्वारा, छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने परिवहन, पाठ्यपुस्तकों और जिम, पुस्तकालयों और स्विमिंग पूल जैसी संस्थागत सुविधाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय शिक्षा की कीमत बढ़ाने वाले अन्य खर्चों को कवर करें। दूसरी ओर, ऑनलाइन शिक्षा केवल ट्यूशन और अन्य आवश्यक लागतों के लिए शुल्क लेती है। इस प्रकार, ऑनलाइन शिक्षा अमीरों और वंचितों दोनों के लिए अवसर प्रदान करती है।

इंटरनेट के माध्यम से नई रणनीतियाँ हासिल करना संभव है, जो किसी को अधिक कुशल बनने में मदद करती हैं। पारंपरिक शैक्षिक विधियों की तुलना में, पाठ्यक्रम में समायोजन तुरंत ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऑनलाइन शिक्षा में सफल होने के लिए, संभावित नियोक्ता द्वारा अस्वीकार किए जा सकने वाले कई संदिग्ध संस्थानों से दूर रहने के लिए, उनके लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज और कार्यक्रम का चयन करना चाहिए। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना है कि किसी को स्कूल के प्रोफेसरों और अन्य विद्यार्थियों के संपर्क में रहने की आवश्यकता है। कुंजी प्रभावी समय प्रबंधन है, जो हमें अपने समय का प्रबंधन करने में मदद कर सकती है और नियत कार्यों को समय पर पूरा करने और पूरा करने में मदद कर सकती है।

  • Essay On Computer
  • Education Essay
  • Climate Change Essay
  • Clean India Green India Essay

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 500 शब्द (Online education Essay 500 words in Hindi)

परिचय : ऑनलाइन शिक्षा एक आसान निर्देशात्मक वितरण प्रक्रिया है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से होने वाली कोई भी शिक्षा शामिल है। ऑनलाइन शिक्षण शिक्षकों को उन छात्रों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है जो पारंपरिक कक्षा पाठ्यक्रम में नामांकन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं और उन छात्रों की सहायता करते हैं जिन्हें अपने समय पर और अपनी गति से काम करने की आवश्यकता होती है।

हर विषय में उल्लेखनीय गति के साथ दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन डिग्री प्रदान करने की मात्रा में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों और संस्थानों की संख्या भी बढ़ रही है। ऑनलाइन विधियों के माध्यम से डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को यह सुनिश्चित करने में सावधानी बरतनी चाहिए कि उनका पाठ्यक्रम एक मूल्यवान और विश्वसनीय विश्वविद्यालय के माध्यम से पूरा हो।

ऑनलाइन शिक्षा को तालमेल का लाभ देने के लिए जाना जाता है। यहां नियोजित प्रारूप छात्रों और शिक्षकों के बीच गतिशील संचार के लिए जगह बनाता है। इन संचारों के माध्यम से, स्रोत साझा किए जाते हैं, और एक सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से एक ओपन एंडेड तालमेल विकसित होता है। जब प्रत्येक व्यक्ति दूसरों के कार्य पाठ्यक्रम पर चर्चा और टिप्पणियों के माध्यम से एक दृष्टिकोण या राय देता है, तो इससे छात्र को बेहतर सीखने में लाभ होता है। यह अनूठा लाभ एक छात्र-केंद्रित आभासी सीखने के माहौल में प्रकट होता है जिसमें अकेले ऑनलाइन सीखने का प्रारूप योगदान दे सकता है।

ऑनलाइन कक्षाओं के साथ, हमें किसी दूसरे शहर की यात्रा करने या लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं है। हम जहां हैं वहीं रह सकते हैं और ऑनलाइन डिग्री के साथ अपने करियर को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हुए अपनी वर्तमान नौकरी को बनाए रख सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा डिजिटल खानाबदोशों की भी मदद करती है – कोई ऐसा जो प्रौद्योगिकी-सक्षम या स्थान-स्वतंत्र जीवन शैली का समर्थन करता है। हम कहीं भी हों, लेक्चर देख सकते हैं और अपना कोर्सवर्क पूरा कर सकते हैं।

चाहे हम पूर्णकालिक या अंशकालिक ऑनलाइन छात्र हों, ऑनलाइन शिक्षा का अनुभव बहुत अधिक प्रबंधनीय कार्यक्रम प्रदान करता है। सस्ते होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा को काफी मान्यता मिली है। यह सच है कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम स्कूलों या कॉलेजों में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की तुलना में अधिक किफायती हैं। विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते समय हमें कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं जैसे परिवहन, आवास और भोजन, ऑनलाइन शिक्षा के लिए इस तरह के खर्चों की आवश्यकता नहीं हो सकती है।

ऑनलाइन सीखने के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक इसका अंतर्निहित लचीलापन है, हालांकि, इसमें एक पेंच है, व्यक्ति को बेहद आत्म-प्रेरित होना पड़ता है। सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन छात्र अपने शोध के बारे में अप टू डेट रहने के लिए विभिन्न दृष्टिकोण विकसित करते हैं। पढ़ाई के लिए हर हफ्ते अलग समय निर्धारित करने और कम से कम विकर्षण के साथ कार्यक्षेत्र बनाने जैसी चीजें बहुत मदद कर सकती हैं।

ऑनलाइन शिक्षा निबंध पर निष्कर्ष

ऑनलाइन शिक्षा के संभावित लाभों में शैक्षिक पहुंच में वृद्धि शामिल है; यह एक उच्च गुणवत्ता वाला सीखने का अवसर प्रदान करता है, छात्रों के परिणामों और कौशल में सुधार करता है, और शैक्षिक विकल्प विकल्पों का विस्तार करता है। इसलिए, ऑनलाइन शिक्षा के कारण डिग्री पाठ्यक्रम या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्थान, समय और गुणवत्ता को अब कारकों के रूप में नहीं माना जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

भारत सरकार द्वारा कौन सा शिक्षण मंच शुरू किया गया है.

स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है।

भारत में सीखने का सबसे बड़ा मंच कौन सा है?

Unacademy को भारत में सबसे बड़ा सीखने का मंच माना जाता है।

ऑनलाइन शिक्षा छात्रों को कैसे प्रभावित करती है?

ऑनलाइन सीखने से छात्रों को वास्तविक दुनिया में अपना रास्ता बनाने से पहले स्वतंत्र शिक्षार्थी बनने में मदद मिली है।

क्या छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अच्छी हैं?

ऑनलाइन कक्षाओं का महत्व यह है कि वे पारंपरिक शिक्षण प्लेटफार्मों की तुलना में अधिक सुविधाजनक और लचीले हैं।

छात्र ऑनलाइन सीखना क्यों पसंद करते हैं?

बहुत कम बजट में ऑनलाइन पाठ्यक्रम आसानी से उपलब्ध हैं। सुविधा और लागत के अलावा, बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रमों की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि वे सीखने का एक बेहतर तरीका बन गए हैं।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध- Essay on Online Education in Hindi

In this article, we are providing an Essay on Online Education in Hindi ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध | Nibandh in 200, 300, 500, 600, 800, 1000 words For Students. Online Shiksha Ka Mahatva Par Nibandh

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध- Essay on Online Education in Hindi

online education essay hindi

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व- Online Shiksha Ka Mahatva Par Nibandh

प्रस्तावना- Introduction

ऑनलाइन शिक्षा क्या है- What is Online Education

online education essay hindi

ऑनलाइन शिक्षा अर्थात नए समय की डिजिटल शिक्षा है, जहां लोगों को कम समय में और कम पैसे में घर बैठे अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। ऑनलाइन शिक्षा अभी तक स्कूलों और कॉलेज में एक विकल्प है लेकिन भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा को प्राथमिकता भी दी जा सकती है।

ऑनलाइन शिक्षा के बारे में जानकारी- Information about online education

समय बदला और कुछ ही समय में पूरी दुनिया पर स्मार्टफोन और इंटरनेट ने अपना कब्जा जमा लिया। इंटरनेट ने मानव की सहूलियत के लिए बहुत सारे काम किए जिसमें से एक काम है ऑनलाइन शिक्षा (online education), जिसने दुनिया के पढ़ने के तरीको को ही बदल दिया। जो शायद कुछ समय पहले सोचना भी नामुमकिन था वो परिवर्तन आया है ऑनलाइन शिक्षा के बाद। कोरोना महामारी के दौरान सम्पूर्ण दुनिया के थम जाने के बाद भी शिक्षा के माध्यम नहीं रुके और हर घर में ऑनलाइन शिक्षा ने बता दिया कि हम तैयार हैं हर परेशानी से निपटने के लिए।

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व- Online Shiksha Ka Mahatva

कोरोना महामारी से पहले तक ज्यादातर शिक्षा सिर्फ कॉलेजों और स्कूलों की चारदीवारी में बंद थी लेकिन अब शिक्षा सार्वजनिक तरीके से उपलब्ध है सबके लिए वो भी आसानी से, बिना कहीं जाए घर पर बैठे-बैठे ही। वैसे तो ऑनलाइन शिक्षा हमारे पास एक विकल्प था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन शिक्षा ही हमारे लिए सिर्फ एक अकेला विकल्प बचा है।

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा के जरिए हमने हमारी शिक्षा व्यवस्था को रोकने नही दिया जिसका ही परिणाम हे की बच्चो का शिक्षा के छेत्र में काफी नुकसान होने से बच गया और इसही वजह से हमने अपने ऑफ़लइन एजुकेशन (offline education) को ऑनलाइन एजुकेशन (online education) में परिवर्तित कर लिया है।

आज के समय में मध्यम वर्ग के बच्चों के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वह दूसरे शहर में जाकर अपनी पढ़ाई कर सकें लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प के आ जाने के बाद बच्चे अपने घर पर रहकर एक अच्छी क्वालिटी (quality) एजुकेशन का लाभ उठा सकते है और साथ ही साथ अपने समय और पैसे की परेशानी को भी कम कर सकते है वही दूसरी तरफ ऑनलाइन शिक्षा से पहले तक ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के कम विकल्प थे, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा से प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर भी कुछ हद तक अंकुश लगा है। ऑनलाइन शिक्षा में फीस की कमी के साथ ही पढ़ाई के बेहतर विकल्प भी निकलकर सामने आए हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के साधन- Online education tools

ऑनलाइन शिक्षा के लिए दो मत्वपूर्ण कड़ी है  जिसमे ” इंटरनेट ” और इंटरनेट डिवाइसेस सामिल हैं। इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल या कंप्यूटर में  यूट्यूब, गूगल मीट, टेलीग्राम, लाइव वीडियो जैसे साधनों द्वारा घर बैठे शिक्षा को प्राप्त किया जा सकता है इसी शिक्षा को ऑनलाइन शिक्षा भी कहते हैं ।

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे- Advantage of Online Education in Hindi

  • बच्‍चे ऑनलाइन क्लासेस की वजह से  वीडियो चैट से क्‍लास कर रहे हैं, जिससे वो तकनीकी तौर पर निपुण हो रहे हैं। यही वजह है कि आज की तारीख में तकरीबन सभी बच्‍चों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट(electronic gadget) की अच्छी खासी जानकारी है।
  • शिक्षक और विद्यार्थी अपनी सहूलियत के समय का चुनाव करके ऑनलाइन से जुड़ सकते है और साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन के आने से टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ा है और शिक्षण व्यवस्था में भी काफी बदलाव देखने को मिला है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा किसी भी कर्फ्यू या लॉकडाउन की स्थिति में विद्यार्थी पर शिक्षा की कोई भी बाध्यता नही आ सकता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा बच्चे क्लासरूम से निकल कर उनके पसंदीदा डिवाइस (स्मार्टफोन, लैपटॉप) में पढ़ाई कर सकते हैं जिससे उनका पढ़ाई में भी लगाव बढ़ेगा।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान- Disadvantage of Online Education in Hindi कहते हैं ना हर किसी के दो पक्ष होते हैं एक अच्छा और एक बुरा, ऑनलाइन शिक्षा में भी गुणों के साथ कुछ दोष भी हैं जैसे कि-

  • ऑनलाइन शिक्षा कंप्यूटर डेस्कटॉप या मोबाइल स्क्रीन पर प्रसारित होती है, जिससे लगातार नजर गढ़ाए रखने से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थी का मूल्यांकन ठीक ढंग से नही किया जा सकता है और विधार्थी के अनुसाशन पर भी फर्क पड़ता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के जरिए सिलेबस को पूरा कराने में अधिक समय लगता है और कभी कभी किसी टेक्निकल प्रॉब्लम   (techniquel problem) की वजह से क्लास अच्छे से नही हो पाती हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी की  संभावना बहुत होती है और कभी कभी विद्यार्थी को उतना अच्छे से समझ नहीं आता है जितना कि क्लास रूम में बैठकर समझ आता है।

ऑनलाइन शिक्षा में भविष्य की उपलब्धियां- Future achievements In Online Education

मनुष्य अपने जीवन मे बहुत व्यस्त हो गया है जिससे भविष्य में उसके पास समय की बहुत कमी होगी। ऑनलाइन शिक्षा भविष्य के लिए एक बेहद सटीक कदम है। जिससे बच्चों का समय बचेगा और कम समय में अलग-अलग तरह की शिक्षा आसानी से प्राप्त की जा सकेगी और काफी लोग कहीं भी कभी भी और कुछ भी सीख सकेंगे।

आने वाले भविष्य में डिजिटल सिस्टम होगा जिसके लिए शिक्षा के डिजिटल रूप को भी तैयार किया जा रहा है। कहते हैं न ” आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है ” कोरोना महामारी के कारण जब दुनिया थम गई है तब समय की जरूरत ने कुछ ही समय मे ऑनलाइन शिक्षा को हम सब के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा कर दिया है।

इसी के साथ ऑनलाइन शिक्षा नए रोजगार की दृष्टि से भी अपना एक मार्केट बना रहा है, भारत में ऑनलाइन शिक्षा का मार्किट वर्ष 2017 तक  लगभग $ 240 मिलियन डॉलर तक ही था, लेकिन वर्ष 2021 के अंत तक इसके $1.90 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अंदेशा है और भविष्य में कई बड़ी कंपनियों के ऑनलाइन शिक्षा के मार्किट में आने की संभावनाएं भी दिख रहीं हैं।

उपसंहार- Conclusion

मुश्किल समय दुनिया को बहुत कुछ सिखा के जाता है, वहीं कोरोना महामारी ने दुनिया को बहुत कुछ सिखाया और उसके साथ ही हम सबके सामने बहुत से ऐसे विकल्पों को कुछ महीनों में तैयार कर दिया जिन्हें वास्तविकता में आने में कई साल लग जाते। ऑनलाइन शिक्षा उनमें से ही एक विकल्प है, आशा है भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा दुनिया में कई बड़े परिवर्तन करेगी।

———————————–

दोस्तों आपके इस लेख के ऊपर (Online Education) पर क्या विचार है? हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।

‘ऑनलाइन शिक्षा’ ये हिंदी निबंध class 1,2,3,4,5,7,6,8,9 10,11,और 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है और वो लोग भी जो जानना चाहते है कि Online education क्या होता है । यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi

online shiksha ka mahatva bataiye

Online shiksha hindi essay

ऑनलाइन शिक्षा क्या है।

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व।

Essay Importance of online education in Hindi

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 1000 शब्दों में।

Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Online Education in Hindi

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Online Education in Hindi

आज के इस लेख में हमने ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Online Education in Hindi) के विषय में पूरी जानकारी दी है। जिसमें आप जानेंगे अनलाइन क्लास या शिक्षा क्या है? और इससे होने वाले लाभ और हानी।

Table of Content

शिक्षा व्यक्ति के विकास और समुदाय की समृद्धि के लिए योगदान का कार्य करती है। शिक्षा के बिना एक सभ्य समाज की कल्पना करना मुश्किल है। शिक्षा ही है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करता है।

रिसर्च बताती है कि ऑनलाइन शिक्षा ने इनफार्मेशन को बढाया है और टाइम को कम किया है। देखा जाये तो आज लॉकडाउन खुलने के बाद भी बच्चो की सेफ्टी को देखते हुए स्कूल बंद चल रहे है।

उनकी ऑफलाइन एजुकेशन अब ऑनलाइन क्लासेज (online classes) के माध्यम से दी जा रही है आज ऑनलाइन क्लासेज ने एजुकेशन का एक नया रास्ता खोल दिया है जो भविष्य में और अधिक विकसित होने के चांसेस है। ऑनलाइन एजुकेशन से बच्चो में ख़ुशी देखने को मिलती है।

क्या है ऑनलाइन शिक्षा? What is Online Education?

दोस्तों आज ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा का एक ऐसा माध्यम बन गया है, जिसके माध्यम से बच्चे घर बैठे ही अपने टीचर से इंटरनेट से जुड़कर देश के किसी भी कोने या प्रांत में रहकर पढ़ सकते है। इसे लोग ऑनलाइन क्लासेज भी कहते हैं।

ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे Advantages of Online Education

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली कई संचार मोड का उपयोग करके, शिक्षकों और छात्रों दोनों को विचारों और जानकारी का आदान-प्रदान करने और देश के किसी भी कोने से काम करने का मौका देती है।

1. समय की बचत It Saves Time

ऑनलाइन एजुकेशन होने से बच्चो का स्कूल जाने में लगने वाले समय की बचत होती है। कई बार बच्चो को शिक्षा के लिए दूर जाना होता है जिसकी बजह से उन्हें थकान का भी अनुभव होता है जिसके कारण वो एकाग्र होकर पढाई नही कर पाते और एक्स्ट्रा एक्टिविटी जैसे डांस, म्यूजिक आदि से दूर रह जाते है। ऑनलाइन शिक्षा से उनका समय बचता है ।     

2. सुविधाजनक Convenient

3. टेक्नोलॉजी से रूबरू interact with technology.

जैसा की हम सभी जानते है कि बच्चो की ऑनलाइन शिक्षा चल रही है और विडियो चैटिंग के माध्यम से क्लासेज ली जा रही है ऐसे में बच्चे नयी टेक्नोलॉजी सीख रहे है और इससे रूबरू हो रहे है।

4. पैसों की बचत Saves Money

5. टेक्नोलॉजी से शिक्षण व्यवस्था में बदलाव change in education system.

ऑनलाइन क्लासेज से शिक्षण संबंधित उपयोग जैसे फाइल, लिंक और वीडियो भेजने के कारण शिक्षक अपनी रचनात्मक शिक्षा को विद्यार्थियों तक पहुंचाने में सक्षम रहते है। जिससे बच्चो को विभिन्न प्रकार से पढ़ने का भरपूर मौका मिलता है।

7. सीखने की ललक बढ़ना Increase learning ardor

ऑनलाइन एजुकेशन के नुकसान disadvan of online education, 1. माहौल ना मिलना no interaction and friendly atmosphere.

बच्चो को सीखने का एक माहौल नही मिल पाता और जो प्रतिस्पर्धा के कारण बच्चे आगे बढ़ने का प्रयास करते है वही ऑनलाइन में नही हो पाता। ऑनलाइन क्‍लासेस में स्कूल जैसा माहौल न होने से बच्चों का पढ़ाई में मन भी कम लगता है।

2. इंटरनेट का गलत उपयोग Wrong use of Internet

3. आत्म मूल्यांकन में कमी lack of self-assessment.

परन्तु ऑनलाइन शिक्षा में आत्म मूल्यांकन की कमी देखने को मिलती है। ऑनलाइन शिक्षा में बच्चे ऑनलाइन बुक पढ़ते है जब कि स्कूलों में विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से रूबरू होते है।

4. आंखों और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव Bad effects on Eyes and Health

5. छात्रों को समझने में समस्या problem in understanding by students, 6. इंटरनेट का होना अनिवार्य internet is mandatory.

ऑनलाइन एजुकेशन में इन्टरनेट का होना जरुरी है यदि किसी जगह इन्टरनेट उपलब्ध नही है उस स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा कराना मुश्किल है।

7. अनुशासन की कमी Lack of Discipline

स्कूल की क्लास में पढाई एक अध्ययन सूची और निश्चित अवधि के लिए होती है लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में ऐसी कोई विशेष शिक्षा सूची तैयार नहीं हुई है। साथ ही बच्चे स्कूल में जितने अनुशासित रह सकते है उतना ऑनलाइन क्लासेज में गंभीर नहीं होते है।

8. उत्साह में कमी Lack of Enthusiasm

निष्कर्ष conclusion.

आज टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है कि हम घर बैठे ही शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ कुछ भी कर सकते है। आज ऑनलाइन एजुकेशन ही एक ऐसा साधन बना हुआ है जिससे बच्चे अपने टीचर से लगातार रूप से कनेक्ट है और बिना व्यवधान के अपनी पढाई को सुचारू रूप से चालू रखे हुए है।

online education essay hindi

Similar Posts

जयपुर के हवामहल का इतिहास jaipur hawa mahal history in hindi, अखिल भारतीय मुस्लिम लीग all india muslim league in hindi, जीभ घुमा देने वाले 22 टंग ट्विस्टर funny tongue twister for kids hindi, चौसा का युद्ध (कब, कहाँ, किसके बीच हुआ, परिणाम), 2020 प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान pradhan mantri jan arogya abhiyan in hindi, नारी शिक्षा पर निबंध essay on women education in hindi (1000+ words), leave a reply cancel reply.

online education essay hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

online education essay hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

online education essay hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

online education essay hindi

  • Essays in Hindi /

एक सुनहरे कल की शुरुआत ऑनलाइन शिक्षा : परीक्षा में ऐसे लिखे इस विषय पर निबंध

' src=

  • Updated on  
  • जनवरी 8, 2024

ऑनलाइन शिक्षा

शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है सीखना या सिखाना। शिक्षा हम किसी भी माध्यम के द्वारा ग्रहण कर सकते है। शिक्षा मनुष्य को बौद्धिक रूप से तैयार करती है। वैसे ही आज के आधुनिक युग में शिक्षा प्राप्त करने का एक सरल तरीका है ऑनलाइन शिक्षा। आधुनिक समय में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली एक वरदान की तरह है। यह निबंध लिखने का महत्वपूर्ण विषय है। इसलिए कई बार छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के बारे में निबंध तैयार करने को दिया जाता है। तो आइए देखते हैं ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध क्या है।

This Blog Includes:

ऑनलाइन शिक्षा क्या है, ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 200 शब्दों में निबंध , ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 400 शब्दों में निबंध, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली कठिनाइयां और सम्भावनाएं, ऑनलाइन शिक्षा के फायदे, ऑनलाइन शिक्षा के हानियाँ, ऑनलाइन शिक्षा का प्रभाव, ऑनलाइन शिक्षा के प्रकार, ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता.

जैसे कि हम पारंपरिक रूप से गुरुकुल या कक्षा में जाते हैं और उनके शिक्षक के सामने बैठकर उनका ज्ञान प्राप्त करते हैं। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में इसे शिक्षा का नवीनतम रूप माना जाता है, हम अपने शिक्षक से इंटरनेट से मिलते हैं और लैपटॉप या सेलफोन के माध्यम से उनसे मिलते हैं और अपना ज्ञान प्राप्त करते हैं।

वर्ष 1993 से ऑनलाइन शिक्षा को वैध शिक्षा माध्यम के रूप में भी स्वीकार किया गया है। जिन्हें प्रयुक्त भाषा में दूरस्थ शिक्षा कहा जाता है। इसमें निर्धारित पाठ्यक्रम को VS/ डीवीडी और इन्टरनेट के माध्यम से शिक्षा दी जाती हैं। बड़ी बड़ी सेवाओं जैसे सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग और मेडिकल, कानून आदि की शिक्षा भी आज कई संस्थान ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहे हैं।

संकेत-बिंदु:

  • टेक्नोलॉजी से बदलाव
  •  समय और पैसे दोनों की बचत
  • नोट्स बनाने का डर नहीं

बदलते परिवेश में टेक्नोलॉजी में भी कई बदलाब हुए है और इसके उपयोग भी बड़े है। टेक्नोलॉजी के वजह से शिक्षा लेने की पद्दति में भी बहुत से परिवर्तन देखने को मिले हैं । आज ऑनलाइन शिक्षा में उपयोग होने वाली शिक्षण सम्बंधित सामग्री, टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी जा सकती है।ऑनलाइन शिक्षा से समय बचता है।साथ ही, छात्र शिक्षा को अपने घर में आराम से ले सकते हैं। बच्चे लगातार अपने शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा से पढ़ने के नए तरीकों को सिखाते हैं और पढ़ने में भी रूचि रखते हैं यही नहीं ऑनलाइन शिक्षा में ट्यूशन या बड़े -बड़े कोचिंग सेंटर का खर्च भी बचता है । उदाहरण के लिए राजस्थान सरकार ने स्माइल प्रोजेक्ट के तहत स्कूली बच्चों को व्हाट्सएप्प के जरिये रोजाना स्टडी मेटेरियल विडियो ऑडियो आदि पहुचाएं जाते हैं. इस नई पहल से शिक्षा व्यवस्था बाधित होने की बजाय अधिक आसान हुई हैं. बदलते अध्ययन वातावरण ने मनोरंजन को ओर भी  रोमांचित बनाता  है।थकान और अच्छी दैनिक लागत बचत ऑनलाइन शिक्षा के समय से बचाया जाता है।ऑनलाइन शिक्षा में, आप कक्षाओं से डरते नहीं हैं कि और आप सावधानी से  शिक्षक के साथ नोट्स लेते हैं। ऑनलाइन शिक्षा में आप अपने वीडियो को फिर से देख सकते हैं  इस प्रकार आप याद नोट्स बनाने का डर नहीं है।

  • DIKSHA PORTAL
  • वन नेशन-वन प्लेटफॉ
  • स्वंय प्रभा डीटीएच
  • ‘डिजिटली ऐक्सेसिबल इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (DAISY) 
  • पढ़े भारत ऑनलाइन

ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन शिक्षा हमारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने PM eVIDYA नामक प्रोग्राम की शुरआत की  | कोरोना महामारी संकट ने शिक्षा जगत के सामने जो चुनौती खड़ी कर दी है।  PM eVIDYA के अंतर्गत 100 विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत जाएगी | इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा  DIKSHA PORTAL के माध्यम से स्कूली शिक्षा पर जोर दिया गया है | 1 से 12  कक्षा के  छात्रों को  “वन नेशन-वन प्लेटफॉर्म” के तहत ई-कंटेंट और QR कोड आधारित किताबें मुहैया कराई जाएगी |  अंतर्गत राज्यों के द्वारा भी महत्वपूर्ण सयोग प्रदान कारण की योजना है  | “वन नेशन-वन प्लेटफॉर्म” में  पढ़ाई के लिए रेडियो, कम्युनिटी रेडियो और पॉडकास्ट्स के जरिए शिक्षा ग्रहण करने पर ज़ोर दिया जायेगा | 

भारत सरकार द्वारा छात्रों , शिक्षकों और अभिभावकों के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट ,मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सहायता के लिए मनोदर्पण योजना की शुरुआत की जाएगी | साथ ही स्वंय प्रभा डीटीएच के जरिए बच्चों को पहले से शिक्षा दी जा रही थी। इसमें 12 और चैनल जोड़े जाएंगे जिसमे लाइव सेशन का  टेलिकास्ट  स्काईप के जरिए किया जाएगा, प्रतिदिन 6 घंटे की पाठ्यक्रम सामग्री होगी और तीन रिपीट टेलीकास्ट के साथ सप्ताह के सभी दिनों में 24 x7 करने की व्यव्य्स्था है ।इसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों भी छात्रों के द्वारा लाभ उठाने की व्यव्य्स्था है । टाटा स्काई और एयरटेल टीवी से भी समझौता किया गया है ।  दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल  ‘डिजिटली ऐक्सेसिबल इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (DAISY) के तहत इ कंटेंट प्रोग्राम लाया जाएगा, जिसके अंतर्गत दिव्यांग छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोर्सों की शुरूआत की जाएगी। मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को पहले से ही ऑनलाइन की ओर ले जाने की सरकार की मुहिम चल रही थी, जिसने कोरोना संकट ने अब और तेज गति दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय  इसे लेकर पढ़े भारत ऑनलाइन जैसी  मुहिम शुरु की है। जिसमें कई कोर्स को भविष्य में भी ऑनलाइन पढ़ाने की तैयारी है। यूजीसी ने इसके लिए पूरा प्लान जारी कर दिया है, जिसके तहत विश्वविद्यालयों को अब कोर्स का 25 फीसद हिस्सा ऑनलाइन ही पढ़ाना अनिवार्य होगा | 

ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार का ध्यान इस पर भी है की  शिक्षकों को इसके लिए तैयार करा जाए । यही वजह है कि स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की तैयारी है। फिलहाल इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) और एनसीईआरटी को पूरा प्लान तैयार करने का कार्यभार  सौंपा गया है।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 500 शब्दों में निबंध

  • प्रस्तावना 
  • ऑनलाइ शिक्षा प्रणाली में कठिनाइयां और सम्भावनाएं
  • ऑनलाइन शिक्षा के फायदे व नुकसान 
  • ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को सुधारने के उपाय
  • उपसंहार  

इंटरनेट उपकरणों का उपयोग करके विद्यार्थी और शिक्षक संवाद स्थापित करते है। ऑनलाइन शिक्षा को सरल भाषा  में इंटरनेट आधारित शिक्षा व्यवस्था कहते है। आज एक क्लिक पर आप सारी सूचना मिल जाती जाती है। वैसे तो ऑनलाइन शिक्षा काफी समय हमारे बीच मौजूद है। पिछले कई सालों से अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम की उपलब्ध्ता के कारण शिक्षा के छेत्र में इतनी गम्भीरता से नहीं लिया जाता था।  मगर लॉकडाउन के कारण तेजी से इसका उपयोग बढ़ा, जिसके कारण विद्यार्थी वर्चुअल रूप से अपनी शिक्षा को अनवरत रूप से जारी रख सके ।

अभी ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पर अमल इतनी  नहीं हुआ है | ये अपनी आंरभिक चरण में है |  महामारी के चलते शिक्षण संस्थानों और छात्रों को इसके अनुरूप ढालना एक चुनौती के समान है | इंटरनेट प्रणाली अभी तक कुछ छात्रों तक सीमित है इसका सब छात्र इसका लाभ नहीं उठा पाते है | इंटरनेट स्पीड भी एक  बड़ी समस्या  है |शैक्षिक दूसरा कारण आज भी कई माध्यम वर्गी परिवारों में स्मार्टफोन जैसी मूल सुविधा उपलब्ध नहीं | हर शिक्षा संस्थान का अपना शैक्षिक बोर्ड, विश्वविद्यालय है जिसमे अलग अलग पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा ग्रहण की जाती है | पाठ्यक्रम की असमानता सबसे बड़ी चुनौती है | कई विषयो में व्यहवारिक शिक्षा की जरुरत होती है |   तकनीकी समझ भी सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि ये शिक्षा प्राप्त करने का नया माध्यम है |ऑनलाइन शिक्षा में सम्भावनाओ की बात करे तो आधुनिक युग में इसका उपयोग बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा है | आज कल कम्प्टीशन की तैयारी करा रहे संस्थान इस पदत्ती का उपयोग कर के पड़ा रहे है| अन्य शिक्षा संस्थानो में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है | आने वाले समय में भारत मे इस शिक्षा प्रणाली में अपार अवसर है| 

ऑनलाइन शिक्षा उन लोगों के लिए सुविधा जनक है जो काम करते हुए या घर की देखभाल करने के साथ अपनी पढ़ाई रखें चाहते है । वह सुविधा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है। यह एक नयी शिक्षा प्रणाली है जो हर देश अपना रहा है। छात्रों को ज़रूरत है कि वह मन और ध्यान केंद्रित करके |  जो छात्र ऑनलाइन शिक्षा को ग्रहण करने में असमर्थ है उनके लिए निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था करने की ज़रूरत है ताकि शिक्षा से कोई वंचित ना रहे।ऑनलाइन शिक्षा एक उम्दा  माध्यम है जहाँ छात्रों को  शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ: यहाँ कुछ बिन्दुओं के जरिये इस नवीन प्रणाली के फायदों को समझने का प्रयास करते हैं|

  • ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से छात्र  घर में बैठे घर या विदेश में शिक्षा ग्रहण कर सकते है और अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते है |    
  • ऑनलाइन शिक्षा से आप किसी भी विषय मे या टॉपिक को समझ सकते है और उसके बारे मे जान सकते है जिससे की आप अपने ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकते है। 
  • कई छात्र ऐसे भी है जो कोचिंग ससेंटर जाना चाहते है लेकिन दूर की वजह वे नहीं जा पाते है तो इसका लाभ उठा कर शिक्षा गृह कर सकते है |
  • छात्र कोई भी समस्या आने बार शिक्षकों से समाधान ले सकते है साथी ही किसी भी वीडियो को बार बार देखर या रिकॉर्ड  कर के अध्ययन कर सकते है |  

नीचे दिए गये बिन्दुओं की मदद से इस शिक्षण प्रणाली की हानियों के बारें में भी जानते सकते हैं-

  • अगर देखा जाये तो शिक्ष और छात्र अधिकतर आठ घंटे ऑनलाइन टाइम बिताते ही जो की मानसिक और शारीरिक स्तिथि के नुकसानदेह है| 
  • ऑनलाइन से सबसे बड़ा नुकसान यही है कि माता -पिता चाहे उनके आर्थिक स्थिति के उलट जाकर बच्चों को मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर जैसी सुविधा उपलब्ध करा दे लेकिन क्या बच्चे उससे सही शिक्षा ले रहे है इन बातों से वो अनजान रहते है।  
  • ऑनलाइन शिक्षा , शिक्षक और छात्रों के सामंजस्य स्थापित नहीं कर पाते | लेकिन अगर शिक्षा पारपरिक हो तो बच्चा उसकी वक़्त विषय के बारे में बात कर सकता है | 
  • जब कोई छात्र स्कूल में पढाई में ध्यान नहीं लगा पाता तोऑनलाइन में कैसे ध्यान केन्द्रत कर पायेगा | 

कोरोना महामारी ने पिछले 2 वर्षों में दुनिया भर में शिक्षा और शैक्षिक प्रणालियों को अत्यधिक प्रभावित किया है। कोरोना के प्रभाव को कम करने की कोशिशो में दुनिया भर की शिक्षण संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। पूरी दुनिया में 100 करोड़ के आसपास शिक्षार्थी स्कूल बंद होने के कारण प्रभावित हुए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि विद्यार्थी शिक्षा कैसे ग्रहण करें। इसके लिए कई बड़ी संस्थओं ने इसका एक ही हल निकाला वो है ऑनलाइन शिक्षा। जिसका असर हर जगह देखा जा सकता है।

ऑनलाइन शिक्षा एक प्रकार से कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा से प्राप्त की जा रही है। ऑनलाइन शिक्षा के लिए कम्प्यूटर और कई तरह के गैजेट्स का सहारा लिया जाता है। पर इसके लिए इंटरनेट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, इस बात पर हमें ध्यान देना होगा।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध में जानते हैं कि ऑनलाइन शिक्षा के प्रकार क्या-क्या हैं-

  • सिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था: यह रियल टाइम लर्निंग या लाइव टेलीकास्ट लर्निंग है। इस शैक्षिक व्यवस्था में एक ही समय में शिक्षक और छात्रों के मध्य संवाद स्थापित होता है तथा अध्ययन की गतिविधियां संचालित की जाती हैं। ऑडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव चैट तथा वर्चुअल क्लासरूम आदि इसके उदाहरण हैं।
  • असिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था: इस शैक्षिक प्रणाली में छात्र अपनी स्वेच्छा से जब चाहे दी गई अध्ययन सामग्री को पढ़ या देख व सुन सकता हैं। इसमें रिकोर्डड क्लास विडियो, ऑडियो ई बुक्स, वेब लिंक्स, प्रेक्टिस सेट आदि सम्मिलित हैं। भारत में अधिकतर लोग इस शैक्षिक पद्धति के जरिये पढना पसंद करते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध में जानते हैं कि ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता क्या है-

  • ऑनलाइन  शिक्षा के माध्यम से छात्र एक्टिव रहकर व्यक्तिगत रूप से अपने नॉलेज और दक्षताओं का स्वयं निर्माण करता है। परिणाम स्वरूप वह स्वयं ही सीखता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थी घर के अतिरिक्त किसी भी जगह से पढ़ाई कर सकते हैं। जैसे हॉस्टल से, महाविद्यालय से, सायबर कैफे से आदि। इससे आर्थिक दृष्टि से अक्षम विद्यार्थी भी उपयोगी विषयवस्तु का अध्ययन तथा शिक्षक प्रशिक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शिक्षा द्वारा 24 घंटे एवं सप्ताह के सातों दिन अध्ययन किया जा सकता है। अत: इसमें विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन कर सकता है। 
  • ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थी वेब कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विषयवस्तु एवं प्रकरण पर किसी विषय विशेषज्ञ अथवा परस्पर अंत:क्रिया करते हुए अधिगम कर सकते हैं। जिसके कारण उनके पूर्व ज्ञान में वृद्धि होती है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी दूर-दूर बैठे हुए भी एक साथ एक समूह में अध्ययन कर सकते हैं। जिससे उनका समाजीकरण भी होता है।

ऑनलाइन शिक्षा के कारण बच्चों को अब उतना समय पढ़ाई में नहीं लगाना पड़ता जितना स्कूल में खर्च करना पड़ता था। उनके समय की बचत होती है। इसके अलावा, बच्चे अब स्कूल जाने से ऊब नहीं रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण लाभ है। ऑनलाइन शिक्षा से स्कूली बच्चों का समय बचेगा और उन्हें अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली (ई-लर्निंग) को सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक समर्थित शिक्षा और अध्ययन के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो स्वाभाविक तौर पर क्रियात्मक होते हैं और जिनका उद्देश्य शिक्षार्थी के व्यक्तिगत अनुभव, अभ्यास और ज्ञान के सन्दर्भ में ज्ञान के निर्माण को प्रभावित करना है।

ऑनलाइन शिक्षा से समय बचता है। साथ ही, छात्र शिक्षा को अपने घर में आराम से ले सकते हैं। बच्चे लगातार अपने शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा से पढ़ने के नए तरीकों को सिखाते हैं और पढ़ने में भी रूचि रखते हैं यही नहीं ऑनलाइन शिक्षा में ट्यूशन या बड़े -बड़े कोचिंग सेंटर का खर्च भी बचता है।

स्मार्टफोन के जरिये अब वे सारे काम कहीं भी और कभी भी आसानी से निपटाये जा सकते हैं, जिसके लिए घर में डेस्कटॉप के सामने बैठ कर घंटों काम करना होता था। तकनीकी साक्षरता और विकास के साथ कदमताल करने में मोबाइल तकनीक अहम भूमिका अदा कर रही है।

आशा करते हैं कि आपको ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। इसी प्रकार के  अन्य निबंध से जुड़े ब्लॉग्स  पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

Very satisfied information

आपका बहुत-बहुत आभार। ऐसे ही आप हमारी https://leverageedu.com/ वेबसाइट पर बने रहिये।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

online education essay hindi

Resend OTP in

online education essay hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

online education essay hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

logo

Essay On Online Education : ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध

Meena Bisht

  • July 11, 2020
  • Hindi Essay

Essay On Online Education : ऑनलाइन शिक्षा पर हिंदी निबंध 

Essay On Online Education

ऑनलाइन शिक्षा पर हिंदी निबंध .

Content / संकेत बिंदु / विषय सूची

  • ऑनलाइन शिक्षा क्या है ?(What is Online Education)
  • ऑनलाइन शिक्षा से लाभ (Advantage Of Online Education)
  • ऑनलाइन शिक्षा का नकारात्मक पहलू (Disadvantage Of Online Education)

Note- ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली : ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से लाभ और इसको बेहतर बनाने के उपाय पढ़ने के लिए Link पर Click करें। —  Next Page  

हम आज भी अपने बच्चों को स्कूल की क्लास रूम में बिठाकर ही शिक्षा ग्रहण कराने में ज्यादा विश्वास करते हैं। लेकिन विगत कुछ वर्षों से हमारे देश में ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) भी काफी लोकप्रिय हुई है।

कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण पूरे देश में हुए लॉकडाउन की वजह से जब सारे शिक्षण संस्थाएं बंद हो गई। तब बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा का मजबूत सहारा मिला। लगभग सभी स्कूलों के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो। और आज देश के अधिकतर विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से जुड़कर काफी खुश भी हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा क्या है ? (What is Online Education)

ऑनलाइन शिक्षा , शिक्षा का एक ऐसा माध्यम है जिसमें शिक्षक और बच्चे स्कूल की एक क्लास रूम में बैठकर ब्लैक बोर्ड के माध्यम से पढ़ने के बजाय इंटरनेट के माध्यम से जुड़ कर अपने घर बैठे-बैठे पढ़ाई करते हैं।लेकिन ऑनलाइन शिक्षा लेने के लिए बच्चे के पास है एक कंप्यूटर या लैपटॉप या स्मार्टफोन के साथ-साथ एक इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है। 

इस माध्यम से शिक्षक अपने घर बैठ कर या दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर अपने विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर सकता है। शिक्षक अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्काइप , जूम , गूगल क्लासरूम आदि ऐसे अनेक ऐप के जरिए अपने विद्यार्थियों से जुड़ सकते हैं। 

इस तरह की शिक्षा देने के लिए शिक्षक को अपने विद्यार्थियों के साथ अपने कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करनी पड़ती है। ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चे अपने घर बैठे बैठे अपने टीचर को आराम से देख या सुन सकते हैं। और उनसे हर तरह के सवाल जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं को दूर भी कर सकते हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा से लाभ (Essay On Online Education)

शिक्षा या ज्ञान प्राप्त करना हर व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है और अच्छी शिक्षा देश के प्रत्येक नागरिक को मिलना ही चाहिए। शिक्षा ही व्यक्ति का संपूर्ण विकास कर सकती हैं। उसके बौद्धिक , मानसिक व आर्थिक स्तर को ऊंचा कर सकती हैं। उसके सोचने समझने की शक्ति का विकास कर सकती हैं।

अच्छी शिक्षा हासिल करके ही अच्छे एवं सुरक्षित भविष्य की नींव डाली जा सकती है। इसीलिए  एक सुरक्षित भविष्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी शिक्षा लेना अनिवार्य है। और ऑनलाइन शिक्षा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।  ऑनलाइन शिक्षा से कई फायदे हैं। 

ऑनलाइन शिक्षा घर बैठे-बैठे इंटरनेट के माध्यम से मिलने वाली शिक्षा है।इसलिए यह शिक्षा विद्यार्थी न सिर्फ अपने देश से बल्कि विदेशों की शिक्षण संस्थाओं से भी हासिल कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा व्यक्ति घर बैठे-बैठे हासिल कर सकता है। जिससे विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थाओं , कोचिंग संस्थाओं या स्कूलों में जाने वाले समय की बचत होती है। साथ ही साथ यात्रा में लगने वाले पैसे की भी बचत हो जाती हैं।

छात्र अपने समय व सुविधा के हिसाब से ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं।और शिक्षक द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन क्लास की रिकॉर्डिंग भी की जा सकती हैं। ऐसे में अगर किसी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लास के वक्त किसी विषय से संबंधित कुछ टॉपिक समझ में ना आए। तो वह दुबारा रिकॉर्डिंग सुन कर अपनी शंकाओं को दूर कर सकता है।

यदि किसी विद्यार्थी को किसी विषय से संबंधित कोई कठिनाई हो रही हो या कोई प्रश्न समझ में नहीं आ रहा हो। ऐसे में बच्चे अपने शिक्षकों से अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से दोबारा प्रश्न पूछ सकता है। 

न सिर्फ स्कूल , कॉलेज जाने वाले बच्चे बल्कि ऐसे विद्यार्थी जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं। उनको भी ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा प्राप्त हो रही है। अब वो भी घर बैठे बैठे अपनी आने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी आराम से कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा से घर बैठे बैठे पढ़ने की सुविधा तो मिलती ही है। साथ में समय पैसे दोनों की बचत होती है। 

ऑनलाइन पढ़ाई में अनेक ऐसे ऐप हैं जैसे गूगल अर्थ , वीडियो , चित्र , एनिमेटेड चित्र , गूगल मैप्स।  जिनका प्रयोग कर पढ़ाई को और भी दिलचस्प बनाया जा सकता है। इसमें शिक्षक व विद्यार्थी एक दूसरे को पीडीएफ फाइल , वेब लिंग , वीडियो बनाकर भी भेज सकते हैं।

कई कंपनीयों द्वारा लर्निंग एप्स (Learning Apps ) भी बनाए गए हैं। जैसे मेरीटनेशन , बाईजू टॉपर्स आदि। ये लगभग कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सीबीएसई के पाठ्यक्रम को ऑनलाइन प्रदान करते हैं। और इनके द्वारा बनाए गए एप्स में शिक्षकों का पढ़ाने का तरीका इतना बेहतरीन है कि बच्चे आराम से उस विषय को समझ जाते हैं।

इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये अपने ऐप से जुड़ने वाले बच्चों से पर्सनली सम्पर्क में रहते हैं। और कोई समस्या होने पर इनके टीचर बच्चों की समस्याओं का समाधान तुरंत करते हैं।  यहां तक कि कुकिंग , सिलाई , कढ़ाई , क्राफ्ट , ड्राइंग , पेंटिंग आदि से संबंधित क्लासेज भी अब ऑनलाइन दी जा रही है। 

ऑनलाइन शिक्षा से हानि 

कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को काफी बढ़ा दिया है। और काफी बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण भी कर रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के लिए  विद्यार्थियों के पास एक कंप्यूटर या स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

देश में कई बच्चे ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और उनके पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में वह कंप्यूटर या लैपटॉप या स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन कहां से लाएंगे। उन बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा काफी मुश्किल हो जाती है। ऐसी अवस्था में वो बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं और ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चों की बराबरी नहीं कर पाते हैं।

कई बार लैपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होने के बावजूद भी इंटरनेट नेटवर्क में प्रॉब्लम हो जाती है जिससे बच्चे टीचर से ऑनलाइन जुड़ नहीं पाते हैं। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई में रुकावट आ जाती है। 

भारत के कई शहरों या गांवों में अभी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बच्चे चाह कर भी ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते हैं। 

स्कूल की क्लास में बच्चे बड़े अनुशासित होकर पढ़ाई करते हैं और अपना होमवर्क और क्लास वर्क दोनों को समय पर पूरा करने का पूरा पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में कई बार बच्चे अनुशासित नहीं रह पाते हैं। स्कूल जाने से बच्चे एक अनुशाशित जीवन जीते हैं। समय पर उठना , सोना , खेलन कूदना , होमवर्क आदि।  पर घर में कभी कभी लापरवाह हो जाते हैं।

स्कूल में शिक्षक की पैनी नज़र हर वक्त बच्चों पर रहती है।लेकिन ऑनलाइन क्लासेस में टीचर बच्चों के क्रियाकलापों को देख नहीं पाते। जिस कारण वो उनका सही आकलन नहीं कर पाते हैं। जो बच्चे और शिक्षक के लिए आवश्यक है।

कुछ विषयों में प्रैक्टिकल वर्क करना अनिवार्य होता है। जैसे फिजिक्स , केमिस्ट्री या बायोलॉजी आदि। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में बच्चे प्रैक्टिकल वर्क के माध्यम से सीखने से वंचित रह जाते हैं। इसी तरह स्कूल में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है। जो बच्चों के लिए जरूरी हैं।

स्कूल में पढ़ाई के अलावा भी कई और एक्टिविटीज कराई जाती हैं जिनमें बच्चे भाग लेते हैं। जैसे खेलकूद , सिंगिंग , डांस , योगा , कल्चरल एक्टिविटी , वाद-विवाद प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता , लेखन प्रतियोगिता आदि।

मगर ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों का सिर्फ स्कूल का कोर्स ही पूरा कराया जाता है। बच्चे इस तरह की एक्टिविटीज से वंचित रह जाते हैं। जो उनके विकास के लिए आवश्यक हैं।

उपसंहार (Essay On Online Education)

यह तो कोई नहीं जानता कि यह कोरोना काल कब खत्म होगा और कब दुबारा से स्कूल , कॉलेज ,शिक्षण संस्थाएं , कोचिंग संस्थाएं खुलेंगी। और बच्चे दूबारा स्कूल या कोचिंग संस्थाओं में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

लेकिन ऐसे मुश्किल वक्त में ऑनलाइन शिक्षा ने बच्चों के लिए शिक्षा के द्वार खुले रखे हैं। अब ऑनलाइन शिक्षा लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। अधिकतर लोग चाहे वो स्कूली बच्चे हो या प्रतियोगिता परीक्षाओं में बैठने वाले ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर काफी खुश हैं। 

Essay On Online Education : ऑनलाइन शिक्षा पर हिंदी निबंध

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से लाभ और इसको बेहतर बनाने के उपाय जानें

Essay On New Education Policy

Essay On Atma Nirbhar Bharat

Essay On Swachchh Bharat Abhiyan

Essay On International Women’s Day

Essay On Importance Of Television 

मेरी प्रिय बसंत ऋतु  पर निबन्ध 

My Favorite Game Essay 

Essay On My Village 

Essay on Effects of lockdown 

Essay on Lockdown in Hindi

Essay on Coronavirus or Covid-19

Essay on Soldiers in hindi

Related Posts

मजदूरों का पलायन एक गंभीर सामाजिक समस्या   .

  • August 19, 2021

भारत में ऊर्जा सुरक्षा : चुनौतियों और अवसर 

  • June 2, 2021

हरित ऊर्जा : जलवायु परिवर्तन का समाधान पर हिन्दी निबंध

  • May 30, 2021

essayonhindi

100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh

  • राज्य
  • महान व्यक्तित्व
  • इतिहास
  • आंदोलन

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay On Online Education In Hindi

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध नमस्कार मित्रों आपका स्वागत हैं, आज हम  Essay On Online Education In Hindi पर स्टूडेंट्स के लिए हिंदी एस्से, स्पीच, निबंध, पैराग्राफ लेकर आए हैं. ऑनलाइन स्टडी क्या हैं, इसकी सम्भावना व चुनौतियां, भारत के लिए वरदान या अभिशाप, इसके लाभ और हानि के बारे में इस निबंध में हम गहन अध्ययन करने जा रहे हैं.

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध Essay On Online Education In Hindi

प्रस्तावना Online Learning

ऑनलाइन शिक्षा क्या है.(what is online education in Hindi )

सरल भाषा में हम ऑनलाइन शिक्षा को उस प्रणाली के रूप में समझ सकते हैं, जिसके द्वारा विद्यार्थी अपने ही घर में बैठकर इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टेबलेट के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर सके. इस नई शिक्षा प्रणाली में दूरी और समय के बंधन को बिलकुल दूर कर दिया हैं. विद्यार्थी जहाँ चाहे वहां बैठकर रियल टाइम अथवा रिकार्डेड लेक्चरर की मदद से पढ़ाई कर सकते हैं. महामारी के इस दौर में डिजिटल शिक्षा को लोकप्रिय बनाने में हमारे शिक्षकों और सरकारों का भी बड़ा योगदान रहा हैं. कई विद्यालयों ने नियमित रूप से अपने गुरुजनों की शिक्षण गतिविधियों को बच्चों तक वर्चुअल रूप में पहुंचाना शुरू किया हैं.

इससे छात्रों के लिए घर बैठकर विद्याययन में बेहद सुविधा मिली हैं. उदाहरण के लिए राजस्थान सरकार ने स्माइल प्रोजेक्ट के तहत स्कूली बच्चों को व्हाट्सएप्प के जरिये रोजाना स्टडी मेटेरियल विडियो ऑडियो आदि पहुचाएं जाते हैं.

इस नई पहल से शिक्षा व्यवस्था बाधित होने की बजाय अधिक आसान हुई हैं.ऑनलाइन शिक्षा माध्यम कई कारणों से लोकप्रिय हुआ हैं. इसका संचालन और प्रदत्त सुविधाए आसान और हर इंसान तक आसानी से सुलभ हैं. 

यही कारण है कि नर्सरी की कक्षाओं से लेकर बड़े बड़े डिग्री कोर्स की ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं और बच्चें रूचि से उसमें भाग भी लेते हैं.

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में कठिनाइयां और सम्भावनाएं (Online Education Challenges And Opportunities In Hindi)

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे व नुकसान online education advantages and disadvantages.

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ : यदि हम समग्र रूप से सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डिजिटल एज्युकेशन की बात करें तो हमें इसके लाभ हानि, वरदान या अभिशाप (Boon or curse) महत्व (Importance) आदि की भी बात करनी होगी. यहाँ कुछ बिन्दुओं के जरिये इस नवीन पद्धति के फायदों को समझने का प्रयास करते हैं.

  • ऑनलाइन शिक्षा के कई सारे लाभ घर बैठकर पढ़ाई करने की सुविधा के कारण जन्म लेते हैं.
  • विभिन्न प्रकार के मौसम, परिस्थतियाँ, गृहणी या विकलांगता जैसी बाधाओं से शिक्षा प्रभावित नहीं हो पाती हैं.
  • नियमित रूप से आवागमन की बाधा समाप्त हो जाने से बहुत सा समय और खर्च की बचत भी हो जाती हैं.
  • विद्यालय के संसाधनों एवं संभारतन्त्र की बचत भी हो जाती हैं.
  • पढाई से पूर्व की औपचारिकता में व्यय होने वाले समय को बचाया जा सकता हैं.
  • डिजिटल डेटा को आसानी से सेव किया जा सकता हैं जिस कारण पूर्व में दिए गये लेक्चर को किसी भी समय पुनः उपयोग किया जा सकता हैं.

ऑनलाइन शिक्षा के हानियाँ : अभी तक हमने ऑनलाइन शिक्षा माध्यम क्या हैं इसका महत्व क्या हैं इसकी आज के समय में सम्भावनाएं, चुनौतियों और फायदे के बारें में जाना हैं.

एक तरफ इस पद्धति के कई सारे लाभ हैं तो दूसरी ओर इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं. नीचे दिए गये बिन्दुओं की मदद से इस शिक्षण पद्धति की हानियों के बारें में भी जानते हैं.

  • सभी बच्चें एक जैसे नहीं होते है उनमें व्यापक स्तर पर विविधता पाई जाती हैं. इसलिए स्क्रीन पढना या देखना उतना सहज भी नहीं होता हैं. हार्डकॉपी की तुलना में स्क्रीन पर पढना बहुत कठिन हो जाता हैं.
  • ऑनलाइन शिक्षा से होने वाले बड़े नुकसानों में बच्चों के नेत्र, अंगुलियों तथा रीढ़ की हड्डी में आने वाली विकृति भी हैं.
  • अमूमन ऑनलाइन क्लास में एक शिक्षक सभी बच्चों के साथ संवाद स्थापित नहीं कर पाता हैं, ऐसे में एक तरफे संवाद की स्थिति अधिगम के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती हैं.
  • ऑनलाइन तरीके से बच्चें के अधिगम उनकी समझ व कमजोरियों का परीक्षण सही रूप में नहीं किया जा सकता हैं.
  • यह शिक्षा माध्यम विद्यार्थी को अधिक स्वतंत्रता देता हैं इसके कारण वह अपने मन के मुताबिक़ कार्य करने लगता हैं, इससे अनुशासन की भावना बच्चें में विकसित नहीं हो पाती हैं.
  • जब बालक को मोबाइल अथवा कोई गेजेट दे दिया जाता है तो उसकी मोनिटरिंग भी नहीं हो पाती हैं, वह क्या देखता हैं आदि. बच्चे के चरित्र को गलत दिशा देने वाले कंटेट की कमी नहीं हैं. ऐसे में माँ बाप भी उन्हें स्मार्ट फोन देने से हिचकिचाते हैं.

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को सुधारने के उपाय The Online Education Essay

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व.

क्या ऑनलाइन लर्निंग शिक्षा का भविष्य है पर निबंध ( Essay On Is Online Learning the Future Of Education in Hindi)

  • ऑनलाइन शिक्षा से आर्थिक बोझ कम हो जात है.
  • जो व्यक्ति ऑफलाइन शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है, वे घर बैठे भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है.
  • ऑनलाइन शिक्षा में एक टॉपिक को अलग अलग लोगो के साथ समझकर उसका हल किया जा सकता है.
  • ऑनलाइन शिक्षा में हमें बेसिक ज्ञान मिलता है. और हम हर विषय को ट्रिक से याद कर पाते है.
  • विद्यार्थी ऑनलाइन अपने सभी सवालो का जवाब ढूंढ सकता है.
  • ऑनलाइन शिक्षा में समय की बचत की जा सकती है.
  • बच्चो को कुसंगति से बचाया जा सकता है.
  • बच्चो का शारीरिक श्रम न होने पाने के कारण अस्वस्थ होना.
  • विडियो और ऑनलाइन बैठने से आँखे कमजोर होती है.
  • कुछ लोग मोबाइल तक नहीं खरीद पाते है. उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है.
  • ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थी के अनुशासन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. और इस समय विद्यार्थी अनुसासन भूल जाते है.
  • आजकल के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा के बहाने गेम खेलते है. और अन्य विडियो देखते है. जिस कारण माता पिता बच्चो को मोबाइल देने से मन कर देते है. जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है.
  • हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व पर निबंध
  • भारत में महिला शिक्षा पर निबंध
  • शिक्षा में खेलकूद का महत्व पर निबंध
  • बालिका शिक्षा पर निबंध
  • अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निबंध

उम्मीद करता हूँ दोस्तों  ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay On Online Education In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay On Online Education In Hindi

आज का निबंध ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध Essay On Online Education In Hindi  पर दिया गया हैं. सरल भाषा में ई लर्निंग क्या हैं.

वर्तमान में ऑनलाइन एजुकेशन का अर्थ महत्व आवश्यकता लाभ हानि आदि के बारे में निबंध दिया गया हैं. छोटी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल शिक्षा पर यह निबंध आपको पसंद आएगा.

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध Essay On Online Education In Hindi

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay On Online Education In Hindi

एक दौर था, जब बच्चों को अध्ययन के लिए गुरु के पास भेजा जाता था. वह 24 वर्ष की आयु में पढ़ाई पूरी कर घर लौटता था. जिसे हम गुरुकुल प्रणाली कहते हैं. बाद में स्कूली शिक्षा का चलन चला और आज भी हमारी शिक्षा उसी दौर में हैं.

पिछले पांच वर्षों में हुई इन्टरनेट क्रांति ने एक और शिक्षा के माध्यम को जन्म दिया, वह हैं ऑनलाइन घर बैठे शिक्षा.

कोरोना महामारी ने मानव जनित समूचे तन्त्र को विफल कर दिया, लोग घरों में कैद हो गये ऐसे विकट हालातों में भी ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से बच्चों की शिक्षा को नियमित किया जा सकता हैं.

देश के हजारों विद्यालय व महाविद्यालय आज भी ऑनलाइन शिक्षा / डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. आज का निबंध, अनुच्छेद ऑनलाइन शिक्षा पर ही दिया गया हैं. हम जानेगे कि यह क्या हैं इसके लाभ हानि महत्व और उपयोगिता को.

शिक्षा हमारे जीवन का मूल आधार हैं, प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले यह उनका मूलभूत अधिकार एवं आवश्यकता भी हैं. अच्छी शिक्षा के दम पर ही बेहतरीन करियर की नीव रखी जा सकती हैं.

भारतीय शिक्षा व्यवस्था को हम तीन भागों में बाँट सकते हैं. प्राचीन शिक्षा, औपनिवेशिक काल में शिक्षा और आधुनिक भारत की शिक्षा.

आजादी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी बदलावों के चलते शिक्षा का स्वरूप परम्परागत से अत्याधुनिक रूप ले चूका हैं.

वर्तमान समय में ई एजुकेशन यानी ऑनलाइन शिक्षा बेहद लोकप्रिय हो रही हैं. ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से कोसो दूर बैठे शिक्षक इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफार्म एप्प, स्काइप, ज़ूम, यूट्यूब आदि की मदद से पढ़ा रहे हैं.

बच्चे अपने स्टडी या बेडरूप में स्वतंत्र बैठकर मोबाइल, लेपटोप या कंप्यूटर के माध्यम से अपने अध्यापक को सुन व देख सकते हैं.

ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को नकारने वाले शिक्षाविदों ने भी कोरोना के चलते लॉकडाउन में अव्यवस्थित हुई शिक्षा प्रणाली को पटरी पर लाने का एक ही विकल्प डिजिटल एजुकेशन बताया हैं.

भले ही आज बच्चें स्कूलों में नहीं जा पा रहे हैं. शिक्षक उन्हें ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से लेक्चर घर बैठे पंहुचा रहे हैं. शिक्षा की इस प्रणाली में तेज गति के इंटरनेट पहली आवश्यकता हैं.

वर्ष 1993 से ऑनलाइन शिक्षा को वैध शिक्षा माध्यम के रूप में भी स्वीकार किया गया हैं. जिन्हें प्रयुक्त भाषा में दूरस्थ शिक्षा कहा जाता हैं. इसमें निर्धारित पाठ्यक्रम को VS/डीवीडी और इन्टरनेट के माध्यम से शिक्षा दी जाती हैं.

ऑनलाइन शिक्षा क्या है ? (What is Online Education In Hindi)

ऑनलाइन शिक्षा को हम आधुनिक शिक्षा का सबसे नवीनतम स्वरूप कह सकते हैं, जिसमें बालक को कई मील तक के सफर को तय कर ब्लैक बोर्ड के सामने बैठकर पढने की बजाय अपने गुरूजी के साथ घर बैठे ही वर्चुअल क्लास में इन्टरनेट के द्वारा जुड़ सकता हैं.

इस शिक्षा में वही बालक सहभागी बन सकते हैं, जिनके पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन मोबाइल, लेपटोप या कंप्यूटर आदि हो.

आज स्कूल कॉलेज आदि के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा पा रहे हैं, ऑनलाइन शिक्षा ने उनकी भी राहें आसान कर दी हैं.

अब वे घर बैठे निश्चित होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेगे . कई डिग्री परीक्षाएं और उनका पाठ्यक्रम भी ऑनलाइन चलता हैं. शिक्षा के इस माध्यम का बड़ा लाभ उन छात्रों को भी हैं जो विदेश जाकर पढाई नहीं कर पाते हैं.

वे घर बैठे विश्व के किसी भी ख्यातिप्राप्त शिक्षा केंद्र के साथ सीधे जुड़ सकते हैं. हमारे ज्ञान को सुलभ और घर तक लाने का श्रेय शिक्षा के इस माध्यम को जाता हैं.

इसनें यात्रा के खर्च व समय की बचत की हैं साथ ही छात्रों के समक्ष चयन के लिए हजारों विकल्प भी हैं, अब घर बैठे सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन क्लासेज से एक क्लिक में जुड़ा जा सकता हैं.

ई एजुकेशन का बड़ा फायदा यह भी हैं कि बच्चें एक बार की क्लास को रिकॉर्ड कर जब चाहे दुबारा चलाकर देख सकते हैं, जबकि परम्परागत शिक्षा व्यवस्था में इस गुण की कमी थी.

डिजिटल क्लासरूप इतने आधुनिक बन चुके हैं कि शिक्षक छात्र का आपसी संवाद उसी तन्मयता से बना रहता हैं जैसा कि वास्तविक कक्षा कक्ष में. छात्र लिखकर अपनी शकाओं या समस्याओं को अध्यापक के सामने प्रस्तुत कर सकता हैं.

बड़ी बड़ी सेवाओं जैसे सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग और मेडिकल, कानून आदि की शिक्षा भी आज कई संस्थान ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहे हैं.

आज के समय में जब घर से निकलना भी एक चुनौती बन चूका हैं, ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा एक सुनहरा विकल्प हैं. यह न केवल बाधित शिक्षा व्यवस्था को गति दे सकता हैं, बल्कि अधिक आकर्षक तरीके से शिक्षक छात्र के अनुभव बढाए जा सकते हैं.

किसी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर अथवा व्यक्तिगत ट्यूशन के कुल खर्च के दसवें भाग व्यय में आसानी से ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हो जाते हैं जिन्हें घर बैठकर कभी भी देखा जा सकता हैं.

समय तथा धन की बचत के साथ ही शिक्षण संस्थान जाने में आने वाली ट्रेफिक, मौसम आदि की समस्याओं से भी निजात मिल जाएगी.

भारत में ऑनलाइन शिक्षा और कोर्स उपलब्ध कराने वाले कुछ प्रसिद्ध प्लेटफार्म बाईजूस ,मेरिटनेशन, उत्कर्ष, ग्रेडअप आदि कुछ बड़े विख्यात नाम हैं. जहाँ आप अपनी जरूरत के मुताबिक़ फ्री या पैड कोर्स को चुन सकते हैं.

ऑनलाइन शिक्षा से लाभ व हानि (Essay on Advantages and Disadvantages of Online Study)

शिक्षा का अधिकार 2009 देश के प्रत्येक बच्चें को निशुल्क एवं अनिवार्य एवं बाल शिक्षा का अधिकार देता हैं. शिक्षा व्यक्ति के चहुमुखी विकास की प्रथम शर्त मानी जाती हैं.

ऑनलाइन शिक्षा आज के युग की लोकप्रिय प्रणाली हैं. इसके कई सारे लाभ हैं तो कुछ हानियाँ भी हैं. जिन्हें हम इस प्रकार समझ सकते हैं.

ऑनलाइन स्टडी के लाभ

  • बालक अपने घर में बैठे देश विदेश के किसी भी संस्थान से शिक्षा अर्जित कर सकता हैं.
  • शिक्षण संस्थान विद्यालय, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि में आने जाने के समय तथा यात्रा के खर्च की बचत हो जाती हैं.
  • छात्र अपनी सुविधा के अनुसार समय में रेकॉर्डेड क्लास को देख सकता हैं. किसी अध्याय के समझ न आने पर वह उसे दुबारा या कई बार देखकर अपनी शंका का समाधान कर सकता हैं.
  • वर्चुअल क्लास के दौरान कोई बिंदु स्पष्ट समझ न आने पर छात्र शिक्षक से पुनः स्पष्ट करने का निवेदन भी कर सकता हैं.
  • स्कूल कॉलेज में पढने वाले छात्रों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक युवतियां भी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम को पढ़ सकते हैं, देख व सुन सकते हैं.
  • बेहद कम शुल्क में कोर्स उपलब्ध होने के साथ ही भिन्न भिन्न संस्थानों के बेहतरीन कोर्स के चयन की स्वतन्त्रता छात्र व उसके अभिभावक को रहती हैं.
  • ऑनलाइन शिक्षा के कई सारे फीचर परम्परागत कक्षा में प्रदर्शित नहीं किये जा सकते हैं. डिजिटल बोर्ड पर गूगल अर्थ , वीडियो , चित्र , एनिमेटेड चित्र , गूगल मैप्स, चार्ट आदि के जरिये गूढ़ विषयों को सरल तरीके से स्पष्ट किया जा सकता हैं.
  • आजकल स्कूली पाठ्यक्रम की शिक्षा तो ऑनलाइन उपलब्ध है ही साथ ही कुकिंग , सिलाई , कढ़ाई , क्राफ्ट , ड्राइंग , पेंटिंग  का प्रशिक्षण भी घर बैठे प्राप्त किया जा सकता हैं.

ऑनलाइन शिक्षा की हानियाँ 

जिस तरह प्रत्येक वस्तु के दो पहलू होते हैं, ऑनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया में ही ऐसा ही हैं. एक तरफ इसके बेशुमार लाभ हैं तो वही इसके कई दुष्परिणाम साइडइफेक्ट भी हैं जिन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. यहाँ हम निबंध में ऑनलाइन स्टडी के कुछ नुकसानों के बारे में चर्चा करेंगे.

  • ऑनलाइन शिक्षा का स्वरूप छात्र को परम्परागत शिक्षा प्रणाली की तुलना में अत्यधिक स्वतन्त्रता देता हैं. ऐसे में बच्चों को स्व विवेक से स्वयं पर नियंत्रण रखना होता हैं. अध्ययन अध्यापन की सफलता इस बार पर निर्भर करती हैं कि उसे रूचि के साथ ग्रहण किया जाता हैं, अथवा नहीं. यकीनन छोटे बच्चों के लिए यह शिक्षा तभी वरदान बन सकती हैं, जब अभिभावक के सहयोग से बच्चे को प्रशिक्षित किया जाए.
  • डिजिटल क्लास में प्रत्येक बच्चे पर अध्यापक का ध्यान देना व्यावहारिक रूप में सम्भव नहीं हैं. ऐसे में बच्चें यदि ईमान दारी के साथ शिक्षण प्रक्रिया में उपस्थित होकर सम्पूर्ण गतिविधियों में सलंग्न होते हैं तभी उसका उद्देश्य पूर्ण हो पाता हैं.
  • अमूमन ऑनलाइन शिक्षा के साथ लोगों की यह शिकायत रहती हैं. यह कक्षा परम्परागत कक्षा की तरह संवाद स्थापित नहीं कर पाती हैं. शिक्षक केवल अपने पाठ्यक्रम से सम्बन्धित ही वार्तालाप करता हैं. निजी तथ्य, भावनाओं, जोक्स आदि के अभाव में कक्षा में नीरसता का आना स्वाभाविक हैं.
  • ऑनलाइन कक्षा में छात्रों को कई घंटों तक स्क्रीन के समक्ष बैठना पड़ता हैं. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के सामने इतने लम्बे समय तक बैठना स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा नहीं माना जाता हैं. आँखों की समस्या तथा सिर दर्द आदि के रूप में इसके साइडइफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं.
  • इस शिक्षा प्रणाली का एक अन्य दुष्परिणाम सिमित संवाद हैं. यहाँ छात्र सिमित रूप में ही अपनी बात अध्यापक को कह पाते हैं, अध्यापक को भी सभी स्टूडेंट्स का ध्यान रखना होता हैं, ऐसे में सभी की बातों को पूरा समय नहीं दे पाते हैं.

ऑनलाइन शिक्षा के प्रकार (online shiksha par nibandh Paragraph in hindi)

हम ऑनलाइन शिक्षा को सिंक्रोनस और असिंक्रोनस इन दो भागों में विभाजित कर सकते हैं.

सिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था : इसे हम रियल टाइम लर्निंग या लाइव टेलीकास्ट लर्निंग के नाम से भी जानते हैं. इस शैक्षिक व्यवस्था में एक ही समय में शिक्षक और छात्रों के मध्य संवाद स्थापित होता हैं.

तथा अध्ययन की गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं. ऑडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव चैट तथा वर्चुअल क्लासरूम आदि इसके उदाहरण हैं.

असिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था: इस शैक्षिक प्रणाली में छात्र अपनी स्वेच्छा से जब चाहे दी गई अध्ययन सामग्री को पढ़ या देख व सुन सकता हैं.

इसमें रिकोर्डड क्लास विडियो, ऑडियो ई बुक्स, वेब लिंक्स, प्रेक्टिस सेट आदि सम्मिलित हैं. भारत में अधिकतर लोग इस शैक्षिक पद्धति के जरिये पढना पसंद करते हैं.

निष्कर्ष/ उपसंहार

कई मामलों में आज भी ऑनलाइन शिक्षा में सुधार की आवश्यकता हैं. इसके उपरान्त भी दूर रहने वाले बच्चों के लिए यह शिक्षा का सबसे उत्कृष्ट माध्यम हैं. खासकर कोविड 19 महामारी के दौर में ई शिक्षा देश दुनियां के छात्रों के लिए वरदान साबित हुई हैं.

One comment

online padhai ki gun or dush gun

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Class 9 Maths
  • Class 9 Science
  • CBSE CLASS 9 SOCIAL SCIENCE
  • Information Technology Class 9
  • Class 10 Chemistry
  • Class 10 Physics
  • Hindi Grammar Class 10
  • Class 10 English
  • Information Technology Class 10
  • Class 10 Social science
  • Class 11 BIOLOGY
  • Class 11 Chemistry
  • Class 11 Computer Science
  • Class 11 Maths
  • Class 11 PHYSICS
  • Class 12 Biology
  • Class 12 Chemistry
  • Class 12 Physics
  • Class 12 Hindi
  • Class 12 Maths
  • Computer Science

Find Preliminary Exam Notes

Random facts in hindi | 100 मजेदार रोचक तथ्य

दिलचस्प तथ्य हिंदी | interesting facts in hindi, tat exam 2023 question with answer key, psychology facts about friends in hindi, chemistry syllabus class 12 term 2 | cbse class 12 chemistry term 2 reduced syllabus pdf, physics syllabus class 12 term 2 | cbse class 12 physics reduced syllabus for term 2, class 12 biology handwritten notes pdf in hindi [best] | class 12 biology hindi medium notes pdf free download, class 12 physics notes pdf by aman dhattarwal (all chapters) | apni kaksha class 12 physics notes pdf, class 12 chemistry notes by aman dhattarwal (all chapters) | apni kaksha class 12 chemistry notes pdf, cbsc test materials, india’s next leap in lunar exploration « studykeeda.in.

Live Video of Chandrayaan-3 Landing Live video of Chandrayaan-3 Chandrayaan-3: India’s Next Leap in Lunar Exploration Successfully landing of Chandrayaan-3…

Monthly Current Affairs 2023 in Hindi PDF | Download Free

Class 10 notes: the human eye and the colourful world – cbse guidance, jk set result 2023 कैसे देखे, madam rides the bus: top questions and answers (class10) – cbse guidance, dda je admit card 2023 download, delhi high court pa answer key 2023 pdf कैसे देखे, information technology, information technology class 10 code 402 mcq with answers for term 1 exam 2021, cbse class 9 information technology syllabus 2021-22 [new] term 1 & 2 | class 9 computer syllabus 2021, class 10 it code 402 sample paper pdf 2021-22 [latest] | class 10 computer sample paper pdf free download, class 10 it 402 syllabus 2021-22 [term 1 & 2 pdf] | class 10 information technology code 402 syllabus pdf free download, trending now, plc in hindi – प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोल, what is smps in hindi- dc पावर सप्लाई, diode in hindi – डायोड के प्रकार एवम उपयोग, control valve in hindi – कण्ट्रोल वाल्व कार्य एवं प्रकार, thermocouple kya hai- थर्मोकपल का सिद्धांत एवं प्रकार, study number one 1 | study number one call history | study number one call details, sst term 2 syllabus class 10 | cbse class 10 social science term 2 syllabus 2021-22 pdf free download, magnet brains.com notes class 10 civics pdf free download, cbse class 10 social science chapter-wise mcqs, class 10 science syllabus 2021-22 (new) | cbse class 10 science term 1 syllabus 2021.

Class 12 Chemistry Notes : Apni Kaksha Class 12 Chemistry Notes The best-handwritten notes for class 12 chemistry. Here, we have…

Class 7 Maths Chapter 4 Exercise 4.3 – सरल समीकरण

Idbi junior assistant manager answer key 2023 कैसे देखे, delhi police driver trade test admit card 2023 (out) download, patna high court pa result 2023 कैसे देखे, important mcqs, it and ites industry class 9 mcq with answers | 20 best class 9 it and ites industry mcq with answers, communication skills mcq class 10 it | communication skills mcq with answers, database management system mcq questions with answers pdf | 10 best dbms objective questions, basic ict skills mcq with answers | class 10 it basic ict skills mcq question answer, self management skills mcq with answers | self management skills class 10 it mcq, electronic spreadsheet mcq with answers | class 10 it electronic spreadsheet mcq, communication skills mcqs question with answers for term 1 | class 10 it unit 1 communication skills mcq, student's picks, david kinsley 10 mahavidya pdf in hindi | डेविड किन्सले 10 महाविद्या पीडीएफ, the hidden hindu book pdf download | the hidden hindu pdf book in hindi free, top mechanical engineering interview questions to ask, mechanical questions and answers, what is bearing and types – बेअरिंग के प्रकार, don't miss, delhi electric vehicle policy- दिल्ली ev सब्सिडी, permutations and combinations | counting, electric vehicle policy odisha – ओडिशा ev पालिसी, haryana ev policy – इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी, rpsc hospital care taker result 2023 (out) कैसे देखे.

RPSC Hospital Care Taker Result 2023 (Out) कैसे देखेRPSC Hospital Care Taker Result 2023 (Released) : – Rajasthan Public Service Commission…

Money and Credit Class 10 Notes Magnet Brains PDF Free Download

Class 10 social science syllabus 2021-22 (new) | cbse class 10 sst term 1 syllabus, class 10 english term 2 syllabus 2021-22 [pdf] | english term 2 syllabus class 10 pdf free download, best books for class 10th term 2 exam – toppers recommendation., class 9 & 11, हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023 (hp medha protsahan yojana, information technology code 402 book pdf class 9 [new] 2021-22 | information technology code 402 class 9 book pdf 2020-21, cbse social science class 9:-a comprehensive guide, class 9 it (402) sumita arora book pdf 2022 – information technology book pdf, more top stories, हिन्दी दिवस पर निबंध | short essay on hindi diwas in hindi.

jyoti gupta

    Hindi Essay and Paragraph Writing – Hindi Diwas (हिन्दी दिवस) for all classes from Class 1 to Class 12  …

हरित क्रांति के जनक कौन है? | Harit Kranti ke Janak Kaun hai?

हरित क्रांति के जनक कौन है? | Harit Kranti ke Janak Kaun hai? आवश्यकता ही किसी भी आविष्कार की जननी होती है।…

हमें संविधान की आवश्यकता क्यों होती है | Hamen Sanvidhan Ki Avashyakta Kyon Hai

हमें संविधान की आवश्यकता क्यों होती है | Hamen Sanvidhan Ki Avashyakta Kyon Hai संविधान किसी भी देश की सर्वोच्च नियमों वाली…

स्ववृत्त (बायोडेटा) लेखन और रोज़गार संबंधी आवेदन-पत्र पाठ सार Class 11 Chapter 15

    CBSE Class 11 Hindi Core Abhivyakti Aur Madhyam Book Chapter 15 स्ववृत्त (बायोडेटा) लेखन और रोज़गार संबंधी आवेदन-पत्र Summary  …

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Hindi Grammar by Sushil

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on Online Education in Hindi

Essay on Online Education in Hindi : बदलते दौर में आज जहां सब कुछ डिजिटल हो रहा है वहीं शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है फिर भी फिर कोविड-19 जैसी महामारी ने मानव जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है जिसने शिक्षा का क्षेत्र पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है इसलिए आज समय की मांग है कि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए भारत सरकार ने भी गोविंदा महामारी के दौर में शिक्षा में हुए नुकसान को कम करने के लिए ‘ भारत पड़े ऑनलाइन योजना’ की शुरू की है जो ऑनलाइन शिक्षण के बढ़ते महत्व को रेखांकित करती है वस्तुतः वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी ऑनलाइन शिक्षा का महत्व निरंतर बढ़ेगा लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन शिक्षा के लाभ के साथ-साथ कुछ व्यावहारिक हानियां भी हैं जिस कारण ऐसे सावधानीपूर्वक अपनाने की जरूरत है

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on Online Education in Hindi

Table of Contents

ऑनलाइन शिक्षा पर 100 शब्दों का निबंध :-

शिक्षा जीवन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है शिक्षा एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है सीखना सिखाना शिक्षा हम किसी भी माध्यम के द्वारा ग्रहण कर सकते हैं शिक्षा मनुष्य को बौद्धिक रूप से तैयार करती है वैसे ही आज के आधुनिक युग में शिक्षा प्राप्त करने का एक सरल तरीका है ऑनलाइन शिक्षा आधुनिक समय में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली एक वरदान की तरह है जिसने किसी कारणवश रिक्शा ग्रहण नहीं की वो ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से नए आयाम हासिल कर सकता है यह निबंध लिखने का महत्वपूर्ण विषय है आइए देखते हैं ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध क्या है

जैसे की हम पारंपरिक रूप से गुरुकुल या कक्षा में जाते हैं और उनके शिक्षक के सामने बैठकर ज्ञान प्राप्त करते हैं लेकिन ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में ऐसे शिक्षा का नवीनतम रूप माना जाता है अपने शिक्षक से इंटरनेट से मिलते हैं और लैपटॉप या सेल फोन के माध्यम से उनसे मिलते हैं और अपना ज्ञान प्राप्त करते हैं

ऑनलाइन शिक्षा पर 250 शब्दों का निबंध :-

बदलते परिवेश में टेक्नोलॉजी में भी कई बदलाव हुए हैं और इसके उपयोग भी बड़े हैं टेक्नोलॉजी की वजह से शिक्षा लेने की पद्धति में भी बहुत से परिवर्तन देखने को मिले हैं आज ऑनलाइन शिक्षा में उपयोग होने वाली शिक्षण संबंधी सामग्री टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी जा सकती है ऑनलाइन शिक्षा से समय बचता है साथ ही छात्र शिक्षा को अपने घर में आराम से ले सकते हैं बच्चे लगातार अपने शिक्षक को ऑनलाइन कक्षा से पढ़ने के नए तरीकों को सिखाते हैं और पढ़ने में भी रुचि रखते हैं यही नहीं ऑनलाइन शिक्षा में ट्यूशन या बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर का खर्च भी बचता है उदाहरण के लिए राजस्थान सरकार ने स्माल प्रोजेक्ट के तहत स्कूली बच्चों को व्हाट्सएप के जरिए रोजाना स्टडी मटेरियल वीडियो ऑडियो आदि पहुंचाए जाते हैं इस नई पहल से शिक्षा व्यवस्था बाधित होने की वजह अधिक आसान हुई है

बदलते अध्ययन वातावरण ने मनोरंजन को और भी रोमांचित बनाता है थकान और अच्छी लागत बचत ऑनलाइन शिक्षक के समय से बचाया जाता है ऑनलाइन शिक्षा में आप कक्षाओं से डरते नहीं हैं और आप सावधानी से शिक्षक के साथ नोट्स लेते हैं ऑनलाइन शिक्षा में आप अपने वीडियो को फिर से देख सकते हैं इस प्रकार आप नोट्स बनाने का डर नहीं है

वर्ष 1993 से ऑनलाइन शिक्षा को वैध शिक्षा के माध्यम के रूप में भी स्वीकार किया गया है जिन्हें प्रयुक्त भाषा में दूरस्थ शिक्षा कहा जाता है इसमें निर्धारित पाठ्यक्रम को टीवी और इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा दी जाती है बड़ी-बड़ी सेवाओं जैसे सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग और मेडिकल, कानून आदि के शिक्षा भी आज कई संस्थान ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहे हैं

ऑनलाइन शिक्षा पर 300 शब्दों का निबंध :-

ऑनलाइन शिक्षा एक शब्द है जिसका उपयोग ऑनलाइन होने वाली शिक्षा का वर्णन करने के लिए किया जाता है ऑनलाइन पाठ्यक्रम दुनियाभर के लाखों छात्रों को अपने घरों में आराम करते हुए सीखने की अनुमति देते हैं ऑनलाइन शिक्षा के कई अलग-अलग रूप है जिसने इंटरनेट का उपयोग करते समय शिक्षक के साथ लैपटॉप पर आमने-सामने निर्देश शैक्षिक बेनीवाल और वीडियो और यहां तक कि दूरस्थ शिक्षा भी शामिल है अपने लचीलापन के कारण ऑनलाइन शिक्षा व्यक्तियों और व्यवसाय में दोनों को व्यापक लाभ प्रदान करती है इससे पता चलता है कि समान ऑनलाइन पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर सभी भौगोलिक क्षेत्र के लोग सामान डिग्री की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं

जबकि छात्र अपने व्यस्त जीवन में सीखने के समय को समायोजित कर सकते हैं प्रशिक्षक सीखने के कार्यक्रम की काला तीतता और एकाग्रता को अधिकतम करते हैं एक पूर्वान्ह में कार्यक्रम छात्र सुधार के अवसर और सुरक्षित पहुंच और पसंद में वृद्धि करके ऑनलाइन शिक्षा छात्रों को महत्वपूर्ण प्रदान करती हैं

हम ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सलाहकारों और शिक्षकों से सीख सकते हैं जो हमारे ज्ञान और दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है छात्रों की चिंता कम हो जाती है क्योंकि वे पारंपरिक कक्षाओं की तुलना में ऑनलाइन सीखने के दौरान अधिक संवाद कर सकते हैं जब तक किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट से जुड़े गया जड़ तक पहुंचा है वह लगभग कहीं से भी सीख सकते हैं

क्योंकि कोई समय सीमा नहीं है ऑनलाइन शिक्षा आमतौर पर हमें अपनी गति से सीखने की अनुमति देती है पारंपरिक कक्षा से इनकी तुलना में ऑनलाइन कार्यक्रम आमतौर पर अधिक आरामदायक और मनोरंजक होते हैं रोजाना एक ही जगह के चक्कर लगाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ती

इंटरनेट के माध्यम से नई रणनीतियां हासिल करना संभव है जो किसी को अधिक कुशल बनने में मदद करते हैं पारंपरिक शैक्षिक विधियों की तुलना में पाठ्यक्रम में समायोजन तुरंत ऑनलाइन किया जा सकता है

ऑनलाइन शिक्षा पर 500 शब्दों का निबंध :-

प्रस्तावना :-.

ऑनलाइन शिक्षा एक निर्देशात्मक वितरण प्रक्रिया है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से होने वाली कोई भी बच्चा शामिल है ऑनलाइन शिक्षण शिक्षकों को उन सभी छात्रों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है जो पारंपरिक कक्षा पाठ्यक्रम में नामांकन करने में सक्षम नहीं हो सकते और उन छात्रों की सहायता करते हैं जिन्हें अपने समय पर और अपनी गति से काम करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है

ऑनलाइन शिक्षा क्या है? :-

ऑनलाइन शिक्षा को सावधान भाषा में समझें तो जब एक विद्यार्थी अपने घर पर बैठकर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन टैबलेट कंप्यूटर और लैपटॉप द्वारा शिक्षा प्राप्त करें उसे ही ऑनलाइन शिक्षा कहते हैं कई लोग ऑनलाइन शिक्षा को आधुनिक शिक्षा भी कहते हैं क्योंकि इसमें छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से निकलने की कोई जरूरत नहीं होती वह इंटरनेट और स्मार्टफोन द्वारा अपने घर से ही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं

ऑनलाइन शिक्षा में एक शिक्षक अपने घर पर बैठकर दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने छात्र को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर सकता है इसमें छात्रों को ना तो किसी ब्लैक बोर्ड के सामने बैठने की जरूरत है और ना ही किसी क्लास में इस प्रकार जब शिक्षक और विद्यार्थी दोनों घर पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तो इसे ऑनलाइन शिक्षा कहते हैं

ऑनलाइन शिक्षा के प्रकार :-

ऑनलाइन शिक्षा को दो मुख्य भागों में विभाजित किया गया है सिंक्रोनस शिक्षा और असिनक्रोनस शिक्षा

सिंक्रोनस शिक्षा में छात्र को एक ही समय पर शिक्षक द्वारा शिक्षा दी जाती है इसलिए इसे लाइव टेलीकास्ट लर्निंग भी कहा जाता है सिंक्रोनस शिक्षा में लाइव वीडियो ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग का उपयोग किया जाता है जबकि असिन क्रोनस शिक्षा में छात्र अपनी इच्छा के मुताबिक शिक्षा प्राप्त करता है क्योंकि इसमें सभी क्लास रिकॉर्डेड होते हैं हमारे देश में ज्यादातर लोग इसी पद्धति का उपयोग करके पढ़ाई करते हैं

ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के तरीके :-

ऑनलाइन शिक्षा को 3 तरीकों से ग्रहण किया जा सकता है जिसमें पहला यूट्यूब के द्वारा आज हर विषय के वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है देश और दुनिया का कोई भी छात्र यूट्यूब पर वीडियो देखकर फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकता है

ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने का दूसरा तरीका गूगल गूगल द्वारा ऑनलाइन लिखित चीजें और कर भी हम बहुत अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं इसके अलावा अगर हमें किसी चीज के बारे में जानना है तो गूगल में सर्च करके निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं

ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने का तीसरा मुख्य तरीका है लाइव क्लासेस का नाम वर्तमान समय में छात्र कोई भी ऑनलाइन कोर्स खरीद कर घर बैठे बहुत अच्छी शिक्षा कर सकता है जिसमें बाय जूस, वाईफाई स्टडी,अनअकैडमी, वेदांतु, एक्स्ट्रा मार्क्स और टेस्ट बुक जैसे कई अलग-अलग प्लेटफार्म के नाम शामिल है इन प्लेटफार्म के कोर्स खरीद कर कहीं भी पढ़ाई कर सकता है और शिक्षा ग्रहण कर सकता है

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि :-

आज के दौर में ऑनलाइन शिक्षा के कई लाभ और फायदे हैं लेकिन दुनिया में बस हर चीज के दो पहलू होते हैं जिसमें एक होता है लाभ और दूसरा होता है हनी इसलिए ऑनलाइन शिक्षा के भी कुछ नुकसान है हम इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बारी-बारी से जानेंगे

ऑनलाइन शिक्षा लाभ :-

  • कोई भी छात्र अपने घर पर बैठकर दुनिया के किसी भी संस्थान से शिक्षा हासिल कर सकता है और हाई एजुकेशन प्राप्त कर सकता है
  • ऑनलाइन शिक्षा लोगों को किसी भी टॉपिक को समझने में या उसे जानने में मदद कर सकती है जिसकी वजह से छात्रों का ज्ञान तेजी से बढ़ता है
  • बहुत से कोचिंग सेंटर दूर होते हैं जिसके कारण कई बार छात्र कोचिंग नहीं ले पाते ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा की मदद से वह घर बैठे कोचिंग नहीं सकते हैं
  • अगर छात्रों को कोई समस्या आती है तो वह अपने शिक्षकों से तुरंत पूछ सकते हैं इसके अलावा वह वीडियो को रिकॉर्ड करके उसे बार-बार देखने के साथ-साथ उसे समझ सकते हैं

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान या हानियां :-

  • ऑनलाइन शिक्षा की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें अध्यापक और छात्र घंटे ऑनलाइन समय बिताते हैं जिसकी वजह से उनके मानसिक व शारीरिक समस्या हो सकती है
  • बहुत से माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है लेकिन मैं फिर भी अपने बच्चों को लैपटॉप मोबाइल या फिर कंप्यूटर दिलाते हैं जिससे कि उनका बच्चा सही से शिक्षा हासिल कर सके लेकिन वह इस बात से बिलकुल बेखबर रहते हैं कि उनके बच्चे सही शिक्षा ले भी रहे हैं या नहीं भी
  • शिक्षक और छात्रों के बीच अच्छा तालमेल होना बहुत जरूरी होता है लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में ऐसा नहीं होता छात्र अपने शिक्षक के साथ सहज महसूस नहीं करते
  • जो छात्र रेगुलर स्कूल जाकर भी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाता तो वह ऑनलाइन अपनी पढ़ाई के ऊपर फोकस नहीं कर सकता

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व :-

ऑनलाइन शिक्षा की बात की जाय तो वह इसलिए क्योंकि इसके माध्यम से छात्र अपने ज्ञान को काफी बढ़ा सकते हैं क्योंकि उन्हें अपनी जान को बढ़ाने के लिए जानकारी खुद ही खट्टी चटनी होती है इसके अलावा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र कोई भी जगह चुन सकते हैं जहां पर वह कंफर्टेबल हो इस तरह से अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं क्योंकि उनको 24 घंटे पढ़ने का और रिवीजन करने का समय मिल जाता है इस शिक्षा प्रणाली में बहुत से छात्र इंटरनेट के माध्यम से ग्रुप में पढ़ाई करते हैं जिसके कारण उनका धीरे-धीरे समाजीकरण भी हो जाता है

इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि यद्यपि ऑनलाइन शिक्षा के संदर्भ में कुछ चुनौतियां विद्यमान हैं जिसे दूर किया जाना चाहिए साथ ही ऑनलाइन शिक्षा के लाभ परिस्थिति के अनुसार ज्यादा है डिस्टल युवा कोरोना संक्रमण की भयावहता में ऑनलाइन शिक्षा के महत्व में काफी वृद्धि की है जिसे सरकार के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम के संदर्भ में समझा जा सकता है

निश्चित रूप से आज की परिस्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है ऑनलाइन शिक्षा का भविष्य काफी उज्जवल है और यह निश्चित शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला कर रहा है लेकिन सत्य में ऑनलाइन शिक्षा की कड़ी निगरानी भी करनी चाहिए जिससे कि छात्रों को इस तकनीकी का पूरा लाभ प्राप्त हो वही उसका मानसिक शारीरिक व चरित्र हनन ना हो

ऑनलाइन शिक्षा का उद्देश्य क्या है?

ऑनलाइन शिक्षा वर्तमान इंटरनेट तकनीकी की सहायता से विद्या अध्ययन करने का एक सरल तरीका है जिसमें कंप्यूटर स्मार्टफोन एवं इंटरनेट के द्वारा एक स्थान पर बैठकर दूर स्थान पर बैठे व्यक्ति को शिक्षा प्रदान की जाती है

ऑनलाइन से क्या फायदा है?

बच्चों को कोचिंग के लिए नहीं जाना पड़ रहा है वह आने जाने का समय बच रहा है ऑनलाइन क्लासेस से बच्चे को थकान नहीं हो रही या घर पर ही पढ़ाई कर पा रहा है बच्चे एकांत में आराम से पढ़ सकते हैं जब आपका मूड हो जब मन करे तब आप तलाश को डाउनलोड करके देख सकते हैं

ऑनलाइन में क्या होता है?

कंप्यूटर या इंटरनेट से सीधे संचार संपर्क में होना

ऑनलाइन दो शब्द है?

इस शब्द को लिखने का सही तरीका बिना हाईफान या स्पेस के ऑनलाइन हैं

  • शिक्षा पर निबंध
  • राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस पर निबंध
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध

Share this:

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

IMAGES

  1. Essay On Online Education In Hindi

    online education essay hindi

  2. Hindi essay on Education

    online education essay hindi

  3. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध

    online education essay hindi

  4. education-essay-in-hindi

    online education essay hindi

  5. online education hindi essay Archives » हिंदी निबंध, Nibandh

    online education essay hindi

  6. Online education essay in hindi study iq

    online education essay hindi

VIDEO

  1. Essay on Students Life in Hindi

  2. ऑनलाइन शिक्षा पर 10 लाइन निबंध / 10 line essay on online education

  3. Online Education

  4. Hindi Essay on online class|essay on ऑनलाइन क्लास|ऑनलाइन कक्षा|online class per nibandh|niband

  5. Essay Guess 2023

  6. इंटरनेट के उपयोग पर हिंदी में निबंध

COMMENTS

  1. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे ...

    ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 10 लाइन (Online education Essay 10 lines in Hindi) (100 words) 1) ऑनलाइन शिक्षा कुशलतापूर्वक अध्ययन करने की एक नई तकनीक है।. 2) ऑनलाइन शिक्षा का तात्पर्य इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा से है।. 3) विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से कभी भी, कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।.

  2. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध- Essay on Online Education in Hindi

    In this article, we are providing an Essay on Online Education in Hindi ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध | Nibandh in 200, 300, 500, 600, 800, 1000 words For Students.

  3. ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान Adv Disadv of Online Education

    आज के इस लेख में हमने ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Online Education in Hindi) के विषय में पूरी जानकारी दी है। जिसमें आप जानेंगे ...

  4. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध - Leverage Edu

    Essays in Hindi / एक सुनहरे कल की शुरुआत ऑनलाइन शिक्षा : परीक्षा में ऐसे लिखे इस विषय पर निबंध. Team Leverage Edu. Updated on. जनवरी 8, 2024. 1 minute read.

  5. Essay On Online Education : ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध

    ऑनलाइन शिक्षा , शिक्षा का एक ऐसा माध्यम है जिसमें शिक्षक और बच्चे स्कूल की एक क्लास रूम में बैठकर ब्लैक बोर्ड के माध्यम से पढ़ने के बजाय इंटरनेट के माध्यम से जुड़ कर अपने घर बैठे-बैठे पढ़ाई करते हैं।लेकिन ऑनलाइन शिक्षा लेने के लिए बच्चे के पास है एक कंप्यूटर या लैपटॉप या स्मार्टफोन के साथ-साथ एक इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।.

  6. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on Online Education hindi mein

    आज हम ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध (Essay on Online Education in hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। ऑनलाइन शिक्षण इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है। उन्नत प्रौद्योगिकियों के साथ, सीखने की इस विधा को सरल बना दिया गया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में भी ऑनलाइन शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। यह लेख छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा पर छोटे और लंबे न...

  7. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay On Online Education In Hindi

    ऑनलाइन शिक्षा एक शिक्षण की प्रक्रिया है, जिसके द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से कंप्यूटर में माध्यम से शिक्षा प्राप्त की जाती है. इसके द्वारा देश विदेश में कही भी बैठकर विद्यार्थी पढ़ सकता है, तथा शिक्षक पढ़ा सकता है. इस शिक्षा के द्वारा समय तथा धन दोनों की बचत होती है. ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो हमें ऑफलाइन शिक्षा का अहसास कराता है.

  8. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay On Online Education In Hindi

    ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से कोसो दूर बैठे शिक्षक इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफार्म एप्प, स्काइप, ज़ूम, यूट्यूब आदि की मदद से पढ़ा रहे हैं. बच्चे अपने स्टडी या बेडरूप में स्वतंत्र बैठकर मोबाइल, लेपटोप या कंप्यूटर के माध्यम से अपने अध्यापक को सुन व देख सकते हैं.

  9. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on Online Education in Hindi

    Hindi Essay and Paragraph Writing – Online Education (ऑनलाइन शिक्षा) for classes 1 to 12 ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध – इस लेख में हम ऑनलाइन शिक्षा क्या है, ऑनलाइन शिक्षा के क्या लाभ ...

  10. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay On Online Education In Hindi

    Essay on Online Education in Hindi: बदलते दौर में आज जहां सब कुछ डिजिटल हो रहा है वहीं शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है फिर भी फिर कोविड-19 जैसी ...